Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25 : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिजनेस के लिए मिलेंगे 10 लाख तक लोन

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25 :- बिहार सरकार के द्वारा लाई गयी एक ऐसी योजना है जिसके तहत नया Business शुरू करने के लिए Government के द्वारा 10 लाख तक का Loan दिया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए दोस्तों अगर आप भी कहीं उद्योंगों के स्थापना के लिए सोच रहें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Udyami Yojana Kya Hai और Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Registration Kaise Kare!

हमारी कोशिश है की जो भी लोग नया किसी भी प्रकार बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इससे पहले उसको वो हर सारी जानकारी होनी चाहिए जो एक हर नया व्यापारी की लिए बेहद जरूरी है!

इसलिए इस पोस्ट में बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़ी वो हर जानकारी बताने वाले हैं की आपको इस बिहार उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा और इसकी पात्रता क्या है!

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Kya Hai? (मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है?)

BIhar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवेदन करने का अगर आप सोच रहें इससे पहले आपको ये जानकारी होनी चहिये की बिहार उद्यमी योजना क्या है और इस योजना में

BIhar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवेदन करने का अगर आप सोच रहें इससे पहले आपको ये जानकारी होनी चहिये की बिहार उद्यमी योजना क्या है और इस योजना में उद्योंगों के स्थापना के लिए कितना लाख रुपया मिलता है!

bihar mukhyamantri udyami yojana

और उसके अलावा आपको ये भी जानना चहिये चाहिए की इस योजना के अंतर्गत आपको उद्योंगों के स्थापना के लिए जो भी राशी दिया गया है उसपर कितना प्रतिशत ब्याज लगेगा!

  • बिहार सरकार नये उद्योंगों के स्थापना के लिए 10 लाख तक को लोन देती है! इसका अर्थ ये हुआ की इस योजना के अंतर्गत अगर आप Bihar Udyami Yojana के लिए आवेदन करते हैं तो 10 लाख तक का Loan Approved हो सकता है!
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत जो 10 लाख तक का लोन मिलता है उसमें आपको सिर्फ 5 लाख रूपये का ही ब्याज लगेगा सिर्फ 1 प्रतिशत जो आपको 7 वर्षों में 84 किस्तों में अदा करना होगा!
  • वैसे अगर Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana आवेदन करने वाली महिला है तो उसे 5 लाख ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों में 84 किस्तों में जमा करना होगा! इसका अर्थ ये हुआ महिलाओं को किसी भी प्रकार का ब्याज लाख रूपये तक के राशी में नहीं लगेगा!
  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए जो भी Candidate आवेदन दिए थे अगर उसका आवेदन Approved उद्योग विभाग के द्वारा हो गया है तो उसे Training के 25000 रूपये प्रदान किये जायेंगे जो उसके Training के दौरान हर चीज़ की पूर्ति हो सकें!
  • उपर दी गई कुछ जानकारी जो आपको काफी काम आएगी की क्या-क्या आपको बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत मिलने वाला है!
  • Jan Parichay Bihar Service Plus से जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करें ये जानिए
  • Bihar Bhumi Jamabandi Number Kaise Nikale बिहार में जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति कैसे निकाले
  • Bihar Bhumi Khatiyan Kaise Nikale- क्या होता है खतियान कैसे निकाले Land Record

मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25

योजना का नाम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी राज्य के निवासी
लाभ 10 लाख रुपया तक लोन जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी
साल 2024-25
आवेदन कब से शुरू 01/07/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/07/2024
हेल्पलाइन नंबर 18003456214
अधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Benifits (मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के फायदे )

अगर आप बिहार के निवासी है और आप चाहते हैं की कोई बड़ा सा बिजनेस खोलें जिससे आपका भी फायदा हो सरकार का भी फायदा हो और ग्राहकों का भी फायदा हो! लेकिन आपके पास पैसे इतना नहीं की आप अपना खुद का उद्योग खोल सकें!

ऐसे में आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आपके लिए काफी कामगार साबित होगा! आपको बता दें की आपको Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के Apply Online जरुर करना चाहिए!

इससे ये फायदा होगा की आपको Business करने के लिए 10 लाख तक का Loan भी मिल जायेगा! जिसमें आपको मात्र 5 लाख तक का ब्याज लगेगा वो भी तब जब आप पुरुष होंगे तो 1% का Interst लगेगा और इस पैसा को किस्तों के रूप 7 साल के अंदर अदा करना होगा!

वही अगर आप महिला है तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत जो भी Loan Ammount मिला है उसमें से सिर्फ 5 लाख जमा करना है वो भी 7 वर्षों में जिसके लिए 84 किस्तें रखी गई है!

आपको बता दें बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत जो भी राशि Approved हुआ है तो वो Ammount आपको 2 किस्तों में मिलेगी! इसलिए इस सप्ताह Bihar Udyami Yojana Online Apply शुरू होगा तो जल्द अप्लाई कर लीजियेगा!

Mukhyamantri Udyami Yojana Eligibility ( मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पात्रता

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Apply Online करने से पहले आपको इसकी योग्यता के बारें में जानकारी होनी चहिये तभी आपको बिहार सरकार के द्वारा चलायी गयी उद्यमी योजना का लाभ मिल पायेगा!

नीचे हम आपको बताने वालें की बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पात्रता क्या है और किसे अप्लाई करना चाहिए और किस स्तिथि Bihar Udyami Yojana का लाभ मिल पायेगा!

  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवेदन सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी कर सकते हैं! क्यूंकि योजना बिहार के निवासी के लिए ही लाया गया है!
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलेगा इसलिए अपने परिवार से जिसे उद्योग लगाना है और बिजनेस को अच्छे से चला सकें वहीआवेदन करें!
  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए ऐसे बिहार के निवासी कर सकते हैं जिसकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच हो! अगर आप 18 वर्ष से कम है या 50 वर्ष से अधिक है तो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते!
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक 12th Passed होना चाहिए या उसके अलावा ITI, Polytechnic Course Complete है तो वो भी Udyami Bihar Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं!
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे बिहार के निवासी आवेदन कर सकते हैं जो Sc/St, Bc/Ebc उसके अलावा महिला और युवा केटेगरी के अंतर्गत आने वाली सभी Bihar Udyami Yojana Apply कर सकते हैं!
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई हर युवा को करना चहिये ताकि कोई नया स्टार्टअप शुरू कर सकें!

Mukhyamantri Udyami Yojana Required Documents ( मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में लगने वाले दस्तावेज)

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Registration करने से पहले आप पहले Documents जरुर तैयार कर लें! ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की अगर एक भी Documents आपके पास Available नहीं रहेगी तो आप Bihar Udhyami Yojana का लाभ आप नहीं ले पाएंगे!

नीचे हम आपको कुछ ऐसे Bihar Udyami Documents के बारें बता रहें हैं की जब आप बिहार उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तब आपको कुछ Documents Upload करने होंगे जिसकी जानकारी हम नीचे दे रहें हैं!

  • सबसे पहले आप बैंक जाकर खुद के नाम का Saving Account Open करवा लें और उस Saving Account का Cheque Book भी Issue करवा लें!
  • जब आपका आवेदन Approved हो जायेगा और जिस नाम से आप अपना उद्योग चला रहे हैं उस नाम पर आप अपने Indvidual Current Account को Convert Bank Manager द्वारा करवा लें!
  • आपके पास संगठन प्रमाण पत्र होना चहिये जैसे Udyam Registration करके आपको Udhyog Certificate मिलता है! इसकी आवश्यकता आपको पड़ेगी!
  • अगर आप इस Category Sc, St, Bc, Ebc के अंतर्गत आते हैं तो आपके पास Bihar Udyami Yojana का आवेदन देने के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है!
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन करने वाली महिला है और वो Sc, St, Bc, Ebc के अंतर्गत आती है तो उसका जाति प्रमाण पत्र मायके से बना होना चाहिए और उसकी पिता के नाम का होना चाहिए चाहिए!
  • पैन कार्ड आपके अपने नाम का होना चाहिए!
  • आवासीय प्रमाण पत्र जिसे निवास प्रमाण पत्र कहा जाता है वो आपके पास होना चाहिए!
  • Education Documents आपके पास जो भी हो 10th और 12th का होना चाहिए!
  • जो Iti और Polytechnic कर चुके हैं उसके पास 10th Certificate के अलावा ये Iti या Polyetechnic Certificate होना चहिये!
  • आपके पास 10th Certificate होनी चाहिए वो इसलिए आपकी जन्म को प्रमाणित किया जा सकें!
  • आधार कार्ड सही होना चाहिए उसकी सारी Personal Information जैसे नाम और जन्मतिथि 10th Certficate से Match करना चाहिए!
  • Latest Photo होना चहिये! जब भी बिहार उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर रहें है तो उसी दिन फोटो खिंचवाकर आवेदन कर दें!
  • आवेदक का खुद का Signature होना चाहिए!
  • Bank Statement भी अपलोड करना पड़ेगा!
  • आपने जो Current Account खोलवाया है और आपके पास Cheque Book भी आ आ गया है तो आपको! उसपर Cancelled लिखकर Cancell Cheque Book भी अपलोड करना पड़ेगा!

Mukhyamantri Udyami Yojana Registration – मुख्यमंत्री उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले उद्योग विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! जिसके बाद आपको Homepage पर पंजीकरण लिखा दिखाई देगा उसपर क्लीक करके Mukhyamantri Udyami Yojana Registration कर सकते हैं!

  • सबसे पहले Mukhyamantri Udyami Registration करने में जो Documents लगेंगे उसे Scan करके Desktop/Laptop में रख लें!
  • अब आपको मुख्यमंत्री उद्यमी रजिस्ट्रेशन करने के लिए उद्योग विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके उद्यमी योजना का Registration कर सकते हैं https://udyami.bihar.gov.in/
  • आप जैसे ही लिंक पर क्लीक करेंगे आपके सामने मुख्यमंत्री उद्यमी उद्योग का Home Page खुल जायेगा!
Mukhyamantri Udyami Yojana Registration

आप देख सकते हैं जो उद्योग विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट खुला है उसके Home Page को जब आप ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आपको लिखा दिखाई देगा पंजीकरण उस पर आपको क्लीक करना हैं!

क्लीक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको बिहार उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशन का लिंक दिया रहेगा उसपर आपको क्लीक करके अपने मोबाइल नंबर से Register कर लेना है!

  • Register करने के बाद दुबारा लॉग इन कर लें सबसे पहले आपको अपना Personal Detail भरना है जैसे नाम जन्मतिथि और मोबाइल नंबर और वैवाहिक स्तिथि!
  • उसके बाद आपको अपना पता भरना है फिर आपको अपना आधार संख्या भरना है उसके बाद ईमेल आईडी भरना है!
  • उसके बाद आपको आवेदन का प्रकार लिखा दिखाई देगा आप उस अनुसार चयन कर लें जैसे युवा उद्यमी और भी बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगे!
  • फिर आपको अपना जाति दर्शाना है की आप किस केटेगरी के किस जाति के अंतर्गत आते हैं!
  • फिर आपको Education Qualification भरना है! उच्चतम शैक्षणिक योग्यता में आपको 12th पास चयन करना हैं अगर आप इससे अधिक Qulaification है तो उसे चयन कर लें!
  • Educational Qulaification चयन करने के बाद आपको शैक्षणिक विवरण में ये दर्शाना है की आप कब 10th और 12th Passed किये है और किस बोर्ड से किये हैं और कौनसी Subject से 10th के अलावा 12th Passed हैं!
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको पारिवारिक विवरण भरना है जिसमें आपको Family Details और Income Details बतानी होगी!
  • ये सारी प्रक्रिया को करने के बाद अब आपको संस्था का विवरण, प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी उसके अलावा पूंजी निवेश का विवरण भरना होगा!
  • जब आप उद्योग से जुड़ी जानकारी भर देंगे तो आपने जो Saving Account Open करवाया है उसकी जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, खाताधारी का नाम,बैंक का नाम Ifsc Code ये सब जानकारी इकाई के बैंक का विवरण में भर देंगे!
  • प्रिय पाठक ये सारी जानकारी भरने के बाद आखिरी प्रक्रिया है दस्तावेज अपलोड उसमें आपको वो सारे Documents Upload करना जो माँगा जा रहा है!

ये सारी प्रक्रिया करने के बाद अब आपको Final Submit कर देना है! आपको जो रसीद मेलेगा उसे प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना है पीडीऍफ़ बनाकर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सुरक्षित रख लेना है! इस प्रकार बिहार उद्यमी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

FAQs- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024

प्रश्न : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन कब तक होगा ?

उत्तर : 31/07/2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अप्लाई करने के शैक्षिणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर: इंटर पास

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी प्रिय पाठकों को जानकारी मिली की कैसे बिहार उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं! उसके अलावा आपको ये जानने को मिला की कौनसी कागजात लगेगी इस योजना का आवेदन करने के लिए!

वैसे अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल जो बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को लेकर तो जरुर कमेंट करें! हमारी कोशिश रहेगी की आपके हर सवालों का जवाब तुरंत दें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment