Bihar Ration Card Download 2024 : बिहार राशन कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

Bihar Ration Card Download 2024 :- बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ये जानना है तो इस पोस्ट के साथ जुड़े रहे! आज की पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Bihar Ration Card Download Online Kaise Kare! Ration Card Download करना काफी आसान है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे किस तरह आप Bihar Ration Card Download Online कर सकते है वो भी मोबाइल से! बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करना काफी आसान है!

बस आप हमारे द्वरा बताये गये तरीका को फॉलो करे जिससे आप Bihar Ration Card List 2024 देखकर अपना और अपने परिवार का राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

उससे पहले आपको हम बता दे Ration Card List 2024 देखने के लिए सबसे पहले आपकी इन्टरनेट स्पीड काफी होनी चाहिए उसके अलावा आपको अपने डिस्ट्रिक्ट, और ब्लाक, पंचायत और ग्राम का पता होना चाहिए!

और जिसका राशन कार्ड डाउनलोड करना है उसके घर के मुख्य सदस्य और पति के नाम जरुर पास में रख ले ताकि राशन कार्ड खोजने में काफी आसानी हो.क्यूंकि Bihar Ration Card List 2024 देखने के लिए आपको पेज को next, next करके देखना होगा!

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ. जैसे आप Aadhaar Card डाउनलोड कर लेते है आधार नंबर से तो इस प्रकार आप ration card download aawedan संख्या से नहीं कर सकते. इसलिए आपको Ration card list में अपना नाम खोजने में थोड़ी परेशानी हो सकती है!

Bihar Ration Card Download कैसे करें – राशन कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

Bihar Ration Card Download Pdf में करने के लिए आपको बिहार राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जिला, प्रखंड और पंचायत को चयन करना है!

bihar ration card download
bihar ration card download kaise kare
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको जिला का चयन करना है! जैसे मेरा जिला दरभंगा है तो मैंने Darbhange Select करके Show पर क्लिक किया!
  • जिला चयन करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना Area चयन करना है अगर आप ग्रामीण जगह से है Rural पर क्लिक करे और शहरी जगह से है तो Urban को चयन करे!
  • मैं ग्रामीण जगह से आता हूँ तो मैंने Rural के नीचे जो संख्या था उस पर क्लिक किया!
  • जैसे ही मैंने Rural पर क्लिक किया तो Block ( प्रखंड) का नाम आ गया! अब आपको अपना प्रखंड का चयन करना है!
  • आप जब प्रखंड का चयन कर लेंगे तो आपके सामने पंचायत का नाम दिख जायेगा! आपको अपना पंचायत को चयन कर लेना है!
  • पंचायत क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके मोहल्ले का नाम या गावं का नाम आ जायेगा!
  • जब आप अपने ग्राम को चयन कर लेंगे तो आपके सामने पुरे मोहल्ले के राशन कार्ड धारी का नाम आ जायेगा!
  • आपको उस Ration Card List में अपना नाम खोजना है फिर उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है!
  • हमें उम्मीद है की आप सभी समझ ही गए होंगे की Bihar ration card download kaise करे!

Bihar Ration Card Apply Online कैसे करे?

दोस्तों इस वेबसाइट पर Bihar Ration Card Apply Online करने के लिए एक पोस्ट पहले से डाल दिया गया है! काफी अच्छे से बताया गया है की बिहार राशन कार्ड कैसे अप्लाई करे!

उसके अलावा आपको ये भी सारी जानकारी जानने को मिल जाएगी की Bihar Ration Card Apply करने के समय आपके पास कौन-कौनसी कागजात रहनी चाहिए!

जानकारी के लिए आपको बता दें ऑनलाइन के माध्यम से बिहार राशन कार्ड अप्लाई जो हुआ था उसको कैसे चेक करे ये भी बताया गया! ये सारी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें Bihar Ration Card Apply Kaise Kare- राशन कार्ड अप्लाई

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे की आप बिहार राशन कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ में आसानी से कैसे कर सकते है ! अगर आपको Bihar Ration Card Download करने में कोई भी समस्या है तो आप कमेंट कर सकते है!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment