Bihar Bhumi Lagan Rasid Online 2024 : भूमि लगान रसीद ऐसे काटें

Bihar Bhumi Lagan Rasid Online 2024 :- जमीन का रसीद काटना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप समझ सके की Bihar Bhumi Lagan Rasid कैसे काटे! बिहार जमीन का रसीद डाउनलोड कैसे करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसके अलावा आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की आपके जमीन पर कितना लगान राशि बाकी है! Bihar Jamin Ka Rasid Katne में क्या-क्या लगेगा आप जान पाएंगे! आज भूमि से जुड़ी हर जानकारी आपके साथ साझा करने वाले है!

नीचे हम इस टॉपिक के बारें में बात करने वाले है, जमीन का लगान कितने सालो का बाकी है, जमीन का लगान नहीं देने पर क्या होगा, बिहार भूमि लगान रसीद कैसे काटे ये सब जानकारी आपको मिलने वाली है!

Bhumi Lagan Rasid क्या होता है?

दोस्तों बिहार भूमि लगान रसीद काटने से पहले आपको ये जानना होगा की Bhumi Lagan Rasid होता क्या है! दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की जैसे हम किसी को किराया पर मकान देते हैं तो उसका Rent मकान मालिक को Rent में रहने वाले लोग हर महीने हर साल देते हैं!

ठीक उसी प्रकार हम जिस देश में रह रहें है तो हमें सरकार को टैक्स देना पड़ेगा! जिस भूमि पर हम रह रहें है या जितने भी जमीन है उसका लगान हर साल  राज्य सरकार के Official Website  बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा भूमि लगान ऑनलाइन देना होगा!

bihar bhumi lagan rasid online kaise kate

दोस्तों अगर आपके पास जमीन है लेकिन अब तक उसका रसीद नहीं कटवाएं है तो जल्द से जल्द भूमि लगान रसीद कटवा ले! अगर आपने किसी से जमीन खरीदा है तो उसका दाखिल ख़ारिज करवा कर खुद के नाम का  Bhumi Lagan Rasid जरुर कटवा लें!

बिहार भूमि का लगान जमा नहीं करने पर क्या होगा ?

दोस्तों हम जिस देश में रह रहें और उसका लाभ उठा रहें है तो उसका टैक्स देना बेहद जरूरी है! चाहे आप बिजनेस करते हो या आपके पास काफी ज्यादा सम्पति है तो ठीक उसी प्रकार हम जिस भूमि पर रह रहे उसका समय-समय पर लगान देना अत्यंत आवश्यक है!

बिहार भूमि लगान रसीद समय-समय कटवाने पर सरकार के यहाँ आपका सारी जानकारी रहेगी इसे सरकार को लगेगा की ये जमीन का मालिक भूमि को सुरक्षा के साथ इस्तेमाल भी कर रहें है और इसका लगान भी भर रहें!

भूमि लगन रसीद कटवाने के फायदे ये है की आपकी जमीन की सुरक्षा इससे ये होता है जब कभी असामाजिक तत्व किसी प्रकार का हमला आपके जमीन पर करता है या गलत मनसे से आपका जमीन कब्जा करता है तो इस स्तिथि में भूमि लगान रसीद काटने के फायदा दिखाई देगा!

आप उस असामजिक तत्व के खिलाफ क़ानूनी करवाई Civil Court से कर सकते है और इसकी सुरक्षा आपको सरकार देगी! किसी गैर इन्सान को आपके जमीन का मालिक नहीं बन्ने दिया जायेगा!

Bihar Bhumi Ka Lagan ( बिहार भूमि लगान जमा नहीं करने पर क्या होगा) दोस्तों अगर आप काफी दिनों से भूमि का तो इस्तेमाल कर रहें हैं लेकिन उसका टैक्स लगान सरकार को नहीं दे रहें तो सरकार को पता नहीं चलता आपके बारें में!

तो ऐसे में अगर आपने जमीन का रसीद 10 साल से 12 साल तक नहीं कटवाते है या तो भूमि का लगान रसीद जमा नहीं करते हैं तो इस स्तिथि में सरकार उस भूमि को अपने अंदर कर लेती है जिसे अनुवाद बिहार सरकार के नाम से जाना जाता है!

अगर आपका जमीन बिहार सरकार हो गया तो आपको काफी परेशनियाँ का सामना करना पड़ेगा! इसलिए दोस्तों आप हर साल बिहार भूमि भू लगान ऑनलाइन जमा करे! बिहार में जमीन का रसीद कैसे कटे इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है!

Bihar Bhumi Lagan Rasid Online काटने में क्या लगेगा ?

दोस्तों आप बिहार भूमि लगान रसीद तभी काट पाएंगे जब आपको पता होगा की Bihar Me Jamin Ka Rasid Katne Me Kya Lagega तो जानकारी के लिए आपको बता दें की बिहार में जमीन का रसीद काटने के लिए जमाबंदी पंजी प्रति की आवश्यकता पड़ती है!

  • जमाबंदी पंजी प्रति आप राजस्व बिहार भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से निकाल सकते है!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके जमाबंदी पंजी प्रति निकाल सकते है http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ViewJamabandi
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने के पेज खुलेगा जिसमें आप Jamabandi Number नाम, खेसरा संख्या या खाता नंबर उसके अलावा जो भी Option दिखाई दे रहा है उसमे से जो आपके पास उस Option का इस्तेमाल करके जमाबंदी पंजी प्रति निकाल सकते है!

Bihar Bhumi Lagan Online Kaise Kate 2024

दोस्तों अब जो हम तरीका बता रहे की बिहार भूमि लगान रसीद कैसे काटे या बिहार के जमीन का रसीद कैसे काटे! इस तरीका का इस्तेमाल करके आप खुद के जमीन का भी भूमि भू लगान रसीद काट सकते है उसके अलावा दूसरे के जमीन का रसीद काट सकते हैं!

  • बिहार के जमीन का रसीद काटने के लिए आपको इस लिंक पर क्लीक करना होगा http://www.bhulagan.bihar.gov.in/
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो Bhulagan Bihar का एक पेज खुलेगा!
  • अब आपको Pay Online Lagaan पर क्लीक करना है!
bihar bhumi lagan rasid

जब आप ऑनलाइन भुगतान करे या Pay Online Lagaan पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको जमीन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी!

jamin ka rasid kaise kate
  • सबसे पहले आपको जिला को चयन करना है उसके बाद अंचल के नाम को Select कर लेना है!
  • फिर हल्का और मौजे के नाम नाम Select करना है!
  • फिर आपको भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान भरना है ये आपको जमाबंदी पंजी प्रति में मिल जायेगा!
  • उसके बाद आपको खोजें पर क्लीक करना है!
  • जब आप खोजें पर क्लीक करेंगे तो जिनके नाम का जमीन होगा उसका नाम आ जायेगा जिसे देखने के लिए देखें पर क्लिक करे!

दोस्तों जब आप नाम के सामने देखें पर क्लीक करेंगे तो आपके जमीन पर कितने साल का कितना लगान बाकी है उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी!

bihar jamin rasid ka paisa kitna baaki hai

अब आपको देख लेना है कितना लगान आपके भूमि के लिए बाकी है उसे जमा करने और जमीन का रसीद प्राप्त करने के लिए आपको Remitter में अपना नाम फिर Mobile Number में अपना नंबर और Adress में पता डालकर ऑनलाइन भुगतान करे पर Click करना है!

क्लीक करते ही आपके सामने जितना लगान बाकी है उसे Online Pay करने के लिए आपके सामने Payment Page खुल जायेगा! जिसमें आपको Netbanking का इस्तेमाल करके बिहार भूमि लगान ऑनलाइन जमा करना है!

आप Payment Option में देख सकते हैं की किस-किस बैंक का आप Net Banking इस्तेमाल करके Bihar Bhumi Rasid Online काट सकते हैं!

bihar bhumi lagan rasid print

Payment Succes हो जाने के बाद आपके भूमि का भू लगान जमा हो जायेगा और आपके बिहार के जमीन का रसीद आ जायेगा जिसे आप Print करके सुरक्षित रख सकते है! हमें उम्मीद हने आप समझ गए होंगे की Bihar Bhumi Lagaan Rasid Online Pay Kaise Kare.

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे  बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन काटे , Bihar Bhumi Lagan Rasid Online Kaise Kate उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की Bihar Bhumi Lagan Rasid काटने के लिए क्या करना होगा आपको!

दोस्तों अगर आपको जमीन के रशीद यानि की बिहार भूमि लगान रसीद से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं! हम आपको भूमि भू लगान से जुड़ी हर सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment