Bihar Caste Certificate Apply Kaise Kare 2023- बिहार जाति प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे वो भी मोबाइल से तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आप समझ सके की बिहार में जातीय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे!
इस पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Cast Certficate Apply Online Rtps Service Plus Bihar से कैसे करे! उसके अलावा जानेंगे की Bihar Cast Certificate Pdf Me Download कैसे करे!
इसलिए दोस्तों अगर आप छात्र है और आपको कॉलेज में नामांकन या छात्रवृति के लिए जाति प्रमाण पत्र माँगा जाता है या आप किसी भी चीज़ के लिए Bihar Cast Certificate की जरूरत है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी ख़ास है ! इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें तभी आप जान सकते है की कैसे Caste Certficate Apply Online किया जाता है!
Table of Contents
Caste Certificate क्या होता है- जानिए जाति प्रमाण पत्र के उपयोग
हर किसी को पता है जाती प्रमाण क्या होता है? अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें जाती प्रमाण पत्र, एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो अलग- अलग Caste होने का प्रमाण देती है.
जिस तरह धर्म अलग-अलग है उसी प्रकार जाती भी हर धर्म के अंदर आने वाले व्यक्ति की पहचान बताती है जैसे की हिन्दू धर्म में ब्राह्मण, राज्प्पोत दुसाध, पान,स्वासी, ग्वाला, नुनिया, तेली, ग्वाला और मुस्लिम धर्म में अंसारी, नदाफ, फ़क़ीर, पठान, शैख़, और भी कई प्रकार के जाती है!
जो अलग- अलग Category में आते है कुछ जाती Obc,Ebc, Gen और कुछ जाती Sc St में आते है. इसलिए दोस्तों अगर आप किसी भी जाति से आते हैं तो आपको Caste Certficate Online करके जाति प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए!

भले ही आप किसी भी जाती से क्यूँ न हो अगर आपको सरकारी लाभ लेना है तो आपको अपना Caste Certificate देकर खुद का प्रमाण देना होगा तभी जाकर आपको किसी प्रकारी सरकारी या अन्य लाभ मिलेगी!
जैसा की आप सभी को पता है की आजकल Ration Card Apply हो रहा है इसमें भी जाती प्रमाण पात्र मांग की गयी है. अगर आपको New Ration Card Apply करना है तो आपना जाती प्रमाण लगाकर ही आवेदन दे सकते है.
Scholarship में भी Caste Certificate का मांग किया जाता है उसमे भी आपको दर्शाना है की आप किस जाती के अंतर्गत आते है, BC, EBC, SC, ST. दोस्तों आप सब समझ ही गये होंगे की Caste Certificate के उपयोग.
अब आप पूरा पोस्ट को पढ़े और जानिए किस तरह आप अपने Mobile Se Cast Certificate Apply Online कर सकते हैं! उसके अलावा आप खुद के मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं!
- इसे भी पढ़ें- Bihar Income Certificate Apply Online Kaise Kare 2023- आय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Residential Certificate Apply Online Kaise Kare 2023-आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Caste Certificate Download- जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
Cast Certificate Lagne Wale Documents जानिए पूरी जानकारी
दोस्तों जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सभी के पास ये सारे दस्तावेज होनी चाहिए तभी जाकर आप caste Certificate बना पाएंगे:-
- Original Aadhaar Card Scan
- जमीन का खतियान जिसमे आपका जाती दर्शाया गया हो.
- Self Attested Photo, फोटो पर आपका हस्ताक्षर होना चाहिए.
- Mobile Number
- Email Id
Caste Certificate Apply Online Step By Step Through serviceonline.gov.in
दोस्तों उपर तो हम बता दिए है कौनसी डाक्यूमेंट्स आपको जाती प्रमाण पत्र बनाने में लगने वाली है. आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो निचे बताएं गए तरीके को फॉलो कीजिये और अपने मोबाइल या लैपटॉप से Caste Certificate Apply kare.
- Caste Certificate Apply Online करने के लिए आपको Service Plus Rtps के अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Bihar Caste Certficate Apply Online कर सकते हैं Click Here
जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने serviceplus bihar की वेबसाइट खुलेगी जहाँ आपको rtps bihar की काफी सुविधा दी गयी है लेकिन आज आपको बतायेंगे की किस तरह आप service plus bihar portal se cast ke liye apply kar sakte है.
दोस्तों निचे Screenshot दिया गया है उसमे लिखा हुआ आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ लिखा दिखाई देगा जब आप उसपर क्लिक करेंगे तब आपके सामने सामान्य प्रशासन विभाग लिखा दिखाई देगा!
जब उसपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने , जाती, आयी आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का लिंक दिखाई देगा आपको जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन पर क्लिक करके अंचल स्तर को चयन करना है.

- जब आप ये कर लेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पेज में आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है अपना नाम english hindi दोनों में इसी प्रकार अपने माता पिता का नाम भरना है.
- फिर अपना Mobile Number Email Id भरना है. दोस्तों Caste certificate apply karte samay apna mobile number aur email id जरुर दें ताकि सही समय पर rtps bihar service plus के द्वारा आपको अपना caste certificate pdf प्राप्त हो सके.
- फिर आपको राज्य, जिला , प्रखंड और पंचायत सही- सही चयन करना है उसके बाद आपको अपना ग्राम/ मोहल्ले का नाम, पोस्ट ऑफिस, थाना ये सारी जानकारी भरनी होगी.
- जब आप पता भर लेंगे तब आपको फोटो अपलोड करना है जो self attested होना चाहिए उसके बाद आपको अपना पेशा का चयन करना है. अगर आप छात्र है तो छात्र देंगे मजदूर है तो मजदूर देंगे ग्रहिणी है तो House Wife देंगे.
- इसके बाद अपना कास्ट का वर्ग चुनना है आप किस जाती के है Bc,Ebc, Sc, St आप इस वर्ग के जिस जाती में आते है उसे चयन करके I Agree पर Tick करना है. फिर आप लिखा हुआ Word Verification captcha Fill करके Proceed पर क्लिक कर दे.
- इसके बाद आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है Attach Anexture पर क्लिक करे और आपके पास जो भी दस्तावेज है pan card voter id उसको सेलेक्ट करके Final Submit कर दें. ऐसा करने के बाद आपके सामने Reciept Generate होगा उसे Save कर ले. नीचे और भी जानकारी है उसे पढ़े ताकि आपको Caste Certificate status check करने में आसानी हो.
Bihar Caste Certficate Status Check कैसे करे
दोस्तों जब आप Caste certificate apply kar देते है लेकिन आपको ये पता नहीं होता की Cast certificate reject हुआ है या बन गया है. ये जानने के लिए आपको service plus के वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए आपको https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना है
उपर में ही लॉग इन के निचे नागरिक अनुभाग लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है. उसके बाद आपको आवेदन संख्या और आवेदक नाम आवेदन करने की तिथि डालकर अपना Cast certificate Aawedan Status Check कर सकते है.

Bihar Caste Certificate Download In Pdf- जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड
दोस्तों आपने हमारे बताये गये तरीके का सही इस्तेमाल करके जाती प्रमाण पत्र कर दिए होंगे और आपको पता ही होगा जाती प्रमाण पत्र आने में करीब 10 लग ही जाते है कभी- कभी उससे पहले भी आ जाते है.
तो आप चाहते भी होंगे की Kaise caste certificate Download kare. दोस्तों निचे लिंक दिया गया है आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना Rtps bihar Cast Certificate Download कर सकते है.
DOWNLOAD CAST CERTIFICATE | CLICK HERE |
FAQ- Bihar Caste Certficate 2023
RTPS संख्या क्या होता है?
दोस्तों जब हम प्रखंड में जाकर कोई भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन Rtps Counter पर देते है या खुद rtps bihar service plus se apply करते है और जो आवेदन संख्या आता है वो Rtps संख्या कहलाता है.
What is RTPS Counter?
Rtps Counter प्रखंड में मौजूद होता है जहाँ आप जाती,आय, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जन्म पत्र और भी विभिन का कामो आवेदन दे सकते है.
Caste Certificate Validity?
Cast certificate की Validity की कोई समय सीमा नहीं है. जहाँ लड़की का जन्म होता है जाती वहां का ही बनता है और पिता का जाती ही जात कहलाता है. और cast बदलते नहीं है इसलिए इसकी कोई समय सीमा नहीं है. अगर कहीं New cast certificate की मांग है तो आपको New Cast certificate ही देना होगा.
विवाहित महिला जाती प्रमाण पपत्र कहाँ से बनाएं?
शादी शुदा महिला का जाती प्रमाण पत्र उनके मायके से बनेगा और Permanent Adress में उनके पिता के यहाँ का Address देना होगा और Current address में विवाहित महिला के ससुराल का address देना होगा.
Caste Certificate Reject हो जाने पर क्या करे?
दोस्तों Caste Certificate reject तभी होता है जब आपकी डॉक्यूमेंट में कुछ त्रुटी पाई जाती है. Caste certificate online apply करने के aadhaar card के अलावा जमीन का खतियान जरुर लगायें.
अक्सर reject caste certificate महिला का होता है. वो इसलिए बहुत सारी महिला ये गलती करती है वो अपना जाति प्रमाण पति के पता से ऑनलाइन करवाती है. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए था.
जब आप महिला का Caste certificate apply kare तब आप Permanent address में मायके का पता दे और Current Adress में पति का पता दे यानि की ससुराल का पता दे.
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप बिहार में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! उसके अलावा आपको जानने को मिला की आप Bihar Caste Certificate Download Pdf Me कैसे कर सकते है!
दोस्तों अगर आपको जाती प्रमाण पत्र से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट अवश्य करे! ताकि हम आपकी समस्या को समझ सके और आपको Bihar Caste Certificate बनाने में Help कर सकें ताकि भविष्य में आपको जाति प्रमाणपत्र बनाने में दिक्कत न हो!