Bihar Labour Card Scholarship 2024 : बिहार लेबर कार्ड स्कालरशिप, छात्र और छात्राओं एक बार फिर मिलेगा छात्रवृत्ति

Bihar Labour Card Scholarship 2024 :- बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना के तहत छात्र और छात्राओं को आगे की पढ़ाई पढ़ने के लिए 10 हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक की प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की कुछ दिन पहले ही 10th Passed छात्र और छात्राओं को बालक बालिका योजना का पैसा मिला था उसके अलावा 12th Passed लड़कियों को कन्या उत्थान योजना का पैसा मिला था!

ठीक उसी प्रकार ये भी बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना है जो एक बार फिर पात्र छात्र और छात्राओं को 10 हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि मिलेगा!

अगर आप भी हाल ही में बिहार बोर्ड से 10th या 12th Passed किये हैं लेकिन आपको अभी तक इस लेबर कार्ड स्कालरशिप का लाभ नहीं मिला है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Bihar Labour Card Scholarship Yojana Kya Hai और बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना के लिए अप्लाई कैसे करें और कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

Bihar Labour Card Scholarship Kya Hai ? ( बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति क्या है ?)

Bihar Labour Card Scholarship Scheme एक ऐसी योजना है जिसके तहत बिहार के लेबर कार्ड धारकों के 2 बच्चो इस छात्रवृति का लाभ मिलता है!

आपको बता दें की बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना के तहत लेबर कार्ड धारकों के दो संतानों को जिन्होंने 10th या 12th Passed किया है उसे 10 हजार रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक स्कालरशिप मिलेगा!

Bihar Labour Card Scholarship

लेबर कार्ड के तहत क्रमशः 10 हजार, 15 हजार और 25 हजार रूपये दिया जाता है! जिसका विवरण नीचे हमनें बता दिया है की कितना प्रतिशत अंक लाने पर कितना रूपये तक छात्रवृति राशि मिलेगी!

  • 80 % से अधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को 25 हजार रूपये दिए जायेंगे!
  • 70 % से 79.99 % अंक प्राप्त करने वाले को 15 हजार रूपये दिए जायेंगे!
  • 50 % से 69.99 अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को 10 हजार रूपये दिए जायेंगे!

मुख्य बिंदु बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना

योजना का नाम बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना ( Labour Card Scholarship )
विभाग Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
राज्य बिहार
लाभार्थी लेबर कार्ड धारकों के बच्चे
साल 2024
लाभ 10 हजार, 15 हजार, 25 हजार अंक प्रतिशत के अनुसार
अधिकारिक वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/

Bihar Labour Card Scholarship Eligibility ( बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति पात्रता )

  • बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board में श्रमिक का पंजीकृत होनी चाहिए!
  • 18 से 60 वर्ष आयु के ऐसे श्रमिक आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 90 दिनों तक निर्माण मजदूर का काम किया हो!
  • इस बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना का लाभ श्रमिक के केवल दो संतानों को ही मिलेगा!
  • श्रमिक के बच्चे 10th या 12th Passed होना जरूरी है!

Bihar Labour Card Scholarship Required Documents ( बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति में लगने वाले दस्तावेज )

  • लेबर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बच्चे का मैट्रिक व इंटर मार्कशीट
  • बैंक खाता
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Bihar Labour Card Scholarship Apply Online – बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति अप्लाई कैसे करें

Bihar Labour Card Scholarship Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा!

  • Bihar Labour Card Scholarship Registration करने के लिए आप इस अधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं https://bocw.bihar.gov.in/Registration/SchemeTaggingWeb.aspx
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Labour Card Scholarship Registrtaion Online कर सकते हैं Click Here
bihar labour card scholarship registration

लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पेज खुलेगा उसमें आपको Labour Card Registration Number दर्ज करना है!

उसके बाद आपक Show पर क्लीक कर देना है! Show पर क्लीक करते ही श्रमिक की पूरी जानकारी आ जाएगी जिसे आपको Verify कर लेना है!

उसके बाद आपको थोड़ा नीचे के तरफ Scroll करना है! स्क्रॉल करने के बाद आप नीचे देखेंगे तो आपको Select Scheme लिखा दिखाई देगा!

Select Scheme के Section में आपको Scheme Name के विकल्प को क्क्लिक करना है जिसमें आप देखेंगे Cash Reward लिखा दिखाई देगा उसे चयन कर लेना है!

उसके बाद आपको Category चयन कर लेना है अपने बच्चे को अनुसार की किस क्लास में कितना प्रतिशत अंक लाया है उसके बाद आपको बच्चे का Marksheet को अपलोड कर देना है फिर Final Submit कर देना है!

FAQs- बिहार लेबर कार्ड स्कालरशिप

प्रश्न: बिहार लेबर कार्ड स्कालरशिप का लाभ कैसे लें ?

उत्तर: बिहार लेबर कार्ड स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा!

प्रश्न: बिहार लेबर कार्ड स्कालरशिप का लाभ किसे मिलता है ?

उत्तर: बिहार लेबर कार्ड स्कालरशिप का लाभ श्रमिक मजदूर के बच्चो को मिलता है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति योजना क्या है और बिहार लेबर कार्ड स्कालरशिप अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपके मन में Bihar Labour Card Scholarship को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment