किसी भी Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare :- बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन अगर आपको ये जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा! इस पोस्ट में आज हम आपको बतायेंगे की बैंक के खाता में मोबाइल नंबर को लिंक कैसे करे!
उसके अलावा इस पोस्ट में आप जानेंगे की Bank Account को मोबाइल नंबर से क्यूँ जोड़ना चाहिए Account Me Mobile Number Link Application को कैसे भरें और कहाँ जमा करें!
Bank Account Me Mobile Number Change Kaise Kare साथ में आप ये भी जानेंगे की Bank Account Me Mobile Number Update कैसे करे! Bank खाते में मोबाइल नंबर कैसे करें इसकी प्रक्रिया आपको जानने के लिए मिलेगी!
दोस्तों आज का पोस्ट काफी ख़ास होने वाला है इसलिए कोशिश करे की पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप समझ सके की किसी भी बैंक के खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने, बैंक खाता में मोबाइल नंबर अपडेट, और बैंक खाता में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया समझ सके!
Bank Account Me Mobile Number Link करना क्यूँ जरूरी है?
अगर आपका अकाउंट किसी भी बैंक में है और आप सोच रहें है की आपका सब काम बगैर मोबाइल नंबर लिंक किये हो जा रहा है! चाहे आपको बैंक खाता से निकासी करना हो या बैंक अकाउंट में पैसे जमा करना हो!
दोस्तों लेकिन हम आपको बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक क्यूँ करना चाहिए इसकी जानकारी दे रहें हैं! ताकि आप समझ सके की बैंक के खाता में मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करना क्यूँ जरूरी है!
- अगर आपके बैंक के खाते में मोबाइल नंबर लिंक रहता है तो समय-समय पर आपको Bank Transection का Message आता रहता है!
- Bank Transection Sms Alert Mobile Number पर रहने से ये फायदा है की जब कभी भी किसी प्रकार का suspicious transaction होगा उसका अलर्ट आपको तुरंत मिल मोबाइल पर मिल जायेगा!
- कभी भी आपके बैंक खाता से किसी प्रकार का Fraud हो जाता है तो इसकी जानकारी आपको तुरंत मिलेगी जिसकी शिकायत आप बैंक ब्रांच और थाना में कर सकते हैं!
- इसलिए दोस्तों बैंक खाता की सुरक्षा और हर बैंक अकाउंट के गतिविधि पर नजर रखने के लिए बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद जरूरी है!
- अगर आपके बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक रहेगा तभी आप Upi और Mobile Banking के सेवा का लाभ उठा सकते हैं!
- आप का मोबाइल नंबर Link रहेगा बैंक में तभी आप Debit Card का Pin बना पाएंगे Atm से!
- Bank Account Holder Name ऐसे जानिए खाता संख्या से
- Airtel Payments Bank Agent कैसे बने- एयरटेल पेमेंट बैंक Csp कैसे खोले
- SBI WhatsApp Banking Activate कैसे करे और बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देखें
- Paynearby Bc Agent कैसे बने
बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कौन- कौनसी कागजात लगेंगे
अगर आप बैंक ब्रांच मोबाइल नंबर को खाता से जोड़ने के लिए जा रहे हैं तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए की वहां आपको मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कौन-कौनसी कागजात की जरूरत पड़ेगी!
अधूरी जानकारी रहने पर आपका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ पायेगा और आपको निराश होकर वापस घर लौटना पड़ेगा! इसलिए नीचे हम आपको उन सारी कागजात की जानकारी दे रहे है जिसकी जरूरत Mobile Number Link to Bank Account में पड़ेगी!
- सबसे पहले आपके पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसमें हमेशा Incoming और Outgoing की सेवा चालू रहती है!
- आपके पास बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए बैंक पासबुक भी होना चाहिए!
- बैंक के खाता में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड भी रहना जरूरी है!
- अगर आपके पास Pan Card है तो Bank Account Me Mobile Number Link करने के दौरान Pan No भी डाल दें! इससे ये फायदा होगा की आप Online Transection कर सकते हैं!
Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare ( बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन )
उपर तो हम बता चुके हैं की Bank Khata Me Mobile Number Link या Update करने के लिए कौन-कौनसा Documents की जरूरी है! उसके अलावा आप ये भी जान गए की Mobile Number Link To Bank Account में रहने का फायदा क्या है!
अब हम आपको बता रहें की अगर आप बैंक जा चुके है तो अब आपको क्या मोबाइल नंबर को बैंक खाता से लिंक करने के लिए! अब हम जो प्रक्रिया आपको बता रहें है उसे फॉलो करे! क्यूंकि बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन की प्रक्रिया नहीं वो सिर्फ केवल बैंक के मैनेजर ही कर सकते हैं!
- सबसे पहले आपको अपने जिस बैंक के खाता में मोबाइल नंबर लिंक करवाना है उस बैंक ब्रांच जाना है!
- ध्यान रहे Bank Branch वही जाये जिसके नाम से बैंक में खाता हो!
- बैंक ब्रांच जाने से पहले आपने पास Aadhaar Card, Pan Card, Bank Passbook का Photocopy जरुर रखें!
- उसके बाद Bank Manager को कहना सर हमें बैंक के खाता में मोबाइल नंबर, लिंक या अपडेट करवाना है!
- ऐसा करने के बाद आपको Mobile Number Update To Bank Account Application Form मिल जायेगा!
- उस Bank Account Link To Mobile Number Update वाले Form को ध्यान से पढ़ना है!
- उसके बाद आपको जहाँ जो चीज भरने के लिए कहा जाये वहां वो चीज़ भरें!
- जैसे उसमे आपको अपना नाम, अपना पता और बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा!
- उसी में आप गौर से देखेंगे की Mobile Number Update करने के लिए Application Form में जगह होगा उसमें आपको अपना Current Mobile Number डाल देना है!
- अगर उस Bank Account Mobile Number Link Application में फोटो मांग रहा है तो फोटो को चिपका देंगे!
- Application Form के सबसे नीचे देखेंगे Applicant Signature लिखा होगा वहां आपको Sign कर लेना है!
- उसके बाद उस Bank Account Link To Mobile Number Application Form के साथ आधार कार्ड, Pan Card और bank खाते का Photo Copy लगाकर बैंक में जमा कर देना है!
- ये प्रक्रिया करने के बाद आपके खाते में मोबाइल नंबर Link, Update, Change हो जायेगा!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप जान चुके हैं की कैसे आप बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट कर सकते हैं! उसके अलावा आपके मन में कोई भी सवाल है की Bank Account Me Mobile Number Link से जुड़ी तो कमेंट जरुर करें ताकि हम समस्या का हल आपके लिए निकाल सकें!
Mere purane number 83024***** the ye number mere bank se jude hai isliye me me naye number jodna chahata hu..
Upar vale sim card abhi nahi hain
aapka jis account me account hai wahan jakar kyc form lijiye use bhare apna new number fill kare aur bank me jama kar de