Bihar Basera Abhiyan Yojana 2024: भूमिहीन लोगों को मिलेगा जमीन ऐसे करें अप्लाई

Bihar Basera Abhiyan Yojana 2024 :- बिहार सरकार ने बिहार बसेरा अभियान योजना की घोषणा की है जिसके लिए अब Survey होना शुरू हो जायेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें की Survey की अंतिम तिथि भी जारी कर दी गयी है की बसेरा योजना का Survey 30 June 2023 तक होगा! इस अभियान की घोषणा की जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अलोक कुमार मेहता ने दिया है!

जानकारी की लिए आपको बता दें की बिहार बसेरा अभियान योजना के तहत भूमिहीन लोगों को जमीन 5-5 डेसीमल दिया जायेगा! इस योजना की पूरी जानकारी के लिए आपको पोस्ट शुरू से अन्त तक पढ़ना होगा!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की बिहार बसेरा अभियान योजना क्या है, बिहार बसेरा योजना अप्लाई कैसे करें, Bihar basera abhiyan yojana eligibility, Bihar basera abhiyan yojana required documents. बिहार बसेरा अभियान योजना के तहत कितना जमीन मिलेगा!

बिहार बसेरा अभियान योजना क्या है? (Bihar Basera Abhiyan Yojana Kya Hai ?)

जैसा की आप सभी जानते है की बिहार में अभी भी ऐसे-ऐसे लोग है जिनके पास खुद का मकान नहीं है उसके अलावा खुद का जमीन भी नहीं है की वो अपना घर बना सकें!

तो ऐसे में बिहार सरकार की एक ख़ास पहल भूमिहीन परिवारों के हित में है! आपको बता दें की बिहार बसेरा अभियान योजना के तहत ऐसे लोग जिनके पास वास के लिए घर नहीं है जमीन है नहीं नही है , यानी की वो परिवार भूमिहीन है!

Bihar Basera Abhiyan Yojana

तो ऐसे में राज्य सरकार ने ये घोषणा की है की जिन लोगों के पास जमीन नहीं है तो उसें बिहार बसेरा अभियान योजना के तहत बिहार सरकार 5-5 डि. जमीन मुहैया करवाएगी!

  • ऐसे लोग जो रैयती जमीन पर बसे हुए है उन लोगों को बीपीपीएचटी का पर्चा दिया जायेगा!
  • और ऐसे जमीन भूमिहीन लोगों को बांटा जायेगा जो गैरमजरुआ ख़ास और आम भूमि, भूदान से प्राप्त भूमि , लैंड सीलिंग से हासिल है!
  • वही अगर सरकार के पास जमीन नहीं उस जगह पर रहने पर, विभाग जमीन की खरीदारी करके भुम्हीं लोगों को मुहैया कराएगी!

Bihar Basera Abhiyan Yojana Eligibility ( बिहार बसेरा अभियान योजना पात्रता )

जैसा की उपर में हम बता चुके है की बसेरा अभियान योजना ऐसे लोगों के लिए है जनके पास खुद का जमीन नहीं है जो अपना घर बना सकें!

तो इससे साफ़ जाहिर होता है बिहार बसेरा अभियान योजना के लिए केवल ऐसे परिवार पात्र है जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है यानी की वो व्यक्ति भूमिहीन है!

अगर आपके पास पहले से जमीन है या आपके परिवार के पास जमीन है जिसमें आपकी हिस्सेदारी है तो आप बिहार बसेरा योजना के पात्र नहीं है!

इसका अर्थ ये हुआ जिसके पास पहले से घर बनाने के लिए जमीन है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे! और एक समाज और सज्जन इंसान के रूप में देखा जाये तो जो असल में जरूरतमंद हैं भूमिहीन है उसे इस Basera Yojana का लाभ मिलना चाहिए!

Bihar Basera Abhiyan Yojana Required Documents ( बसेरा अभियान योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • आवेदन करने वाला का Aadhaar Card
  • Latest Passport Photo
  • Ration Card
  • Residential Certificate
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • इसके अलावा अगर और भी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी तो हम इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर देंगे!

Bihar Basera Abhiyan Yojana Apply Kaise Kare – बिहार बसेरा योजना आवेदन कैसे करें

Bihar Basera Abhiyan Yojana Apply करने से पहले इस योजना के लिए जो भी भूमिहीन लोग है उनका Survey होगा! Survey के दौरान परिवार का आधार नंबर मोबाइल नंबर के अलावा परिवार का नाम पता लिया जायेगा ताकि Data Base में सुरक्षित रहे!

आपको बता दें की राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अलोक कुमार मेहता ने अपने कार्यालय में Basera App Launch कर दिया है जिसके माध्यम से 30 June 2023 तक हल्का पंचायत में Survey किया जायेगा!

Survey के दौरान भूमिहीन लोगों का विवरण लिया जायेगा जिससे ये Confirm हो जायेगा की कितने ऐसे लोग है जिनके पास खुद का जमीन नहीं है! कुछ समय अन्तराल के बाद उन सभी को मुफ्त में वास करने के लिए जमीन दिया जायेगा!

प्रिय पाठकों आपको बता दें की Basera Yojana हाल ही में लांच हुआ है और इस योजना के लिए विभाग से किसी प्रकार का सुचना जारी नहीं किया गया है की आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन!

जैसे बिहार बसेरा योजना के लिए अप्लाई होना शुरू होगा चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हम आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर देंगे!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की बिहार बसेरा योजना क्या है और बसेरा योजना के लिए आवेदन कैसे करें! फिर भी आपके मन में Bihar Basera Abhiyan Yojana को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment