Bihar Ration Card Apply Kaise Kare 2024:- बिहार राशन कार्ड अप्लाई करना काफी आसान है! आज की पोस्ट में आप जान पाएंगे की कैसे Ration Card Online Apply कर सकते है!
इसके अलावा आज की पोस्ट में आप जानेंगे की राशन कार्ड अप्लाई करने में कौन-कौनसी कागजात लगेगी और Ration Card Awedan Status Kaise Check करे ये जान पाएंगे!
इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको समझ आ सके की कैसे New Ration Card Apply Online कर सकते है! ये जानने के लिए नीचे के आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें! ताकि आप खुद से Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare जान सकें!
बिहार राशन कार्ड अप्लाई करने से ये होगा की आपको जो अनाज मिलेगा उनसे काफी राहत मिलेगी! कहीं न कहीं राशन कार्ड योजना एक गरीब परिवार कके लिए कल्याणकारी योजना है!
Bihar Ration Card Apply Eligibility ( बिहार राशन कार्ड अप्लाई पात्रता )
- तो जनाब राशन कार्ड उनके लिए नहीं है जो INCOM TAX भरते है. अगर आप आयकर अदा करते है और उसके बावजूद Ration card के लिए apply कर देते है तो आपका Ration Card का आवेदन Reject हो जायगा. तो आप जान ही गये आप जान ही गये होंगे Ration card apply वही कर सकते है जो income tax नहीं भरते है.
- जिनके पास 3 कमरा वाला पक्का मकान या उससे अधिक है तो भैया सीधी सी बात आपके लिए Ration Card नहीं है. हाँ आपके पास पक्का का मकान नहीं हा तो आप राशन कार्ड अप्लाई करने के योग्य है.
- तो भैया Ration card आप तब भी नहीं बना पाएंगे अगर आपके घर के सदस्य का Salary महीने का 10000 से अधिक हो, तो सिढी से बात है आपके घर के किसी भी सदस्य की सैलरी महीने की 10000 रूपये से कम है तो आप आवेदन दे सकते है.
- कुछ नियम ये भी की आपके पास दो पहिया गाडी , या वाशिंग मशीन नहीं होने चाहिए तभी आप New Ration Card Registration कर सकते है.
Bihar Ration Card Apply Required Documents ( राशन कार्ड अप्लाई करने में लगने वाले दस्तावेज )
- Bihar New Ration Card Apply Online करने में घर के सारे सदस्य का आधार कार्ड और आवासीय प्रमाण पत्र लगेगा!
- घर के मुख्य सदस्य जिसके नाम से बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो रहा है उसका जाति और आय प्रमाण पत्र लगेगा!
- ध्यान रहे राशन कार्ड जिसके नाम से अप्लाई कर रहे है अगर वो महिला है तो उसका जाति प्रमाण पत्र उसके मायके से बनेगा!
- RESIDENTIAL CERTIFICATE (आवासीय प्रमाण पत्र) लगेगा वो भी नया फोटो वाला होना चाहिए!
- Bihar Ration Card Apply Online करने में बैंक पासबुक का स्कैन लगेगा! एक बात का ध्यान रखियेगा बैंक पासबुक बिहार का ही होना चाहिए!
- RESIDENTIAL CERTIFICATE (आवासीय प्रमाण पत्र) लगेगा वो भी नया फोटो वाला होना चाहिए!
- जो विकलांग है वो अपना विकलांगता सर्टिफिकेट जरुर लगाये इस का फायदा जरुर मिलेगा और Ration Card Approve होने की संभवना अधिक हो जाएगी!
- Ration Card Me Naam Kaise Jode Bihar : राशन कार्ड में नाम ऐसे जोड़ें
- Bihar Ration Card Correction Online 2024: राशन कार्ड में घर के सदस्य का नाम ऐसे जोड़े
Bihar Ration Card Apply Online- राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें
Ration card apply online करने से पहले सारे जरूरी दस्तावेज का स्कैन कॉपी मोबाइल या लैपटॉप में रखें! फिर उसके बाद इस आर्टिकल में बताया गया है की बिहार राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें उसे फॉलो करें !
- Bihar Ration Card Apply Online करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और Email Id होना बेहद जरूरी है! क्यूंकि जब भी आप राशन कार्ड अप्लाई करेंगे तो Otp आयेगा जिसके लिए आपके पास मोबाइल होना आवश्यक है!
- Bihar Ration Card Online Apply करने के लिए आपको epds.bihar.gov.in ration card के Jan Vitran Ann (JVA) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! Ration Card Apply करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे http://epds.bihar.gov.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक पेज खुलेगा! जिसे आप ध्यान से देखेंगे तो आपको Apply for Online RC लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है!
- जब आप उपर दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Login Here लिखा दिखाई देगा जो लॉग इन पेज है लेकिन आपको तो New Ration Card Apply Online करना है तो उसके लिए आपको To Register Click Here पर क्लिक करना है!
- वैसे आपको बता दें की अब आपको Ration Card Apply करने के लिए JanParichay Meri Pehchaan Portal से लॉग इन करना होगा!
- JanParichay Meri Pehchan User Id Password कैसे बनाना है इस लिंक पर क्लीक करके जान सकते हैं Jan Parichay Meri Pehchaan User Id Registration कैसे करें – मेरी पहचान पोर्टल से कर पाएंगे हर प्रकार का फॉर्म अप्लाई
- जैसे ही आप To Register Click Here पर क्लिक करेंगे वैसे उपर दिखाई गई तश्वीर जैसा एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम ईमेल id Mobile Number डालना और Captcha भरकर Get Otp क्लीक करना है!
- जब आप Get Otp पर क्लिक करेंगे तो उसमे आपको अपना Aadhaar Card Number और Area Pincode डालकर तथा Password डालकर Register कर लेना है!
- ये प्रक्रिया करने के बाद Bihar Ration Card Apply Online करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर User Id Password आ जायेगा! जिसका इस्तेमाल बिहार राशन कार्ड अप्लाई करने में काम आएगा!
- फिर उसके बाद आपको Ration Card Portal Login करना पड़ेगा लॉग इन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे Ration Card Login Bihar Click Here
- जब आप Bihar Ration Card Apply Online करने वाला पोर्टल लॉग इन कर लेंगे तो कुछ इस प्रकार का पेज आपको देखने को मिलेगा!
- दोस्तों उपर दिखाई गई तश्वीर को ध्यान से देखें Home के बगल में Apply लिखा दिखाई दे रहा है उस पर आपको क्लिक करना है!
- अगर आप ग्रामीण जगह से है तो आप Rural को Select करे अगर आप शहरी जगहों से आते है तो bihar ration card apply online करने के लिए Urban को चयन करे!
- फ़िलहाल में ग्रामीण जगह से हूँ तो इसलिए मैंने जब Rural Select किया तो कुछ इस प्रकार पेज खुला!
- अब आपको आवेदक का नाम लिखना है जो घर की मुखिया या जिसके नाम से आप Bihar Ration Card Apply Online कर रहे है!
- उसके बाद उसके पति या पिता का नाम लिखना है अगर शादी शुदा महिला है तो पति का ही नाम लिखे!
- फिर उसके बाद आवेदक का पूरा पता लिखें!
- उसके बाद जन्मतिथि और कार्ड धारी से सबंध क्या है वो लिखना है या आपको स्वयं चयन कर लेना है!
- फिर आवेदक का जाति चयन करना है आय का स्रोत क्या है वो बताना है! मासिक आय कितनी है वो बताना उसके अलावा Cast Certificate No और Income Certificate No भी लिखना है!
- फिर उसके बाद आधार संख्या मोबाइल नंबर डालना है ये करने के बाद आपको Bank Details डालकर Submit कर देना है!
- अगर आप घर के अन्य सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते है तो Add Member पर क्लिक कर दे उसके बाद उसका नाम और आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर कार्ड धारी से क्या सबंध है ये दर्शाकर Submit कर देना है!
- इसी प्रकार हर घर के सदस्य का नाम आप Bihar Ration Apply Online करने के वक्त Add कर सकते है!
- जब आप घर के सारे सदस्य का नाम जोड़ लेंगे तब आप Upload To Documents पर क्लिक करके Photo, Signature, Residential Certificate, Caste Certificate, Bank Passbook Upload कर दे!
- अब इसके बाद Bihar Ration Card Apply ऑनलाइन जो किये हुए उसको Final Submit करना है उसके लिए आप Go To Final Submit पर क्लिक करे!
- अब आपको Bihar Ration Card Apply के लिए जो भी आप फॉर्म भरें थे उसका Preview दिखाई देगा जिसे आप अच्छे से Verify कर लेंगे फिर Fiinal Submit पर क्लिक कर देंगे!
- उसके बाद जो Bihar ration Card apply करने के बाद जो आवेदन संख्या मिला है उसे लिखकर रख लेंगे और उसका Pdf Mobile या लैपटॉप में सुरक्षित कर लीजिये!
- हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे Bihar ration card apply online कैसे करे
Bihar Ration Card Check- राशन कार्ड की आवेदन स्तिथि चेक कैसे करे
- Bihar ration card awedan status check कैसे करे ये जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे Click Here
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Bihar Ration card Apply Online करने के वक्त जो User Id Password मिला था उससे लॉग इन कर लेना है!
- उसके बाद आपको Apply पर क्लीक करना है! Click करने के बाद आपको Track Application Status लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है!
- जैसे ही आप Bihar Ration Card Awedan Status जानने के लिए Track Application Status पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बिहार राशन कार्ड की ऑनलाइन आवेदन स्तिथि पता चल जायेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे की Bihar Ration Card Apply Online Kaise Kare उसके अलावा आप ये भी जान गए की Bihar Ration Card Awedan Status Check Kaise Kare! अगर आपको बिहार राशन कार्ड से जुडी कुछ भी सवाल पूछना है तो कमेंट जरुर करे!