Call Recording Kaise Kare 2024 : किसी का फोन रिकॉर्डिंग कैसे करें

Call Recording Kaise Kare 2024 :- मोबाइल से किसी का भी अगर आपको इसके बारें में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप आसानी से Bina App Ke Call Recording Kaise Kare जान पाएंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी को पता ही है कुछ Important Call ऐसे होते हैं जिनका Call Recording करना बेहद जरूरी है! ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का बात को Prove करना हो या किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो आप कॉल रिकॉर्डिंग पेश करके अपनी बात रख सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Auto Call Recording Setting Kaise Kare, Bina App Ke Call Recording Kaise Kare उसके अलावा आप जानेंगे Call Recording Kaise Sune, Call Recording Kaise Nikale इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Call Recording Kaise Kare.

Call Recording कब और क्यूँ करें ?

किसी का भी Call Recording करना बेहद जरूरी है! अगर आप Businessman है या किसी Political Party से जुड़े है तो आपको अपनी सुरक्षा के लिए कॉल रिकॉर्डिंग करना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में आप किसी भी तरह का इल्जामात न लगें!

वही अगर आपके पास BF/GF है और आप चाहते हैं आप दोनों की Couple की बातें जो फोन पर हुई है वो हमेशा रहे ताकि हम अपने ख़ुशी के पल को बार-बार सुनकर खुश रहे तो ऐसे में आप अपनी यादे को ताजा करने के लिए Voice Call Recording कर सकते हैं!

वैसे जब कभी भी किसी से आपसे Voice Call बात हो और सामने वाले इन्सान पर संदेह हो की वो गलत इन्सान है या तो आपके साथ Fraud कर रहा तो इस स्तिथि में ऐसे Call करने वाले का कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहिए ताकि आपकी भविष्य में Police Department मदद कर सकें!

call recording kaise kare

जब कभी आपको किसी के द्वारा Voice Call के माध्यम से धमकी मिलती हो आपको जान से मारने की धमकी दिया जाता है डराया जाता है और लाखों रुपया फिरौती माँगा जाता है तब उस स्तिथि में आपको Voice Call Recording करके अपने नजदीकी Police Station जाना चाहिए टाक उस व्यक्ति पर करवाई किया जा सकें!

Call Recording Kaise Kare – किसी का फोन रिकॉर्डिंग कैसे करें

वैसे आप चाहते हैं की जब आप किसी को Call करें तब जाकर आपका फोन रिकॉर्डिंग हो तो उसके लिए हम जो आपको Voice Call Recording की प्रक्रिया बता रहे हैं उसे फॉलो करें!

voice call recording kaise kare

जब आप किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और आपको लग रहा है की इसका Voice Call Recording करना बेहद जरूरी है! तब आप Voice Call के दौरान ही जब आप कॉल पर बात कर रहे तभी आप Dialer Screen पर देखेंगे तब आपको Record लिखा हुआ दिखाई देगा!

call recording kaise kare bina app ke

अब आपको Call Recording करने के लिए Record पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप Record पर क्लीक करेंगे वैसे ही आपका कॉल रिकॉर्डिंग होने लगेगा! इस तरह से आसानी से आप जिससे बात कर रहे हैं उसका कॉल रिकॉर्डिंग तुरंत कर सकते हैं!

Automatic Call Recording Kaise Kare- ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सेटिंग कैसे करें?

अगर आप चाहते है की जिसका मोबाइल नंबर Contact List में Save नहीं है उसका Voice Call Auto Record हो या तो आप चाहते है की जिस Contact हम चाहे Automatic Call Recording उसका हो

तो दोस्तों हम आपको जो प्रक्रिया बता रहें हैं उसे आप Android Smartphone में फॉलो करके काफी आसानी से मनचाहा Contact Mobile Number का Call Recording कर सकते हैं उसके अलावा आप Unknown Number जो आपके मोबाइल में Save नहीं है उसका Voice Call Auto Call Recording कर सकते हैं!

Auto Call Record Setting Kaise Kare

सबसे पहले आपको Call Dialer पर क्लीक करना है जैसे आप कॉल करते है किसी नंबर पर तो आपको कुछ उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा विकल्प दिखाई देगा आपको 3 Dot पर क्लीक करना है!

voice call record kaise kare

जैसे ही आप 3 Dot पर क्लीक करेंगे आपके सामने Setting लिखा हुआ दिखाई देगा आपको Setting पर क्लीक कर देना है! फिर आगे की प्रक्रिया मोबाइल में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का सेटिंग करने के लिए करना है!

automatic call recording setting kaise kare

Setting पर क्लीक करते ही जब आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तब आपको Call Recording लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

automatic call record

Call Recording पर क्लीक करते ही आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देगा एक Automatic Call Recording उसका होगा जिसका Mobile Number आपके Mobile में Save नहीं है!

दूसरा विकल्प ये है की आप Selected Number जिसका आप कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है उसका मोबाइल नंबर का चयन करके Auto Call Recording कर सकते हैं!

आप Auto Call Recording Set करने के लिए Number Not Your Contacts वाले विकल्प को Enable या On कर लें! आप किसी एक Selected Number का Call Recording करना चाहते हैं तो Selected Number पर क्लीक करके उसका चयन कर लें!

इस तरह से आप Third Party Call Recording App के बिना Mobile Me Auto Call Recording On कर सकते हैं! और अपने हिसाब से किसी का भी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं!

Call Recording Kaise Sune- कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

Call Recording Kaise Sune या Call Recording Kaise Nikale अगर आपको ये जानना है तो आपको कुछ तरीका नीचे बता रहे हैं जिससे आप Save हुआ Voice Call Recording निकाल सकते हैं!

  • Recoder/Recod File में आपको Call Recording मिल जायेगा!
  • जब आप मोबाइल के My File/ File Explorer को Open करेगे वहां आपको Call Recorder या Recording, Audio, Voice Call Recorder Folder में मिल जायेगा!
  • अगर फिर भी आपको Voice Call Recording नहीं मिल रहा तो आप Play Store से File Explore App Download कर लें और वहां उस Mobile Number या Name का Call Recording Search कर लें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को सीखने ओ मिला की Mobile Me Call Recording Kaise Kare, Automatic Call Recording Kaise Kare उसके अलावा आपको जानने को मिला Call Recording Kaise Sune, Call Recording Kaise Nikale. अगर आपके मन में मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग करने को लेकर कोई भी सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment