Conference call kaise kare 2024 :- अगर आप ये जानकर आप भी चाहते है की एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक लोगों के साथ conference call करके बात करें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे की जाती है!
जैसा की आप सभी अक्सर सुनते होंगे की जब भी आप किसी को Voice Call करते हैं तो बात करते -करते वो आपको किसी और से भी बात करवा देते हैं!
ऐसे में आप सोचते होंगे की आखिर कैसे बिना मोबाइल नंबर डायल किये हुए किसी दूसरे से बात हो गया वो भी एक साथ एक से अधिक लोगों के साथ!
तो जनाब आपको बता दें की इस Feature को Conference call कहा जाता है जिसमें Maximum 5 लोग एक साथ Conference call पर एक दूसरे से बात कर सकते हैं और एक दूसरे की बात सुन सकते हैं!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे Conference call कैसे करें, Conference call kaise kare in hindi उसके अलावा आप जानेंगे की क्या दूसरे लोग Conference call में मेरा नंबर देख सकते हैं या नहीं! इसलिए पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की k Sath 2 Log Kaise Baat Kare आसानी से!
Conference call क्या है और कब कॉन्फ्रेंस कॉल किया जाता है ?
Conference Call करने से पहले आप ये जान लीजिये की कॉन्फ्रेंस कॉल का मतलब क्या है, जानकारी के लिए आपको बता दें की कॉन्फ्रेंस कॉल का मतलब होता है जब कभी आप किसी एक आदमी से कॉल पर बात कर रहें हैं और उस कॉल के दौरान किसी दूसरे नंबर पर कॉल करते हैं और दोनों कॉल को एक साथ Merge करते हैं तो उसे Conference call कहते हैं!
अक्सर Conference Call Feature का इस्तेमाल तब किया जाता है जब हम बात करते रहते हैं किसी से और उसे और अगला Caller को एक साथ बात करवाना होता है तो हम बिना नंबर Share किये हुए Conference Call के माध्यम से बात करवा देते हैं!
जानकारी के लिए बता दें की जो Normal Voice Call होता है और आप Dialer में Number दर्ज करके Call करते हैं तो ऐसे कॉल को आप Maximum 5 लोगों के Voice Call के साथ Merge करके बात कर सकते हैं!
- Call Divert कैसे करे- इस तरह आसानी से दूसरे Number पर कॉल Forwarding करें
- दूसरे का Sim Apne Naam Kaise Kare- सिम कार्ड अपने नाम कैसे करे
- Call Recording Kaise Kare- किसी का फोन रिकॉर्डिंग कैसे करें जानिए आसान तरीका
Conference Call Kaise Kare- कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें जानिए
Conference Call Kaise Kare इसकी प्रक्रिया करने से पहले आपको सबसे पहले किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करना है और आपको अगला जिसको Call किये हैं उसे Call Recieve करने का इन्तेजार करना है!
जब सामने वाला व्यक्ति आपका कॉल Recieve कर लेंगे तब आपको Call Dialer में देखना है वहां पर आपको Add Call लिखा हुआ दिखाई देगा!
आपको बता दें की जब आप Add Call पर क्लिक करेंगे तब आपके समाने फिर एक बार Call Dialer या Contact List Open होगा अब आपको उस नंबर पर Call करना है जिसके साथ आप Conference Call करना चाहते हैं!
Conference Call करने के दौरान आप जिससे व्यक्ति से पहले Call पर बात कर रहे थे उसका Call On Hold हो जायेगा! तो आपको एक बात ध्यान रखना है !
Conference Call करने से पहले उस व्यक्ति को जिससे पहले आप कॉल पर बात कर रहे थे उसे कह दें की Line पर रहने के लिए फोन Cut नहीं करना है!
अब आपको Conference Call करने के लिए एक दूसरे से बात करने के लिए आपके सामने Dialer जो दिखाई दे रहा है उसमें Merge लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!
Merge पर क्लीक करते ही आपका Voice Call एक दुसरे के साथ Conference Call में बदल जायेगा और आप एक दूसरे से बात कर सकते हैं! उपर में Conference Call लिखा हुआ दिखाई देगा जिससे आप समझ सकते हैं की आपका कॉल Conference Call Mode में हैं!
अगर आप चाहते हैं एक या दो से अधिक लोगों के साथ Conference Call करके बात करें तो आप maximum 5 Call को एक साथ Conference Call में तब्दील कर सकते हैं!
उसके लिए आपको बारी-बारी से Add Call पर क्लीक करना है और जिस व्यक्ति के साथ Conference Call में बात करना है उसे कॉल करते जाना है और एक दूसरे Call के साथ merge करते जाना है! इस तरह से आप आसानी से Conference Call कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी को सीखने को मिला की Conference Call Kaise Kare, Conference Call Kaise kiya jaata hai, दो लोगों से एक साथ कैसे बात करें! अगर आपके मन में कॉन्फ्रेंस कॉल को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!