Bihar Balak Balika Protsahan Yojana 2024: मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के लिए आवेदन हुआ शुरू, मिलेंगे 10 हजार रूपये

Bihar Balak Balika Protsahan Yojana Apply Kaise Kare 10th Passed Students :- अगर आप Bihar Board से 10th Passed कर चुके है और आप भी चाहते हैं की Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana का लाभ लें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना होगा तभी आप जान सकेंगे की बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए अप्लाई कैसे करे और इसके अलावा आप ये भी जान पाएंगे की Balak Balika Yojana 2024 का लाभ किसे मिल सकता है!

दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है की 10th Passed Students जो First या Second Division से मैट्रिक पास किया है तो वो बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ कैसे ले सकता है!

उसके अलावा आप जानेंगे की मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौनसा Documents लगेगा और उसके अलावा जानेंगे की Bihar Muykhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Online Apply Application Eligibility क्या है! ताकि आप बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का लाभ ले सकें!

Contents

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Kya Hai ? (बालक बालिका योजना क्या है?)

बिहार सरकार शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह कोशिश करते रहते हैं! जिस तरह सरकार छात्रों के लिए कई प्रकार की योजना ला चुकी है जो छात्रों के हित में है ठीक उसी प्रकार Bseb 10th Class Passed Students के लिए बालक बालिका योजना है!

मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के अंतर्गत बिहार के 10th Passed Students जो First Division Gen/ Bc/ Ebc या Second Division से Sc St Category के छात्र मैट्रिक पास करते है चाहे वो बालक हो या बालिका दोनों छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है!

mukhyamantri balak balika protsahan yojana

मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना ऑनलाइन आवेदन करे से पहले आपको Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana से जुड़ी कुछ जानकारी होनी चाहिए तभी आप समझ पाएंगे की बालक बालिका योजना का क्या लाभ है और किसे मिलेगा!

आपको बता दें की बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत ऐसे छात्रों को प्रोत्साहन राशि देते हैं जो छात्र बिहार बोर्ड से सभी जाति के First Division से मैट्रिक पास करते है! ऐसे छात्रों को सरकार के द्वारा 10000 रूपये तक का Scholarship दिया जाता है!

अगर छात्र बिहार बोर्ड से 10th Class Passed Second Division से किये है तो उसे भी Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana की राशि मिलेगी लेकिन इसके भी कुछ शर्ते है! Second Class Passed Students Sc/St Category से होना चाहिए!

Sc/ St Category के अंतर्गत जो भी जाति आते है और उस जाति के छात्र Matric Second Division से Passed करते हैं तो उसे Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के अंतर्गत 8000 रूपये तक का Scholarship मिलता है!

मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना
राज्य बिहार
किसने शुरू कीबिहार सरकार
लाभार्थी 10th Passed 1st Div, 2nd Div SC/ST Boys or Girls
साल2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि Extend31/07/2024
अधिकारिक वेबसाइटhttp://medhasoft.bih.nic.in/

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Eligibility ( मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना पात्रता )

  • मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का लाभ लेने के लिए छात्र शादी-शुदा नहीं होना चाहिए!
  • Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए छात्र बिहार का निवासी होना चाहिए!
  • बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ ऐसे छात्रों को मिलेगा जिसके परिवार की वार्षिक 1.5 लाख से कम हो!
  • Bihar Balak Balika Yojana का लाभ लेने के लिए 10th Passed Students Current Year 2024 में पास होना चाहिए!
  • बिहार बालक बालिका योजना का लाभ लेने के लिए Bc/Ebc/ Gen Category के छात्र को First Division होना जरूरी है!
  • Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana का लाभ First Division के अलावा Second Division के छात्र को भी मिलेगा जो Sc/St Category से आते हैं!
  • मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का लाभ बिहार बोर्ड के छात्र को ही मिल सकता है!
  • आपके मैट्रिक के मार्कशीट से नाम और जन्मतिथि हुबहू आधार का जन्मतिथि और नाम मिलना चाहिए!
  • आपके आधार कार्ड में दिया गया नाम और जन्मतिथि गलत है तो जल्द से जल्द मैट्रिक के मार्कशीट से आधार सेंटर जाकर Aadhaar में Name और Date Of Birth Correction करवाएं!

Mukhyamantri Balak Balika Yojana Required Documents ( मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • Aadhaar Card
  • Matric Marksheet
  • Bank Passbook खुद का बिहार के बैंक शाखा का होना चाहिए!
  • बैंक खाते में DBT NPCI Link होना चाहिए!
  • Income Certificate साल 2024 का बना होना चाहिए!
  • Caste Certificate- If Applicable
  • चालू Mobile Number होना चाहिए Otp के लिए!
  • Email Id Mobile में लॉग इन होना चाहिए!

Bihar Balak Balika Protsahan Yojana Apply Online – मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना आवेदन प्रक्रिया

Bihar Balak Balika Protsahan Yojana Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले E Kalyan Bihar के अधिकारिक पोर्टल Medhasoft.bih.nic वेबसाइट पर जाना होगा!

  • फिर आपको Medhasoft Portal पर Balak Balika Protsahan Yojana का Registration करना होगा! Medhasoft अधिकारिक वेबसाइट ये है जहाँ से आप आवेदन कर सकते हैं https://medhasoft.bih.nic.in/
  • वैसे आप मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन इस लिंक पर क्लीक करके भी कर सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो Medhasoft Portal खुलेगा Balak Balika Yojana Registraion के लिए!
  • आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का Guidelines दिया गया रहेगा जिसे आपको अच्छे से पढ़ना हैं!
  • दोस्तों Bihar Balak Balika Yojana Scholarship के लिए आपको जितने भी दिशानिर्देश दिया गया है उससे अच्छे से पढ़कर Tick लगा देना है और Continue पर क्लीक कर देना है!
Bihar Balak Balika Protsahan Yojana

जब आप Continue पर क्लीक करेंगे तो बालक बालिका प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन के लिए जो पेज खुलेगा उसमें आपको मैट्रिक और आधार की जानकारी उसके अलावा बैंक की जानकारी भरनी है!

  • सबसे पहले आपको Personal Details में मैट्रिक के मार्कशीट में जो रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है वो डालना है उसके बाद आपको अपना और कितना मार्क्स 10th Class में आया है वो लिखना है!
  • उसके बाद आपको अपना जन्मतिथि मैट्रिक मार्कशीट अनुसार लिखना है फिर Category में आप जो भी है Sc/St/Gen/Ebc/Bc उसे चयन कर लेना है!
  • Division में आप किया किये है वो चयन करना है First है तो 1st चयन करने और Second Division से 10th Passed किये है तो 2nd लिखें!
  • अब आपको Aadhaar Verification वाली जगह में आधार के अनुसार नाम, जन्मतिथि, Gender और आधार नंबर लिखना है!
  • अब आपको Mobile Otp Verification के लिए मोबाइल नंबर डालकर Get Otp पर क्लीक कर दें जो मोबाइल पर Otp आएगा उससे Otp Verification कर लें!
  • ठीक उसकी प्रकार आपको ईमेल आईडी पर Otp भेजकर अपना Email id Otp Verification कर लेना है!
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद अब आपको Bank Details में सही-सही Bank Account Number और Ifsc Code, Bank Name भरना है!
  • Bank Account Detail डाल देने के बाद Preview Before Registration पर क्लीक करना है!
  • जैसे ही आप Preview Registration पर क्लीक करेंगे आपके द्वारा भरा गया सारा Details आपके सामने आ जायेगा जिसके बाद Metric Marksheet और Aadhaar Card Pdf Upload कर देना है फिर अच्छे से देखकर Submit कर देना है!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद आपका Bihar Scholarship Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Registration हो जायेगा!
  • अब आपको कुछ दिन इन्तेजार करना होगा! जब आपका Marks Verified, Aadhaar Verified, D.o.b Verify हो जायेगा तो उसके Bank Verification होगा!
  • जब आपका Bank Account Verification हो जायेगा तब जाकर Department Verification होगा!
  • दोस्तों Department Verification Complete हो जाने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर User Id और Password भेजा जायेगा!
  • जब आपको Bihar Balak Balika Protsahan Yojan User Id Password मिल जायेगा तब आपको  Medhasoft पर लॉग इन कर लेना है!
  • Medhasoft Website Login जब कर लेंगे तब आपको Upload Documents पर क्लीक करके Income Certificate Upload कर देना है!
  • Income Certificate Upload कर देने के बाद आपको Finalize पर क्लीक करके सब Detail को देख देखकर Yes/ No पर क्लीक कर दें है!
  • सब चयन करने के बाद Final Submit पर क्लीक कर देना है ये करने के बाद Mobile पर जो Otp आएगा उसे Verify कर लेना है!
  • बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना Application Form Final Submit करने के बाद आपको दो से तीन महिना इन्तेजार करना है!
  • जब आपका Detail Full Verification हो जायेगा तब जाकर आपके Bank Account में Balak Balika Yojana का Protsahan राशि Credit हो जायेगा!

Bihar Balak Balika User Id Password Kaise Nikale- बालक बालिका योजना का यूजर आईडी पासवर्ड कैसे निकाले

Mukhyamantri Balak Balika Yojana के तहत जितने भी 10th Passed छात्र और छात्रा ने Metric 10th Passed Scholarship का आवेदन दिया था लगभग बालक बालिका का आवेदन Verify हो चूका है और उन सभी के मोबाइल पर Message भी गया है की आपके नाम से की कृपया करके User Id और Password से अपने आवेदन को अंतिम रूप दें!

लेकिन बहुत सारे बालक बालिका को Mukhyamantri Balak Balika Yojana User Id And Password प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे में सभी छात्र और छात्र परेशान है की 10th Passed Scholarship User Id Password Kaise Pata Kare.

हम आपको नीचे प्रक्रिया बता रहें हैं जिससे आप काफी आसानी से Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana User Id Password पता कर सकते हैं और Mobile पर 10th Passed Scholarship User Id Password प्राप्त कर सकते हैं!

  • Mukhyamantri Balak Balika Yojana User Id Password इस लिंक पर क्लीक करके प्राप्त कर सकते हैं Click Here

जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक Page खुलेगा जिसमें आपको 10th Marksheet से देखकर Bseb Registration No दर्ज करना है!

bihar balak balika yojana user id password

उसके बाद आपको Registered Mobile No वाले Box में आपको वो मोबाइल Number दर्ज करना है जो आपने बालक बालिका योजना अप्लाई करने के समय दिया था!

उसके बाद आपको Mukhyamantri Balak Balika Yojana User Id Password Mobile पर प्राप्त करने के लिए Send पर क्लीक कर देना है!

जिसके बाद आपके मोबाइल पर Mukhyamantri Balak Balika Yojana User Id Password आ जायेगा! उसके बाद आपको उस User Id Password से लॉग इन करके 10th Passed Scholarship को Finalized कर देना है!

FAQs- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

उत्तर : 15/04/2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि ?

उत्तर: 31/07/2024

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन 2024 के लिए आवेदन कैसे करे उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की Mukhyamantri Balak Balika Yojana Eligiblity क्या है!

अगर आपको Ekalyan Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट अवश्य करे ताकि हम आपको इस योजना से जुड़ी हर मदद कर सके!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment