Bihar Character Certificate Apply Online 2024:- बिहार चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे अगर आप ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाएं!
Bihar Character Certificate का इस्तेमाल सरकारी जॉब के अलावा Private Job में भी होता है जहाँ Police Clearance Certificate (PCC) माँगा जाता है जिसे चरित्र प्रमाण पत्र के अलावा आचरण प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Character certificate Kya Hai | Character Certificate Apply Kaise Kare | चरित्र बनाने में कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे उसके अलावा आप इस सर्टिफिकेट के उपयोग के बारें में जानेंगे!
साथ में आप सभी Bihar Character Certificate Status के अलावा चरित्र प्रमाण डाउनलोड आदि के बारें में जानेंगे! इस पोस्ट के अंत में Important Link दिया गया है जिससे आप डायरेक्ट अप्लाई, स्टेटस चेक, डाउनलोड कर सकते हैं!
What Is Character Certificate? ( चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है ? )
दोस्तों अगर आप Bihar character certificate apply online करना चाहते है तो इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है की ये आखिर चरित्र प्रमाण होते क्या है और इसके क्या उपयोग है! तो दोस्तों आप पोस्ट के साथ बने रहिये हम आपको बतायेंगे की Character certificate होता क्या है और Character Certificate बनता कैसे है?
- Character Certificate ka hindi me meaning hota है चरित्र प्रमाण पत्र और इसके नाम से जाहिर होता है आपकी चरित्र की पूरी जानकारी जोकि आपके Character certificate में दर्शाया जायेगा!
- Character Certificate का Verification Sp Office और आपके Local Police Station के यहाँ से होता है! जहाँ ये देखा जाता की जिस आवेदक ने Character certificate Apply Online किया है उस पर किस प्रकार का अपराधिक Case और मुकदमा दर्ज नहीं हो! अगर उस आवेदक से किसी भी प्रकार का अपराधिक घटना जुडी होगी तो उसके Character Certifacte को reject कर दिया जायेगा!
- Character Certificate ka istemal कई प्रकार के कार्यों में किया जाता है, सरकारी- गैर सरकारी जहाँ आपसे चरित्र प्रमाण पत्र का मांग किया जाता है!
- अगर आप Bc agent है और किसी भी बैंक का Csp लिए हुए है तो आपसे Character certificate का Demand किया जायेगा!
- अधिकतर जो भी Private Company होती है अब वो Job तभी देती है जब Employe अपना Character Certificate Company को Provide करती है और Private Company संतुष्ट हो जाते है की किसी प्रकार का Employe पर Crimnal Case नहीं चला रहा है तब जाकर उन्हें अपने Company में जॉब मुहैया कराती है!
- Character certificate ki validity सिर्फ 6 month होती है! अगर आप आपका चरित्र प्रमाण पत्र 6 महिना पुराना है तो वो किसी भी काम का नहीं है!
- अगर आप Csp agent है या Csc Vle है तो आपको हर 6 महीने के अंदर Character certificate banana चाहिए ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े!
Character Certificate कैसे बनेगा ?
Character Certificate banane के दो तरीका है पहला तरीका ये है की आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन Sp Office जाकर दे सकते है जिसके बाद आपके Local Police station से Verification के लिए Call आयेगा!
जहाँ आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना है! जब आपका Police Verification हो जायेगा तब जाकर Sp office apna character certificate प्राप्त कर सकते है!
दूसरा तरीका है आप bihar Character certificate apply online Service Plus website के माध्यम से कर सकते है! आवेदन करने के बाद आपको अपने थाना से फोन आयेगा!
जिसके लिए आपको Police Station में मौजूद होना होगा! जब आपका पूरी तरीका से जाँच हो जायेगा की आप पर किसी प्रकार मुकदमा नहीं चल रहा है तब जाकर आपके Character Certificate को Verify कर दिया जायेगा!
जानकारी के लिए आपको बता दें Character Certificate बनने में 14 दिन लग जाता है, हो सकता है 2 से 3 दिन का फासला हो लेकिन अधिकतर देखा जाता है Character Certificate अपने समय के अंतर्गत बन जाता है!
- Bihar Character Certificate Download- चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
- Jan Parichay Bihar Service Plus : बिहार में जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करें?
Bihar Character Certificate Apply Online Process- बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया
Bihar character certificate apply online service plus के माध्यम से करना काफी आसान है! हम आपको नीचे बतायेंगे की Kaise character certificate apply आप कर सकते है! ये प्रक्रिया करने में मुश्किल से आपको 5 से 10 मिनट लगेंगे!
- Bihar Character Certificate Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे https://serviceonline.bihar.gov.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब Service Plus Website Open हो जायेगा! अगर आप Mobile Se Character Certificate Apply करना चाहते है तब आप Chrome browser को Open करके Desktop Mode On कर लेंगे फिर जाकर आप इस वेबसाइट खोल लेंगे!
- Bihar character certificate apply करने के लिए जब पेज खुलेगा तो उसमे आप देखेंगे लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ का बॉक्स रहेगा उसमे देखेंगे लिखा होगा गृह विभाग जब इस पर क्लीक करेंगे तब बिहार चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक आपको कर देना है!
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Character certificate apply करने के लिए एक पूरा पेज खुल जायेगा! जिसमे आपको अपना नाम माता का नाम और पिता का नाम लिखना है!
- फिर पता में आपको अपना ग्राम पंचायत प्रखंड और थाना जिला और एरिया पिन कोड डाल देना है! ध्यान रहे सारी जानकारी आधार कार्ड के अनुसार ही डाले!
- फिर एक Self Attested Photo Upload कर दें! ये करने के बाद अब आपको पेशा चयन करना है Option कुछ इस प्रकार रहेंगे! Student, Govt Service , Private Service, Business, Farmer, Housewife, Other. अगर आप इस पेशे में से किसी एक में भी आते है तो उसे Select कर ले! अगर नहीं आते तो Other को Select करके अपना पेशा लिख दे!
- जब आप ये कर लेंगे नीचे आप से आवेदन का उदेश्य पूछा जायेगा, इसका मतलब ये होता है आपको किस काम के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो गई है! दोस्तों इसमें जो option नजर आएगा! अगर आप उसके अंतर्गत आते है तो ठीक है नहीं तो आप अन्य कोई कार्य जिसके लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन को आवश्यक समझा जाए इस पर क्लिक करके अपना नीचे वाले बॉक्स में Please specify purpose of application if other में जिस चीज़ के लिए आवश्यकता है वो लिख दें!
- पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण:- इसमें 2 साल तक की आपको जानकारी देनी है अप कब और किस महीने और साल में कहाँ-कहाँ थे उसके बाद वो सारे Address भर देना है! फिर Captcha भरकर Submit कर देना है!
- ये करने के बाद आप Attach anexture पर क्लिक करके Aadhaar Card Select कर लेना है फिर Save पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने Character Certificate apply का Preview दिखाई देगा आप अच्छे से नाम पता verify कर लीजिये उसके बाद Submit पर क्लिक कर दे!
- ये करने के बाद आपको Bihar character certificate apply reciept दिखाई देगा जिसे आपको Save कर लेना है ताकि Future में bihar character certificate status check और bihar character certificate download आसानी से कर सकते है!
Bihar Character Certificate Status Check ( चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन स्तिथि चेक कैसे करें )
- Bihar character certificate status check करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है https://serviceonline.bihar.gov.in/
- उसके बाद आपको नागरिक अनुभाग लिखा दिखाई देगा ठीक उसी के नीचे आवेदन की स्थिति देखें लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है!
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up Window खुलेगा जिसमे आपको Through Application Reference Number चयन कर लेना है और उसमे Refrence Number और Captcha देकर Submit कर लेना है! ये करने के बाद आपको आवेदक का नाम पिता का नाम और माता का नाम डालकर Submit कर देना है!
ये प्रक्रिया करने के बाद आप Bihar character certificate status check कर सकते है! हमे उम्मीद है की आप सब समझ गए होंगे कैसे character certificate status check कर सकते है! और उसके अलावा यहाँ से आप Character certificate download कर सकते है!
Bihar Character Certificate Download ( चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें )
- Bihar character certificate pdf me download kaise kare अगर आपको ये जानना है तो आप बस हम जैसे बता रहे आप बस उस तरीके को फॉलो करना है तभी जाकर आप चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे!
- bihar character certificate download करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे http://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा उसमे आपको Character certificate refrence number डाल दीजियेगा उसके बाद आवेदक नाम English में लिखकर Download Certificate पर क्लिक कर देना है! ये करने के बाद bihar character certificate pdf me download हो जायेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप ये जान चुके होंगे Bihar Character Certificate Apply Kaise Kare उसके अलावा Bihar character certificate download kaise kare ये जान गए उसके साथ-साथ bihar character certificate status kaise check kare ये भी आप समझ ही गए होंगे!
अगर फिर भी आपको Bihar Character Certificate Apply करने में कोई समस्या हो रही है तो आप कमेंट करे हम आपको बतायेंगे कैसे क्या करेंगे! जिससे आपका Character Certificate Rtps Service Plus Website के द्वारा Gurantee के साथ बन जायेगा पोस्ट अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी चरित्र प्रमाण पत्र बिहार में बनवा सकें !