Bihar Matric Pass Scholarship Reject Hone Par Kya Kare : जैसा की आप सभी जानते है की मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से ही शुरू हो गया है!
जिसके लिए बहुत सारे छात्र और छात्रा ने ऑनलाइन आवेदन भी दे चुके है और कुछ छात्रों को विभाग के द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड भी मिल गया है जिससे उन्होंने फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दिए है!
लेकिन कुछ छात्र और छात्रा ने Bihar Matric Pass Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन तो कर दिया है लेकिन उसे यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है !
जानकारी के लिए आपको बता दें की Matric Pass Scholarship User id & Password तब भी नहीं आता है जब आपका आवेदन विभाग के द्वारा सत्यापित नहीं होता है या तो आपका मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का आवेदन रिजेक्ट हो जाता है!
इसलिए आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की अगर मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का आवेदन रिजेक्ट हो जाता है तो क्या करे साथ में किन कारणों की वजह से Matric Pass Scholarship Reject होता है उसकी भी जानकरी मिलेगी!
मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होने के मुख्य कारण ये है
जैसा की आप सभी जानते है की जो भी छात्र और छात्रा Matric Pass करते है तो वो स्कालरशिप का बेसब्री से इन्तेजार करते है और जैसे ही फॉर्म के लिए आवेदन शुरू होता बिना सोचे समझे ऑनलाइन कर देते हैं!
जैसे नाम में गलती होना , पिता के नाम में गलती होना , जन्मतिथि में गलती होना उसके अलावा बहुत सारी ऐसी भी वजह है जिस वजह से मुख्यमंत्री बालक बालक बालिका योजना आवेदन रिजेक्ट हो जाता है!
- आवेदन करने वाला का आधार में जो नाम है वो मेट्रिक के मार्कशीट से मैच नहीं करता हो!
- स्कालरशिप भरने के समय जन्मतिथि , माता पिता के नाम में गलती कर देना!
- आधार का जन्मतिथि और मेट्रिक मार्कशीट का जन्मतिथि मैच नहीं करता हो ये भी आवेदन रिजेक्ट होने की मुख्य वजह है!
- बैंक खाते में जो नाम है वो आधार के साथ-साथ मैच नहीं करता हो!
- बैंक खाते में DBT NPCI Active नहीं होना!
Bihar Matric Pass Scholarship Reject Hone Par Kya Kare : मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना आवेदन रिजेक्ट होने पर क्या करे
अगर आपने भी मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है और आपका भी Matric Pass Scholarship Application Reject हो गया है जिस वजह से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है!
तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं क्यूंकि हम आपको कुछ तरीका बता रहे हैं जिसे आप फॉलो करके मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के आवेदन को सही कर सकते हैं!
- बिहार मेट्रिक पास स्कालरशिप की वजह से रिजेक्ट हुआ है ये चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status चेक करना होगा!
- जब आप मुख्यमंत्री बालक बालक बालिका योजना स्टेटस चेक करेंगे तो आपको पता चल जायेगा की Mukhyamantri Balak Balika Status किस वजह से रिजेक्ट हुआ है!
- अधिकतर मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना आवेदन रिजेक्ट बैंक खाते में DBT NPCI Active नहीं रहने के साथ-साथ आधार में दिया गया नाम और जन्मतिथि गलत रहने की वजह से होता है!
- Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check करने पर जो भी चीज़ की गलती बताएं उसे पहले सुधार करवाएं फिर आप विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दुबारा मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें या जरूरी दसतावेज यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपलोड करें https://medhasoft.bih.nic.in/
निष्कर्ष
आज की इस लेख में आप सभी को जानकारी मिली की Bihar Matric Pass Scholarship Reject Hone Par Kya Kare. फिर भी आपके मन में मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना आवेदन रिजेक्ट होने को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!