Bank Account Holder Name Kaise Pata Kare 2024 :- बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे आप किसी भी बैंक खाता संख्या का जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जान सकेंगे की Account Number Se Account Holder Ka Naam Kaise Jane उसके अलावा आप ये भी जान पाएंगे की Account Holder Name Kya Hota है!
जिस तरह India पूरी तरह से Digital India हो गया है और भारत में Banking Service भी 100% Digital हो गया है! तो इसके लिए आपको कुछ जानकारी जाननी चहिये जो भविष्य के लिए सही है!
जैसा की आप सभी जानते हैं की किसी भी बैंक खाता में पैसा भेजने के लिए खाता संख्या की आवश्यकता होती है! ऐसे में अगर आप बगैर जाने की की Bank Account Holder Name Kya Hai और Money Transfer कर देते हैं!
ऐसी स्तिथि में में गलत खाता में पैसे जाने की संभावना रहती जल्दी पैसे भेजने के चक्कर में गलत संख्या Fill हो जाता है जिस वजह से आपकी मेहनत की कमाई किसी दूसरे Bank Account में चली जाती है!
इस स्तिथि में जब कभी भी आप किसी को भी Money Transfer करें तो एक बार Verify Bank Account Holder Name जरूर करें इससे आपको सही Account Holder Name का पता आसानी से चल जायेगा!
आज की पोस्ट में आप सभी जानने वाले हैं Bank account holder name in Hindi | Bank account holder name kaise nikale |Bank account number se account holder name kaise nikale | Account number se naam kaise pata kare | खाता संख्या से खाता होल्डर नाम कैसे निकाले| बैंक खाता संख्या से खाताधारी का नाम कैसे निकाले आदि के बारें में जानेंगे!
Account Holder Name In Hindi ? बैंक खाता धारक क्या होता है ?
Account number se name kaise pata kare ये जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की बैंक अकाउंट होल्डर नाम क्या होता है! क्यूँ किसी को पैसे भेजने से पहले Bank Account Holder Name Verify करना चहिये इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
- Bank Account Holder Name In Hindi में कहते हैं इसे बैंक खाता धारक इसका अर्थ ये हुआ की जिस बैंक में खाता खुला हुआ है उस बैंक के खाता धारक का नाम जिनके नाम से Account खुला होता है!
- जब कभी भी किसी भी बैंक में आप Saving Account या Current Account खुलवाने जाते हैं और उस बैंक में आपको जो खाता संख्या मिलता है उस खाता संख्या का जो मालिक होता है वो Bank Account Holder कहलाता है!
- किसी भी बैंक के खाता में Primary Bank Holder जो आधार कार्ड पैन कार्ड के द्वारा खाता Open करवाता है वो अपने खाता का Bank Account Holder कहलाता है!
- Union Bank Of India Balance Check ऐसे करें- अपने यूनियन बैंक के खाते का पैसा चेक करना सीखें
- किसी भी Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare- बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
मुख्य बिंदु Bank Account Holder Name
पोस्ट का नाम | Bank Account Holder Name Kaise Pata Kare |
पोस्ट का प्रकार | Bank Account Number Se Acccount Holder Ka Nam Kaise Pata Kare |
Through | Account Number |
Which App | Phone Pe |
Bank Account Holder Name Verify करने के फायदे
- जब कभी भी किसी भी बैंक खाता में आप Money Transfer करते हैं तो एक बार आपको Verify Bank Account Holder Name जरुर करना चाहिए!
- Verify Account Holder Name करने से ये फायदा है की आपको उसका नाम पता चल जायेगा जिसके Bank Account पर आप पैसा भेज रहें हैं!
- कभी-कभी क्या होता है की गलती से सामने वाला गलत खाता संख्या भेज देता है और हम Account Holder Name की पुष्टि नहीं करते तो इस स्तिथि किसी दूसरे के Bank Account Number पर पैसा चला जाता है!
- कभी गलती से किसी दूसरे के बैंक खाता संख्या में पैसा चला जाता है तो इस स्तिथि में आप Verify Bank Account Holder Name करके बैंक खाताधारक का नाम पता कर सकते हैं!
- बैंक में खाताधारक का नाम कैसे चेक करें ये जानने के लिए इसी पोस्ट में नीचे बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप Bank Account Holder Name पता कर सकते हैं!
किसी भी बैंक का Account Holder Name Kaise Pata Kare ?
अगर आप किसी भी बैंक का Account Holder Name पता करना चाहते हैं तो उससे पहले आप Google Play Store में जाकर PhonePe App Install कर लें! अब हम आपको जो प्रक्रिया बता रहें हैं उसे फॉलो करें तभी आप जान पाएंगे की किसी भी बैंक खाते का Account Holder Name Kya Hai.
जब आप प्ले स्टोर से PhonePe App Install कर लेंगे तब आपको उसे Open करना है! और अपने Mobile Number से Otp Verification कर लेना है! अगर आप पहले से PhonePe App Use कर रहें हैं तो इस नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कीजिये!
जब आप PhonePe Login करेंगे या पहले से आपके मोबाइल में Phonepe Login है तो आप उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा आपके Phonepe में Option दिखाई देगा जिसमें आपको To Bank Upi Id जो Step 1 दर्शाया गया है उसपर आपको क्लीक करना है!
अब आपके सामने बहुत सारे बैंक के नाम का लिस्ट आ जायेगा उसमें अपने बैंक को चयन करना है अगर इस लिस्ट में उस बैंक का नाम नहीं है जिस बैंक के खाते का Account Holder Name जानना है तो आप ऐसा करें की Search By Bank Name पर क्लीक करके उस Bank Name को Type करें!
Type करते ही आपके सामने उस बैंक का का नाम आ जायेगा जिस बैंक के Account Holder Name का पता करना है आपको! अब आपको उस बैंक पर क्लीक कर देना है!
अब आपके सामने Add Beneficiary Account लिखा दिखाई देगा आपको उसपर क्लीक कर देना है! तब जाकर आपको बैंक खाताधारक का नाम जानने के लिए उस Bank Account Holder का Bank Account Number देना होगा!
अब आपको जिस बैंक के Account Holder Name का जानकारी चाहिए उस बैंक खाताधारक का खाता संख्या वहां पर भरना है जहाँ पर Account Number लिखा हुआ है उसके बाद आपको Next पर क्लीक कर देना है!
आप देख सकते हैं इस प्रक्रिया को करने के बाद Bank Account Holder Name आ जाता है! आपको बता दें की इस तरह से जो भी आप Account Holder Name Verify करते हैं तब जो भी बैंक होल्डर खाताधारी का नाम आता है वो 100% सही रहता है
इस तरह से आप कसी भी बैंक खाता का Account Holder Name Verify PhonePe से करके आसानी से बैंक खाता धारक का नाम जान सकते हैं उसके बाद सही जानकारी पाए जाने पर उसे पैसे भी भेज सकते हैं!
FAQs- बैंक अकाउंट नंबर से खाताधारक का नाम कैसे पता करें
प्रश्न: बैंक अकाउंट की डिटेल कैसे जाने?
उत्तर: बैंक अकाउंट की डिटेल जानने के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच में जायें!
प्रश्न: खाता नंबर से खाताधारक का नाम कैसे पता करें?
उत्तर: खाता नंबर से खाताधारक का नाम कैसे पता करना है इसकी प्रक्रिया इस पोस्ट में बता दिया गया है!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की Bank Account Holder Name Kaise Pata Kare उसके अलावा Bank Account Holder Name Verify करने के फायदे की भी जानकारी मिली! अगर आपको Bank Account Holder Name से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!