Airtel Payments Bank Agent Kaise Bane : एयरटेल बैंक एजेंट बनकर करें अच्छी कमाई

Airtel Payments Bank Agent :- आप सभी को पता है की Airtel Payment bank retailer के लिए एयरटेल ने भी AEPS सेवा अपने पोर्टल में शुरू कर दिए है! अगर आप AEPS के बारें में नहीं जानते है तो हम आपको बता दें AEPS एक ऐसी सेवा है जिसकी द्वरा आप Customer के आधार कार्ड से पैसे Aadhaar Link Bank Account से पैसा निकाल सकते है और Airtel Payments Bank Agent बन सकते है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें एयरटेल पेमेंट्स बैंक की शुरुआत साल 2016-2017 में हुई थी उस समय आप Airtel Payments Bank से सिर्फ आप एयरटेल पेमेंट बैंक में आधार कार्ड से खाता खोल सकते थे!

धीरे-धीरे Airtel Payments Bank लोगों के बीच लोकप्रिय होता गया और एयरटेल के द्वरा पेमेंट्स बैंक में सेवा बढती गई  और एयरटेल के द्वरा पेमेंट्स बैंक में सेवा बढती गई. Micro Atm आ गया, Insurance की सेवा के अलावा Cash Drop का भी Feature आ गया!

अगर आप Airtel Payments Bank का CSP लेते है तो आप आसानी से 20 से 30 हजार रूपये का महिना आसानी से कमा सकते है, यहाँ तक की आप उससे अधिक भी कमाई Airtel Payments Bank Csp के द्वारा भी कर सकते है!

airtel payments bank agent kaise bane

Airtel Payments Bank Csp खोलने से पहले ये जरुर रखें

दोस्तों अगर आप चाहते है की Csp खोलकर 30 हजार रूपये का महिना कमाए तो उसके लिए आपको ये जानना जरूरी है की किसी भी बैंक का Csp खोलने से पहले आपको क्या करना चाहिए और अपने Centre पर कौनसी-कौनसी Device रखनी चाहिए!

अगर आपने अपने Airtel के Payments Bank Distributer से Airtel Payments Bank का Csp Approved करवा चुके हैं तो हम आपको आगे कुछ Tips दे रहें है ताकि आप Csp को अच्छे से चला सके! अगर आपको Airtel Csp Id  नहीं मिला है तो इस पोस्ट में जानकारी नीचे दिया जा चूका है कैसे आप Airtel Payments बैंक का Csp खोल सकते है!

एयरटेल पेमेंट बैंक CSP कैसे खोलें और Airtel Bc Agent कैसे बनें

Airtel Payments Bank Retailer बनने के लिए आपको अपने एरिया के नजदीकी Recharge Airtel Distributor से सम्पर्क करना होगा. क्योंकि एयरटेल पेमेंट्स बैंक की CSP उसी को मिल सकती है जो एयरटेल के साथ काम कर रहा है!

क्योंकि आपको Distributer द्वरा दी गई Lapu Number पर ही Airtel Payments Bank की सेवा मिलेगी. वैसे आप खुद भी AIRTEL MITRA APP DOWNLOAD करके airtel payment bank csp के लिए अप्लाई कर सकते हैं!.

airtel payments bank agent

दोस्तों खुद से Airtel Pyaments bank Csp apply karne ke liye आपके पास जो Airtel lapu number है उसे mitra app में डालना होगा. जब आप airtel mitra app खोलना होगा उसके बाद आपको Be an agent का option दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है!

जब आप ये कर लेंगे तो आपके सामने Airtel Payments bank csp registration page खुल जायेगा उसके बाद अपना Kyc कर लेना है ! उसमे आपको अपने Airtel payments bank distributor का नंबर डालना होगा.!दोस्तों अगर मेरी बात मानो तो खुद से Airtel payments agent kyc नहीं कीजिये आप अपने Airtel distributor से मिले अगर उनके पास airtel payments bank की distibutor authorized है तो उनसे आप अपना बात रख सकते है.

या तो उनसे आप पता भी कर सकते है की आप के Area me kon hai airtel payments bank distributor फिर उनका नंबर लेकर उनके ऑफिस अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड ले जाकर airtel bc agent registration करवा ले. इससे आपका ही फायदा है क्यंकि आपको Cash लेन देन में समस्या नहीं हो पायेगी.

इससे भी आपका ही फायदा है आप जब ग्राहक को अच्छीसर्विस  देंगे तो ग्राहक आपके पास जायदा आएंगे. जाहिर सी बात है अगर Customer अधिक आयेंगे तो आपकी कमाई में बढ़ोतरी भी होगी!

एयरटेल का रिटेलर बनना बहुत आसान है। अगर आप एयरटेल के रिटेलर बन जाते है तो आपको कई तरह की सेवाएं मिल जाएगी। एयरटेल का सिम रिटेलर बनने के बाद ही आप एयरटेल पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है।

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए Airtel Aeps काफी अच्छे है। और ये बहुत बड़ी विश्वासी टेलीकॉम कंपनी है। बाकी एयरटेल के अलावा जो भी AEPS PORTAL आपको 500 रुपये से 1000 रुपये तक मिलती है वो भी इतनी अच्छी नहीं है। आप इस पोस्ट के माध्यम से समझ ही गए होंगे की Airtel Payments Bank Agent Kaise Bane और कैसे बन सकते है.

Airtel Payments Bank Agent अप्लाई करने के समय में लगेंगे ये जरूरी दस्तावेज

  • एयरटेल Lapu Number– Airtel Payments Bank Agent बनने के लिए आपको पहले airtel retailer बनना होगा और जो airtel lapu number आपको दिया जायेगा उसी Airtel lapur Number पर Airtel Csp का Approval मलेगा!
  • आधार कार्ड- आधार कार्ड इसलये आवश्यक है। कि अगर आप Aeps और सिम और बाकी सेवाओ का लाभ ग्राहकों को देने के लिए आपका ओरिजिनल documnets देना जरूरी है।
  • ताकि आपकी पोर्टल में आपकी सारी जानकारी दी जा सके। Airtel Aeps इस्तेमाल करने के लिए आपका आधार लिंक आपके Airtel lapu Number से जुड़ा होना चहिये।
  • पैन कार्ड- Pan Card Link होने के बाद ही आपका कटा हुआ TDS वापस आ सकती है। इसलिए Airtel payments bank csp registration के समय पैन नंबर जरुर डालें!
  • शॉप का मोहर- शॉप मोहर एक CSP चलाने वाले के पास होना बेहद जरूरी है। airtel payments bank csp संचालक के लिए ये रहना बहुत आवश्यक है! इससे आपकी Csp की महत्व बढ़ती और बहुत सारे कामों में आपको Shop की मोहर की आवश्यकता पड़ सकती है!

Airtel Payments Bank Mitra App में Aeps की सुविधा कैसे मिलेगी

  • आपको बता दें Airtel Payments Bank के पोर्टल में Aeps की सेवा सभी रिटेलर को नहीं मिली है. Aeps की सेवा उन्ही Airtel Payments Bank Bc Agent को मिली है जो रेगुलर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के द्वरा दी गयी सेवा का इस्तेमाल करके ग्राहक को सेवा प्रदान कर रहे है.
  • वैसे आप अगर इछुक है एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए तो उसके लिए। आप एक बार अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से मिले। वैसे आपको बता दें ये सेवा पहले से नहीं रहती जब तक आप अपना इच्छा जाहिर नहीं करेंगे तब तक आपको ये सेवा नहीं मिलेगी।
  • जानकारी के लिए बात Airtel Aeps शुरू में मिलना मुश्किल था लेकिन अब आप आसानी से ले सकते है। खास बात तो ये है की अब Airtel Payments Bank Bc Agent को लोन भी देती है.एयरटेल पेमेंट्स के माध्यम से आप अपने शॉप पर  Insurance भी कर सकते है.

Mitra App से Airtel Payment Bank CSP Registration कैसे करें

दोस्तों Mitra App से पहले Airtel Payment Bank Csp Registration होता था लेकिन कुछ दिनों से Airtel Payment Bank Retailer बनने के लिए एयरटेल मित्रा एप्प से Airtel Bc Agent Registration होना बंद हो गया!

जानकारी के लिए आपको हम बता दें की जब मैंने Airtel Mitra App से Airtel payment bank retailer onboarding करना चाहा तो कुछ इस प्रकार का संदेश एयरटेल द्वारा मित्रा एप्प में नजर आया!

airtel payments bank agent mitra app

जिसमे साफ़-साफ़ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है की की अब एयरटेल मित्रा एप्प की द्वारा एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा airtel bc agent registration बंद हो गया है! अगर आप चाहते है की एयरटेल रिटेलर बनना तो उसके लिए इस Email Id पर सम्पर्क करे – [email protected]

Airtel Payments Bank Bc Agent आप पहले से है तो करे ये काम

  • MONEY TRANSFER:- इस सेवा के द्वरा आप अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप आधार से पैसा निकालते है तो आप बचे हुए वॉलेट पैसे को मनी ट्रांसफर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। खास बात ये है की आप Airtel payments bank Portal से 49499 रूपये तक Money Transfer कर सकते है.
  • ELECTRICITY BILL:- Airtel payments bank में  NBPDCL Bijli Bill के अलावा भारत कई राज्य का bijli bill pay कर सकते है. एयरटेल की तरफ से ये खास Service है. आपको बता दें एयरटेल बिजली बिल जमा करने पर अच्छी कमिशन भी देती है.अगर आप ग्राहक को Bijli Bill Pay की सुविधा देंगे तो ग्राहकों की संख्या आपके Airtel Payments Bank Csp पर बढ़ेगी. जिससे आपकी अच्छी इनकम भी होने लगेगी. उसके अलावा आपकी समाज में एक अलग पहचान भी हो जएगी. इसलिए बिजली बिल जमा करने की सुविधा अपने ग्राहक को ग्राहक सेवा केंद्र पर जरुर दे.
  • INSURANCE:- Airtel bank से आप कई प्रकार के Insurance Services दे सकते है. Coronavirus Health insurance. Two Wheelar Insurane, Shop Insurance Etc. अगर आप एयरटेल के माध्यम से Insurance करते है तो आपको एयरटेल अच्छी Commission देगी. इन्सुरेंस सेवा ग्राहकों को देंगे तो इससे आपको मुनाफा भी होगा और ग्राहक भी बढ़ेंगे.उपर दी गई सारी सेवाओं का आप इस्तेमाल करे अगर आप इन सेवाओं का इस्तेमाल काफी करते है तो आपको Airtel Payments Bank के द्वारा आपके मित्रा पोर्टल में Aeps की फीचर मिल जाएगी.

DTH RECHARGE/ MOBILE RECHARGE

कमाल की बात तो ये भी है की आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पोर्टल द्वरा ग्राहकों को रिचार्ज सेवा देकर 3% प्रतिशत कमा सकते है. इस पोर्टल द्वरा रिचार्ज करना काफी आसान है आप मोबाइल और लैपटॉप दोनों से कर सकते है.

Airtel Payments Bank Commission

Payments Bank Commission Aeps Withdrawl पर कुछ इस प्रकार है आप निचे देख सकते है. आपको बता दें एयरटेल पेमेंट्स बैंक की कमीशन आपके पोर्टल में 1 से 2 दिन में खुद व खुद जुड़ जाती है. वैसे आप AIRTEL TEZ PORTAL में INSTANT COMMISSION ACTIVATE करके DAILY एयरटेल के आपके द्वरा किये गए सारे कमीशन तुरंत प्राप्त कर सकते है. अगर आपको ये ये फीचर ACTIVATE करने नहीं आता तो आप कमेंट कर सकते है.

Airtel Payments Bank Instant Commission Activate Kaise Kare

दोस्तों airtel payments bank commission instant Activate करना काफी आसान है अगर आप ये कर लेते है तो आप रोजाना एयरटेल पेमेंट्स द्वारा जितने काम किये उन सारे काम के कमाई रोजाना अपने Airtel Wallet में Add करवा सकते है.

Airtel payments ban instant commission activate करने के लिए सबसे पहले आपको Airtel Tez Portal Login करना होगा Airtel Payment Bc Portal Login करने के लिए इस लिंक पर जाये https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/

जब आप उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको Apna user id password डालकर Airtel tez portal लॉग इन कर लेना है उसके बाद Left के तरफ Profile दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है.

जब आप Airtel tez portal के प्रोफाइल में सिकल करेंगे तो आप सबसे नीचे देखेंगे तो आपको नजर आएगा Activate Daily Commission उस पर क्लिक करना है और Apna airtel wallet pin डालकर Submit कर देना है. ऐसा करने से आप Airtel payment bank commission daily apne wallet me प्राप्त कर सकते है.

Airtel Payments Bank Aeps Commission Details

अगर आप Airtel Bc Agent बनकर एयरटेल पेमेंट बैंक की Aeps Service का इस्तेमाल करते है तो आपको एक बात की जरुर जानकारी होनी चहिये की कितने रूपये की Withdrawl पर कितना Commission है इसकी जानकारी हम नीचे दे चुके हैं ध्यान से पढ़ें!

Airtel Payment Bank Commission List

100-499 Rs 0.25
500-999 Rs 1.50
1000-1499 Rs 2.00
1500-1999 Rs 3.00
2000-2499 Rs 4.00
3000 Rs 8.00
3000 से उपर Rs 6.00

Airtel Mitra App All Features ( एयरटेल पेमेंट बैंक एजेंट मित्रा एप्प की सारी जानकारी )

  • Prime Ratna- जब इसे Open करेंगे तब आपको पता चल जायेगा की Kaise Airtel Payments Bank Prime Retailer बन सकते है. दोस्तों Airtel Prime Retailer को Normal Airtel Payments Bank Agent के अपेक्षा अधिक कमीशन और सुविधा Payments bank Prime Retailer को मिलती है .
  • Utility Payments-BBPS- Airtel Payments Bank Agent के लिए ये एक न्यू खास फीचर दिया गया है जिसमे आप Electricity, Gas, Water, Gas Cylinder Book, Loan Emi, Fastag Recharge, और भी कई प्रकार की सर्विस दिया गया है जिससे आप कस्टमर की हेल्प करके और सेवा देकर अच्छी कमाई कर सकते है.
  • Refer For Loan-earn Upto Rs 7000 Commission  On Every Gold Loan- दोस्तों Airtel Payments Bank Agent के लिए अच्छी कमाई का स्रोत दिया है. आपको बता दें अगर आप किसी ग्राहक को Airtel Payments Bank Gold Loan के लिए Refer करते है तो आप काफी आसानी Airtel payments Bank agent होने के वजह से काफी बेहतरीन Earn कर सकते है.
  • Apply For Loan- Airtel Payments Bank Retailer Loan है ये सिर्फ रिटेलर के लिए अगर आप Airtel Mitra App Se Loan Apply करते है तो आपको airtel business के लिए 1 lac से अधिक Loan मिल सकती है.

Airtel Prime Subscription Plans

अगर आप चाहते हैं की आप Airtel Payments Bank Csp से अच्छी कमाई करें तो उसके लिए आपको Airtel Banking Plan लेना होगा जिससे आपको काफी फायदा होगा!

आपको बता दें की जब आप Airtel Prime Subscription Plans लेंगे तो इसका फायदा ये होगा की आपको जो Airtel Banking Services इस्तेमाल करने में जितना Commission मिलता है आपको उस Commission से अधिक मिलेगी!

जैसे अगर आप Money Transfer करेंगे उसमें आपको 0.06% से लेकर 0.10% तक Commison मिलेगा वही अगर आप Airtel Saving Account Open करते हैं तो आपको 8 रूपये से 15 रूपये तक का कमिशन मिलता है! अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें!

अधिक कमिशन की जानकारी से पहले आपको बता दें की नीचे हम जो भी Airtel Payments Bank Prime Subscription Plans बता रहे हैं उसके कुछ Annual Charges Fixed है!

Airtel Payments Bank Prime Subscription Plans List

Annual Charges Silver Rs- 2499 Gold Rs- 4999 Platinum Rs- 9999
सालाना चार्ज GST के साथ  2499 4999 9999
CSP Branding सभी के लिए  हाँ होगा हाँ होगा हाँ होगा
Money Transfer पर अधिक Commission 0.06% 0.08% 0.10%
Extra Commission Rs>=2500 Aeps/mATM से करने पर! 3 4 6
हर बचत खाता खोलने पर Extra Commission 8 10 15
Gold Loan पर मिलेगा Extra Commission 0.10% 0.15% 0.25%
Customer Monthly Average Balance>=5% 0.15% 0.20% 0.25%

Airtel Payment Bank Froud Call से कैसे बचे

  •  दोस्तों मैं Airtel Payments bank agent हूँ महिना में एक से 2 बार Banking Froud करने के लिए हमे कॉल आता ही रहता है जोकि Airtel payments bank द्वरा नहीं बल्कि ऑनलाइन ठगैती करने वाला का कॉल रहता है!
  • इसलिए में आपको बताऊंगा की किस तरह Online Banking Froud करने वाली Airtel payments bank agent को अपने जाल में फसाते है!
  • हाल ही में मुझे एक Online Froud करने वाले के तरफ से कॉल आया जिसमे हमसे इस तरह बात किया गया जैसे लग रहा था सच में ये किसी Airtel payments bank का कोई Employe हो!
  • सबसे पहले Sim Activation, Money Transfer, Account Opening, aeps के बारे में पूछा गया!
  • शक मुझे तब हुआ जब उसने कहा आप Aeps और Money Transfer कितना कर लेते है, तब मैंने उसे कहा Sir आप Airtel payments bank से है आपके पास पूरी जानकारी होगी आपको तो पता होना चहिये! वो बोलता है हाँ सर पता है!
  • फिर उसने कहा की आप हमारे Prime Retailer है आपकी अच्छी Performance की वजह से आपको Airtel payments bank की Light Board दिया जा रहा है उसकी Verification के लिए Otp दीजिये!
  • तभी सारा खेल समझ आ गया और मैंने फोन को Cut करके Blacklist में डाल दिया!
  • अगर मैंने Online Banking Froud करने वाले को Otp दे देता तो मेरे Airtel payments Wallet से सारे पैसे गायब हो जाते! और मैं कंगाल हो जाता!
  • इसलिए  दोस्तों कभी भी किसी को भी Otp या बैंकिंग जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड साझा न करे! ऐसे करने से आप Banking Froud का शिकार हो सकते है!
  • Banking Froud Complaint करने के लिए Airtel payments bank customer care number 400/ 8800688006 पर कॉल अवश्य करें!
  • हमें उमीद है की आप हमारे द्वरा बताई गयी जानकारी को फॉलो करेंगे ताकि Airtel payments bank wallet froud न हो सके!

Airtel Payment Bank Mini Atm कैसे मंगवाएं

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की एयरटेल बैंक के द्वरा Airtel Mini Atm Launch कर दिया है! इस Mini Atm के माध्यम से आप Airtel Mitra App से airtel mini atm के द्वारा ग्राहक का पैसा उनके Atm Card से Withdrawl कर सकते है!

Airtel Mini Atm Order करने के लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के Distributer के पास Airtel Atm का Billing करवाना होगा या Order देना पड़ेगा जिसके लिए आपसे Airtel Distributer लगभग 2200 रुपया चार्ज करेंगे!

Airtel Mitra App में Micro Atm Feature Activate कैसे करे

अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक एजेंट है तो अपने ग्राहकों को अच्छी Services देने की हर कोशिश करेंगे! जैसा की आप सभी जानते है की airtel micro atm आ चूका है लेकिन इस services को कैसे चालू करे शायद आपको पता नहीं है!

दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें airtel mitra app में जब आप login करेंगे तो उपर में ही micro atm लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है जिसमे एयरटेल माइक्रो एटीएम की सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना Number Verified करना होगा!

आप Send Otp पर जब क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर Otp आयेगा उसे डालने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको micro atm की कौन-कौनसी सुविधा दी गई है सब आप देख पाएंगे!

  • Airtel Micro Atm से डेबिट कार्ड के द्वारा पैसा का निकासी कर सकते है!
  • Airtel Micro Atm से ग्राहकों के Debit Card से Balance भी Check कर सकते है!

FAQ- Airtel Payments Bank Agent 2023

Could I be a Airtel payment bank agent without any shop? क्या बिना दुकान के एयरटेल पेमेंट्स बैंक एजेंट बन सकते है?

  • दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें किसी भी बैंक का csp लेने के लिए आपके पास दुकान होना जरूरी है. कुछ इसी प्रकार आप Aap airtel payments bank agent तभी बन पाएंगे जब आपके पास Shop होगा.
  • वैसे दोस्तों अगर आप इच्छुक है Airtel Bank Bc Agent बनने के लिए तो सबसे पहले आपको एक दुकान बनाना है अगर आपके पास दुकान नहीं है तो आप Csp के लिए Shop Rent पर ले ले. फिर आप एयरटेल के Banking Point के Bc agent बन जायेंगे.

Airtel payments Bank KYC update online kaise kare? Airtel Payment bank KYC charges

  • वैसे आप Airtel Payments bank kyc through video call करके भी कर सकते है. लेकिन हमारी सुझाव है अगर आप Free me airtel payments bank kyc करवाना चाहते है तो आप Airtel Payments Bank Retailer के पास  जाकर अपना Kyc करवा ले क्यूंकि Airtel Payments bank kyc karne ka koi charge nahi leti hai.
  • हाँ अगर आप Airtel Bhrosa Saving Account Open Karwayenge तब आपको Rs 50 रूपये चार्ज देने पड़ सकते है. वैसे आपको बता दें Airtel payments bank kyc ke liye आपके पास pan card और aadhaar card होना बहुत जरूरी है.

Airtel Payment Bank minimum balance? एयरटेल बैंक में कम से कम कितने रूपये रहने चाहिए?

दोस्तों एयरटेल आपको Minimum Balance rs 500 Maintain करने का फायदा भी देती है. आपको बता दे अगर आपका Monthly Average rs 500 हर महीने Maintain करते है तो आपको Free personal accident insurance worth 5 lakh का दिया जाता है. और एयरटेल से काफी बेहतरीन पहल है.

Airtel Payments Bank Custumer Care No Kya hai- एयरटेल बैंक कस्टमर केयर नंबर

  • अगर आपको एयरटेल बैंक से जुडी कोई भी समस्या होती है तो ग्राहकों के शिकायत के लिए ये नंबर है Airtel Payments Bank Custumer Care No 400/ 8800688006. आप Airtel payments bank agent है तो अपने ग्राहकों को शिकायत करने के लिए 400 नम्बर पर कॉल करने को कहे.
  • अगर उनके पास Airtel Sim नहीं है तो 8800688006 पर call करने को कहें. हमे उम्मीद है की आप सभी को Airtel Payments Bank Custumer Care से अब कोई परेशानी होगी.
  • नोट:- एयरटेल पेमेंट्स बैंक से जुडी किसी भी जानकारी के लिए आप हमे कमेंट करके बता सकते है. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. क्यूंकि मैं खुद एयरटेल पेमेंट बैंक का एजेंट हूँ! और आप जानते ही होंगे जो रिटेलर खुद airtel payment bank.

Airtel Micro Atm Book Kaise Kare

  • Airtel Micro Atm Service का लाभ उठाने के लिए आपके एयरटेल का Mini Atm होना चाहिए तभी जाकर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के  ग्राहकों को सेवा दे सकते है! Airtel Micro Atm Book करने के लिए अपने Lapu Number से Message करना होगा!
  • SMS TYPE MATM SPACE LAPU NUMBER SEND TO 51619 जैसे की Example की तौर पर MATM 999999999 ऐसे  Type करके 51619 पर भेज देना है!

ऐसे करने के बाद आपका Micro Atm Book हो जायेगा जिसके बाद तय की गयी राशि अपने Airtel Payment Bank Distributor को देकर अपना Order किया हुआ Micro Atm ले सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ गए होंगे  की airtel payments bank agent kaise bane उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की airtel payments bank agent retailer बनने में किस प्रकार की Documents लगेगी और आपको क्या-क्या करना पड़ेगा!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

55 thoughts on “Airtel Payments Bank Agent Kaise Bane : एयरटेल बैंक एजेंट बनकर करें अच्छी कमाई”

  1. আমি বহু দিন যাবৎ এয়ারটেল পেমেন্ট ব্যাংক এর সাথে জড়িত তাই csp নেওয়ার ইচ্ছে ছিল কিভাবে পেতে পারি csp কানেকশন

    Reply
  2. Sir mujhe bhee सर मुझे डिस्ट्रीब्यूटर आईडी चाहिए सिम कार्ड देखने के लिए और पैसे काटने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक चाहिए बताइए दे सकता है

    Reply

Leave a Comment