Call Divert कैसे करे- इस तरह आसानी से दूसरे Number पर कॉल Forwarding करें

Call Divert Kaise Kare या Call Forwarding कैसे करें अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हुए हैं! जहाँ से आप सीखेंगे की कैसे किसी दूसरे मोबाइल नंबर Call Divert या Call Forwarding कर सकते हैं!

जैसा की आप सभी जानते हैं की कभी-कभी अपना फोन को हम बंद नहीं रख सकते या तो हम व्यस्त रहें तो हमारा Call Missed नहीं होना चाहिए तो इस स्तिथि में हम Call Divert Activate या Call Forwarding Activate करते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की कॉल डाइवर्ट कैसे किया जाता है, Call Forwarding Dusre Number Par Kaise Kare. साथ में आप ये भी जानेंगे की Call Divert Kya Hai , Call Forwarding Kya Hai.

Jio Call Divert, Airtel Call Forwarding, Vi Call Divert, Bsnl Call Forwarding आप किसी भी टेलिकॉम कंपनी के सिम नंबर को हमारे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल डाइवर्ट या Call Forwarding कर सकते हैं!

Call Divert क्या है- कॉल Forwarding Kya Hai

Call Divert और Call Forwarding का मतलब एक ही होता है जब हमारे नंबर पर आने वाले Voice Call को किसी दूसरे Mobile Number पर Transfer करते हैं उसे Call Divert या Voice Call Forwarding कहते हैं!

अक्सर Call Divert का इस्तेमाल हम तब करते हैं जब हमें अपने मोबाइल से सिम कार्ड कुछ समय के लिए निकालना होता है और हम चाहते हैं की निकाले हुए सिम नंबर का Call Missed न हो तो इस स्तिथि में हम Call Divert करते हैं!

आपको बता दें की Call Forwarding तब भी करते हैं जब हम चाहते हैं की मैं किसी से उस नंबर पर बात करता रहूँ और मेरे नंबर पर आने वाला Voice Call छूटे नहीं तो इस स्तिथि में हम अपने नंबर पर कॉल डाइवर्ट कर देते हैं या Dusre Ke Number Par Call Forwarding कर देते हैं!

call divert

जानकारी के लिए बता दें की Call Divert और Call Forwarding कई प्रकार के होते हैं आप अपने इच्छा अनुसार अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले फोन कॉल को दूसरे नंबर पर डायरेक्ट डाइवर्ट कर सकते हैं!

  • Always Forward- ये ऐसा Call Divert Feature है जिसे Activate करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली सभी Call उस Mobile Number पर Divert हो जाएगी जो आपने कॉल डाइवर्ट करने के समय दर्ज किया था!
  • When Busy- ऐसा Call Forwarding Feature है जिसे अगर आप Activate पर कर देंगे तब ये दूसरे मोबाइल नंबर पर Call Forwarding थ होगा जब आपका मोबाइल नंबर Busy रहेगा!
  • When Unanswered- ये ऐसा Call Divert Feature है जिसे Activate करने के बाद अगर आप आने वाले Voice Call Answerd नहीं करते तो आपके मोबाइल नंबर पर आने वाला कॉल दूसरे मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट हो जायेगा जो आप दर्ज किये होंगे!
  • When Unreachable- जब आप Network Coverage Area से बाहर रहेंगे तब आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपकी आने वाली हर Voice Call Forward हो जायेगा!
  • इसे भी पढ़ें- Airtel Missed Call Alert Activate Kaise Kare- एयरटेल में मिस कॉल अलर्ट कैसे चालू करें
  • Jio Sim Replacement Kaise Kare- कैसे निकाले जियो का डुप्लीकेट सिम
  • Airtel Sim Replacement Kaise Kare- New Sim Card With Same Number

Call Divert Kaise Kare- Voice Call Forwarding करना सीखें

Call Divert या Call Forwarding करने के लिए, आप जिस नंबर की हर Voice Call Forward करना चाहते हैं वो सिम कार्ड आपके मोबाइल में लगा होना चाहिए!

Call Divert करने के बाद आप सिम कार्ड निकाल सकते हैं! वैसे हम आप सभी को Smartphone में Call Divert करना सीखा रहें हैं! अगर आपके पास Basic Button वाला मोबाइल है और उसमें Call Divert या Call Forwarding करना चाहते हैं!

तो आपको बस उस मोबाइल के Setting में जाना है फिर आपको Call Setting में जाना है! उसके बाद आपको Call Divert या Call Forwarding का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लीक करके जिस नंबर पर कॉल डाइवर्ट करना है उसे दर्ज कर देना है!

अब हम आपको नीचे बता रहें हैं की कैसे आप मोबाइल में कॉल डाइवर्ट या Voice Call Forwarding कर सकते हैं! उसके लिए सबसे पहले आप Call करने वाले Icon पर क्लीक करें! कहने के मतलब Call Dialpad Open करें!

call divert kaise kare

अब आपको उपर में तीन डॉट दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है! कॉल डाइवर्ट करने का पहला प्रोसेस यही है जिसके बाद ही आप Voice Call Forward करने की प्रक्रिया कर सकेंगे!

voice call divert kaise kare

जब आप तीन डॉट पर क्लीक करेंगे तब आपको Setting का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! Voice Call Forwading करने के लिए!

voice call forwarding kaise kare

जैसे ही आप Setting पर क्लीक करेंगे आपके सामने काफी सारे विकल्प नजर आएंगे! आपको Calling Accounts लिखा दिखाई देगा उसपर क्लीक करना है!

call forwarding kaise kare

Calling Accounts पर जब आप क्लीक करेंगे तब आपको कुछ Sim Information नजर आएगी! आपको Advanced Setting पर क्लीक करना है Voice Call Divert Process करने के लिए!

call forward

जब आप Advance Setting पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Sim Related कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Call Forwarding लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

Call Forwarding पर क्लीक करते ही अगर आपके पास 2 Sim card मोबाइल में लगे हुए हैं! आपको जिस मोबाइल नंबर का कॉल डाइवर्ट करना है उसपर आप क्लीक कर दें!

call forward activate

सिम चयन करने के बाद आपके सामने Voice Call, Video Call का विकल्प नजर आयेगा! हम आपको यहाँ Voice Call Divert Kaise Kare ये सीखा रहें हैं इसलिए आप Voice Call पर क्लीक करें!

call divert activate kaise kare

Voice Call पर क्लीक करते ही आपके सामने ये कुछ विकल्प नजर आएंगे Always Forward, When Busy, When Unanswered, When Unreachable आपको जिस प्रकार का कॉल डाइवर्ट करना है उसे चयन कर लें!

how to activate call divert

यहाँ हम चाहते हैं की हमारे मोबाइल नंबर पर आने वाली सभी कॉल डाइवर्ट हो, इसलिए हमनें Always Forward पर क्लीक किया! ऐसा करने के बाद एक और नया Popup Window खुलेगा!

how to activate call forwarding

अब आपको 10 Digit Mobile Number दर्ज करके Right Tick चिन्ह के निशान पर क्लीक कर दें! ऐसा करने के बाद आपका सारी कॉल उस नंबर पर Call Forwarding हो जायेगा जो आप दर्ज किये थे!

इस तरह से आप आसानी से किसी भी Telecom Company Airtel, Vi, Jio, Bsnl Call Forwarding Service Activate आसानी से कर सकते हैं!

Call Forwarding Deactivate Kaise Kare- कॉल डाइवर्ट बंद कैसे करें

  • Call Divert Deactivate करने के लिए सबसे पहले Phone Call Dialer पर क्लीक करें!
  • Call Dialer के उपर आपको Three Dot दिख जायेगा उसपर क्लीक करें!
  • उसके बाद Setting पर क्लीक करें!
  • फिर Calling Accounts पर क्लीक करें!
  • अब आपको Advanced Setting पर क्लीक करना है!
  • उसके बाद आपको Call Forwarding पर क्लीक करना है!
  • अब आपको जिस सिम का Call Divert Deactivate करना है उसे चयन कर लेना है!
  • फिर आपको Voice Call को चयन करना है!
  • Call Divert Activate अगर रहेगा तब Always Forward का बटन Right Side होगा! आप Call Forwarding Deactivate करने के लिए Left की और खींच दें!

FAQ-Call Divert or Voice Call Forwarding

  1. Call Forward क्या होता है?

    अपने मोबाइल पर आने वाली सभी कॉल को दूसरे मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट करते हैं उसे Call Forward कहते हैं!

  2. Call Divert कितने प्रकार के होते हैं?

    Call Divert या Call Forwarding 4 प्रकार के होते हैं! Always Forward, When Busy, When Unanswered, When Unreachable! ये किस प्रकार के Call Divert है इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई आप चाहे तो पढ़ सकते हैं!

निष्कर्ष-

इस पोस्ट के माध्यम से आप सीख गए की कैसे आप Call Divert कर सकते है कैसे आप Call Forwarding कर सकते हैं! कॉल डाइवर्ट को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment