Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 : बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हुआ फिर से शुरू ऐसे करें अप्लाई

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 :- Bihar Pms Scholarship पोर्टल पर आप छात्रवृति के लिए आवेदन देकर स्कालरशिप का लाभ ले सकते हैं! इस पोस्ट में Bihar Post Matric Scholarship Apply Online कैसे करना है इसकी जानकारी दी गई है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप जानना चाहते है की बिहार स्कालरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें! तो हम आपको बतायेंगे की अगर आप 10th Class Passed करके 11th में नामांकन करवा चुके है या आप 12th Passed करके Ug Part 1 में Admission करवा चुके हैं! तो कैसे आप बिहार छात्रवृति 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं!

तो आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की कैसे आप Bihar Post Matric Scholarship Online आवेदन दे सकते है! साथ में आपको ये भी जानकारी मिलने वाली है की Bihar Scholarship के लिए कौन-कौन आवेदन दे सकता है!

दोस्तों पोस्ट थोड़ी लम्बी हो सकती है लेकिन आपको बिहार में छात्रवृति का लाभ आप कैसे ले सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं! ताकि आपको BIhar Post Matric Scholarship का लाभ मिले और उस राशी से आप आगे की पढ़ाई करे!

जैसा की आप जानते है की किसी भी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आपको Scholarship Portal पर सही-सही जानकारी देनी होती है ताकि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाया जाये और Physical Documents Verification भी Approved कर दिया जाये!

आपको बता दें की कई छात्रों का Post Matric Scholarship Reject हो जाता है उसका एक मुख्य कारण है अधूरी जानकरी! उसे ये नहीं पता होता की कौनसी साल का Scholarship Apply करना है!

उसके अलावा ये भी नहीं पता होता की Bihar Post Matric Scholarship का जो आवेदन Pms Portal पर देते समय कौन-कौनसा Documets Upload करना है! तो दोस्तों हम आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं!

इस पोस्ट के आखिरी में हम आप सभी को Important Link प्रदान करेंगे जिससे आप डायरेक्ट Bihar Post Matric Apply Online कर सकते हैं उसके अलावा आप डायरेक्ट Bihar Post Matric Status Check कर सकते हैं!

Bihar Post Matric Scholarship Application Form 2023-24

Bihar Post Matric Scholarship 2023 का आवेदन 2023-24 के लिए Ebc, Bc, Sc, St Category के छात्र 30/09/2023 तक ऑनलाइन आवेदन Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Online के लिए आवेदन कर सकते हैं !

दोस्तों बिहार स्कॉलरशिप अप्लाई करने से पहले आपको हम कुछ बिहार के इस छात्रवृति से जुड़ी जानकारी दे देते है! ताकि आप समझ सके की Bihar Post Scholarship के लिए कौन आवेदन कर सकता है और जो इस पोर्टल पर आवेदन नहीं दे सकता है तो वो कहाँ आवेदन देगा!

bihar post matric scholarship apply online

Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन 11th, 12th, Ug Part 1, Ug Part 2, Ug Part 3, Pg के छात्र Pms Portal पर Scholarship के लिए आवेदन दे सकते हैं और बिहार छात्रवृति का लाभ ले सकते हैं!

आपको बता दें की Bihar Pms Portal जो है यहाँ सिर्फ Obc Ebc और Sc ST के अंतर्गत आने वाले जाति ही छात्रवृति के लिए आवेदन दे सकते हैं! अगर कोई छात्र General Cast से आता है तो वो आवेदन National Scholarship Portal से दे सकते हैं!

वैसे आपको बता दें की जो छात्र Nsp Portal पर आवेदन दे चुके है वैसे छात्र Pms Portal पर आवेदन नहीं दे सकते! अगर एक ही छात्र छात्रवृति के लिए दोनों पोर्टल से आवेदन देते है तो उसका Post Matric Scholarship Application Form Reject हो जायेगा!

जैसा की आप सभी को पता है की जो भी Minority Students होते है वो उनके लिए स्कालरशिप आती रहती है! ठीक उसी प्रकार Muslim छात्रों के लिए Muslim Minority Scholarship आता है!

अगर कोई मुस्लिम छात्र Nsp Portal के अलावा Bihar Pms Portal पर Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन दे देता है तो ऐसे में छात्र के द्वारा भरे गए Scholarship Form को Reject कर दिया जायेगा!

इसलिए अगर आप Bihar Post Matric Scholarship Apply Online कर चुके है तो गलती से भी National Scholarship Portal पर छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं दे!

Key Highlights Of Bihar Post Matric Scholarship

स्कालरशिप का नाम बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप
राज्य बिहार
साल 2023-24
लाभार्थी बिहार के छात्र और छात्रा
स्कालरशिप ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि30/12/2023
अधिकारिक वेबसाइट https://pmsonline.bih.nic.in/

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप अप्लाई ऑनलाइन करने से पहले रखे इन बातों पर ध्यान

  • बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप अप्लाई ऑनलाइन कर रहें है तो एक बात का जरुर ध्यान रखें की आपके मैट्रिक के मार्कशीट में जो नाम है और जन्मतिथि है वो आधार से मैच करना चाहिए!
  • अगर आपका Matric Marksheet Detail और Aadhaar की Detail Missmatch है तो Aadhaar Correction जरुर करवा लें!
  • आपके बैंक का नाम और आधार कार्ड में दिया गया नाम और मैट्रिक मार्कशीट में दिया गया नाम सब एक जैसा होना चाहिए!
  • आपके बैंक खाते में DBT NPCI Link लिंक होनी चाहिए!
  • ध्यान रहें की आप Bihar Post Matric Scholarship Apply Online करते समय Joint Account न दे बल्कि खुद का Aadhaar से लिंक बैंक खाता दें!
  • आपके पास चालू मोबाइल और ईमेल आईडी होना चाहिए ताकि Otp Verification Scholarship के लिए किया जा सके!

Bihar Post Matric Scholarship Eligibility 2023-24 ( बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप पात्रता )

  • Pms Portal से Bihar Post Matric Scholarship Apply Online वही कर सकते हैं जो छात्र Bc, Ebc और Sc St Category से आते हैं!
  • इस Scholarship का लाभ लेने के लिए आपका नाम कॉलेज में होना चाहिए और आप जिस साल के लिए छात्रवृति के लिए आवेदन कर रहे है उस दौरान आपकी पढ़ाई चालू होनी चाहिए!
  • Bihar Post Matric Scholarship Apply Online तभी कर सकते हैं जब आपकी Family की Annual Income 1.5 लाख से कम हो!
  • इस Scholarship Apply करने के लिए Last Year में Passed होना जरूरी है!
  • अगर आप Nsp Portal पर आवेदन दे चुके हैं तो Pms Portal पर आवेदन देने पर आपका Scholarship Application Reject हो जायेगा!
  • Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन देने वाला बिहार का निवासी होना चाहिए!

Bihar Post Matric Scholarship Required Documents 2023-24 ( पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप में लगने वाले जरुरी दस्तावेज )

  • Latest Photo होना चाहिए!
  • मोबाइल और ईमेल आईडी चालू होना चाहिए!
  • आवासीय, आय और जाति प्रमाण पत्र इस साल का होना चाहिए!
  • आप जिस क्लास में पढ़ रहें है जैसे 11th,12th या Ug Part 1, Ug Part 2, Ug Part 3, Pg आपके पास उस Class नामांकन रसीद होना चाहिए!
  • Bonafide Certficate आपको College से बनवाकर लाना होगा!
  • Last Year Passing Marksheet.
  • 10th Marksheet.
  • 12th Marksheet.

Bihar Post Matric Scholarship Registration 2023-24 Online – बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Bihar Post Matric Scholarship Application Form Online करने से पहले आप Matric Marksheet Inter Marksheet Last Year Passing Marksheet Admission Reciept Bonafide Certificateऔर जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र जरुर Pdf में Scan करके अपने Laptop में रख ले!

आपको बता दें की Pdf Documents की Size 400 Kb के अंदर रखे अगर Scan करने के बाद Kb बढ़ जाता है तो आप Pdf Compress Online Google पे Search करके जो पहला Website I love Pdf आएगा वहां से Documents Pdf Size Compress कम कर सकते हैं!

  • Bihar Post Matric Scholarship Apply करने के लिए आपको Pms Portal पर जाकर Registration करना होगा!
  • अगर आप Sc St Category से आते है तो Pms Registration के लिए यहाँ क्लीक करे Click Here
  • वही अगर आप Bc Ebc Category के Students है तो Pms Portal पर Registration करने के लिए यहाँ क्लीक करे Click Here
  • जैसे आप लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page खुलेगा!
  • उसमें हर वर्ग के लिए Option दिया रहेगा आप जिस भी Caste Category के अंतर्गत आते है Obc/Ebc या Sc/ St उसको चयन करें!
  • ध्यान रहे सबसे पहले आपको अपना Personal Detail भरने के बाद आपको अपना बैंक की जानकारी देनी होगी उसके बाद निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र उसके अलावा जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
  • जब आपका निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र उसके अलावा जाति प्रमाण का Verification हो जायेगा तब जाकर आपके Register Mobile पर User Id और पासवर्ड आएगा!
pms scholarship portal

अब जो पेज खुलेगा उसे आपको ध्यान से पढना है ताकि आप समझ सके की इस Scholarship का लाभ कौन ले सकता है और क्या करने पर आवेदन Reject कर दिया जायेगा! सबकुछ अच्छे से पढ़ने के बाद तीनों बॉक्स पर Tick लगाकर Continue पर क्लीक कर दें!

Post Matric Scholarship Registration

अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको Student का नाम लिखकर उसका Gender का चयन करना है उसके बाद आपको आधार नंबर लिख देना है! फिर Name As Per Aadhaar की जगह छात्र का जो नाम आधार में उसे लिखना है!

उसके बाद आधार कार्ड में जो जन्मतिथि दिया गया है वो डालकर Verify Aadhaar Number पर क्लीक करना है! अगर आपकी तरफ से दी गई जानकारी सही रहेगी तो Aadhaar Verify हो जायेगा!

उसके बाद Mobile Verification की जगह पर चालू मोबाइल नंबर डालना है और Generate Otp For Mobile पर क्लीक कर देना है! उसके बाद जो Otp आएगा उसे डालकर Verify कर लेना है!

अब आपको Email Verification की जगह पर मोबाइल में Login Gmail Id डालना है Generate Otp For Email Id पर Cilck कर देना है! आपके Gmail पर Otp आयेगा उसे डालकर Verify कर लेना है!

अब आपको Bihar Post Matric Scholarship Portal के लिए एक Secure Password बनाना है Password की जगह जो पासवर्ड रखना है वो डालें उसके बाद Confirm Password में उसी को डाल दें!

अब आपको Enter Code Shown Left Side वाले Box में जो Captcha लिखा है वो डालकर Preview Registration पर क्लीक कर देना है! ऐसे करने के बाद Preview Registration का Page खुलेगा उसमे आपको अपना Detail को Verify कर लेना है!

pms registration

Preview Registration पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा ज्सिमें आपको Register Here पर क्लीक करना है! उसके बाद आपका Pms Portal पर Registration हो जायेगा और आपको User Id Password मिल जायेगा!

User id Password आपको उसी पेज में मिल जायेगा जिसे आप अच्छे से Copy में लिखकर रख लें और Click Here Continue पर क्लीक करे! आपके सामने Pms Login Page खुल जायेगा जिसमें आपको User Id Password डालकर Login कर लेना है!

Bihar Post Matric Scholarship Apply Kaise Kare

जब आपका Pms Portal के विभाग के द्वारा Caste Certificate, Income Certificate और Residential Certificate उसके अलावा Bank Detail Verify हो जायेगा तब जाकर आपके मोबाइल पर User ID और Password आ जायेगा!

  • Bihar Post Matric Scholarship अप्लाई करने के लिए Pms Portal पर Registration करने के बाद जो User ID Password मिला है उससे पोस्ट मैट्रिक Scholarship Portal Login कर लेना है!
  • Bihar Post Matric Portal Login करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें For SC/ST Login For OBC/EBC Login
  • Pms Portal Login करने के बाद कुछ इस प्रकार Dasboard खुलेगा!
bihar post matric scholarship apply kaise kare
  • पहला स्टेप जिसमें सबसे पहले आपको Update Personal & Bank Details पर क्लीक करके अपनी Personal जानकारी और बैंक की जानकारी भर दें!
  • आपको बता दें की इसमें आपको अपना नाम,पिता का नाम और माता का नाम भरना होगा!
  • उसके बाद आपको अपने घर का पता जिला पंचायत और अंचल की जानकारी भरनी होगी!
  • उसके बाद Bank Details में आपको बैंक का नाम और Bank Account Number और Ifsc Code भरना होगा!
  • ये सब भरने के बाद अब आपको Update Details पर क्लीक कर देना है!
  • दूसरा स्टेप ये है की आप अपनी Latest Photo Uplaod Image की जगह अपलोड कर दें!
  • तीसरा स्टेप ये है की अब आपको Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन देना होगा!
  • अब आपको Apply For Scholarship पर क्लीक करना है! जैसे ही क्लीक करेंगे आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा!
Bihar Post Matric Scholarship Application
  • सबसे पहले Institution Course Details में Apply For की जगह अगर पहली बार अप्लाई कर रहे है तो Fresh पर क्लीक करे और आप पिछले साल अप्लाई किये थे तो आप Renewal पर क्लीक करे!
  • Academic Year में 2022-2023 चयन करे!
  • फिर जिस राज्य में आपका कॉलेज उसे चयन करे फिर उसका जिला का चयन करे ये करने के बाद आप जिस कॉलेज में पढ़ रहे है उसका चयन करे!
  • ये करने के बाद Information To Entry By Student वाले Section में पहले Admission No या Registration Number डालें!
  • उसके बाद Roll No डालें! और किस साल आपका Enrollment हुआ है वो भरें!
  • Cousre Session में 2023-24 लिखे Present Year में आप जिस Year में हो वो लिखे 1,2,3 जो भी हो उसके बाद Class Section लिखे!
  • College Compulsory Fee और Course Fee की जानकारी अपने नामांकन रसीद से भरें!
  • अगर आप Hostel में रहते तो Stay In Institution Hostel में Yes Select करे नहीं रहते तो No Select करे!
  • उसके बाद अगर आप Last Exam Passed कर चुके है Qulaify Last Year Exam Box में Yes Select कर दें!
  • ये सारी प्रक्रिया करने के बाद Save पर क्लीक कर दें और Go To Home पर क्लीक करके Pms Dashboard में चले जाये!
  • वहां आपको Upload Documents लिखा रहेगा उसमे जो जो Documents Pdf में Upload करने को मांग रहा है वो अपलोड कर दें!
  • Documents Upload करने के बाद Save पर Click कर दें फिर उसके बाद Go To Home पर जाकर Final Submit पर क्लीक कर दें!
  • Final Submit करने के बाद आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसके Verify करके Final Submit कर दे!
  • Final Submit करने के बाद Recipt Print करके उसके साथ जितने भी Documents Pms Portal पर अपलोड किये है उसके फोटो कॉपी के साथ College में जमा कर दे!
  • Documents Verification होने कुछ दिनों के बाद आपके बैंक खाते में Bihar Post Matric Scholarship का पैसे आ जायेगा!

Bihar Post Matric Scholarship Status Check Kaise Kare

अगर आपने Bihar Pms Portal पर Post Matric Scholarship 2022-2023 का Fresh या Renewal आवेदन दे चुके हैं! उसके अलावा Post Matric Reciept को College में जमा कर चुके है!

तो आप जानना चाहते हैं की बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का स्टेटस चेक कैसे करे तो नीचे हम Pms Scholarship Status Check करने के की प्रक्रिया बता रहे है जिससे आप देख सकते है की आपका Pms Application Form Status क्या है!

  • Bihar Post Matric Scholarship Status Check करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे Click Here
  • इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी Personal जानकारी भरनी होगी!
Bihar Post Matric Scholarship Status
  • आपको बता दें Pms Scholarship Status Check Online आप Application Id, User Id, Mobile Number और Aadhaar Number से भी कर सकते हैं!
  • वैसे दोस्तों हमारी बात माने तो आप Aadhaar Number और Date Of Birth का इस्तेमाल करके Pms Scholarship Status Check करे!
  • सबसे पहले Filter By के बगल में जो बॉक्स है उसमे Aadhaar No चयन करके के उसके बगल वाले बॉक्स में आधार नंबर लिखें!
  • उसके बाद जो बॉक्स है बगल में उसमें Date Of Birth चयन करके Search पर क्लीक कर दें!
  • Search पर क्लीक करने के बाद आपको Post Matric Scholarship Application Form 2022-23 Status दिख जायेगा!

Bihar Post Matric Scholarship Important Link And Details

Pms Scholarship LoginClick Here
Bc/Ebc Students Apply For ScholarshipClick Here
Sc/St Students Apply For ScholarshipClick Here
Post Matric Scholarship StatusClick Here
Post Matric Help Desk Number+91-9534547098 ( Raj Kumar ) +91-9031085130 ( Umakant )

FAQ- Bihar Post Matric Scholarship 2023-24

प्रश्न: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर: 30/12/2023

प्रश्न: स्कॉलरशिप का पैसा कब आएगा 2023 Bihar?

उत्तर: जब विभाग के द्वारा आपके द्वारा अप्लाई किया गया स्कालरशिप फॉर्म को सत्यापित कर लिया जायेगा तब जाकर आपके बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आयेगा!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान चुके है की कैसे आप Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन ऑनलाइन Pms Portal पर दे सकते हैं! उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला कौन-कौनसे Documents बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन देने में लगेगा!

दोस्तों अगर आपके मन में Bihar Post Matric Application Form से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो Comment Box में जरुर पूछें! ताकि हम आपकी Help कर सके !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment