Bihar Bijli Meter Complaint Kaise Kare : ख़राब बिजली मीटर शिकायत कैसे करे

Bihar bijli meter complaint kaise kare :- अगर आप उए सीखना चाहते है तो इसके लिए आपको ये पूरा पोस्ट पढ़ना होगा तभी जाकर आप सीख पाएंगे की Kaise bihar electricity meter complaint किया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में जानेंगे की कैसे खराब बिजली मीटर की शिकायत करे उसके अलावा आप ये भी जान जायेंगे की Bihar bijli meter online complaint kaise kare और फोन कॉल के द्वारा कैसे बिहार बिजली मीटर की शिकायत करे!

इसलिए इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़कर बिजली विभाग से मीटर की शिकायत कैसे करना है ये सीख जायें ताकि आने वाले समय में जब कभी भी मीटर खराब हो तो बिजली विभाग से शिकायत कर सकें!

Bihar Bijli Meter Complaint करना क्यूँ जरूरी है?

Bihar Bijli Meter Complaint Online करना बेहद जरूरी है! अगर आपका बिजली मीटर खराब है या Meter Fast है तो ऐसे में आपको काफी ज्यादा बिजली बिल आ सकता है! वैसे मीटर खराब रहने पर LK या MD पर Electricity Bill निकाला जाता है जोकि Average Unit होता है! इसलिए जब कभी भी आपका बिजली मीटर खराब हो तो बिजली विभाग से शिकायत अवश्य करें!

bijli meter complaint kaise kare
  • दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की High Voltage या किसी प्रकार की Short Circuite होने के कारण घर में आग लग जाती है या तो आप जो भी बिजली बोर्ड लगाये हुए है वो जल जाते है!
  • उसके अलावा कभी-कभी ये होता है की High Voltage होने के वजह से Electricity Meter में Short Circuit लग जाता है है जिस वजह से बिजली मीटर ख़राब हो जाता है तो ऐसे में आपको बिजली मीटर की शिकायत करना बेहद जरूरी है!
  • जरूरी नहीं की बिहार बिजली मीटर शिकायत आप तभी करे जब आपका Electricity Meter Short Circuit होने के कारण खरबं हो जाता है बल्कि तब भी आप Bijli Meter Complaint करे जब आपको लगे की मीटर फ़ास्ट या मीटर में दिखाया गया यूनिट गलत है!
  • वैसे आप Bijli meter complaint के अलावा Bihar bijli Bill Complaint Online कर सकते जिसमे आप कई प्रकार के Bijli Bill Complaint कर सकते है!इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
  • कैसे बिहार बिजली बिल शिकायत करे उसके लिए इसे पढ़े:- Nbpdcl Complaint Kaise Kare- बिहार बिजली बिल शिकायत कैसे करे
  • NBPDCL Bijli Bill Check Kaise Kare, North Bihar बिजली बिल कैसे देखें
  • Bihar Nbpdcl Bijli New Connection Apply Kaise Kare- बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे

कई प्रकार के Bijli Meter Complaint Online कर सकते है

दोस्तों Bihar bijli meter complaint kaise kare ये जानने से पहले आपको वो हर बात पता होना चहिये की कितने प्रकार के Electricity Meter Complaint किया जा सकता है!

जिसका आपक Nbpdcl Complaint करके अपने घर में लगे हुए बिजली मीटर की शिकायत दर्ज़ करके घर में Electricity Meter New लगवा सकते है और अपने परेशानियाँ का हल पा सकते है!

हम आप सभी को Bijli Meter से जुडी कुछ Option बतायेंगे जो अक्सर खराब बिजली मीटर से जुडी होती है! और आपको जानकारी नहीं होने के कारन आप बिजली विभाग में ख़राब बिजली मीटर की शिकायत नहीं कर पाते है!

नीचे कुछ बिजली मीटर से जुडी कुछ Option है जिसका आपको इस्तेमाल करना बिहार बिजली मीटर शिकायत करने में! खैर ये चीज हम आपको सबसे नीचे बतायेंगे की Kaise bihar electricity meter complaint करे!

  • Check Reading For Premise Lock
  • Display Faulty- अगर आपके मीटर का डिस्प्ले खराब है तो आप इस आप्शन का चयन कर सकते है!
  • High Consuption Complaint- अगर आपके बिजली मीटर में आपके खर्च के मुकाबले अधिक खर्च होती है उसके लिए आप complaint कर सकते है!
  • Implausible Reading- अक्सर देखते होंगे की मीटर में बताया गया यूनिट समझ से बाहर होता है ऐसे में आप बिजली विभाग से शिकायत कर सकते है!
  • Incorrect Multification Factor- मीटर में दिखाया गया यूनिट गलत हो तो उसके लिए भी शिकायत दर्ज़ कर सकते है!
  • Meter Burnt- अगर आपका बिजली मीटर जल गया है तो Meter Burnt Option चयन करके  Meter Complaint कर सकते है!
  • Meter Bypass
  • Meter Defective- बिजली मीटर Defective है और बिजली खर्च हुए यूनिट नहीं दिखाई देता है तो आप इस आप्शन का चयन कर सकते है!
  • Meter Fast- अक्सर आप देखते होंगे की मीटर की रीडिंग काफी फ़ास्ट होती है जिस वजह से हमे अधिक बिल आती है! इस समस्या को दूर करने के लिए Meter Fast का चयन करना पड़ेगा!
  • Meter Not At Site- अगर आपके घर में बिजली मीटर नहीं लगा हुआ है इसके लिए भी online electricity meter complaint कर सकते है!
  • Meter Seal Broken- कसी वजह से आपके Meter का Seal टूट गया है! इस स्तिथि में जल्द से जल्द शिकायत करना चाहिए अन्यथा बिजली विभाग द्वारा आपर पर क़ानूनी करवाई भी किया जा सकता है!
  • Meter Slow- अगर मीटर स्लो है और आपका दिल ईमानदार है ऐसे में आप स्लो मीटर का शिकायत कर सकते है इससे बिजली विभाग को नुकसान नहीं होगा!
  • Meter Stolen- अगर आपका बिजली मीटर सच में चोरी हो जाता है तो इसके लिए तत्काल बिजली विभाग में Meter Stolen चयन करके शिकायत कर दे! ताकि आप पर किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज़ न हो!
  • उपर दिए गए लिस्ट में जो भी समस्या आपके बिजली मीटर के साथ हो रही है उस Option का चयन करके Electricity Meter Complaint कर सकते है!

Bihar Bijli Meter Complaint Kaise Kare- बिजली मीटर शिकायत कैसे करे

Bihar bijli meter complaint kaise kare, खराब बिजली मीटर का शिकायत कैसे करे ऑनलाइन ये सब करना काफी आसान है बस आप हमारे बताये गए तरीको को फॉलो करे ताकि आप  bihar bijli meter का शिकायत ऑनलाइन खुद अपने मोबाइल से कर सकते है!

  • Bihar Bijli Meter Complaint करने के लिए North Bihar Bijli Bill के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा Nbpdcl Website पर जाने के लिए क्लिक करे https://www.nbpdcl.co.in/
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा Online Complaint जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको फिर दिखाई देगा Complaint Registration इस पर आपको क्लिक कर देना है!
bihar bijli meter complaint kaise kare
  • जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा पेज खुलेगा! जहाँ आप बिजली मीटर शिकायत कर सकते है! वैसे आप Bihar bijli meter complaint इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके कर सकते है बिजली मीटर शिकायत के लिए क्लिक करे
  • जब Online Complaint Registration वाला पेज खुलेगा उसमे आपको सबसे पहले  Consumer Number लिखना है!
  • फिर Complainant Name लिखना है जिसके नाम से बिजली कनेक्शन हो!
  • उसके बाद  Mobile Number और Address सही से लिख देना है!
  • इसके बाद जो आप्शन है वो बहुत काम की है! दोस्तों Complaint Category में Meter Related को चयन करना है वो इसलिए क्यूंकि आप बिजली मीटर से जुडी शिकायत करना चाहते है!
kharab meter complaint kaise kare

जैसे ही आप Meter Related पर क्लिक करेंगे आपके सामने बिजली मीटर खराब से जुडी बहुत सारे Option मिल जायेंगे! आपको क्या करना है आपके बिजली मीटर में जो भी समस्या है उस आप्शन का चयन कर लेना है!

उसके बाद Complaint Details में आप मीटर से जुडी कुछ बाते लिख दे ताकि बिजली विभाग के कर्मचारी आपके समस्या को समझ सके और जल्द से जल्द मदद कर सके!

ये सारी प्रक्रिया करने के बाद Submit पर क्लिक कर दे! ये करने के बाद Complaint Number मिल जायेगा जिससे आप पता लगा सकते है की आपका बिजली मीटर का शिकायत कहाँ तक पहुंचा!

FAQ- Bihar Bijli Meter Complaint

प्रश्न: मेरा बिजली बिल इतना अधिक क्यों है?

उत्तर: अगर आपके घर में अधिक Voltage Load लेने वाला Machine जैसे Refrigerator, Iron, Motor, Ac, Iron Etc का उपयोग होता है आपके बिजली की यूनिट जायदा इस्तेमाल होती होगी जिस वजह से आपको अधिक बिजली बिल आ रहा है!

प्रश्न: मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे बिजली मीटर से छेड़छाड़ की गई है?

उत्तर: अगर आपके घर या दुकान के बाहर बिजली मीटर लगा हुआ है और Bijli Meter का Seal टुटा हुआ है या अगल बगल के तार में कुछ बदलाव दिख रहा है तो आप समझ सकते हैं की आपके बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ किया गया है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आपको सीखने को मिला कैसे बिजली मीटर शिकायत करे उसके अलावा ये भी जन गए bihar bijli meter complaint kaise kare! bijli meter से जुडी कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में  पूछ सकते है!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment