Bihar Bijli New Connection Status : नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार

Bihar Bijli New Connection Status 2024 :- बिहार बिजली न्यू कनेक्शन आवेदन स्तिथि अगर आपको इसके बारें में जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से अन्त तक पढ़ें ताकि आप आसानी से Nbpdcl new connection status, Sbpdcl new connection status check कर सकें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की जब कभी आप Bihar Bijli New Connection Apply Online तो कर देते हैं लेकिन हमें ये पता नहीं रहता की Bihar Bijli New Connection का Status क्या है और कहाँ तक Bihar Bijli New Connection Verification हुआ!

इस स्तिथि में हम जब कभी भी बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं तो हमें समय-समय पर Bijili New Connection Status Check करना चाहिए ताकि हमें हमारे द्वारा बिजली कनेक्शन के आवेदन की स्वीकृति का पता चल सकें!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे Har Ghar Bijli Status Check Kaise Kare, Nbpdcl New Connection Status Check Kaise Kare, Sbpdcl Bijli New Connection Status, इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप बिहार में नया बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करें ये जान सकें!

नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार इसलिए करें चेक

Bihar Bijli New Connection Apply Online जब भी करें तो Bijli Connection Status एक बार जरुर चेक करें! ताकि आपको बिहार बिजली कनेक्शन आवेदन की स्तिथि का पता चल सकें!

नीचे हम आपको कुछ जरुरी बातें बता रहे हैं की क्यूँ आपको New connection request status bihar चेक करनी चाहिए और इसके क्या फायदे है!

bihar bijli new connection status
  • Bihar Bijli Connection Status Check करने से आपको इस बात की Confirmation हो जाएगी की आपकी बिजली कनेक्शन की आवेदन कहाँ तक Verify हुआ!
  • अगर आपका Bihar Bijli New Connection Document Final Fully Verification हो जाता है तो आपको बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने के समय ही उपभोता संख्या मिल जायेगा!
  • अगर आपका आवेदन किसी वजह से बिजली कनेक्शन का रिजेक्ट हो जाता है तो आपको कई महीने इन्तेजार करने की जरूरत नहीं हैं आप दुबारा खुद से बिहार बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं!

मुख्य बिंदु नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार

पोस्ट का नाम नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार
पोस्ट का प्रकार बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कैसे करें
राज्य बिहार
Nbpdcl Official Websitehttps://nbpdcl.co.in/
Sbpdcl Official Websitehttps://sbpdcl.co.in/
Bijli New Connection Status CheckClick Here

Har Ghar Bijli Status Check करने के लिए आपके पास ये होना चाहिए

  • Bihar Bijli New Connection Status Check करने के लिए आपके पास आवेदन किया हुआ Reference Number या Request Number होना चाहिए!
  • Bijli New Connection Status Check करने के लिए आप Toll Free Helpline Number 1912 पर भी कॉल कर सकते हैं!
  • Bihar Bijli New Connection Status Online Check करने की प्रक्रिया नीचे बता दिया गया है जिसे आप फॉलो करके बिहार में नया बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक आसानी से कर सकते हैं!

Bihar Bijli New Connection Status : बिहार में नया बिजली कनेक्शन स्टेटस ऐसे चेक करें

नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार करने के लिए सबसे से पहले आप अपने पास बिजली कनेक्शन अप्लाई के समय जो Request Number मिला था उसे रखना होगा!

  • Bihar Bijli Connection Status Check करने के लिए Har Ghar Bijli Portal Bihar के अधिकारिक इस वेबसाइट पर जाना होगा http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerAppSatausNSC.aspx
  • Bihar Bijli Connection Status चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
hargharbijli connection status

अब आपको Eter Request Number की जगह बिजली कनेक्शन का आवेदन संख्या दर्ज करना है उसके बाद View Status पर क्लीक कर देना है!

bihar bijli new connection status check

जैसे ही आप View Status पर क्लीक करेंगे आपके सामने Bihar Bijli New Connection Status आ जायेगा की कहाँ तक आपका Bijli New Connection Documents Verification हुआ है!

जब आपका बिहार बिजली कनेक्शन का आवेदन पूरी तरह स्वीकार कर लिया जायेगा तब आपके सामने Bihar Bijli Connection का Consumer Number Id भी सामने आ जायेगा! जिससे आप भविष्य में अपना बिजली भुगतान इसी उपभोक्ता संख्या से कर सकते हैं!

FAQ’s- नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार

प्रश्न: बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने पर आवेदन रिजेक्ट बता रहा है क्या करें ?

उत्तर: नई बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने पर आपका आवेदन रिजेक्ट बता रहा है इसका अर्थ ये हुआ की आपके द्वारा आवेदन किये जाने पर जानकारी जाँच उपरांत गलत पाया गया होगा!

प्रश्न: नई बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए क्या होना चाहिए ?

उत्तर: नई बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास बिजली कनेक्शन के लिए जो आप आवेदन किये थे उसका आवेदन संख्या होना चाहिए!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Har Ghar Bijli Bihar New Connection Status Check Kaise Kare, Nbpdcl New Connection Status Check Kaise Kare, Sbpdcl New Connection Status Check Kaise Kare, फिर भी आपके मन में बिहार बिजली नया कनेक्शन आवेदन स्तिथि को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment