Bihar Nbpdcl Bijli New Connection Apply Online :- बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे आपको ये जानना है तो इसके लिए इस पोस्ट को जरुर ध्यान से पढ़ें! ताकि आप समझ सके की Kaise Nbpdcl Bijli New Connection के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करते है!
जानकारी के लिए आपको बता दें की Nbpdcl का Full Form होता North Bihar Power Distribution Company Limited जो आपको North Bihar में Bijli Connection Provide करती है!
आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको को फॉलो करके खुद से बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है! उसके अलावा अपने आस पास के लोगों का भी बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई करके भला कर सकते है! जोकि काफी समाज सेवा का काम हुआ और आपका नाम भी रौशन होगा!
Bihar Nbpdcl बिजली नया कनेक्शन आवेदन खुद से करने के फायदे
बिहार बिजली कनेक्शन के लिए अगर आप आवेदन कर रहें हैं तो उससे पहले आपको Bihar Bijli New Connection Online Apply करने के फायदे के बारें में जान लीजिये, जिसकी जानकारी हम नीचे दे रहें हैं!
इससे ये होगा की आप खुद से बिहार में बिजला का नया कनेक्शन घर या दुकान के अलावा कहीं और लगाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
- North bihar bijli new connection apply खुद से क्यूँ करे! ये आपको जानना जरूरी है जिससे आपका समय और पैसे की बचत हो सकती है!
- जब सुविधा हो बिहार में बिजली नया कनेक्शन अप्लाई के लिए वो भी ऑनलाइन तो क्यूँ ऑफिस और एजेंट के चक्कर में पड़ना?
- दोस्तों हम एजेंट के चक्कर में नहीं पड़ने के लिए ऐसा इसलिए बोल रहे है क्यूंकि कुछ लोग ऐसे है जो Bihar bijli new connection apply के नाम पर ठगी करते है!
- हम चाहते है की जब India Digital हो गया और बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई ऑनलाइन करने का सुविधा आ गया है तो हमें क्यूँ परेशान होना! आप आसानी से घर बैठे Bihar Nbpdcl Bijli New Connection Apply apply कर सकते है!
- खुद से बिहार में बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई करने का ये फायदा है की आप अपना मोबाइल नंबर और Email Id Update कर सकते है! उसके अलावा आप अपना नाम और पता सही-सही दर्ज कर सकते है!
- खुद से बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई करने का फायदा ये भी है की आपको Bihar Bijli New Connection Status समय-समय पर प्राप्त होता रहेगा!
- दोस्तों आप से निवेदन है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और बिजली का नया कनेक्शन के नाम पर जो ठगी होती है उससे बचे और जानिए कैसे बिहार बिजली new connection apply करे!
- Bihar Bijli New Connection Status- बिहार में नया बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करें
- NBPDCL Bijli Bill Check Kaise Kare, North Bihar बिजली बिल कैसे देखें
- Nbpdcl Complaint Kaise Kare- बिहार बिजली बिल शिकायत कैसे करे
- Bihar Bijli Meter Complaint Kaise Kare- ख़राब बिजली मीटर शिकायत कैसे करे
North Bihar Power Distribution Company Limited- Nbpdcl Bijli New Connection में लगेंगे ये Documents
- दोस्तों बिहार Bihar Bijli New Connection Apply करने से पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की आखिर बिजली नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन के वक्त कौन- कौनसा Documents लगेगा!
- सबसे पहले आपके उसका फोटो होना चहिये जिसके नाम से बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई कर रहे है!
- फिर उसके बाद पहचान के रूप में इनमे से कोई भी Documents, Passport, Pan Card, Adhaar Card, Voter Id, Driving Licence, id card issued by government, ration card, bpl documents.
- उसके बाद आवास पहचान के लिए भी इनमे से कोई भी Documents है तो आप अप्लाई कर सकते Bihar Electricity New Connection के लिए , पासपोर्ट, आधार कार्ड , राशन कार्ड, वोटर Id, ड्राइविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शन कार्ड , Bill of government landline connection, Photo identity card issued by any government agency.
- दोस्तों बिहार बिजली नया कनेक्शन अप्लाई करने में इस कागजात का बहुत अहम भूमिका है वो जमीन का कागजात! जहाँ पर आप Bihar Bijli New connection apply online करके लगाना चाहते है उसका आपको जमीन का खतियान या ownership, aggrement या जो भी जुडी हो आपके जमीन से उसे अपलोड करना है!
- दोस्तों आप समझ गए होंगे की Bihar nbpdcl bijli new connection apply online के वक्त कौन-कौनसी कागजात लगेंगे! नीचे हम आपको बताने वाले है कैसे आप ऑनलाइन बिजली के नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है!
Bihar Nbpdcl Bijli New Connection Apply Kaise Kare- बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे
बिहार में बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने पास एक मोबाइल रखे जिसपर OTP आयेगा उसके अलावा अपने मोबाइल या लैपटॉप में आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज के अलावा फोटो का स्कैन कॉपी रखें उसके बाद Bihar Bijli New Connection Apply Online की प्रक्रिया करना है!
- दोस्तों Bihar Nbpdcl Bijli New Connection Apply Online करने से पहले आप ये जान लीजिये की आप Nbpdcl Portal से कितने प्रकार के बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है!
- जानकारी लिए आपको बता दें Nbpdcl Bihar Portal से आप इतने प्रकार बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है Domestic, Industrial, Commercial, Har Ghar Nal, Public Water Works.
- अब हम आपको बताने वाले है की कैसे आप बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई कर सकते है उसके लिए आपको Nbpdcl के वेबसाइट पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.nbpdcl.co.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर डालना है अगर ये Option नहीं आता है तो आप ऐसा कीजिये New Connection पर क्लिक करे फिर उसके बाद New Connection Service पर क्लिक करे!
जब आप क्लिक कर लेंगे तब आपको मोबाइल नंबर डालना है फिर और आपको अपना जिला का चयन कर लेना है! उसके बाद Generate Otp पर क्लिक कर दे! ये करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा!
- इस पेज में जो पेज खुला है उसे गौर से देखिये उसमे Connection Type लिखा है उसमे आपको Domestic Select कर लेना है!
- उसके बाद आप Bijli New Connection Apply में जो नंबर दिए थे उसपर Otp आयेगा वो Otp लिख देना है!
- फिर Low tension supply/high tension supply में Lt Select कर लेना है!
- उसके बाद आपका अपना पता चयन कर लेना है ग्राम, पंचायत, जिला सब सही चुन ले फिर आगे बढ़ जाना है!
- उसके बाद Tariff में DS1D Select कर लेना है!
- फिर आपको Phase में 1 चयन कर लेना है!
- Load वाले Option में 1 Select कर लेना है!
- ये करने के बाद आपको Applicant Details में जिसके नाम से अप्लाई कर रहे है उसका नाम Enter Applicant Name में लिखना है उसके बाद महिला है तो उसके Husband का नाम पुरुष है तो पिता का नाम Enter Husband/Father Name में लिख देना है!
- फिर Document Type में आधार कार्ड सेलेक्ट करके आधार अपलोड कर दे!
- Address Proof Applicant में आधार कार्ड ही अपलोड कर दीजिये!
- Photo Applicant में जिसके नाम से बिजली का New Connection apply कर रहे है उसका फोटो अपलोड कर दीजिये!
- Photo Ownership 1 and 2 में जमीन का कागजात या Agreement उपलोड कर दे जहाँ के लिए bihar nbpdcl bijli new connection के लिए अप्लाई कर रहे है!
- अब आखिरी स्टेप है की सारी जानकारी भरने के बाद आप submit पर क्लिक कर दे!
- ये करने के बाद आपको Bihar Bijli New Connection का आवेदन संख्या मिल जायेगा! जिससे आप Bihar electricity new connection online status Check कर सकते है!
Nbpdcl Bijli New Connection Apply Status Check कैसे करे
- Nbpdcl Bijli New Connection Apply Status Check करने के लिए आपको 1912 नंबर पर फोन करना है!
- फिर जब Custumer Care call Recieve करेंगे तो उसे आपको कहना है की मैंने बिहार बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई किया था इसका प्रक्रिया कहाँ तक गया?
- ऐसा पूछने के बाद आपको वो हर बात की जानकारी दे देंगे!
Nbpdcl Bijli New Connection से जुडी कुछ खास बाते
- अगर आप बिहार में Nbpdcl Bijli New Connection Apply करते है तो आपको आवेदन संख्या आपके मोबाइल पर आ जायेगा!
- बिजली कनेक्शन अप्लाई करने के वक्त किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता!
- आपके घर पर कोई भी बिजली विभाग से बिजली कनेक्शन लगाने आता है तो उसे किसी भी हाल में पैसा न दे!
- ऐसा हम इसलिए कह रहे है की जब आप Bihar Nbpdcl Bijli Connection Apply करते है तो आवेदन Approve हो जाने के बाद आपको जो पहले महिना का Nbpdcl Bijli Bill जो आयेगा उसमे Meter Charge और New Connection Charge बिजली विधुत चार्ज के साथ जुड़ कर आयेगा!
- हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे North Bihar Power Distribution Company Limited Electricity New Connection Apply करने के वक्त किसी भी प्रकार की चार्ज नहीं लेती!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गए की Bihar Nbpdcl Bijli New Connection Apply Kaise Kare उसके अलावा आप ये भी जान गए की बिजली का New Connection लेने में कौन -कौनसी कागजात की आवश्यकता पड़ती है! आपको अगर आपको Nbpdcl से जुडी कोई भी सवाल पूछना है तो कमेंट जरुर करे!