Bihar Free Coaching Yojana 2024 : अब मुफ्त में करें सरकारी नौकरी की तैयारी

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना 2024 :- Free Coaching Yojana के तहत बिहार सरकार सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र और छात्राओं को निशुल्क कोचिंग का सुविधा दिया जायेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं की Sarkari Naukri की तैयारी करने के लिए कोचिंग करें तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं!

क्यूंकि आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना क्या है और Bihar Free Coaching Yojana Registration Kaise Kare. साथ में आप सभी जानेंगे फ्री कोचिंग योजना अप्लाई करने में कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

इसलिए प्रिय छात्र और छात्राओं आप चाहते हैं की आपको भी बिहार फ्री कोचिंग योजना का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें! क्यूंकि अंत में आवेदन करने के लिए लिंक प्रदान करेंगे जिससे आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकेंगे!

Free Coaching Yojana Kya Hai? ( बिहार फ्री कोचिंग योजना क्या है?)

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना बिहार राज्य की योजना है जिसके तहत ऐसे छात्र और छात्रा जो सरकारी नौकरी का तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं उसे इस योजना का लाभ मिलेगा!

जानकारी के लिए आपको बता दें की Free Coaching Yojana के तहत निशुल्क कोचिंग की सुविधा ऐसे छात्रों को दिए जायेंगे जो SSC, Railway, Banking, BPSC , Upsc इत्यादि की तयारी करते हैं!

इस फ्री कोचिंग योजना के तहत छात्र और छात्रा राज्य के 38 Coaching Centre में फ्री में कोचिंग सुविधा ले सकते हैं! आपको बता दें की कुल 120 छात्र और छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा!

Bihar Free Coaching Yojana

जिसके लिए दो बैच चलाये जायेंगे जिसमें 60 और 60 छात्र और छात्र रहेंगे! इस योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत BC के छात्राओं को सीट मिलेगा वही 60 प्रतिशत EBC के छात्र और छात्राओं को मिलेगा!

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र और छात्राओं का टेस्ट भी होगा जिसमें Qualified होने के बाद ही फ्री कोचिंग योजना का लाभ मिल सकेगा!

आपको बता दें की Free Coaching Yojana BIhar Apply Online Last Date 31/10/2023 है! अगर आप चाहते हैं आपको फ्री कोचिंग योजना का लाभ मिले तो जल्द से जल्द अप्लाई करें!

Key Highlights Of Mukhyamantri Free Coaching Yojana

योजना का नाम मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना
राज्य बिहार
किसने शुरू की बिहार सरकार
लाभार्थी ऐसे छात्र और छात्रा जो सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं जैसे SSC, Railway, Bpsc, Upsc, Etc
साल2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/10/2023
अधिकारिक वेबसाइट https://bcebconline.bih.nic.in/PETCOnline/PETC/Default.aspx

Free Coaching Yojana Eligibility ( मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना पात्रता )

  • छात्र और छात्रा बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना के लिये आवेदन केवल BC/EBC के छात्र और छात्रा ही कर सकते हैं!
  • मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग के लिए आवेदन ऐसे छात्र और छात्रा कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम है!
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाला छात्रा तैयारी कर रहे सरकारी नौकरी वाले पोस्ट की Age Limit, Qualification होना जरूरी हैं!

Free Coaching Yojana Required Documents ( मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना में लगने वाले जरुरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • Educational Certificate
  • Income Certficate
  • Residential Certificate
  • Recent Photo
  • Email Id
  • Mobile Number

Bihar Free Coaching Yojana Apply Online – मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना आवेदन प्रक्रिया

Bihar Free Coaching Yojana Apply Online और Offline दोनों माध्यम से कर सकते हैं! वैसे आपके लिए मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना अप्लाई ऑनलाइन करने में ही सरल रहेगी!

  • Free Coaching Yojana Apply Online करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Free Coaching Yojana Guidelines खुलेगा जिसे आपको पढ़ना है!
  • उसके बाद आपको Tick करने के बाद Continue पर क्लीक कर देना है!
  • फिर आपको सबसे पहले Personal Detail दर्ज करना है!
  • उसके बाद Educational Detail दर्ज कानी है!
  • फिर आपको Photo और Signature Upload कर देना है!
  • ये सब करने के बाद सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने Final Submit कर देना है!
  • इस तरह से आप आसानी से Free Coaching Yojana Registration Online कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट आप सभी को जानकारी मिली की Mukhyamantri Free Coaching Yojana Kya Hai और Free Coaching Yojana Apply Online Kaise Kare. फिर भी आपके मन में फ्री कोचिंग योजना बिहार को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment