Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai 2024 : आधार से कितने सिम चल रहें हैं कैसे करें पता

Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai 2024 :- इस पोस्ट में आप सभी को जानने को ये मिलेगा की  आधार नंबर से कितने सिम कार्ड चालू है चेक कैसे करे, Aadhaar Card Se Kitne Mobile Number Link Hai, आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करे, आधार से कितने सिम चालू करवा सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा आप ये भी जानेंगे की आपके Aadhaar Number Se Kitne Sim Activate Hai| Aadhaar Sim Card Check Online 2024| आपके आधार से कौन-कौन मोबाइल नंबर चालू है | aadhar se kitne sim chalu hai| आधार से चालू सिम को कैसे बंद करवाएं!

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सके की आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चालू है! ताकि आपके आधार से लिया गया सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो काफी महत्वपूर्ण जानकारी जिसकी जरूरत कभी भी आपको पड़ सकती है!

इस पोस्ट में TAF COP Consumer Portal की भी चर्चा करने वाले है की TAF COP Portal क्या है, और इस पोर्टल का क्या उपयोग होने वाला Aadhaar Linked Sim के साथ! दोस्तों ये टॉपिक कफी खास है इसलिए नीचे हम खास बातें आपको इस पोर्टल से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप पता कर पाएंगे Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai.

Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai ये जानना क्यूँ जरूरी हैं

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की India जितना Digital हो रहा है हमारी कामों को आसान करने के लिए ठीक उसी प्रकार Online Fraud भी काफी होने लगा है लोग हमलोग के साथ फ्रॉड करके अपनी गलत मंशा को पूरी करते हैं!

जैसा की आप जानते हैं की आजकल सिम कार्ड कहीं भी आपको मिल जायेगा कोई सिम कार्ड Card के साथ बेचने आता है तो कोई सिम कार्ड Bike के द्वारा Activate करने आता है उसी में कुछ Fraud Retailer होते हैं जिनके पास हम Sim Card लेने जाते हैं एक तो वो Biometric के द्वारा एक से अधिक सिम निकाल लेते हैं!

हम सभी सिम रिटेलर के बारें में नहीं बोल रहें बल्कि उन Frauder Retailer के बारें में बोल रहे जो सिम कार्ड में ऑफर का लालच देकर 2 से 3 Sim Card Activate कर लेते है! हालाँकि अब ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है फिर सर्तक रहने की जरूरत है! ताकि एक से आधिक सिम चालू आपके आधार से नहीं कर सके!

Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai

हो सकता पहले आपके साथ Sim Card Froud हो चूका हो जब आप आधार कार्ड से सिम चालू करवाने गए हो ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है की Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai, Aaadhar Number Kitne Sim Link Hai, Aadhaar Card Se Kitne Sim Activate Hai और आधार से कितने नंबर चल रहें है!

ताकि आप पता कर सके की आधार नंबर से कितना सिम कार्ड चल रहें है और जो नंबर आपके पास मौजूद है तो है ठीक वरना Complaint File करके आधार कार्ड से जितने भी नंबर चल रहे है उसे बंद करवा सकते है जो आपके पास वो Number Available नहीं है!

मुख्य बिंदु टैफकोप पोर्टल 2024

पोस्ट का नाम आधार से कितने सिम चालु है
पोस्ट का प्रकार आधार से कितने सिम चालू इसकी प्रक्रिया
पोर्टल टैफकोप पोर्टल
टेलिकॉम सभी
अधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/

    TAF COP Consumer Portal Kya Hai? | टैफकोप पोर्टल क्या है

    Tafcop Portal एक ऐसा सरकारी पोर्टल है जिसके द्वारा आप पता लगा सकते है की आपके Aadhaar Card Se Kitne Sim Activate है!  उसके आलवा आपको इस पोर्टल के द्वारा उन सारे Mobile Number Ka Pata Chal Jayega Jo Aadhaar Se Activate है!

    दोस्तों Taf Cop Portal इसलिए बनाया गया ताकि जो भी ग्राहक आधार कार्ड से सिम कार्ड लेते हैं चाहे वो किसी भी Telecom Company क्यूँ न हो उसका Detail इस पोर्टल पर आ जायेगा!

    इस पोर्टल का ख़ास मकसद ये है की दुसरे के आधार से लिया हुआ सिम कार्ड का अपराधी गलत इस्तेमाल न कर सके! आधार कार्डधारी खुद से इस पोर्टल से Aadhaar Se Kitna Sim Chalu Hai, Aadhaar Card Se Kon Kon Number Link Hai इसका पता करके सिम कार्ड को आधार कार्ड से De-Link करवाकर बंद कर सकते है!

    Taf Cop Portal के माध्यम से अगर हर घर Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai जानने की कोशिश करेंगे तो उनसे उनका ये फायदा होगा की उनके Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Pta Chal जायेगा! अगर सही नंबर जो चला रहे है तो कोई बात नहीं अगर दूसरा नंबर आधार से चल रहा तो उसे बंद करवा सकते उसके अलावा थाना में Fir भी करवा सकते है!

    वैसे Taf Cop Portal में Aadhaar Card Se Link Sim Number को बंद भी करवा सकते हैं जिस नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे उस नंबर! Taf Cop Portal Se Kaise Pata Kare Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu है इसकी जानकारी हम आप सभी को नीचे बता रहें हैं!

    Sanchar Saathi Portal : चोरी हुआ सिम और मोबाइल को ब्लॉक ऐसे करें

    Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai कैसे पता करे

    Aadhaar Number Se Kitne Sim Chalu Hai ये जानने से पहले आपको सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा की आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं क्यूंकि Aadhaar Link Mobile Number से Aadhaar Se Kitna Sim Khula Hai पता कर पाएंगे!

    • Aadhaar Card Se Kitna Sim Chalu Hai ये पता करने के लिए आपको Taf Cop Consumer Portal Visit करना होगा!
    • दोस्तों आप इस लिंक पर क्लिक करके Taf Cop Portal Website पर जा सकते है https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/
    • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके नीचे दिया गया तश्वीर जैसा Homepage खुलेगा!
    tafcop portal login kaise kare

    आप देख सकते हैं इस पोर्टल में मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जा रहा है जिसमें आपको Aadhaar Link Mobile Number डालना है aur Request Otp पर क्लिक कर देना है!

    ये करने के बाद आपके Aadhaar register Mobile Number पर जो Otp आएगा उसे verify कर लेना है! दोस्तों जब आप Otp Verify कर लेंगे तो आपके सामने Aadhaar Card Se Kitna Number Chalu Hai सबका List आ जायेगा!

    aadhaar se chalu mobile number kaise band kare

    दोस्तों आप देख सकते है ये मैंने अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से पता किया था की मेरे आधार कार्ड से कितना सिम चालू है! जब मैंने tafcop Portal Login किया तो 2 मोबाइल नंबर ऐसे थे जो हम use नहीं कर रहे!

    तो हमने Aadhaar Card Se Chalu Sim Ko band करने के लिए Report कर दिया! तो दोस्तों हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Aadhaar Se Chalu Sim Ko band कर सकते हैं! आपके मन में भी सवाल आता होगा की Aadhaar Se Activate Sim Ko Kaise Band Kare.

    दोस्तों आधार से चालू मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए सबसे पहले Tafcop Portal Login करने के बाद आपके आधार से जितने भी नंबर खुले है उसके लिस्ट आते हैं तो आपको सबसे पहले ये करना है Name Of user की जगह अपना नाम लिखना है!’

    उसके बाद जो भी आधार से लिंक मोबाइल नंबर को बंद करना है उसको Tick कर देना है और उसके बाद Report पर Click कर देना है! ये प्रक्रिया करने के बाद आपके aadhaar se chalu sim बंद करने के लिए Complaint हो जायेगा!

    और आपको Pop Window में Report Submited Ticket Id Reference Number मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल आप आधार से चालू सिम बंद हुआ या नहीं ये जानने के लिए Taf Cop Portal को Login करके Status Track कर सकते हैं!

    हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की आधार कार्ड से कितना सिम कार्ड  चालू है, Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai, Aadhaar Se Chalu Mobile Number Ko Kaise Band Kare.

    FAQs- टैफकोप पोर्टल से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब

    प्रश्न: टैफकोप पोर्टल से अपने नाम पर कितने सिम है ये जानने के लिए क्या होना चाहिए ?

    उत्तर: टैफकोप पोर्टल से अपने नाम पर कितने सिम है ये जानने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए!

    प्रश्न: टैफकोप पोर्टल से आधार से चल रहे सिम को बंद कर सकते है क्या ?

    उत्तर: जी हाँ आप सभी टैफकोप पोर्टल से आधार से लिंक सिम को ऑनलाइन बंद कर सकते हैं!

    निष्कर्ष

    दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला  Aadhaar Card Se Kitna Sim Card Activate hai, Aadhaar Card Se Kitna Sim Chalu Hai, Aadhaar Card Se Kitna Sim Khula hai, Aadhaar Se Khule hue Sim Ko Kaise Band Kare! फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है आधार से कितने सिम चालू को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स कमेंट जरू करें!

    Spread the love

    Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

    Leave a Comment