Bihar Krishi Clinic Yojana 2024 : कृषि क्लिनिक स्थापना के लिए मिलेंगे ₹2,00,000

Bihar Krishi Clinic Yojana 2024 :- बिहार कृषि क्लिनिक योजना के तहत कृषि क्लिनिक स्थापना के लिए₹2,00,000 तक का सब्सिडी दिया जाता है जिसे खेती बाड़ीमें जरूरत पड़ने वाली उपकरणों की व्यवस्था कृषि क्लीनिक पर किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि आप सभी जानते हैं। अक्सर फसलों की देख रेख नहीं करने पर या समय पर पौधों संरक्षण सिंचाई ने करने पे ने मिट्टी की जांच नहीं करने पे कहीं न कहीं फसल का काफी नुकसान होता है या तो सही से फसल की उपज नहीं हो पाती।

ऐसे में कभी भी फसल करने से पहले मिट्टी की जांच होनी चाहिए। उसके बाद फसल जब भी खेतों में क्या जाता है तो उसी समय से पर पौधा संरक्षण पौधों की सिचाई होनी बहुत जरूरी है।

दोस्तों, अगर आपने भी ऐग्रिकल्चर से स्नातक पास किया है या आपने इंटर पास किया है और उसमें आपका विषय एग्रीकल्चर है। और आप चाहते हैं की आप भी कृषि क्लिनिक खोलें।

तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़े इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे की बिहार कृषि क्लीनिक योजना क्या है? कृषि क्लिनिक योजना के लिए आवेदन कैसे करें? कृषि क्लिनिक योजना पात्रता लाभ व अन्य जरूरी दस्तावेज के बारे में भी जानेंगे।

कृषि क्लिनिक योजना क्या है? ( Krishi Clinic Yojana 2024 )

बिहार सरकार के द्वारा किसी क्लिनिक की योजना एक कल्याणकारी योजना है, जिससे किसानों का भी फायदा है और इसके अंतर्गत जो भी युवा कृषि क्लीनिक की स्थापना करते हैं उनका भी फायदा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार सरकार कृषि क्लिनिक स्थापना के लिए ₹2,00,000 तक का अनुदान राशि देती है, जिसकी लागत तकरीबन ₹5,00,000 है। यानी की जो आपकी कृषि क्लिनिक स्थापना में लागत लगेंगी उसका 40% सरकार अनुदान राशि देगी।

Bihar Krishi Clinic Yojana

इसका फायदा ये होगा। कि किसानों को जितनी भी जरूरतखेती बाड़ी में उपकरणों की पड़ती है वो कृषि क्लिनिक पर मिल जाएगी। जिससे उन्हें खेती बाड़ी करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस योजना को प्रखंड स्तरीय पर लागू किया जा रहा है!

उसके अलावा जो भी युवा बिहार कृषि क्लिनिक की योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं कृषि क्लिनिक का स्थापना करते हैं तो उन्हें ₹2,00,000 तक का अनुदान राशि का फायदा होगा ही, साथ में उन्हें एक रोजगार का जरिया मिल जाएगा जिससे वो जिंदगी में काफी आगे की ओर बढ़ सकते हैं और किसान भाइयों की मदद कर सकते हैं।

क्योंकि कृषि क्लिनिक उपलब्ध करवाई गई उपकरणों जब भी किसानों को मुहैया करवाएंगे तो उन्हें किसानों से कुछ न कुछ चार्ज लेनी पड़ेगी।

मुख्य बिंदु कृषि क्लिनिक योजना

योजना का नाम कृषि क्लिनिक योजना
राज्य बिहार
विभाग कृषि विभाग पौधा सरंक्षण
लाभार्थी बिहार के निवासी
लाभ 2 लाख रूपये तक अनुदान राशि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://onlinedbtagriservice.bihar.gov.in/pp/index2.html

कृषि क्लीनिक योजना पात्रता | Krishi Clinic Yojana Eligibility

  • कृषि क्लिनिक योजना के लिए आवेदन केवल बिहार के स्थायी निवासी कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत कृषि क्लिनिक स्थापना के लिए केवल ऐसे अभ्यर्थियों को लाभ मिलेंगे, जिन्होंने एग्रीकल्चर से आ स्नातक किया है।
  • वैसे इंटर में अगर किसी अभ्यर्थी का विषय एग्रीकल्चर या स्नातक तक से केमिस्ट्री है तो उन्हें भी कृषि क्लिनिक स्थापना हेतु लाभ दिया जा सकता है।
  • कृषि क्लिनिक स्थापना के लिए चयन की प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी वो भी वो भी स्नातक से शुरुआत होगी और स्नातक में उनके अंक अधिक होंगे उनकी संभवाना ज्यादा होगी!

कृषि क्लिनिक योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज | Krishi Clinic Yojana Required Documnets

  • आधार कार्ड।
  • आवा सीमा पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जु अगरीकल्चर से संबंधित हो।
  • प्रस्तावित कार्य स्थल से संबंधित सप। पत्र।
  • जमीन का रसीद या किरायानामा।
  • बैंक पास बुक।
  • अनुभव प्रमाण पत्र।

बिहार कृषि क्लीनिक योजना आवेदन प्रक्रिया- Bihar Krishi Clinic Yojana Apply Online

बिहार कृषि क्लीनिक योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग पौधा सरंक्षण अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ से आप इस क्लिनिक योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट कृषि कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Click Here
bihar krishi clinic yojana apply online

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने। कृषि विभाग का पोर्टल खुलेगा, जिसमें लिखा होगा कृषि क्लिनिक हेतु आवेदन उस पर आपको क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के पश्चात आपको वहाँ पर अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।क्लिक करते ही आपके सामने कृषि क्लिनिक की योजना आवेदन हेतु फॉर्म खुल जाएगा!

जिससे आप को ध्यानपूर्वक सही सही पढ़ना है, जिसमें आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका पता और बैंक की जानकारी दर्ज करनी है।

सारी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको बताया गया जरूरी दस्तावेज़ को अपलोड करना है! दस्तावेज अपलोड करने के बाद Get OTP क्लिक करके।

सबसे पहले ओटीपी वेरिफिकेशन कर लेना है। फिर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना।इस तरह से आप काफी आसानी से Bihar Krishi Clinic Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

FAQs- बिहार कृषि क्लिनिक योजना

प्रश्न: कृषि क्लिनिक योजना किस राज्य के लिए है ?

उत्तर: बिहार

प्रश्न: कृषि क्लिनिक योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि ?

उत्तर: 15/01/2024

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानने को मिला की कृषि क्लिनिक योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें और कितना लाभ मिलेगा! फिर भी आपके मन में Bihar Krishi Clinic Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment