Bihar Board 12th Scrutiny Apply Kaise Kare 2024 : बिहार बोर्ड इंटर में फेल छात्र और छात्रा ऐसे करें Challange

Bihar Board 12th Scrutiny Apply 2024:-  जैसा की आप सभी को पता है BSEB 12th का रिजल्ट 23 march को शाम 2 बजे तक आ गया था। जिसमें कई सारे छात्र और छात्र फेल भी हुए है और कुछ छात्रों के Marks Inter में उनके अनुसार कम भी आये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे आप अगर आप बिहार BSEB 12th Result With Marksheet के साथ देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें https://bsebinter.org/

इसी को देखते हुए आज हम आप सभी के लिए Bihar Board 12th Challenge Kaise kare की जानकारी लेकर आये है। ताकि आप आसानी से Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2024 कर सकें! और अपने Exam Paper का दुबारा चेक करवाकर अपने नंबर में वृद्धि करा सकें!

इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें तभी आप समझ पायंगे Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online Kaise Kare, Bseb 12th Challange Kaise Kare, Bseb 12th Scrutiny Form Kaise Bhare.bihar board 12th copy recheck 2024

What Is Bseb Scrutiny- स्क्रूटिनी क्या होता है

दोस्तों अगर आप Bseb intermediate Scrutiny Apply online कर रहे है इससे पहले आपको जानना होगा की आखिर Scrutiny and Challenge होता क्या है. और क्यूँ Bihar board Scrutiny apply के लिए Notice जारी करते है.

जानकारी के लिए आपको बता दें Scrutiny एक प्रकार का ऐसा ऑनलाइन फर्म है जो एग्जाम बोर्ड द्वरा उन छात्रों को लिए है जो बोर्ड द्वरा मार्क्स से खुश नहीं और जो छात्र कुछ नम्बर से फेल हो गए है!

तो ऐसे छात्र Scrutiny/Challange के liye online apply कर सकते है! इसमें ये होता है की जब आप Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2024 करेंगे तब आपको हर विषय का विकल्प दिखाया जायेगा!

जिसमें आपको ऐसे विकल्प का चयन करना है जो आपको लगता है आपके मेहनत के हिसाब से 12th Marks दिए गए विषय में कम है तो ऐसे में आप Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2024 करके अपने Bseb Inter Copy Recheck करवा सकते हैं!

bihar board 12th scrutiny apply

जाहिर सी बात है अगर आप मेहनत करे और उसका फल न मिले कहीं न कहीं दिल को बुरा लगता है. और आपको ऐसा लगता है जो Bihar Board Inter result जारी किये है. कहीं न कहीं आप उनसे संतुष्ट नहीं है तो ऐसे में आप Bihar Board 12th Scrutiny Apply/bihar board 12th copy recheck 2024 कर सकते है.

Bseb Scrutiny Apply Benifits In Hindi- चैलेंज क्यूँ करना चाहिए?

  • अक्सर देखा ये गया है जब कभी bseb challenge apply किया जाता है तो उनके Marks में कुछ बदलाव दिखता है. और उनके नंबर पहले की अपेक्षा बढ़ जाता है.
  • हमेशा से देखा ये गया वही bihar board student scrutiny apply करते है जिनके अंदर ये फुल Confidence होता है की उनका Number Gurantee के साथ इतना होगा जितना अनुमान लगाया जाता है. और आखिर में उनको सफलता मिलती है.

Scrutiny/Challange के लिए कब अप्लाई करना चहिये?

दोस्तों अगर आप Bseb Intermediate का Exam दे चुके है और Result आ चूका है लेकिन आप आप कुछ Marks की वजह से फेल हो गए है या तो आप कुछ Marks  की वजह से First Divison नहीं हो पाए है.

आपको यकीन है की जिस subject में आपको कम Marks आया है और उसे दुबारा जांच किया जाए तो Marks बढ़ने की अधिक chance है तो जरूर Scrutiny form apply kare.

Bihar Board 12th Scrutiny Apply Kaise Kare-Bseb Inter Challenge 2024

दोस्तों Bihar Board 12th Scrutiny Online Start हो गया है अगर आप bihar board 12th copy recheck 2024 करवाना चाहते हैं तो आप 28/03/2024 से 04/04/2024 तक Bseb 12th Challange Apply Online कर सकते हैं!

इसलिए आप तैयार रहिये अगर आप अपने Result से खुश नहीं है तो जिस विषय में आपको कम Marks आया उस विषय के लिए Scrutiny Form apply online कर दे.

बिहार मैट्रिक स्क्रूटिनी फॉर्म अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड के इस वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा!

जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा। जहां आपको अपने school रोल कोड और अपना रोल नम्बर डालना होगा। फिर उसके बाद आपने नाम देना होगा। ध्यान रहे आप इसमें सही जानकारी ही भरें तभी आपका Scrutiny apply online मान्य माना जायेगा.

अगर आपको यूजर id समझ नही आया तो आप कमेंट कर सकते है। फिर उसके बाद Register पर क्लिक कर दें. ऐसा करने से आपको bseb 12th scrutiny application id मिल जायेगा.

जिससे आप bseb inter scrutiny के लिए अप्लाई कर सकते है. उसके बाद लॉगिन करने के बाद Apply For Scrutiny पर क्लिक कर फिर अपने अनुसार जिन जिन सब्जेक्ट के लिए आपको challange करना है उस पर टिक कर दे।

फिर Per Subject के अनुसार rs 70 के हिसाब से  online debit card के द्वरा पैमेंट कर दें! इस तरह से आप आसानी से Bseb 12th Scrutiny Form Apply Online कर सकते हैं!

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपके मन में Bihar Board Intermediate Scrutiny Apply 2024/ bihar board 12th copy recheck 2024 को लेकर कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरुर पूछे हम आपके हर सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

2 thoughts on “Bihar Board 12th Scrutiny Apply Kaise Kare 2024 : बिहार बोर्ड इंटर में फेल छात्र और छात्रा ऐसे करें Challange”

Leave a Comment