Bihar income certificate apply online | Income certificate apply kaise kare | Aay pramanpatra apply kaise kare | बिहार में आय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करें | बिहार इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें | Bihar income certificate apply kaise kare | Bihar aay praman patra apply online ||
Bihar Income Certificate Apply Online Kaise Kare 2023:- आय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे अगर आपको अच्छे से जानना है तो इस पोस्ट को जरुर अच्छे से पढ़ें! ताकि आप समझ सके की बिहार में आय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे Rtps Service PLus Bihar से!
दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Income Certificate Apply Online करने में कौन-कौनसा Documents लगेगा और बिहार में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए eligibility criteria क्या है उसके अलावा आप जानेंगे Income Certificate Download Pdf Me Kaise Kare.
दोस्तों इस पोस्ट में हम काफी अच्छे और सरल तरीका से बताया है की आप कैसे बिहार में Income Certificate Online Apply कर सकते और साथ में Income Certficate Pdf में डाउनलोड कैसे कर सकते हैं! इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ें ताकि आपको आय प्रमाण पत्र से जुड़ी हर जानकारी मिल सके!
Contents
Income Certficate क्या होता है- आय प्रमाण पत्र क्या हैं
Income Certficate को हिंदी में आय प्रमाण पत्र कहा जाता है! जिसका इस्तेमाल वार्षिक आय के दिखाने के लिए किया जाता है! इसका इस्तेमाल नौकरी, इलाज और Scholarship में किया जाता है!
आपको बता दें की इस Income Certificate में आपकी जानकरी घर पता और आपकी सालाना आय कितनी है और आपकी आय की स्रोत किया है ये सब दिया रहता है!
अगर आप छात्र है और Bihar Scholarship के लिए आवेदन दे रहे तो उसमे आपको Income Certficate की आवश्यकता पड़ सकती है! इसलिए हम नीचे पूरी जानकारी दे चुके हैं की बिहार में आय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे(Bihar Income Certificate Apply Process).
Income Certficate Eligibility Criteria क्या है
- Income Certficate Apply करने वाला बिहार का निवासी होना चाहिए!
- आपके पास आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड है तो ठीक है अगर नहीं है तो इसके अलावा सरकारी कोई भी पहचान पत्र होना चाहिए!
- अगर आप सरकारी नौकरी से है और किसी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ लेने के सालाना आय कम दर्शाते है तो ये गलत है!
- आपके पास चालू Email Id और Mobile Number होना चाहिए!
- अगर आप Government Job से हैं तो आपके पास Salary Slip होनी चाहिए!
- आप सालाना जितना कमाते है उसकी जानकारी और स्रोत सही देना होगा!
- इसे भी पढ़ें- Bihar Caste Certificate Apply Kaise Kare, Service Plus Bihar
- Bihar Residential Certificate Apply Online Kaise Kare 2023-आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
Income Certificate Apply Online करने में कौन-कौनसा कागजात लगेगा
- आधार कार्ड रहना बेहद जरूरी है या कोई भी सरकारी कागजात जिसमें आपका पता दिया गया हो!
- नौकरी वाले को अपनी Salary Slip आधार कार्ड के साथ पीडीऍफ़ में अपलोड करना होगा!
- Self Attested Photo इसका अर्थ ये हुआ की Photo पर Sign होना चाहिए!
- Email Id
- Mobile Number
Income Certificate Apply Online Kaise Kare 2023
- Income Certificate Online Apply करने के लिए Service Plus Bihar के Official Website serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा!
- Income Certificate Apply करने के लिए आप इस Link पर क्लीक करके डायरेक्ट जा सकते हैं https://serviceonline.bihar.gov.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक Bihar Rtps Service Plus का Home Page खुलेगा!
- उस Home Page को गौर से देखेंगे तो आपके सामने लिखा दिखाई देगा ऑनलाइन आवेदन दें.
- और ऑनलाइन आवेदन दें के नीचे लिखा होगा लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं!
- आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं Click करना होगा!
- जैसे ही आप क्लीक कर लेंगे तो आपके सामने लिखा दिखाई देगा आय प्रमाण पत्र का निर्गमन.
- अब आपको आय प्रमाण पत्र का निर्गमन पर क्लीक कर देना है!
- उसके बाद आपको अंचल से बनाने के लिए अंचल स्तर पर क्लीक करें!
- क्लीक करने के तुरंत बाद आपके सामने Income Certificate Apply Online करने का Form खुल जायेगा!
- अब आपको उसमे सारा Details Fill करनी होगी!
- सबसे पहले आपको अपना नाम पता और पिता पति का नाम लिखना है!
- उसके बाद आपको अपना राज्य जिला और प्रखंड चयन कर लेना है!
- इस प्रक्रिया को करने के बाद अब आपको पंचायत चयन करके अपने ग्राम का नाम और पोस्ट ऑफिस का नाम लिखना होगा!
- उसके बाद आपको Photograph Applicant की जगह आवेदक का Photo Upload कर देना है!
उसके बाद आप जिस पेशे से हैं उसका चयन कर लेना है! ये करने के बाद आवेदन के उद्देश्य में वो बात लिखना है जिसके लिए आप आवेदन कर रहे है! फिर आपको सरकारी सेवा से कितनी आय है उसकी जानकारी देनी है! अगर नहीं है तो 0 लिख देंगे!
उसके बाद अगर आप किसान है तो कृषि से कितनी Income है उसकी जानकारी देनी है है! अगर है तो दीजिये नहीं तो 0 लिख दीजिये! Businessmen है तो अपनी व्यपार की सालाना आय दिखा सकते हैं!
अगर आपकी आय सरकारी नौकरी से नहीं है या कृषि व्यापार से नहीं है तो आप Income Of Other Sources की जगह सालाना आय अपनी दर्कशा सकते हैं! ये सब प्रक्रिया करने के बाद I Agree पर टिक कर दें!
उसके बाद Word Verification की जगह पर जो Captcha लिखा हुआ है वो डालकर आप Proceed पर क्लीक कर दीजिये! ऐसा करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा Attach Annexture उस पर आपको क्लीक कर देना है!
ये करने के बाद आपके सामने Income Certificate Bihar Apply Online करने के लिए Documents Upload करने के लिए कहा जायेगा! आप अपने Save Folder में Aadhaar Card Select करके Save Annexture पर क्लीक कर दें!
ऐसा करने के बाद आपके द्वारा Income Certificate Apply करने के लिए जो भी जानकारी भरी गई होगी वो सामने आ जा आएगा उसे आपको अच्छे से देखकर Verify कर लेना है फिर Submit पर क्लीक कर देना है!
Submit पर क्लीक करने के बाद आपको Income Certificate का रसीद मिल जायेगा उसे आपको सुरक्षित से रख लेना है! जब आपके द्वारा आवेदन का दिया हुआ समय पूरा हो जायेगा तो आप आसानी से इसी Reference Number से Income Certificate Pdf में Download कर सकते हैं!
Bihar Income Certificate Download- बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करना है इसके लिए लिंक नीचे Box में दिया गया है! जिस पर आप क्लीक करके आय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या डालकर Bihar Income Certificate Download कर सकते हैं!
BIHAR INCOME CERTIFICATE DOWNLOAD | CLICK HERE |
BIHAR SERVICE PLUS RTPS OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
FAQ- Bihar Income Certificate 2023
Income Certficate Apply Offline कैसे करे?
Income Certificate Offline Apply आप अंचल, प्रखंड या अनुमंडल से कर सकते हैं!
किसी अन्य राज्य का व्यक्ति आय प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकता है क्या?
जी नहीं! अगर वो बिहार का निवासी होगा तभी आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकता हैं!
Income Certficate Apply Online Charge कितना है?
Bihar में Income Certificate Apply करने का Charge बिलकुल मुफ्त है!
Income Certficate Apply Online करने के बाद कितने दिनों के बाद Email पर आता है?
Working Day 10 से 12 दिनों के अंदर Income Certificate Service Plus के द्वारा आपके Mail पर भेज दिया जाता है!
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप बिहार में आय प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकते हैं! उसके अलावा आपको जानने को मिला Service PLus Bihar से Income Certificate Apply Online करने के बाद डाउनलोड कैसे कर सकते है! अगर आपके मन में कोई भी सवाल है बिहार आय प्रमाण पत्र को लेकर तो कमेंट जरूर करे!
Ok