Aadhaar Card Download : मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Aadhaar Card Download :- जैसा की आप सभी को पता है की आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी है, ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत हमें कभी भी पर सकती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में अगर हमें Aadhaar Card Download करने नहीं आता तो हमें कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है! ऐसे में Aadhaar Card Download करने के लिए किसी साइबर कैफ जाना होगा!

हो सकता है जहाँ आपको जरूरत पड़े इस आधार कार्ड की तो उस समय वहां साइबर कैफ मौजूद न हो, जरा सोचिये आपको एक छोटी सी चीज़ के लिए कितनी सारी परेशानियाँ झेलनी पड़ेगी!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की Aadhaar Card Download करने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी है!

Aadhaar Card Kya Hai ? ( आधार कार्ड क्या है ?)

आधार कार्ड एक ऐसी जरूरी दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है! आपको बता दें की आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत में लगभग जगह होने लगा है!

यहाँ तक की आपको बैंक खाते खोलवाना हो या आपको पैन कार्ड बनाना हो या किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनाना हो तो उसके लिए आपके पास आधार होना जरूरी है!

aadhaar card download

इसलिए अगर आप चाहते हैं की आधार कार्ड न रहने की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो नीचे प्रक्रिया बताया गया है की कैसे आप मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं!

Aadhaar Card Download करने के समय रखें इन बातों का ध्यान

  • दोस्तों अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड मोबाइल से करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की Aadhaar Card Download करने में किस चीज़ की जरूरत पड़ सकती है!
  • Aadhaar Card Download करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की आपका आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है!
  • अगर आपको पता चल गया है की आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर ये है तो उससे पहले आपको ये भी ज्ञात होना चाहिए की उस मोबाइल नंबर में Incoming Cal Services चालु हो!
  • आपके पास जिस आधार कार्ड को आपको डाउनलोड करना है उसका आधार नंबर आपको पता होना चाहिए तो आपके पास आधार बनाने के समय जो रसीद मिला था उसका enrolment id होनी चाहिए!

Aadhaar Card Download Kaise Kare – मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

Aadhaar Card Download मोबाइल और लैपटॉप दोनों से से कर सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले हम जो प्रक्रिया बता रहे है नीचे की Aadhaar Card Download Kaise Kare उसे फॉलो करें!

  • Aadhaar Card Download करने के लिए आपको UIDAI के अधिकारिक पोर्टल के इस वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Aadhaar Card Download कर सकते हैं Click Here
aadhaar card download kaise kare

जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल खुल जायेंगे जिसमें आप अपने इच्छानुसार आपके पास जो Detail है उसे चयन कर लें!

आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे Aadhaar Number , Enrollment Id, Virtual Id आपके पास जो भी जानकारी है उसपर क्लीक कर दें फिर वो संख्या दर्ज करने के बाद Captcha दर्ज करके Send Otp पर क्लीक कर दें!

How to downlod aadhaar

अब आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसे Enter OTP की जगह दर्ज करके Verify & Download पर क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा!

FAQs- आधार कार्ड डाउनलोड से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब

प्रश्न: आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या होनी चाहिए ?

उत्तर: आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप पास आधार नंबर या एनरोलमेंट संख्या होनी चाहिए!

प्रश्न: आधार कार्ड पीडीऍफ़ लॉक खोलने के लिए क्या चाहिए?

उत्तर: आधार पीडीऍफ़ लॉक खोलने के लिए नाम का 4 शब्द और आपको जन्म का साल दर्ज करना होगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिल Aadhaar Card Kaise Download Kare. फिर भी आपके मन में आधार कार्ड डाउनलोड को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरूर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment