Bihar Solar Rooftop Yojana Apply Online 2024 : बिहार सोलर रूफटॉप योजना आवेदन, पात्रता व लाभ

Bihar Solar Rooftop Yojana Apply Online 2024 :- बिहार सोलर रूफटॉप योजना अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें या आप जानना  चाहते हैं की bihar solar online registration कैसे करें तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Solar Rooftop Yojana Application Charge कितना है तो इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! ताकि आप आसानी से Bihar Solar Rooftop Yojana के बारें में जानकारी पा सके और खुद से इस योजना के लिए अप्लाई कर सके और Bihar Rooftop Yojana का लाभ आसानी से ले सके!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे Bihar Solar Rooftop Yojana Kya Hai | Solar Rooftop Yojana Registration Kaise Kare |Bihar Solar Rooftop Yojana Benifits Kya Hai | bihar solar online registration |

Bihar Solar Rooftop Yojana Kya Hai ? ( बिहार सोलर रूफटॉप योजना क्या है ?)

बिहार सोलर रूफटॉप योजना एक Sarkar के द्वारा चलाई गई एक ऐसी Yojana है जिसके तहत बिहार में रहने वाले हर व्यक्ति अपने छत पर Solar Plant लगवा सकते है! जिससे आपको ये फायदा होगा की बिजली बिल में कमी आयेगी!

साथ में बिहार सोलर रूफटॉप योजना के तहत Solar Plant लगाने में जो चार्ज लगेगा उसका कुछ प्रतिशत सरकार Solar Rooftop Yojana के लिए Subsidy भी देगी!

Bihar Solar Rooftop Yojana Apply Online Kaise Kare

Bihar Solar Rooftop Yojana के क्या फायदे हैं ?

बिहार सोलर रूफटॉप योजना लगाने अनेक बेनिफिट है जैसा की Bihar Solar Rooftop Yojana का जो Notification जारी हुआ था जिसमें एक Line लिखा हुआ था, सौर उर्जा अपनाओ, पर्यावरण बचाओ, बिजली का खर्चा घटाव!

इस Line से ही समझ आ जाता है की Bihar Solar Rooptop Yojana लाने का कारण क्या है, क्यूँ हमें अपने घर के छत पर Solar Plant लगाना चाहिए, क्यूँ हमें Bihar Solar Rooftop Yojana का लाभ लेना चाहिए! जानिये नीचे मुख्य कारण-

  • दोस्तों अगर आप अपने घर के छत पर Solar Plant लगाते है तो आपको बिजली बिल कम आएगी! उसके साथ पर्यावरण का माहौल भी ठीक रहेगा!
  • Bihar Solar Rooftop Yojana के तहत अगर आप सोलर प्लांट घर पर लगाते है तो जो उर्जा या बिजली की जो भी खपत होगी वो सोलर Plant जो लगाये हुए उसके द्वरा होगा, साथ में जो Inverter दिया जायेगा उसके द्वारा Battery Charge होगा और यही वजह है की आपकी बिजली में कमी आएगी!

जरा सोचिये 1 से दो दिन के लिए अगर बिजली चली जाती है या कुछ प्रॉब्लम हो जाती है तो सोचिये अप कितना परेशान हो जायेंगे! बिजली नहीं रहने के वजह से मोबाइल Down हो जाएगा, टीवी पर खबरे भी नहीं देख पाएंगे!

अगर आप सोच रहे होंगे की हमारे पास Inverter है तो जनाब Inverter कब तक Charge होगा उसको भी तो आज या कल 12hrs में Down ही होना! ऐसे मुश्किलों वक्त में आपका सहारा Solar Plant ही बन सकता है!

दोस्तों अगर आप घर के छत पर Solar Plant लगवा लेते है तो आपको बिजली आने और जाने की कोई चिंता नहीं रहेगी! आपका Inverter Battery Charge Solar Plant से ही हो जायेगा!

और आप काफी आराम से इस दुनिया में सोलर प्लांट के द्वारा आया हुआ उर्जा का इस्तेमाल कर के मोबाइल चार्ज और भी जरूरी काम करके आनंद ले सकते है! हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Bihar Solar Rooftop Yojana का आवेदन देकर कितना लाभ और बचत होने वाला है!

Bihar Solar Rooftop Yojana Subsidy सरकार के तरफ से कितना मिलेगा?

दोस्तों बिहार सरकार की एक खास बात है की वो जब कुछ योजना लाते है तो उनका Contribution Subsidy काफी अधिक रहता है! और इस बार भी Bihar Solar Rooftop Yojana के तहत बिहार के हर नागरिको को सोलर प्लांट लगाने के लिए कुछ Contribution देगी!

जैसे की सोलर बिजली प्लांट की क्षमता Upto 1kw होगी तो MNRE द्वारा Fixed लागत घरेलू परिसर के रूपये प्रति किलोवाट 46,923 रूपये लगेंगे जिसमे सरकार द्वारा 65 प्रतिशत देय अनुदान दिया जायेगा!

वैसे नीचे सोलर बिजली की क्षमता किलोवाट के हिसाब से कितनी लागत लगेगा और आपको Government के तरफ से Bihar Solar Rooftop Yojana के तहत कितनी राशी Subsidy दी जाएगी इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

Solar Bijli Plant की क्षमता Kilowatt में MNRE द्वारा निर्धारित राशि घरेलू  परिसर रु प्रति किलोवाट Government द्वारा देय अनुदान प्रतिशत में 
 upto 1 kw46,92365
 1 kw to 2 kw 43,140 65
 2 kw to 3 kw 42,020 65
 3 kw to 10 kw 40,991 45

Housing Society  And Awas Kalayan Society  और ज्यादा से ज्यादा 10kw प्रति घर के दर से 500 Kilowatt तक कितना राशि Mnre द्वारा निर्धारित किया गया है और Sarkar के द्वारा कितना देय अनुदान प्रतिशत रहेगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

Solar Bijli Plant की क्षमता Kilowatt में MNRE द्वारा निर्धारित राशि घरेलू  परिसर रु प्रति किलोवाट Government द्वारा देय अनुदान प्रतिशत में 
 upto 1 kw46,92365
 1 kw to 2 kw 43,140 65
 2 kw to 3 kw 42,020 65
 3 kw to 10 kw 40,991 45
 10kw to 100 kw 38,23645
100 kw to 500 kw35,88645

Bihar Solar Rooftop Yojana Apply Online Kaise Kare – बिहार सोलर रूफटॉप योजना रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

Bihar Solar Rooftop Yojana Apply Online करने से पहले आपको ये जानना होगा की Solar Plant के लिए जो आवेदन दे रहे हैं उसमें कौन-कौनसा दस्तावेज लगेगा!

दोस्तों बिहार Solar Rooftop योजना का लाभ लेने के लिए आपके नाम से बिजली का कनेक्शन होना चाहिए! और ये होना बेहद जरूरी है तभी जाकर आप Bihar Solar Plant के लिए आवेदन दे सकते है!

बिहार सोलर रूफटॉप योजना का आवेदन देने के लिए आपके पास एक फोटो, आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र उसके आलावा आपके पास Electricity Bill भी होना चाहिए!

अगर आपको North Bihar Bijli Bill Check करने नहीं आता तो इस पोस्ट को पढ़ें ताकि आप बिहार बिजली बिल कैसे Check करे ये जान जायेंगे NBPDCL Bijli Bill Check Kaise Kare, North Bihar बिजली बिल कैसे देखें

दोस्तों हम नीचे हम आपको बता रहे हैं कैसे आप Nbpdcl Solar Rooftop Yojana Apply Online कर सकते है या Kaise Sbpdcl Solar Rooftop Yojana Apply ऑनलाइन कर सकते है!

  • Bihar Solar Rooftop Yojana apply online करने के लिए Nbpdcl और Sbpdcl का तरीका Same है और इस योजना को अप्लाई करने का तरीका भी एक ही है!
  • बिहार सोलर रूफटॉप  योजना अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है http://hargharbijli.bsphcl.co.in/solar/frmsolarregistration.aspx
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे Please Enter CA No की जगह आपको Consumer Number लिखकर Get Details पर क्लीक कर देना है!
nbpdcl solar rooftop yojana

अगर आपको नहीं पता है की बिजली बिल का Consumer Number कैसे देखें तो उसके लिए आपको अपने बिजली बिल को गौर से देखना है उसमे Consumer Number या Ca Number लिखा रहेगा! जो संख्या आपको नजर आयेगा वही CA नंबर है!

जब आप Get Details पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दिया गया Consumer Number का सारा Details आ जायेगा जिसके लिए आप Solar Rooftop योजना के लिए आवेदन दे रहे है!

sbpdcl solar rooftop yojana apply online

आपको अपने Details को अच्छे से Verify कर लेना है उसके बाद आपको Applied Load In KW में आपको जितनी Kw की आवश्यकता वो भरना है जैसे हमें 1 Kw की आवश्यकता है तो मैंने 1 लिख दिया!

उसके बाद आपको Photo की जगह अपनी Recent Passport Size Photo Upload करना है! ये करने के बाद आपको Id Proof के तौर पर Passport, Pan Card, Aadhaar Card, Voter Id, Driving Licence, Ration Card, Bpl Card या जो भी Government Authorize Id हो उसे अपलोड करके Save करना है!

ये प्रक्रिया करने के बाद आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसे Verify कर लेना है! अब आखिरी रूप देना बाकी रह गया उसके लिए आपको Bihar Solar Rooftop Yojana Application को Final Submit करना है!

Final Submit करने के बाद आपको Rs 500 Online भुगतान करना है! भुगतान करने के बाद आपका आवेदन Bihar Solar Rooftop Yojana के लिए हो जायेगा! उसके बाद आपको Recipt को प्रिंट करके अपने पास रख लेना है!

Bihar Solar Rooftop Yojana Highlights

  • छत के उपर सोलर प्लांट के लिए जब आपका आवेदन Approve हो जायेगा तो जो Kw पर तय राशि है उसका 80 प्रतिशत आपको देना होगा और 20 प्रतिशत राशि तब देना होगा जब आपको सोलर प्लांट सामग्री आपके घर Delhiver हो जायगा!
  • Rooftop Solar Plant का देखबाल Agency द्वारा 5 साल तक किया जायेगा! ताकि कुछ प्रॉब्लम हो तो उसे देखा और सुधार किया जा सके!
  • वैसे जानकारी के लिए बता दें की ये जो Solar Panel होता है ये लगभग 25 साल तक कार्य करता है ऐसा बिहार सोलर Rooftop Yojana के Notification में बताया गया है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को  ये जानने को मिला की  Bihar Solar Rooftop Yojana Kya Hai, उसके अलावा आपको ये भी सीखने को मिला की आप कैसे Bihar Solar Rooftop Yojana Apply Online कर सकते है आसानी से!

दोस्तों अगर आपको बिहार सोलर Rooftop योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें! हम आपको Bihar Solar Rooftop Yojana से जुड़ी हर जानकारी आपको देंगे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment