Agnipath Yojana Kya Hai- अग्निपथ योजना के लिए अप्लाई कैसे करे

Agnipath Yojana-आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Agneepath Yojana Kya Hai और Agniveer Scheme Kya Hai और उसके अलावा आप जानेंगे की Agnipath Yojana Age Limit कितना!

दोस्तों आज की पोस्ट में Agnipath Yojana 2023 की पूरी जानकारी हम देंगे! जिसके माध्यम से आप समझ जायेंगे की अग्निपथ योजना क्या है और इसके क्या लाभ है!

agnipath yojana kya hai

Agnipath Yojana Kya Hai- Agniveer Scheme क्या है? Agnipath Yojana In Hindi

दोस्तों अगर आप Aginapath Yojana 2023 ले लिए अप्लाई करना चाहते है तो इससे पहले आपको जानना चाहिए की आखिर Agneepath Yojana क्या है और Agniveer Scheme 2023 क्या है!

हम आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे की Agnipath Yojana Apply के लिए कितनी Age Limit रखी गयी! Agniveer Scheme Salary कितनी होगी! अग्निपथ योजना के तहत कितने साल नौकरी पर रखे जायेंगे!

Agnipath Yojana 2023 के तहत देश के युवा कौन-कौनसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है! Agnipath Yojana के अंतर्गत 4 साल सेना की नौकरी करने के बाद कोई और नौकरी की संभावना है या नहीं?

Agnipath Yojana 2023- अग्निपथ योजना क्यूँ ज्वाइन करना चाहिए? Agneepath Yojana Details

दोस्तों Agnipath Yojana सरकार के द्वारा चलाई गई एक बेहतरीन योजना है! देश की रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने देश के नौजवानों के लिए Agnipath Yojana लेकर आए है!

इस योजना के तहत युवा को सेना बनने का मौका मिलेगा! मैट्रिक और इंटर पास छात्र देश की इन तीन सेवाओं Army, Navy, Airforce के लिए आवेदन दे सकेंगे!

दोस्तों Agnipath Yojana देश की युवाओं के लिए  भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा14 june 2022 को लाया गया है! इस Agneepath Yojana के तहत जो भी नौजवानों का Selection होगा उसके Agniveer कहा जायेगा!

  • Agnipath Yojana देश की सुरक्षा के लिए हमें ज्वाइन करना चाहिए! और सरकर ने पहले ही पोस्टर में एक दिल को छू जाने वाली बात कही है ” मौका जिंदगी जिन्दादिली से जीने का आओ बने अग्निवीर”
  • Agnipath Yojana Apply करके अपने इच्छा अनुसार थल सेना, नो सेना, और वायु सेना के लिए आवेदन देकर आप भारत की सेवा करने   Agniveer बन सकते है!
  • अग्निपथ योजना के ज्वाइन करने के बहुत अच्छे फायदे आपको अच्छी Training दी जाएगी आपको Salary भी दी जाएगी उसके अलावा आने वाले कल में अगर आपकी जॉब की अवधि जोकि 4 साल की खत्म हो जाती है तो आपको किसी और प्रकार की जॉब में मौका भी दी जायेगा!
  • कमाल की बात तो ये है की की Agnipath Yojana Vacancy साल में 2 बार आने की संभवाना है जिसमे सीट की संख्या काफी अधिक होगी!
  • नीचे हम आपको बतायेंगे की आप सभी को देश की सेवा करने का मौका मिलने के अलावा आपको क्या-क्या फायदा होगा कितनी सैलरी मिलने वाली है! अग्निपथ के लिए कैसे अप्लाई करे सभी जानकारी देंगे!

इसे भी पढ़ें:-

Airtel Payments Bank Agent कैसे बने- एयरटेल पेमेंट बैंक Csp कैसे खोले

NBPDCL Bijli Bill Check Kaise Kare, North Bihar बिजली बिल कैसे देखें

Agnipath Yojana Apply Online Kaise Kare? Agneepath Yojana Form

Agnipath Yojana Apply Online आप तभी कर सकते है जब अग्निपथ योजना आवेदन के लिए सरकार द्वारा Date जारी किया जायेगा! वैसे सूत्रों के मुताबिक अगर सब कुछ सही रहा था Agnipath Yojana Apply Date जल्द ही निकलेगी!

  • अगर आप Agnipath Yojana की जानकारी अच्छे से चाहते है तो आपको  अग्निपथ योजना के Agnipath scheme official website पर जाना होगा वैसे आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है https://www.mygov.in/campaigns/agniveer/
agnipath yojana ke liye apply kaise kare
Image Credit- https://www.mygov.in/campaigns/agniveer/
  • जब आप उपर दी गयी लिंक पर क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा जब नीचे के तरफ स्क्रॉल करेंगे तो कुछ प्रकार का पेज खुलेगा! हमने निशान Arrow का दिया है उस पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपको अपनी Agnipath Yojana से जुडी हर सवाल का जवाब मिल जायेगा!
  • आप उस लिंक पर क्लिक करके Agnipath Yojana Pdf Download कर सकते है और Agneepath Yojana 2023 से जुड़ी जानकारी पा सकते है!

Agniveer Airforce Apply Online कैसे करे careerindianairforce.cdac.in

Air force agniveer recruitment 2023 apply online start हो गया है! Agniveervayu Airforce Apply Online करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तभी जाकर आप Air Force Agneepath Agniveer Scheme 2023 अप्लाई कर सकते है!

  • Agniveervayu Age Limit– कम से कम 17.5 Years और ज्यादा से ज्यादा 23 Years! जानकारी के लिए आपको बता दें Agniveers के लिए आपकी जन्मतिथि 26/12/2002 से 26/12/2006 के बीच का होना चाहिए तभी जाकर आप Agniveer Airfoce Apply Online कर सकते है!
  • Agniveer Vayu Educational Qualificaion-  10+2 Science Faculty होना चाहिए Subject कुछ इस प्रकार है Mathmatics, Physics और English इन सारे विषय 50%  से अधिक Marks होना चाहिए!
  • या 3 Year Diploam Course in Engineering Or 2 Year Vocational Course इन सब Faculty में Aggerate 50% Marks होना चाहिए!
  • Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2023- जानकारी के लिए आपको बता दें की Agniveer Vayu Airforce Online Form Charge Rs 250 है सभी Category के लिए!
  • Agniveervayu Indian Force Apply Online करने के लिए इस लिंक को क्लीक करे https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/controller/showSignIn
  • जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको New User Register पर क्लिक करना है!
  • ये करने के बाद Indian Airforce Apply Online करने के लिए एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी Personal Detail 10th Marksheet के अनुसार भर देना है!
  • सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है!
  • फिर अपने Parents का नाम लिखना है!
  • Email Id, Nationality और Mobile Number Fill कर देना है जिसके बाद Otp आयेगा Mail और Mobile पर उसे डाल देना है फिर Captcha भरकर Sign Up पर क्लिक कर देना है!
  • उसके बाद Login करके बाकी की प्रक्रिया आपको कर लेना है जिसके बाद आपका Indian Airforce Agniveervayu Apply online हो जायेगा!

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 Apply Online

  • Indian Army a Agniveers Rally Apply Online करने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करे https://joinindianarmy.nic.in
  • Indain Army Rally Start Date 1 july 2023
  • Indian Army Agniveers Form Last Date- 30 july Rally Wise.
  • Total Number Of Posts 40000.

Agnipath Yojana Apply Online करने में कौन-कौनसी Documents लगेगी?

  • Agnipath Yojana Apply Online करने में आपको Matric/Inter Marksheet की आवश्यकता होगी!
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी!
  • आवसीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, Character Certificate

अग्निपथ योजना का अप्लाई करके आप चाहते है की अग्निवीर बने उसके लिए आपको अग्निपथ योजना का आवेदन करने के लिए उपर दी गयी Documents को जरुर अच्छे से सुरक्षित रख ले और जो Documents नहीं है वो बना ले!

Agnipath Yojana Age Limit कितना है?

Agnipath Yojana Age Limit पहले 17.5 To 21 Years है  जिसे युवाअग्निपथ योजना के लिए योग्य होगा और देश की सेवा के लिए अग्निपथ योजना में आवेदन देकर अग्निवीर बन सकेंगे!

Agnipath Yojana Salary Details- Agniveer को सैलरी कितनी मिलेगी?

Agniveer Salary हर साल अलग-अलग होगी और उस Salary में से Government Seva Nidhi के तहत 30% Deduct करेंगे पेंशन के रूप और सरकार भी अग्निवीर को अग्निपथ योजना की तहत 30% Contribute करेगी!

आपका Contribution Ammount सरकार के द्वारा दिया गया 30% Ammount आपको Agnipath Pension के रूप में तब दिए जायंगे जब आपकी जॉब की अवधि 4 साल पुरे हो जायेंगे!

दोस्तों Agniveer की First Year की Annual Salary Package लगभग 4.7 Lacs होगी और वही 4 साल होते अग्निवीर की सैलरी सालाना लगभग 6.9 lac हो जाएगी! वैसे आपको नीचे विस्तार से बतायेंगे की अग्निवीर की सैलरी किस प्रकार मिलेगी!

  • अग्निपथ योजना की तहत अग्निवीर को पहले साल 30000 की महिना मिलेगी!
  • दुसरे साल Agniveer Salary 33000 Per Month हो जाएगी!
  • तीसरे साल अग्निपथ योजना के तहत बने अग्निवीर की सैलरी 36500 हर महीने हो जाएगी!
  • वैसे जब Agniveer 4th Year में प्रवेश करेंगे तो उसकी सैलरी 40000 की महिना हो जाएगी!

Note- Agnipath Seva Nidhi की तहत आपके सैलरी में से हर महीने 30% काटे जायेंगे और सरकार भी आपको 30% अपने तरफ से Agniveer के लिए Contribute करेंगे!

जानकारी के लिए आपको बता दें की जितने भी Ammount आपके और सरकार के द्वारा Seva Nidhi Contribution हुआ इस Ammount पर आपको ब्याज भी मिलेगा!

जब आपके अग्निवीर की जॉब 4 साल कर लेंगे तो आपको Seva Nidhi Package के तहत 10 lac दिए जायेंगे जिसपर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा इसका मतलब ये हुआ की आपको दिया हुआ Ammount पर टैक्स फ्री है!

Agnipath Yojana- Agniveer Insurance अगर किसी प्रकार का हादसा हो गया तो

  • Death Compensation-अग्निपथ योजना की तहत अगर किसी अग्निवीर का Death हो जाता है ऐसे में Non-Contributory Life Insurance Cover के रूप में 48 Lac दिए जायेंगे!
  • Disability Compensation- अगर अग्निवीर के साथ कुछ ऐसा हो जाता है और Disability में आते है तो उसे Disability % के अनुसार राशी दी जाएगी!
  • 100% अपाहिज है तो उस  Agniveer को rs 44 lac  मिलेंगे!
  • 75 % Disabilty Agniveer को rs 25 lac दी जाएगी!
  • अगर 50% Disabilty है तो अग्निवीर को rs 15 lac दिए जायेंगे!

Agnipath Yojana की जॉब कितने साल की है?

दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें Agnipath Yojana के तहत Agniveer, Army, Navy और Air Force की जॉब की अवधि सिर्फ 4 साल है लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें उसमे से 25% को Permanent Job के लिए चयन किया जायेगा!

Agniveer Kya Hai- अग्निवीर का मतलब क्या होता है?

अग्निपथ योजना की तहत जो भी युवा Army, navy और Air force में जॉब के लिए आवेदन देते है और उसका चयन देश की सेवा के लिए होता है! जिसे अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा!

Agniveer Job के बाद कौनसी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है?

Agniveer Job के बाद सरकार उसे अन्य जॉब के लिए मौका देगी! जो युवा अग्निवीर रह चुके होंगे और किसी भी प्रकार की जॉब देश की रक्षा के लिए आएगी तो सबसे पहले उसे मौका दिया जायेगा!

Agneepath Yojana Apply Date- अग्निपथ योजना के लिए अप्लाई कब से होगा

दोस्तों Agneepath Yojana Apply Date फ़िलहाल अभी जारी नहीं किया गया लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें की सूत्रों की मुताबिक जल्द ही Agnipath Yojana Apply Online शुरू हो जायेगा!

वैसे आपको बता दें की खबर ये भी है की इस योजना के लिए आवेदन इसी जून महीने से लिया जायेगा! ताकि जल्द से भारत के नौजवानों को देश की रक्षा के लिए तैयार किया जाये ताकि देश की सेवा कर सके! जैसे ही Agnipath Yojana Apply Date आयेगा तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता देंगे!

निष्कर्ष- Agnipath Yojana 2023

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी मिली Agnipath Yojana Kya Hai, Agniveer Kya hai, Agniveer Salary, Agnipath Yojana age Limit! अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी Agneepath Yojana को लेकर चाहिए तो कमेंट जरुर करे!

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment