Bihar Civil Seva Protsahan Yojana- Bpsc Passed अभ्यर्थियों को मिलेंगे 50 हजार रूपये ऐसे करें आवेदन

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Bpsc 68 Passed अभियर्थियों को बिहार सरकार के द्वारा 50 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा जिन्होंने Bpsc 68 Pre Exam Passed किया है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आपको ये जानकारी मिलने वाली है की Bihar Civil Seva Protsahan Yojana क्या है और बिहार सिविल सेवा योजना के लिए आवेदन कौन-कौन कर सकता है!

उसके अलावा आप जानेंगे की मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन देने के लिए कौन-कौनसा Documents होना चाहिए!

इसलिए अगर आप Bpsc 68 Passed अभियर्थी हैं या आपके परिवार या दोस्त में से कोई भी जिन्होंने Bpsc 68 Qualify किया है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि उन्हें जानकारी देकर उस तक Civil Seva Protsahan Yojana का लाभ पहुंचा सकें!

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana क्या है ?

बिहार के राज्य सरकार के द्वारा चलायी गयी Bihar Civil Seva Protasahan Yojana एक ऐसी योजना है जिसके तहत बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित Bpsc Exam जो महिला अभियार्थी पास करते है उसे राज्य सरकार के द्वारा 50 हजार का एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की इस बार भी राज्य सरकार के द्वारा Notification जारी कर दिया गया है! जो भी अभ्यर्थी BPSC 68 Pre Exam Passed कर चुके है तो Ebc Category वाले 03/05/2023 तक बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana

वही Sc/ St Category वाले अभ्यर्थी Bihar Civil Seva Protsahan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन 05/01/2023 तक कर सकते हैं! इसलिए समय का इन्तेजार न करके आप Ebc और Sc/St वाले Female Candidates जल्द से जल्द आवेदन कर दें!

इस पोस्ट में हम आपको नीचे बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की पात्रता की भी बात करने वाले है! इसलिए आप पोस्ट के साथ बनें रहें ताकि आप जानकारी लेकर खुद से Bihar Civil Seva Protashan Yojana Online Apply कर सकें!

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Eligibility Criteria

किसी भी प्रकार की सरकारी योजनायें का लाभ लेने के लिए उससे पहले आपको उस योजना के बारें में जानकारी होनी चाहिए की उसकी पात्रता मापदंड क्या है! ठीक उसी प्रकार आपको हम नीचे Civil Seva Protashan Yojana Eligibility के बारें में बता रहें हैं!

जो भी जानकारी हम दे रहें है उसे आप अनदेखा न करें क्यूंकि अधूरी जनकारी रहने की वजह से आप Bpsc 68 Civil Protashan Yojana का लाभ नहीं ले पाएंगे!

  • Bihar Civil Seva Protsahan Yojana का लाभ सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी को मिलेगा!
  • बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई सिर्फ महिला कर सकती हैं वो भी Bpsc 68 Passed होनी चाहिए!
  • Civil Seva Protsahan Yojana के लिए आवेदन इस अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला अभियर्थियों ही कर सकते हैं! जैसे Sc/St और Bc/Ebc.
  • अगर आप पहले भी Bihar Civil Seva Protsahan Yojana का लाभ ले चुके हैं तो आपको बिहार के इस सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा! इस योजना का लाभ जीवन में सिर्फ एक बार मिलता है!
  • अगर आप सरकारी कर्मचारी है या नियोजित अभ्यर्थी है और आपने Bpsc 68 Pre Exam Qualify कर चुके हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा!

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Apply करने में लगेंगे ये Documents

अगर आप Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Apply Online करके 50 हजार रूपये एकमुश्त प्राप्त करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कुछ Documents Ready करना होगा! अगर नहीं हैं तो बनवाना पड़ेगा!

Bpsc 68 Passed Female Candidates के लिए सिर्फ पास होना ही जरूरी नहीं बल्कि बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents भी होना चाहिए!

  • आपका नया फोटो जो हाल ही में लिया गया हो!
  • हस्ताक्षर सादा कागज पर काला कलम से होना चाहिए!
  • Bpsc 68 का Admit Card आपके पास होना अनिवार्य है!
  • आधार कार्ड जिसका नाम हुबहू आपके 10th Certificate और Bpsc 68 Exam के एडमिट कार्ड के नाम से मैच होना चाहिए!
  • बैंक पासबुक खुद का होना चहिये जिसमें आपका नाम सही हो और आधार कार्ड से लिंक हो!
  • Cancell Cheque जिसमें आपका नाम और आपका खाता संख्या और Ifsc Code दर्ज होना चाहिए!
  • Residential Certificate Dm Level के द्वारा वेरीफाई होना चहिये और उस फोटोकॉपी पर आपका हस्ताक्षर स्वअभिप्रमाणित होना चाहिए!
  • Caste Certificate भी Dm Level का बना होना चाहिए और उसके फोटोकॉपी पर आपका स्वअभिप्रमाणित हस्ताक्षर होना चाहिए!
  • एक बात का ध्यान रहे की बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो चालू मोबाइल होना चाहिए और ऐसा ईमेल आईडी होना चहिये की जो आपके मोबाइल में लॉग इन हो ताकि कोई भी सुचना विभाग द्वारा आपके मेल पर भेजा जाये तो आप देख सकें!

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Online Apply कैसे करें

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Apply Online करने के लिए आपको अपने जाति के अनुसार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आप Bc/Ebc या Sc/St Civil Protashan Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं!

  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Click Here
  • जब आप अपने Caste Category अनुसार लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन देने के लिए पोर्टल खुल जायेगा!
  • उस पोर्टल पर आप Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Registration के अलावा मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का Advertisement Official Notification भी देख सकते हैं!
  • फ़िलहाल में Ebc में आता हूँ तो उपर के पिछड़ा वर्ग वाले लिंक पर क्लीक किया तो कुछ इस प्रकार पेज खुला नीचे आप देख सकते हैं!
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Registration

जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपके सामने 3 Option दिखाई देंगे View Advertisement, New Registration और Registerd User Click Here To Login.

अगर आप पहली बार इस पोर्टल Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Regsitration कर रहें हैं तो आप New Registration पर क्लीक करें!

अगर आप पहले मुख्यमंत्री सिविल सेवा कल्याण विभाग पोर्टल पर खुद का Registration कर चुके हैं तो आप Registerd User Click Here To Login पर क्लीक करें!

मैं यहाँ पहली बार Bpsc 68 Mukhyamantri Civil Seva Protasahan Yojana Registration करने के लिए आया हूँ तो उसके लिए हमनें New Registration पर क्लीक किया! जैसे ही क्लीक किया Mukhyamantri Civil Seva Yojana Registration Page Open हो गया!

Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Registration

सबसे पहले आपको अपना नाम इंग्लिश और हिंदी में भरना है वैसे आप English में नाम Type करके Space Bar पर क्लीक करेंगे तो Automatic हिंदी में आपका नाम लिखा जायेगा!

उसके बाद आपको अपना Gender, Date of birth, Marital Status, Category, Caste, Email id Mobile Number सही-सही भरना है! ये सब करने के बाद Strong Password बना लेना है!

ध्यान रहे आप पासवर्ड कहीं पर लिख लें ताकि आप भूल न जायें उसके बाद आप Captcha भरकर Register पर क्लीक कर दें! Register पर क्लीक करने के बाद आपके Laptop Screen पर User Id और Password आ जायेगा!

अब आपको उस User Id Password Mobile में फोटो खींचकर रख लें ताकि आप भूल न जाओं! उसके बाद आप जहाँ से आप Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Registration किये थे उसी पेज पर Registerd User Click Here To Login. लिखा दिखाई देगा उसपर क्लीक करके User Id Password डालकर Login कर लेना है!

  • Login करने के बाद आपके सामने जो Dashboard खुलेगा उसमें आपको सबसे पहले Personal Detail भरना है!
  • उसके बाद Bank Details पर क्लीक करके अपना बैंक खाता संख्या और Ifsc Code और बैंक से जुड़ी जानकारी भरनी है!
  • फिर आपको BPSC Details पर क्लीक करके BPSC 68 से जुड़ी जानकारी भरनी है की आपने कब BPSC Passed किया और Roll Number क्या है
  • उसके बाद अब आपको Photo Signature Upload करना है जिसमें Photo की Dimension 200*230 Px होना चहिये Size 50 Kb से कम वही Signature की Dimension 140*60 होनी चहिये Size 20kb से कम!
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद अब आपको Documents Upload करना है जो आपको Bihar Civil Seva Protasahan Yojana के Notification में कहा जा रहा है!
  • ध्यान रहे Documents 400Kb से कम Pdf में होना चहिये और सारे Documents पर Self Attested Signature होना चहिये!
  • अब आपको बारी-बारी से Caste Certificate, Aadhaar Card, Residential Certificate, Passbook या Cancelled Cheque और Bpsc Admit Card Upload करना होगा!
  • जब आप Documents Upload कर देंगे तब आपको Generate Otp पर क्लीक करके Mobile Number और Email Id Otp Verification कर लेंगे!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद अब आपको Finalised Application Form पर क्लीक करके! अपने Bpsc 68Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana के आवेदन को Final Submit करके रसीद सुरक्षित कर लेना है!

इस तरह से आप आसानी से Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Online Apply करके एकमुश्त 50000 रूपये महिला Bpsc 68 Passed Candidates लाभ ले पाएंगे!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए की कैसे आप Bihar Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Online Registartion कर सकते हैं! अगर इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment