Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye 2024:- ये जानकर अगर आप चाहते है की अपना पसंदीदा गाना अपने Airtel Number में लगाये! तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kare.
जैसा की आप सभी जानते है हर किसी का शौक होता है की जो भी हमारें मोबाइल नंबर पर कॉल करें तो उसे एक शानादर गाना सुनाई! ताकि कॉल करने वाले को लगे हाँ की बंदे ने शानदार गाना लगाया है!
इसलिए दोस्तों आप इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें क्यूंकि हमने काफी शानदार और शानदार तरीके से बताया है की कैसे आप एयरटेल के सिम में कॉलर टियून लगा सकते हैं!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kare, Airtel Sim Me Free Caller Tune Kaise Set Kare इसके अलावा आप काफी सरल तरीके से जान जायेंगे की किन तरीको से Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye आसान तरीको से!
Airtel Caller Tune क्या है ?
जब आप Airtel Sim में HelloTunes Activate करके Caller Tune एयरटेल मोबाइल नंबर में सेट करते हैं जिसमें आप अपना पसंदीदा गाना का चयन करते हैं! उसे Airtel Caller Tune करते हैं!
Caller Tune में क्या होता है जब किसी भी मोबाइल नंबर में Hello Tunes Activate करके कोई सा भी गाना लगाते है तो तब क्या होता है की जब कोई फोन उस नंबर पर करता है तो Call करने वाले व्यक्ति को आपके द्वारा Set किया गया Caller Tune वाला गाना उसे सुनाई देता है!
बहुत सारे सिम उपभोक्ता का शौक होता है की जब भी कोई उस कॉल करें तो उसको मेरे द्वारा Set किया गया Caller Tune सुनाई दें! आपको बता दें की Caller Tune Service कुछ Conditition पर एयरटेल User के लिए फ्री है और कुछ Condition पर Hellotunes Activate करने के लिए Premium Plan लेना पड़ता है!
इस पोस्ट के नीचे हम आपको Airtel Free Caller Tune Activate Kaise Kare इसकी जानकरी देने वाले हैं उसके अलावा आपको बतायेंगे अगर आपको कुछ Extra Add On Service चाहिए Airtel HelloTunes Services के साथ वो भी बताने वाले हैं!
- Airtel Ka Data Kaise Check Kare- अपना एयरटेल डाटा बैलेंस ऐसे चेक करें
- Airtel Missed Call Alert Activate Kaise Kare- एयरटेल में मिस कॉल अलर्ट कैसे चालू करें
- Airtel Validity Recharge Plans – एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान जानिए
Airtel Sim Me Free Caller Tune Kaise Set Kare – एयरटेल में फ्री Callertune ऐसे लगायें
Airtel Sim Me Free Caller Tune Set करने के लिए आपके Mobile में Unlimited Voice Service Plan Activate होना चाहिए तभी जाकर आप Airtel Free HelloTunes Service का लाभ उठा पाएंगे!
एयरटेल सिम में फ्री में कॉलर टियून लगाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से My Airtel Thanks App Download करना होगा! उसके बाद आपको अपने Airtel Mobile Number से Airtel Thanks App को Login करना होगा!
जब आप My Airtel Thanks App एयरटेल के मोबाइल नंबर से लॉग इन कर लेंगे तब आपके समाने My Airtel App में SHORTCUTS लिखा दिखाई देगा उसी में आपको नजर आयेगा Claim OTTs & more जिसपर आपको क्लीक कर देना है!
जब आप Claim OTTs & more पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Silver Plan नजर आयेगा जिसमें आपको Rs 179 का Recharge कहने को कहा जा रहा है ज्सिमें आपको Wynk Music भी Free मिलेगा उसके अलावा Free Hellotunes की Service भी मिलेगी!
वैसे आपको बता दें की अगर आप Rs 179 से अधिक रिचार्ज करते हैं तो आप एक बार अपना ऑफर चेक करने के लिए My Airtel Thanks App Login करके Claim OTTs & more पर क्लीक करके अपना मनचाहा Caller Tune Airtel Sim Me Set Kare.
वैसे आप चाहे तो Wynk Music App से भी Airtel Sim Me Callertune लगा सकते हैं! Wynk Music App Se Caller Tune Kaise Set Kare इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है!
Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye – Wynk Music App से ऐसे लगाये एयरटेल में Callertune
Wynks Music App से भी आप एयरटेल के सिम में Caller Tune लगा सकते हैं! Wynk Music App Se Caller Tune लगाने के लिए सबसे पहले आपको PlayStore से Wynk Music App Download करना होगा!
Wynk Music App Download करने के लिए सबसे पहले आप Play Store में जायें उसके बाद Search करें Wynk Music उसके बाद जो App आयेगा उसे Install करके Open कर लेना है!
जब आप Wynk Music App Open करेंगे तब आपके सामने लिखा दिखाई देगा Continue With Mobile Number जिसपर आपको क्लीक करके अपने Airtel Mobile Number से Wynk Music App Login कर लेना है!
Login करने के समय आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे आपको Verify कर लेना है और बाकी के Step को Skip पर क्लीक करते जायेंगे!
जब आप Wynk Music App Login कर लेंगे तब आपके समाने Wynk Music App के नीचे Hellotunes लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!
जैसे ही आप HelloTunes पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने बहुत सारे Hellotunes Song आ जायेंगे! अब आपको जिस गाने को Caller Tune बनाना है उसपर आपको क्लीक करना है! गाना पर जैसे ही क्लीक करेंगे तब आपको Set Hellotune लिखा हुआ दिखाई देगा!
अब आपको Set Hellotune पर क्लीक कर देना है! अगर आपका Wynk का Premium Plan ले चुके हैं तो उसी समय आपके मोबाइल नंबर पर Caller Tune Set हो जायेगा!
अगर आपने Airtel Premium Plan लिया है तो आपको किसी प्रकार का Plan लेने की जरूरत नहीं वैसे अगर प्लान नहीं है तो आपको Get Premium पर क्लीक करके अपना मन चाहा प्लान ले सकते हैं!
इस तरह से आप Wynk Music App से भी Caller Tune लगा सकते हैं! दोस्तों इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वो भी अपने Mobile Number Me Caller Tune Set कर सकें!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Set Kare, Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye! अगर आपके मन में कोई सवाल है Free Me Caller Tune Kaise Lagaye को लेकर तो कमेंट जरुर करें!