Airtel Payment Bank Atm Card Order Kaise Kare : एयरटेल बैंक एटीएम कार्ड आर्डर ऐसे करें

Airtel Payment Bank Atm Card Order Kaise Kare :- ये जानकर आप भी चाहते हैं की Airtel Payments Bank Debit Card Order करके अपने घर Airtel Payments Physical Debit Card मंगवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की एयरटेल पेमेंट बैंक में एटीएम कार्ड आर्डर कैसे करें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं कुछ दिनों पहले तक Airtel Payments Bank के द्वारा एयरटेल बैंक के खाताधारी को Virtual Debit Card Provide किया जाता था जिससे वो हर प्रकार का Airtel Payments Bank Virtual Debit Card से Online Transection तो कर लेते थे लेकिन कहीं Atm में जाकर पैसे निकालने की सुविधा नहीं थी!

लेकिन अब Airtel Payments Bank की समस्या पहले जैसी नहीं रही आप खुद से Airtel Payment Bank Atm Card Order Online करके अपने घर Airtel Payment Bank Debit Card घर मंगवा सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Airtel Payment Bank Atm Card Order Kaise Kare उसके अलावा आप जानेंगे की Airtel Payments Bank Debit Card Order Kaise Kare साथ में आप Airtel Payment Bank Atm Card Charge के बारें में भी जानेंगे!

Airtel Payment Bank Debit Card Order करने के फायदे

Airtel Payments Bank Atm Card Order करने के काफी सारे फायदे है! जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत में जितने भी बैंक है लगभग सभी बैंक Atm Card/ Debit Card Provide करती है! जिससे बैंक खाताधारी कहीं भी किसी भी समय किसी भी Atm में जाकर Atm card से पैसे निकासी कर लेते हैं!

लेकिन एक समय था की Airtel Payments Bank में ग्राहकों का खाता तो खोला जाता था लेकिन Physical Atm Card नहीं दिया जाता था जिससे ग्राहकों का पैसे निकासी करने में परेशानी होती थी!

Airtel Payment Bank Atm Card Order

एयरटेल बैंक से पैसे निकालने के लिए एयरटेल बैंक खाताधारी को आधार कार्ड से पैसे किसी भी Csp से निकालना होता था या तो Airtel payments Bank Csp Point पर जाकर पैसा निकालना होता था!

रही बात Airtel Payment Bank Virtual Debit Card की तो उससे सिर्फ Online Transection कर सकते थे, Shopping वगैरह Etc लेकिन उसमें किसी भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा नहीं थी!

Airtel Payment Bank Atm Card Charges ( एयरटेल बैंक डेबिट कार्ड चार्ज के बारें में जानिए )

  • Airtel Payments Bank Physical Atm Card Order First Time करते हैं तो आपको Airtel Bank Debit Card Order Charge Rs 349 Pay करना होगा!
  • Airtel Payment Bank Atm Card Annual Maintenance Charges Rs 199 रूपये हर साल भुगतान करना होगा!
  • अगर आपका Airtel Payments Bank का Atm Card खो जाता है तो उसे Replacement के लिए Rs 349 रूपये Fees देना होगा!
  • अगर आप एटीएम कार्ड से किसी भी एटीएम से पैसे निकासी 3 बार से अधिक करते हैं तो आपको Per Transection Rs 21 रुपया पर देना होगा!
  • Airtel Atm से Mini Statement निकालने के लिए Rs 8 Per Transection देना होगा!
  • Atm Card से अगर आप किसी भी एटीएम में जाकर Pin Change करेंगे तो उसके लिए आपको Rs 8/Txn चार्ज देना होगा!

Airtel Payments Bank Debit Card Order Kaise Kare – एयरटेल बैंक एटीएम कार्ड आर्डर ऐसे करें

Airtel Payments Bank Debit Card Order करने के लिए सबसे पहले आपको Airtel Thanks App Download Play Store से करना होगा! उसके बाद आपको Airtel Thanks App को एयरटेल बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उससे लॉग इन करना होगा!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Airtel Thanks App Download Direct कर सकते हैं https://play.google.com/store/apps/details?id=com.myairtelapp
  • जब आप Airtel Thanks App Download करने के बाद उस App को Airtel Bank में Register Mobile Number से Login कर लेना है!
  • उसके बाद आपको Pay पर क्लीक करके Airtel Payments Bank पर क्लीक करके Airtel Bank Section पर क्लीक कर देना है!

जब आप Airtel Bank Section में जायेंगे तब आपको Debit Card लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! जैसे ही आप Debit Card पर क्लीक करेंगे आप से Airtel Bank Pin दर्ज करने को कहा जायेगा उसे दर्ज कर देना है!

airtel payments bank debit card

उसके बाद आपके सामने Airtel Virtual Debit Card नजर आयेगा! उसके ठीक नीचे आप देखेंगे तो आपको ORDER YOUR PHYSICAL CARD NOW लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

airtel bank atm card order kaise kare

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपका मोबाइल नंबर और नाम दिया गया होगा उसके अलवा आपका Aadhaar में जो Address है वो दिया गया रहेगा!

airtel payments bank atm card order

अब आपको Saved Address में Aadhaar Address को Tick कर लेना है उसके बाद I Agree वाले बॉक्स जो होगा उसे Tick करके ₹ 349 PAY NOW लिखा हुआ पर क्लीक करके Rs 349 Airtel Payments Bank से Airtel Payments Bank Debit Card Order Charge Pay कर देना है!

इस तरह से आप एयरटेल पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड अप्लाई करके अपने घर एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड मंगवा सकते हैं काफी आसानी से!

आपको बता दें Airtel Debit Card Order Online कर देने के बाद आपके Selected पता पर Airtel Payments Bank Atm 7 से 10 दिनों के अंदर Delivered हो जायेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में साप सभी को जानने को मिला Airtel Payments Bank Debit Card Order Kaise Kare, Airtel Payment Bank Atm Card Order Kaise Kare उसके अलावा आपको जानने को Airtel Payments Bank Atm Card Charge क्या है! अगर आपके मन में Airtel Payments Bank Debit Card Order को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

1 thought on “Airtel Payment Bank Atm Card Order Kaise Kare : एयरटेल बैंक एटीएम कार्ड आर्डर ऐसे करें”

Leave a Comment