AirtelTez Portal :- एयरटेल तेज़ पोर्टल एक ऐसा एयरटेल पेमेंट बैंक पोर्टल है जहाँ पर Airtel Payments Bank Bc Agent Airtel Tez Portal Login Pc/Laptop में करके Banking Service अपने ग्राहकों को देते हैं!
अगर आप Airtel Payments Bank Retailer है और आप भी परेशान है की कैसे Airtel Tez Portal Login करें तो इसकी जानकारी हम आपको Step By Step इस पोस्ट में देंगे जिससे आप आसानी से Airtel Tez Login या AirtelBank Agent Mitra Portal Retailer के लिए है उसे लॉग इन कर पाएंगे!
जो पुराने है Banking Agent Airtel Payment Bank Retailer है तो उसे तो Airtel Tez Portal के बारें में पता है लेकिन जो हाल ही में Airtel Bc Agent बने है उसे इस Airtel Payment Bank के Airtel Tez New Portal की जानकारी से नहीं है की कैसे tez portal portal.airtelbank.com को लॉग इन करें!
इसलिए प्रिय एयरटेल बैंक रिटेलर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकि मैं खुद एक एयरटेल बैंक का Bc Agent हूँ! इस पोस्ट में हम आपको Airtel Tez Login करने के अलावा Airtel Tez Portal Official Link देंगे जिससे आप हमेशा Airtel Bank Retailer Portal Login आसानी से कर पाएंगे! साथ एयरटेल तेज़ पोर्टल पासवर्ड रिसेट कैसे करें इसकी जानकारी देंगे!
Airtel Tez Portal क्या है?
Airtel Tez Portal एक Airtel Payments Bank का New Airteltez Retailer Login Portal है! आपको बता दें की जो भी Airtel Bc Agent Mitra Mobile App में Airtel Payments Bank Service इस्तेमाल करते है वो Airtel Bc Agent Airtel Tez Web Portal पर भी Banking Services का इस्तेमाल कर सकते हैं!
आपको बात दें की airtel bc login करके एयरटेल बैंक रिटेलर अपने ग्राहकों को Money Transfer से लेकर आधार कार्ड से पैसे निकालने की भी सुविधा दे सकते हैं उसके अलावा Airtel Retailer Tez Portal से ग्राहकों का बैंक खाता Airtel Payments में खोल सकते हैं!
साथ में ख़ास बात ये है की Airtel Bank Portal Login करके Mobile Recharge के साथ- साथ Airtel Payments Bank Retailer Cash Collection भी आप कर सकते हैं आसानी से!
अगर आप ने Airtel Payment Bank में किसी Customer का Airtel Bank Account Open कर चुके हैं और चाहते हैं की Airtel Tez से Passbook Download करके Print करें तो वो भी आप airtel tez portal retailer login के माध्यम से कर सकते हैं!
आप जान गए होंगे की की Airtel Payments Bank Mitra App का ही Web Version airteltez login portal है बस अंतर ये है की Airtel Tez Mobile में Banking Services इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है तो वही Airtel Tez Portal Laptop या Pc में इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है!
आप समझ गए होंगे की Airtel Tej Portal के बारें बाकी आपको Airtel Bank Tez Portal Login कैसे करना है! नीचे जानकारी दी गई जोकिं 100% सही है आप उसे फॉलो करें Airtel Tej Portal Login करके बैंकिंग सेवा का लाभ उठाएं!
Airtel Tez Login | https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/ |
Airtel Tez Password Change | https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/forgotpwd |
Airtel Bank Customer Care | 8800688006, 400 |
Airtel Bank Help& Support Email Id | [email protected] |
Official Website | https://www.airtel.in/bank/ |
Airteltez Login Portal करने के लिए क्या होना जरूरी है ?
- Tez airtell Login करने के लिए सबसे पहले आपके पास Airtel Payments Bank Bc Agent Id होना चाहिए!
- portal.airtelbank Login करने के लिए आपके पास Airtel Payment Bank Lapu Number होनी चाहिए जो आप Airtel Mitra App में इस्तेमाल करते है!
- Airtel Tez New Portal Login करने के लिए आपके पास Airtel Bank Retailer Password होना चाहिए! आपको बता दें की पासवर्ड वही इस्तेमाल होगा एयरटेल वेब पोर्टल पर जो आप Mitra App Login करने में जिस Password का इस्तेमाल करते थे!
- tez portal airtel करने के समय आपके पास मोबाइल नंबर होना जरूरी है जो Airtel Payment Bank Retailer में Register है क्यूंकि First Time Login करने में आपको Otp Verification करना होगा!
- Airtel tej Login आप उपर बताये गए प्रक्रिया से कर सकते हैं! ध्यान रहे Airtel Tez लॉग इन करने के समय सही-सही Airtel Portal मोबाइल नंबर और पासवर्ड Mitra Login करने के समय दर्ज करें!
- Morpho Recharge Kaise Kare- मोर्फो Rd Service रिचार्ज ऐसे करें
- Partner Paytm Bank Agent Login ऐसे करें : पेटीएम बैंक रिटेलर लॉग इन यहाँ से करे
Airtel Tez Portal Login Kaise Kare – एयरटेल बैंक रिटेलर पोर्टल लॉग इन ऐसे करें
Tez Portal Login करने के लिए आपके पास Airtel Payments Bank Portal Register Mobile Number और Password होना चाहिए! Password और Mobile Number वही रहेगा जिससे आप Airtel Mitra Mobile App Login करते थे!
- Airtel Retailer Login या Airtel Portal Login करने के लिए Airtel Tez Portal के आधिकारिक वेबसाइट https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/ पर जाना होगा!
- आप इस लिंक पर क्लीक करके Airte Tez Direct Login AirtelTez New portal Login कर सकते हैं CLICK HERE
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Airtel Retailer Bank Portal Dashboard खुलेगा!
अब आपको Select Profile को चयन करना है अगर आप एयरटेल बैंक रिटेलर है तो Retailer का विकल्प को चयन करें!
जब एयरटेल बैंक रिटेलर लॉग इन पोर्टल खुलेगा तब आपको Enter Mobile Number की जगह Airtel Payment Bank Retailer Number डालना है जो आप Airtel Mitra App में दर्ज करते थे अपना Retailer Lapu Number!
उसके बाद आपको Enter Password की जगह Airtel Payment Bank Retailer Password Type वही करना है जो आप Airtel Mitra App Login करने के समय करते थे!
अब आपको Login पर क्लीक कर देना है! अगर आप पहली बार Tez Portal Login कर रहें हैं तो आपके Airtel Retailer Register Mobile Number पर Otp आएगा जिसे Verify करके दुबारा लॉग इन की प्रक्रिया करना है! फिर Login पर क्लीक कर देना है!
आप देख सकते हैं इस airtel portal login की प्रक्रिया करने के बाद Airtel Payments Bank Portal Dashboard Open हो गया है! जिसमें वो हर Services आपको दिखाई दे रहा है जो आप Airtel Bank Retailer Portal से कर सकते हैं!
अगर आप Airtel Bank Agent हैं और आप रोजाना Airtel Tez Login करते हैं या Airtel Portal Bank तो आप इस वेबसाइट को याद कर लीजिये या आप इस Page का Bookmark Save कर लीजिये या तो किसी Copy में इस applykare.in को लिख लीजिये ताकि आप इस आर्टिकल के माध्यम से दिए गए लिंक पर क्लीक करके Airtel Tez Portal Login कर सकते है आपको सबसे नीचे पेज पर Airtel Tez Login Link मिल जायेगा!
आपको जिस Services का इस्तेमाल करना है आप Airtel Payments Bank Portal से कर सकते हैं बस आपको उसपर क्लीक करना होगा! वैसे अगर आप आधार से पैसा निकालना चाहते हैं तो Aeps पर क्लीक करें!
Apes पर क्लीक करते ही Airtel Payemts Bank Aeps Service की लिस्ट आ जायेगी! अगर आपको आधार से पैसा निकालना है तो Cash Withdrawl पर क्लीक करें और Balance Check करना है तो Balance Enquiry पर क्लीक करें!
अगर आपको किसी ग्राहक का Mini Statment देखना है तो मिनी स्टेटमेंट पर क्लीक करें! अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकाल चुके हैं और आपके Airtel Portal Wallet में है अगर आप उसे बैंक में भेजना चाहते हैं तो Send To Bank पर क्लीक करें!
हमें उम्मीद है की आप समझ चुके है की कैसे आप Airtel Retailer Portal Login करके अपने ग्राहकों को आसानी से Banking Services का लाभ दे सकते हैं Airtel Portal Bank Login करके!
Airtel Tez Password Kaise Pata Kare- एयरटेल बैंक पासवर्ड ऐसे Change करें
अगर आप Airtel Tez Password भूल गए हैं या आप चाहते हैं Airtel Retailer Bank Portal Tez Password Change करें तो हम जो प्रक्रिया आपको बता रहें हैं उसे आप फॉलो करें ताकि आप आसानी से Airtel Bank Portal Password Change कर सकें!
ध्यान रहें की Airtel Tez Password Change करने के लिए Airtel Payment Bank Agent Portal में जो आपने Register Mobile Number दिया है वो आपके पास होना चाहिए तभी आप airteltez password change कर पाएंगे! !
- सबसे पहले आपको Airtel Tez के अधिकारिक वेबसाइट portal.airtelbank.com/ पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी जा सकते हैं https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/forgotpwd
- जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Airtel Payments Bank Password Change करने का Dashboard Open होगा!
आपको बता दें Airtel Tez Password Pata करने का एक मात्र तरीका है की Password Forgot करके Airtel Bank Password Change करें! जब आपके सामने क्लीक करने पर जो पेज खुलेगा उसमें आपको Enter Mobile Number की जगह अपना Airtel Payment Bank Mobie Number भरें!
उसके बाद आपको Get Otp पर क्लीक कर देना है! जब आप Get Otp पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Airtel Tez Password Change Dashboard खुलेगा!
अब आपको Enter Otp की जगह आपके Register Airtel Payment Bank Mobile Number पर जो Otp आया है उसे भरें! उसके बाद एक Strong Password Enter New Password और Re- Enter New Password की जगह Same Passowrd डालें!
उसके बाद आप Reset Password क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया की करने के बाद आप आसानी से Airtel Bank Portal Password Change कर सकते हैं! Airtel Tez Login कैसे करना है इसकी प्रक्रिया इसी पोस्ट में उपर बता दी गई है!
Airtel Tez Login Password Share करने के नुकसान क्या है ?
अगर आप Airtel Bank Retailer है और आप Banking Service के लिए Airtel Tez Bank Portal Use करते हैं तो ऐसे में आपको Airtel Tez Retailer Login Password Share करने के नुकसान के बारें में जानकारी होनी चाहिए!
- अगर आप अपने Airtel Tez Retailer Portal Password Share करते हैं तो आपके बैंक पोर्टल से पैसे गायब होने की संभवाना बढ़ जाएगी!
- अगर आप से कोई भी इन्सान कहता है की मैं Airtel Bank से बोल रहा हूँ और आपके लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट जिसे प्राप्त करने के लिए आप Airtel Tez Password Provide करें! अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके Airtel Tez Wallet से सारे पैसे गायब हो जायेंगे!
- अगर अपने किसी को भी Airtel Tez Bank का Otp देते हैं तो आपकी पासवर्ड को बदलकर आपके साथ Banking Fraud कर देगा!
Airtel Tez Portal के Login करने के लिए कौनसा Web Browser अच्छा रहेगा
अगर आप Airtel Bank Retailer है और आप चाहते है की आप Tez Portal के माध्यम से अपने ग्राहकों को अच्छी Service दें और आप जब भी Aeps Service Airtel Bank Portal में इस्तेमाल करें तो Hang न करें!
तो इसके लिए हम आप सभी को Best Web Browser Suggest करूँगा जिसमें आपको Airtel Bank Retailer Portal Login करना है और वो Secure भी है!
प्रिय एयरटेल बैंक रिटेलर आप एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन Chrome Browser में करें इस Browser की खासियत ये है की इसमें कोई Bug नहीं रहता उसके अलावा Rd Service Morpho का हो या Mantra का अच्छे से काम करती है!
Chrome Browser में आप Airtel Payment Bank Retailer Id Tez Portal Login करके आप अच्छे तरीके से Airtel Aeps Banking Service इस्तेमाल कर पाएंगे! जिससे आपको आधार कार्ड से पैसे निकासी करने में कोई समस्या नहीं होगी!
आपको बता दें की आपके Windows Laptop में पहले से Chrome Browser होगा और नहीं है तो आप Google पर Chrome Browser Search करके उनके अधिकारिक वेबसाइट से Chrome Browser Download कर सकते हैं!
तब airteltez portal लॉग इन करने की प्रक्रिया करें! काफी आसानी से आप Airtel Tez Payment Bank Airtel Portal का इस्तेमाल अपने PC में कर पाएंगे!
Airtel Tez Login करके कौन-कौन Service इस्तेमाल कर सकते हैं
- airtel tez retailer portal करके आप अपने Airtel Bank Wallet में Money Transfer और अन्य Services के लिए पैसे Add कर सकते हैं!
- Money Transfer
- Cash Withdrawl
- Cash Drop
- Cash Deposit
- AEPS
- Mobile Recharge
- Dth Recharge
- Electricity Bill Payment
- Gas Bill
- Water Bill
- Open Custumer Bank Account
- Print Airtel Payment Bank Passbook
- Prime Subscription Plans भी Airtel Tez Portal से ले सकते हैं!
Airtel Tez Portal Login Video Tutorial
FAQs- एयरटेल तेज़ पोर्टल से जुड़ी कुछ जरूरी सवालों के जवाब
प्रश्न: एयरटेल पेमेंट बैंक की पासबुक कैसे निकाले?
उत्तर: एयरटेल पेमेंट बैंक की पासबुक निकालने के लिए एयरटेल बैंक एजेंट को एयरटेल तेज़ पोर्टल लॉग इन करना होगा उसके बाद ग्राहक की खाते नंबर और बायोमेट्रिक वेरीफाई करके एयरटेल पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं!
प्रश्न: एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता नंबर कैसे देखें?
उत्तर: एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता नंबर ग्राहक का मोबाइल नंबर ही होता है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी Airtel Payments Bank Retailer को जानकारी मिली की कैसे आप सभी Airtel Bank Tez Portal Login आसानी से कर सकते हैं! अगर आपको Airtel Retailer Bank Portal से जुड़ी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!