Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास के लिए आवेदन हुआ शुरू, मिलेंगे 25 हजार रूपये

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024:- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेना चाहते है और आप बिहार बोर्ड से 12th Passed कर चुके है और आप जानना चाहते हैं की Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपको छोटी से बड़ी जानकारी काफी सरल तरीके से बताये हुए है जिससे आप जान सकते है की बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है और इस योजना के अंतर्गत 12th Passed लड़कियों को कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाती है!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अप्लाई करने के लिए कौन-कौनसी कागजात लगेगी उसके अलावा आप जानेंगे की बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की Eligibility क्या है और किसे इस योजना का लाभ मिलेगा!

Contents

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है? | Cm Kanya Utthan Yojana Bihar

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत लड़कियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है! आपको बता दें की कन्या उत्थान योजना 4 प्रकार के होते है! जिसकी जानकारी हम थोड़ी से देंगे ताकि आपको उसकी भी जानकारी मिल जाएगी!

क्यूंकि आज की पोस्ट 12th Passed Girls Student के लिए है जो साल 2024 में पास की थी तो इसकी जानकारी हम देंगे जो इसके अंतर्गत Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana आती है! आप इससे पहले आप थोड़ी सी जानकारी 4 प्रकार के मुख्यमंत्री कन्या योजना के बारें में भी जान लीजिये!

  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 0 से 2 साल– दोस्तों मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना छोटी बच्ची के लिए भी आता है जिसकी उम्र 0 to 2 years होती है! इस योजना के अंर्तगत छोटी बच्ची की माँ के बैंक अकाउंट में 5000 रूपये दिए जाते हैं!
  • मुख्यमंत्री बालिका योजना 10 Passed Girls Student- Mukhyamantri Balika Yojana के अंतर्गत जो भी All Category के छात्र First Division से Passed करते हैं तो उसे 10 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!
  • वही अगर Sc/St के छात्र मैट्रिक Second Division से पास करते हैं तो उसे 8000 रूपये मुख्यमंत्री बालिका योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!
  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 12th Passed Girls Student- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12th Passed Girls के सभी छात्रा के लिए है जो किसी भी Division से Inter पास करती है तो उसे 25 हजार रूपये तक दिए जाते हैं!
  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana स्नातक पास छात्रा– Geaduate Passed ऐसी लड़कियां जो स्नातक पास करती है तो तो उसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 50000 रूपये प्रोत्साहन राशि दिए जाते है!
  • Bihar Post Matric Scholarship Apply Online कैसे करे- Pms Portal
  • National Scholarship Portal- Post Matric स्कॉलरशिप अप्लाई Online कैसे करे
  • Scholarship Apply Kaise Kare-10th/12th Passed छात्र स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे
  • Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduate Passed अप्लाई कैसे करे

मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024
राज्य बिहार
किसने शुरू की बिहार सरकार
साल 2024
लाभार्थी 12th Passed लड़कियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/07/2024
लाभ 25 हजार रूपये
अधिकारिक वेबसाइटhttp://medhasoft.bih.nic.in/

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Eligibility| मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पात्रता

  • बिहार की छात्रा होनी चाहिए और 12th Passed Bihar Board से होनी चाहिए!
  • कन्या उत्थान योजना का लाभ सिर्फ Unmarraid लड़की को मिलता है!
  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए साल 2024 में 12th Passed होना चाहिए!
  • इस योजना का लाभ उसे ही मिलेगा जो First Time में ही 12th Passed की हो Comparmental से Passed छात्रा को इसका लाभ नहीं मिलेगा!
  • आपका मैट्रिक के मार्कशीट से आपका नाम और जन्म तिथि आधार कार्ड से मैच करना चाहिए!
  • आपका नाम बैंक खाते में मार्कशीट और आधार के अनुसार होना चाहिए!
  • बैंक खाता आपके खुद के नाम का होना चाहिए ना की Joint Account होना चाहिए!

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Required Documents | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए!
  • बैंक पासबुक
  • मैट्रिक और इंटर का मार्कशीट होना चाहिए!
  • मोबाइल और ईमेल आईडी दोनों चालू होना चाहिए जिस पर Otp आ सके!
  • Income Certificate- If Applicable
  • Caste Certificate- If Applicable

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List Check कैसे करें

  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List देखने के लिए आपको Bihar Ekalyan के Official Website Medhasoft पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List 12th Passed 2024 Check कर सकते हैं Click Here
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करते है तो आपके सामने जो पेज नजर आयेगा उसमें आपको District और College Select करके View पर क्लीक कर दें!
mukhyamantri kanya utthan yojana list
  • जब आप View पर क्लीक करेंगे तो आपके द्वारा चयन किया गया कॉलेज में जितने भी छात्रा को कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेगा उसका नाम आ जायेगा!
  • आपको उपर से नीचे तक अपना नाम चेक करना है की आपका नाम बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में आया या नहीं!
  • अगर आपका नाम इस Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List में रहेगा तब आप इस योजना का लाभ ले सकते है!
  • अगर आपका नाम Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List में नहीं है तो आपको कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा!
  • अगर आप 12th Passed कर चुके है लेकिन आपका नाम Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लिस्ट में नहीं है तो आप अपने कॉलेज में पता कर सकते हैं जहाँ से आपने 12th Passed किया था!

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप साल 2024 में 12th Passed कर चुके है और आप जानना चाहते है की बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे! तो दोस्तों आप इस पोस्ट के साथ बने रहे!

ताकि आप समझ सके की Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2024 कैसे करे और इस योजना का लाभ ले सके! ताकि आने वाले समय में कन्या उत्थान योजना के प्रोत्साहन राशि से आगे की पढ़ाई कर सकें!

  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन देने के लिए आपको E Kalyan Bihar Portal से Medhasoft के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 12th Passed Registration करना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना रजिस्ट्रेशन 12th पास छात्रा का कर सकते हैं Click Here
  • आप जब आप Click Here पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Guidelines खुलेगा!
  • आपको Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Registration 2024 करने से पहले Guideline को अच्छे से पढ़ लेना है!
  • जब आप Guidelines पढ़ लेंगे तब आपके सामने जो पेज खुला होगा उसमें Tick वाला Box होगा सबको Tick करके Continue पर क्लीक कर देना है!
  • जब आप Continue पर क्लीक कर देंगे तो आपके सामने Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Registration का पेज खुल जायेगा!
bihar mukhyamantri kanya utthan yojana registration
  • अब आपको Registration Number में 12th Marksheet से रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर भर दें!
  • Total Obtain Marks में आपको 12th Passed Marksheet से कितना मार्क्स आपको आया है वो भरना है!
  • उसके बाद मैट्रिक के मार्कशीट के अनुसार Date Of Birth डालना है!
  • उसके बाद Name Of Student की जगह 12th Marksheet में जो नाम दिया गया है आपका वो लिखें!
  • फिर Marraid वाली जगह में पहले से No रहेगा तो उसे No ही रहने दे क्यूंकि कन्या उत्थान योजना शादी शुदा छात्र के लिए नहीं हैं!
  • अब आपको Aadhaar Verification की जगह में आपको आधार के अनुसार नाम और जन्मतिथि Gender सही-सही भरना हैं!
  • जब आप आधार की डिटेल भर देंगे तब आपको Verify Aadhaar No पर क्लीक करके आधार वेरिफिकेशन कर लेना है!
  • अब आपको Mobile Verification और Email Verification करना होगा उसके लिए आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर बारी-बारी से Generate Otp पर क्लीक करके Otp Verified कर लेना है!
  • अब आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा जिस बैंक अकाउंट में आपको लेना है उसकी जानकारी Bank Detail में डालकर Preview Before Registration पर क्लीक कर देना है!
  • जब इतना कुछ कर लेंगे तब आपके सामने द्वारा दी गई सारी जानकारी आपके Computer या Mobile Screen के सामने आ जायेगा जिसमें आपको अपना नाम इसके अलावा जो भी जरूरी जानकारी है वो उसे एक बार अच्छे से देखकर Submit कर देना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Registration Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 के लिए हो जायेगा!
  • उसके बाद कुछ दिनों का Wait करना होगा जब आपका Documents Details Department से Verify हो जायेगा तो आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर User Id और Password भेज दिया जायेगा! इसके बाद क्या करना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

User Id और Password मिलने के बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अप्लाई कैसे करे

  • आपको Kanya Utthan Yojana Registration Online कर देने के बाद आपके मोबाइल पर User Id और Password आया होगा!
  • आपको Medhasoft Portal पर उस User Id Password से लॉग इन कर लेना है!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी कन्या उत्थान योजना अप्लाई करने के लिए लॉग इन कर सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा जिसमें आपको User Id Password डालकर लॉग इन कर लेना है!
mukhyamantri kanya utthan yojana login
  • आपके मोबाइल ईमेल आईडी पर जो कन्या उत्थान योजना का यूजर आईडी पासवर्ड आया है उससे आपको पोर्टल लॉग इन कर लेना है!
  • अगर आपके मोबाइल यूजर आईडी और पासवर्ड कन्या उत्थान योजना का नहीं मिला है तो इसका मतलब है की आपके द्वारा दी गई जानकारी Deparment के द्वारा Verify नहीं किया गया आप थोड़ा Wait कीजिये!
  • अगर आपको user id password मिल चूका है तो यूजर आईडी पासवर्ड डालकर Captcha भरकर Login पर क्लीक कर दें!
  • लॉग इन पर क्लीक करने के बाद पोर्टल Login हो जायेगा!
  • अगर वहां पर Upload Documents लिखा होगा तो उस पर क्लीक करके देख लेंगे की Income Certificate मांग रहा है या नहीं!
  • अगर Upload Documents का Option नहीं है तो आप Finalize पर क्लीक करके सारी जानकर देखकर उस अनुसार yes or no चयन कर लेंगे उसके बाद Send Otp पर क्लीक कर के Otp Verify कर लेना है! ये करने के बाद Final Submit पर क्लीक कर दें!
  • फिर आपके सामने जो रसीद आएगा उसे डाउनलोड या प्रिंट करके रख लें भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है!
  • ये सारी प्रक्रिया होने के बाद जब Detail Verify हो जायेगा तब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का प्रोत्साहन राशि 12th Passed छात्रा के बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा!

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana User Id Password Kaise Nikale- कन्या उत्थान योजना यूजर आईडी पासवर्ड कैसे निकाले

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत जितने भी छात्रा 12th Passed ने आवेदन किया है लगभग आवेदन Verify हो चूका है और उन सभी के मोबाइल पर Message भी गया है की आपके नाम से की कृपया करके User Id और Password से अपने आवेदन को अंतिम रूप दें!

लेकिन बहुत सारे छात्रों को Kanya Utthan Yojana User Id And Password नहीं प्राप्त हुआ है ऐसे में सभी छात्रा जानना चाहेंगे की Kanya Utthan Yojana User Id Pata Kaise Kare.

हम आपको नीचे प्रक्रिया बता रहें हैं जिससे आप काफी आसानी से Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana User Id Password पता कर सकते हैं!

  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana User Id Password इस लिंक पर क्लीक करके प्राप्त कर सकते हैं Click Here
mukhyamantri kanya utthan yojana user id and password

जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक Page खुलेगा जिसमें आपको 12th Marksheet से देखकर Bseb Registration No दर्ज करना है!

उसके बाद आपको Registered Mobile No वाले Box में आपको वो मोबाइल Number दर्ज करना है जो आपने आवेदन कन्या उत्थान योजना करने के समय दिया था!

उसके बाद आपको Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana User Id Password Mobile पर प्राप्त करने के लिए Send पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपके मोबाइल Kanya Utthan Yojana User Id Password आ जायेगा! फिर जिसके बाद आपको अपने कन्या उत्थान योजना के आवेदन को Finalised कर लेना है!

FAQs- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है ?

उत्तर: 15/04/2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास के लिए आवेदन कब तक होगा ?

उत्तर: 31/07/2024

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी छात्रा को जानकारी मिल चुकी है बिहार बोर्ड से 12th Passed जो छात्रा करती है तो वो कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे उसके अलावा कन्या उत्थान योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करे! अधिक जानकरी के लिए कमेंट करे! 

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment