Bihar residential certificate download | Bihar niwas pramanpatra download | Bihar awasiya pramanpatra download | बिहार आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें | बिहार निवास प्रमाण डाउनलोड कैसे करें | आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे ||
Bihar Residential Certificate Download :- आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे अगर आपको इसकी पूरी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़ें ताकि आप समझ सकें की बिहार निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें!
अगर आपने Rtps Bihar Service Plus से Residential Cerificate Apply Online कर दिया हैं लेकिन आपको पता नहीं कैसे मूल निवास प्रमाण पत्र Pdf में डाउनलोड कैसे करे उसके अलावा आप ये नहीं जानते की Bihar Residential Certificate Application Status Check कैसे करे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Residential Certificate Pdf में डाउनलोड कैसे करे या जिसे निवास प्रमाण पत्र कहा जाता है आवासीय प्रमाण पत्र कहा जाता है तो इस Niwas Parman Patr Pdf Download और Awasy Parman Patr Pdf Download कैसे करे इसकी जानकारी मिलने वाली है!
जैसा की आप सभी जानते है की निवास प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र हमारे लिए कितने महत्पूर्ण Certficate है जिसके द्वारा हम प्रमाणित कर सकते हैं की जिस जगह में हम रहते है वहां के हम निवासी है तो ऐसे में आपको Residential Certificate Download करने आना चाहिए! ताकि आप हर जगह किसी भी समय अपना निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है!
Contents
Bihar Residential Certificate Download करने के फायदे
अगर आप बिहार निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करते हैं या Awasiya Praman Patra Download Pdf में करते हैं तो आपको काफी फायदे होने वालें हैं! हम आपको बतायेंगे की Bihar Niwas Praman Patr Pdf Download क्यूँ करे!

- आप सभी को बता है की बिहार निवास प्रमाण पत्र एक ऐसा Certificate है जिससे आप ये Proof कर सकते है की आप जिस गावं का नाम आवासीय प्रमाण पत्र में दिए है उस गावं के आप मूल निवासी है!
- अगर आप आपने किसी और के माध्यम से या साइबर कैफ़े से या अपने जिला प्रखंड से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिए है तो आपको Residential Certificate Download करना चाहिए!
- आप खुद मोबाइल से आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं जोकिं Digitally Sign Residential Certificate रहेगा!
- इसे भी पढ़ें- आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
- बिहार जाति प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
- आय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
Bihar Residential Certificate Application Status Check Kaise Kare
Bihar Residential Certificate Download Pdf में करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की आपने जो Awasiya Praman Patr के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था उस आवेदन की स्तिथि क्या है!
दोस्तों Bihar Niwas Praman Patr Download Pdf में करने से पहले Residential Application Status Check कैसे किया जाता है उसे जरुर जान लें ताकि आप आसानी से मूल निवास प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकें!
- Bihar Residential Certficate Application Status Check करने के लिए आपको Bihar Rtps Portal के ऑफिसियल वेबसाइट service online.bihar.gov.in पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट Bihar Residential Certificate Application Status Check कर सकते हैं https://serviceonline.bihar.gov.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपको Rtps Service Plus Website Dashboard दिखाई देगा!
आप गौर से देख्नेगे की तो आपको Rtps Service Plus Portal पर आवेदन की स्तिथि देखें लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको क्लीक करना है! उसके बाद आपके सामने एक Window उसी पेज में खुलेगा!
आपको Application Status के नीचे Through Application Reference Number लिखा दिखाई दे रहा है उसपर आपको क्लीक कर देना है! दोस्तों उसके बाद आपने जो आवासीय प्रमाण पात्र अप्लाई किया था उस समय आपको एक रसीद मिला होगा उसमें से Reference Number होगा!
आप उस रिफरेन्स नंबर को Application Reference Number के बगल वाले बॉक्स में भर देना है उसके बाद Track Through में Application Submission Date डालना है! यानी की जब आपने आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई किया था उस दिन का तारीख डालना है!
उसके बाद Word Verification में Captcha डालकर 233891 Submit पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको Residential Certificate Application Status पता चल जायेगा! अगर आपका प्रमाण तैयार हो गया होगा तो वहां पर आपको लिंक दिख जायेगा जहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं!
Bihar Residential Certificate Download Kaise Kare
बिहार आवासीय प्रमाण पत्र या Residential Certificate Download करने के लिए आपके पास आवेदन किया हुआ निवास प्रमाण पत्र का रसीद होना चाहिए जिससे आप Residential Certificate Pdf में डाउनलोड कर सकते हैं!
निवास प्रमाण पत्र के रसीद में Reference Number होता है जिसका उपयोग Awasiya Praman Patr Download करने में होता है! बिहार निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है!
- Bihar Residential Certficate Download service online.bihar.gov.in से कर सकते हैं!
- जो पेज खुलेगा उसमें आपको Certficate Download करें लिखा होगा उसपर आपको क्लीक करना हैं!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Bihar Niwas Praman Patr Download कर सकते हैं Click Here
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का एक पेज खुलेगा!
अब आपको आवासीय प्रमाण पत्र के लिए जो आवेदन दिए थे उस रसीद में से आपको Reference Number देखकर Application Ref. Number के नीचे वाले में बॉक्स में भरना हैं!
उसके बाद जिसका आप निवास प्रमाण पत्र अप्लाई किये थे उसका नाम Applicant Name के नीचे वाले बॉक्स में English में लिखना है और Download Certificate पर क्लीक कर देना है!
जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके मोबाइल या लैपटॉप में Bihar Residential Certificate Download In Pdf में हो जायेगा! जिसे आप किसी भी Cyber Cafe में 5 रूपये से 10 रूपये तक देकर Digitally Signed Residential Certificate Print करवा सकते हैं!
FAQ- Bihar Residential Certificate Download
Bihar Residential Certificate Download करने के लिए क्या होना जरूरी है?
अगर आपने ऑनलाइन के द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन किये हैं तो आपको एक Receipt मिला होगा जिसमें आवेदन संख्या दर्ज होगा! उस आवेदन संख्या से आप Bihar Residential Certificate Download कर सकते हैं!
Bihar Residential Certificate Apply करने के कितने दिनों के बाद मोबाइल पर डाउनलोड लिंक आता है?
जब आपका Residential Cerificate विभाग के द्वारा Verification हो जायेगा तब जाकर आपके रजिस्टर मोबाइल पर Bihar Residential Certificate Pdf Download Link भेज दिया जायेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी सीख गए की कैसे बिहार आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड करें और Residential Certificate Application Status Check करें! अगर आपको Bihar Residential Certificate Download से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!