Bihar inter admission documents list 2024 :- अगर आप साल 2024 में 10th पास कर गए है और आप Bihar board inter admission के इन्तेजार में हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!
जैसा की आप सभी जानते हैं की Bseb Inter Admission Online Apply जब करते हैं तब कुछ दिनों के इन्तेजार करने के बाद Bihar Ofss Portal पर Inter Admission Merit List जारी होता है जिसमें हमारा नाम 10th Admission के लिए चयन होता है!
ऐसे में क्या होता है कुछ Documents नहीं रहने के कारण हमारा नामांकन Bihar Board 11th में नहीं हो पाता! इसलिए हमनें इस पोस्ट में बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन में जो जो दस्तावेज की आवश्कयता पड़ेगी उसकी जानकारी दे रहे है!
Bihar 11th Admission के लिए आपके पास सभी Documents होना क्यूँ जरूरी है?
जब कभी किसी भी Course में नामांकन करवाते हैं तो उसमें Documents एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है! एक भी दस्तावेज की कमी रहने पर आपका नामांकन किसी भी कोर्स में नहीं हो पायेगा!
ठीक उसी प्रकार जब आप Bseb 11th Admission Apply Online करते है तो आपको इंटर एडमिशन के आवेदन के समय भी कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी!
उसके अलावा जब आपका नाम Bihar Inter Merit List में आ जायेगा तब आपको कॉलेज जाना होगा जहाँ आपके द्वारा दी गई जानकारी का Phyical Documents Verification होगा!
- अगर आप Sc/St या Bc/Ebc Category के अंतर्गत आते हैं तो आपको अरक्ष्ण पाने के लिए जरूरियात दस्तावेज देना होगा!
- अगर आप अपनी Cast Category के अलावा कुछ भी एक Documents की कमी है तो आपका Admission 11th में नहीं हो पायेगा!
मुख्य बिंदु इंटर नामांकन में लगने वाले दस्तावेज 2024
पोस्ट का नाम | इंटर नामांकन में लगने वाले जरूरी दस्तावेज |
पोस्ट का प्रकार | Inter Admission में जो भी दस्तावेज लगेंगे उसकी सम्पूर्ण जानकारी |
राज्य | बिहार |
इंटर में नामांकन कब होगा | ऑनलाइन आवेदन शुरू है। |
Session | 2024-26 |
Bihar inter admission documents list- Bseb 11th में नामांकन के समय लगेंगे ये दस्तावेज
प्रिय छात्र और छात्रा आपने 11th Admission के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है या आप Bseb Inter Admission के लिए Online करने वाले है तो उससे पहले आप Bihar Board Inter Admission Important Document Ready कर लें!
ताकि आपको बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए पपरेशान नहीं होना पड़ेगा! क्यूंकि एक दस्तावेज की कमी के वजह से आपकी 11th Admission छुट सकती है!
Inter Admission Me Kon Kon Documents Lagega इसकी जानकरी हम नीचे दिए हुए है जिसमें आपके पास Inter Admission के लिए वो हर दस्तावेज होनी चाहिए जो इंटर नामांकन के लिए कॉलेज में और अप्लाई करने के समय जरूरत पड़ती है!
- आपके पास Aadhaar Card होना चाहिए ध्यान रहे उसमें का जन्मतिथि और नाम 10th Marksheet से Match करना चाहिए!
- 11th Ofss Inter Admission Form
- 11th Admission Letter( Intimation Letter) मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आप ये Ofss Portal से डाउनलोड कर सकते हैं!
- 10th Original Marksheet
- 10th Admit Card
- 4 Recent Photo
- SLC ( School Leaving Certificat) Original
- Residential Certificate( आवासीय प्रमाण पत्र)
- जाति प्रमाण पत्र ( अगर आप SC/ST या EBC Category के अंतर्गत आते हैं तो आपको Caste Certficate देना अनिर्वाय है)
- Migration Certificate अगर आप बिहार बोर्ड के अलावा किसी अन्य बोर्ड से शिक्षा प्राप्त किये हैं तब!
- Bihar Caste Certificate Apply Kaise Kare – बिहार जाति प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Residential Certificate Apply Online Kaise Kare -आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
FAQs- बिहार इंटर नामांकन से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब
प्रश्न: बिहार इंटर नामांकन कब से शुरू होगा ?
उत्तर: बिहार इंटर नामांकन जल्द ही शुरू होगा!
प्रश्न: बिहार इंटर नामांकन के समय जरूरी दस्तावेज न रहने पर क्या होगा ?
उत्तर: इंटर नामांकन के समय अगर आपके पास जरूरी दस्तावेज नहीं रहने पर आपका एडमिशन नहीं होगा!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानने को मिला की इंटर में एडमिशन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? फिर भी आपके मन में Inter Admission Document List को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!
Kya BC-2 ko bhi caste certificate aur residential certificate ki jaroorat parti hai
ji aapko caste certficate चाहिए सिर्फ General वाले को नहीं लगता!