ABC ID Card Kaise Banaye 2024 :- एबीसी कार्ड और अपार कार्ड के चर्चे फ़िलहाल वर्तमान में हर कॉलेज में चल रहे हैं की सबको इस कार्ड को बनाना बेहद जरूरी है!
अगर आप किसी भी कॉलेज में पढाई कर रहे हैं या तो इस बार आपने नामांकन लिया है तो आपको भी ABC Card / Apaar Id बनाना होगा लेकिन आपको ये नहीं पता की ABC Card Kaise Banaye!
तो मेरे प्रिय पाठकों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्यूंकि आज की इस लेख में आपको मुफ्त में बतायेंगे की कैसे फ्री में अपने मोबाइल या लैपटॉप से एबीसी कार्ड कैसे बनाएं!
आज की इस लेख में आप सभी जानेंगे की ABC Card Kya Hai और ABC Id Card Kaise Banaye साथ में आप सभी जानेंगे की एबीसी कार्ड या अपार कार्ड बनाने में कौन -कौन से दस्तावेज लगेंगे!
ABC ID Card Kya Hai | एबीसी कार्ड या अपार आईडी क्या है ?
ABC Id का फुल फॉर्म होता है Academic Bank Of Credits और इस आईडी Apaar ID भी कहा जाता है! इस आईडी की ख़ास बात ये है की आपकी सारी Education Detail Transparency के साथ ABC ID Card में रहेगी!
ये कार्ड कुछ इस प्रकार काम करता है किसी संस्थान से एक कार्यक्रम के लिए किसी छात्र छात्रा को दिए गए क्रेडिट को छात्र व छात्कीरा सहमति पर किसी अन्य संस्थान द्वारा स्थानांतरित/ट्रान्सफर किया जा सकता है!
अगर आप भी चाहते है की भविष्य में आपके साथ किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तो आपको ABC ID \Apaar Card जरुर बना चाहिए! ये दस्तावेज एक सुरक्षित कार्ड है जिसके लिए लगभग सभी कॉलेज ने बनाने के लिए सुचना जारी कर दिया है!
ABC ID Card Eligibility | एबीसी कार्ड या अपार आईडी बनाने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- एडमिशन रसीद
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- रोल नंबर
- Digilocker App/ Web
ABC ID Card Kaise Banaye Online – एबीसी कार्ड व अपार कार्ड कैसे बनाएं
ABC ID Card बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के अलावा एडमिशन आईडी में से कोई एक होनी चाहिए! उसके बाद आपको ABC Id बनाने के लिए विभाग के इस Digilocker के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://www.digilocker.gov.in/
जैसे ही आप लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने DIGILOCKER Website खुल जायेगा! अगर आपकी आईडी इस वेबसाइट पर पहले से बनी है तो आपको SIGN IN पर क्लीक करना है वही अगर आप पहली बार विजिट कर रहे है तो आपको Digilocker पर अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आप SIGN UP पर क्लीक करें!
अब आपके सामने Digilocker पर अकाउंट बनाने के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको आधार में जो भी जानकारी दर्ज है और इस फॉर्म में मांगी जा रही है उसे भरें और अपना 6 डिजिट का पासवर्ड दर्ज करके Submit पर क्लीक करें!
जब Digilocker Login हो जायेगा तो आपको Search Documents पर क्लीक करके Type करना है ABC Id! फिर आपके समाने विकल्प आएगा APAAR/ABC ID CARD का उसपर क्लीक करना है आपके सामने!
अब आपके सामने एबीसी कार्ड या अपार आईडी बनाने के लिए एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कॉलेज की जानकारी देनी है सबसे पहले Identity Type पर क्लीक करेंगे और आपके पास Registration Number, Roll Number या अन्य कोई जानकारी है उसका चयन करेंगे!
फिर Identity Value में उस संख्या को दर्ज करके Admission Year करेंगे फिर उसके बाद Institution Name में कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नाम चयन करेंगे फिर Get Documents पर क्लीक करेंगे!
जैसे ही आप Get Document पर क्लीक करेंगे आपके सामने Apaar Id or ABC ID Card Download करने का विकल्प मिल जायेगा! जिसपर आप क्लीक करके आसानी abc id card download pdf में कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की इस लेख में आप सभी को जानकारी मिली की Abc Id Card Kaise Banaye फिर भी आपके मन में एबीसी कार्ड व अपार कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!