Chiranjeevi Yojana 2024: चिरंजीवी योजना आवेदन, पात्रता दस्तावेज व लाभ

Chiranjeevi Yojana 2024 :- चिरंजीवी योजना क्या है और Chiranjeevi Yojana Registration Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी चाहिए तो इसे पूरा पढ़ें ताकि आप अच्छे जान सके की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है और Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana रजिस्ट्रेशन कैसे करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की राजस्थान राज्य सरकार ने अपने राज्य के निवासियों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बिमा लांच कर चुके है जिसके तहत Rajasthan निवासी को 10 लाख तक का Cashless सुरक्षा बिमा प्रदान करती है!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे विस्तार से की चिरंजीवी योजना क्या है , चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें और चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट कैसे चेक करें उसके अलावा आप जानेंगे की चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट कौन-कौनसी है जिसका इलाज आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत करवा सकते हैं!

इसलिए पोस्ट पूरा पढ़ें ताकि आप जान पाए की Chiranjeevi Yojana Kya Hai और Chiranjeevi Yojana Registration Kaise Kare Online उसके अलावा Chiranjeevi Yojana Hospital List Check Kaise Kare!

Chiranjeevi Yojana Kya Hai? (चिरंजीवी योजना क्या है? )

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एक ऐसी योजना है जो राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा लाई गई है इस योजना के तहत राजस्थान के स्थायी निवासी को 10 लाख तक का स्वास्थ बीमा का लाभ दिया जाता है!

जिससे जो भी परिवार चिरंजीवी योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं वो अपने स्वास्थ का इलाज सरकारी हॉस्पिटल के अलावा निजी अस्पतालों में भी करवा सकते हैं! इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ परिवार के श्रेणी बनी हुई है!

chiranjeevi yojana

आपको बता दें की परिवार के श्रेणी भी कुछ इस प्रकार है की किसी को मुफ्त में Chiranjeevi Yojana का लाभ मिलेगा तो किसी परिवार को Chiranjeevi Yojana का लाभ लेने के लिए 850 रूपये प्रति परिवार वार्षिक जमा करना होगा!

जानकारी के लिए आपको बता दें की Total Premium 1700 रूपये का है जिसमें इसका 50% Premium चिरंजीवी योजना के तहत राज्य सरकार जमा करती है! इसलिए आपको 50% Premium Rs 850 Yearly ही लगेगा!

नीचे हम आपको पूरी जानकारी दे रहें हैं किन श्रेणियों में आने वाले परिवार को राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ मुफ्त में मिलेगा और किन श्रेणी में आने वाले परिवार को Rs 850 का सालाना Premium Mukhyamantri Chiranjeevi Yojnaa के तहत जमा करना होगा!

इन श्रेणी में आने वाले परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ फ्री में मिलेगा

जैसा की हमनें आप सभी को बताया था की की राजस्थान राज्य सरकार कुछ परिवार के श्रेणी बाटें हुए जिसके तहत उन श्रेणी में आने वाले हर एक परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाब मिलेगा उसे इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का प्रीमियम जमा नहीं करना होगा!

  • SMF श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार जिनका नाम साल 2011 के NPR  जनगणना (SECC)  के दौरान गरीबी रेखा में जिनका नाम दर्ज हुआ था उसे इस योजना का लाभ मुफ्त मिलेगा!
  • राज्य के कृषक जो लघु एवं सीमांत National Food Security Act के अंतर्गत जिस भी परिवार का नाम है और इसके पात्र है उसे Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana का लाभ फ्री में मिलेगा!
  • Contractual श्रेणी के अंतर्गत आने वाले जो भी Contract के आधार पर कहीं जॉब करते हैं या किसी सरकारी कर्मी सविंदाकार्मिक कार्यरत है तो उसे भी Rajasthan Mukhymantri Chiranjeevi Yojana के तहत मुफ्त 10 लाख तक का मुफ्त बिमा का लाभ मिलेगा!
  • Covid-19 Ex- Gratia श्रेणी के अंतर्गत जिसे Covid 19 के दौरान निराश्रित एवं असहाय परिवार जिसे 2500 रूपये की सहायता राशि मिलती थी! वो भी इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकेंगे!

इन श्रेणी में आने वाले परिवार को Chiranjeevi Yojana का लाभ लेने के लिए Fixed Premium जमा करना होगा

अब हम आपको ऐसे श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार  के बारें में बतायेंगे जिसे इस Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana का लाभ लेने के लिए Fixed Premium Rs 850 Yearly जमा करना होगा! तभी उस परिवार को चिरंजीवी योजना का लाभ मिल सकता है!

  •  Paid Fixed Premium Rs 850 वार्षिक- राज्य के ऐसे परिवार जो किसी भी प्रकार लाभ नहीं ले रहे है या तो न है किसी प्रकार की सरकारी नौकरी है है न ही किसी भी प्रकार Contract के आधार पर जॉब है और पेंशनर नहीं है ऐसे परिवार के लिए ये योजना Paid है!
  • आपको बता दें Paid श्रेणी के अंतर्गत आने वाले वो हर राजस्थान के परिवार जो चिरंजीवी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसे 1700 रूपये कुल प्रीमियम में से सालाना 50% Premium वार्षिक जमा करना होगा बाकी के 50% Premium राज्य सरकार के द्वारा जमा होगा!

Chiranjeevi Yojana Required Documents ( चिरंजीवी योजना पात्रता )

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए ताकि Otp Verify किया जा सके!
  • Email Id
  • Mobile Number
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Chiranjeevi Yojana Registration Kaise Kare – चिरंजीवी योजना ऑनलाइन आवेदन

Chiranjeevi Yojana Registration Online करने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड होना जरूरी है उसके अलावा आपके पास जीमेल आईडी या मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन करने के समय Otp Verify किया जा सके!

  • Chiranjeevi Yojana Registration करने के लिए चिरंजीवी पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर भी क्लीक करके चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक क्लिक करेंगे तो आपके सामने SSO Rajasthan Portal Open हो जायेगा!
Rajashtan mukhyamantri chiranjeevi yojana registration

अब आपको Sso Portal पर Registration करना होगा तभी चिरंजीवी योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! Chranjeevi Yojana Registration करने के लिए आपको Google पर क्लीक करना है!

Google पर क्लीक करने के बाद आपसे जो भी Permission मांगेगा उसे Allow कर देना है या अगर आपसे Password भरने को कहा जायेगा तो आप Gmail Password Enter करके Sign In कर लेंगे!

आपको थोड़ा देर इन्तेजार करना होगा Process होने में समय लगता है इसलिए आप Wait कीजियेगा उसी पेज पर अगर आप Back या Cut कर देंगे तब आपका आईडी Rajashthan SS Portal पर नहीं बन पायेगा! इन्तेजार करने के बाद आपके सामने ऐसा एक पेज खुलेगा!

chiranjeevi yojana registration

जो पेज खुलेगा उसमें आपको SSOID User Id नजर आएगा उसे लिखकर रख लें! क्यूंकि जब आप Chiranjeevi Yojana के लिए अप्लाई करेंगे तो उससे पहले Rajasthan SSo Portal Login करने के लिए आपसे User Id माँगा जायेगा!

अब आपको अपने हिसाब से New Password बना लेना है जो पासवर्ड आप Password की जगह देंगे वही Password आप New Password की जगह दे दीजियेगा! फिर आप Register पर क्लीक कर देंगे!

  • इस प्रक्रिया को करने के बाद अब आपका Id Register Rajasthan Sso Portal पर हो जायेगा! अब आपको इस लिंक पर क्लीक करके Rajashthan SSo Web Portal Sign In करना होगा https://sso.rajasthan.gov.in/signin
chiranjeevi yojana registration Kaise Kare

जैसे ही आप Sign In पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Rajasthan Single Sign On Portal में अपनी जानकारी अपडेट करना होगा! आपको बता दें की इस पोर्टल के माध्यम से आप कई प्रकार के राजस्थान में जो योजना चल रहा है उसके लिए आवेदन कर सकते हैं!

जो Profile Update के लिए Page खुला है उसमें आपको जन आधार की जानकारी और अपने पते की जानकारी के अलावा जन्मतिथि भरना है उसके अलावा जो भी Detail मांगी जा रही है वो Detail Fill करके Update पर क्लीक कर दें!

  • जब आपका Profile Update हो जायेगा तब आपको Dashboard में नजर आएगा Utility Services उस पर आपको क्लीक कर देना है! उसके बाद Services के Search Box में सर्च करेंगे Chiranjivi Yojana!
  • सर्च करते ही आपके सामने Application For Mukhyamantri Chiranjivi Yojana लिखा नजर आएगा उसपर आपको क्लीक कर देना है! क्लीक करने के बाद जो Pop Window आयेगा वहां पर Ok लिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!
  • क्लीक करते ही आप थोडा Wait कर लेंगे तब आपके सामने चिरंजीवी योजना अप्लाई करने के लिए इसका खुद का पोर्टल खुल जायेगा! जहाँ आपको दो Option दिखाई देंगे एक Free और दूसरा Paid!
  • आप जिस श्रेणी में आते है उसे चयन कर लें हमें Paid करना 850 रूपये सालाना इस योजना के लिए तो हमनें Paid का चयन किया!
  • अब आपको I agree to share jan aadhaar data for insurance पर क्लीक कर देंगे!
  • अब आपके पास जो भी पहचान के लिए Document हैं उसे चयन कर लेंगे जैसे जन आधार या आधार कार्ड!
  • फिर अपने चयन किये गए Jan Aadhaar Number या आधार कार्ड का नंबर डालकर Search Benificiary पर क्लीक कर देंगे!
  • अब आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी उसे अच्छे से देखकर E Sign Declaration पर क्लीक कर देंगे अब आप दो तरह से Verify कर सकते हैं या तो आपको Biometric Device से Verify कर लें या Aadhaar Otp के द्वारा!
  • जब आपका Declaration Verify हो जायेगा तब आप Rs 850 Online Pay करके Chiranjivi Yoajan Insurance Pdf Download करके रख लेंगे! ताकि भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़े तो तुरंत आप Claim कर सकें!
  • उपर बताई गई तरीका को फॉलो करके आप राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट जिसका आप इलाज करवा सकते हैं

  1. नीचे हम आपको उन बिमारियों का नाम बता रहे जिसका इलाज आप चिरंजीवी योजना का बिमा लेकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं!
  2. हर्ट
  3. कैंसर
  4. न्यूरो
  5. Covid
  6. ब्लैक फंगस
  7. कॉकलियर इम्प्लांट
  8. बोन मैरो ट्रांसप्लांट
  9. किडनी ट्रांसप्लांट
  10. हर्ट ट्रांसप्लांट
  11. लीवर ट्रांसप्लांट
  12. घुटना प्रतियारोपण
  13. डायलिसिस

Chiranjeevi Yojana Hospital List Check Kaise Kare – चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट

Chiranjivi Yojana Hospital List Check करने के लिए आपको Rajasthan Chiranjeevi Portal के Official Website पर जाना होगा! जहाँ आप अपने राज्य के अंर्गत जो भी जिला है जहाँ जिस हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना के तहत इलाज होता उसका नाम और पता Search कर सकते है!

chiranjeevi yojana hospital list
  • चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लीक Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक Chiranjeevi Hospital List Check करने के लिए Portal खुलेगा!
  • सबसे पहले आपको अपना राज्य चयन करना है उसके बाद अस्पताल प्रकार फिर विशेषता उसके बाद पैकेज उसके अलावा पेनल का प्रकार चयन करने के बाद ढूंढे पर क्लीक कर दें!
  • इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट चेक कर सकते हैं काफी आसानी से!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानने को मिला की कैसे राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन करके Chiranjeevi Yojana Form Online Apply कर सकते है! अगर आपको चिरंजीवी योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment