Corona Vaccine Kaun Sa lagaya Hai Check Kaise Kare:- Covid -19 से मुकाबले के लिए साल 2021 में कोरोना वैक्सीन लगाया गया था ताकि भारत में रहने वालो की जान बचाया जा सके और वो सुरक्षित रह सके!
जैसा की आप सभी जानते है की Corona जैसी महामारी की वजह से बहुत से लोगों ने अपना परिवार को खोया और बहुत से लोगों की जान भी गयी जिस वजह से भारत सरकार ने हर देश वासियों को सन्देश दिया की वो Cowin Vaccine जरुर लगवाएं!
तो मेरे प्यारे मित्रों आपने भी Covid -19 से मुकाबले के लिए वैक्सीन लगवाएं होंगे! तो आपको बता दें कोरोना से बचने के लिए ज्यादातर लोग Covishield और Covaxin लगवाए थे!
लेकिन काफी दिनों हो गया है Corona Vaccine लगाये हुए तो लोग ऐसे में भूल गए हैं की उन्होंने कोविड -19 से बचने के लिए कौनसा वैक्सीन लगवाया है!
तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज की इस लेख में हम आप सभी को बतायेंगे Corona Vaccine Kaun Sa lagaya Hai Check Kaise Kare इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे इसलिए आप सभी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढें!
Corona Vaccine Side Effects की वजह से लोग डर रहे हैं और पता करना चाहते हैं की Covid-19 से बचने के लिए कौनसा वैक्सीन लगवाया था
अफवाह का बाजार गर्म है और लोग उसी वजह से डर रहे हैं और कहा जा रहा है की जिन्होंने Corona Vaccine लगवाया है उनके लिए खतरा है!
खैर वो अलग बात है जब तक सरकार के तरफ से कोई ऑफिसियल सुचना जारी नहीं होती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता! फिर भी अपनी जानकारी के लिए आपको जरुर ये जानना चाहिए की Covid-19 से बचने के लिए कौनसा वैक्सीन लगवाया था!
Corona Vaccine Kaun Sa lagaya Hai Check Kaise Kare Online – कोरोना वैक्सीन कौनसा लगाया है चेक कैसे करें
कोरोना वैक्सीन कौनसा लगाया है चेक करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होनी चाहिए जो आपने Covid-19 Vaccination के दौरान Operator को दिया था!
- कोरोना वैक्सीन कौनसा लगाया है ये चेक करने के लिए सबसे पहले Cowin विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://selfregistration.cowin.gov.in/
जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Cowin Portal खुलेगा जिसमें आपको उसी नंबर को दर्ज करना है जो आपने Covid Vaccination के दौरान दिया था उसके बाद आपको GET OTP पर क्लीक कर देना है!
GET OTP पर क्लीक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp Aयेगा जिसे Enter Otp की जगह दर्ज करके Verify & Proceed पर क्लीक कर देना है!
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने Cowin Portal Dashboard खुलेगा जिसमें आपको Vaccine का नाम लिखा हुआ दिखाया देगा! अगर नहीं दिखाई दे आप Certificate Download पर क्लीक करके देख सकते हैं!
इस तरह से आप काफी आसानी से पता कर सकते हैं की आपने कोरोना से बचने के लिए कौन सा वैक्सीन लगवाया था! इस जानकारी को दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरुर करें ताकि वो भी जान सकें की उन्होंने कौनसी Covid-19 Vaccine लगवाए हैं!
FAQs- कोरोना वैक्सीन की जानकारी से जुडी कुछ सवालों के जवाब
प्रश्न: कोरोना वैक्सीन कौनसा लगाया है ये पता करने के लिए क्या होना चाहिए ?
उत्तर: कोरोना वैक्सीन कौनसा लगाया है ये पता करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपने Vaccination के दौरान ऑपरेटर को दिया था!
प्रश्न: मोबाइल नंबर खो गया है कैसे कोरोनो वैक्सीन का पता लगेगा की हमने कौनसा लगवाया है ?
उत्तर: अगर आपका नंबर खो गया है और आपके पास Cowin Certificate नहीं है तो उस स्तिथि में आप अपना आधार या जो भी दस्तावेज से अपने वैक्सीन दिलवाया था वो लेकर वहां जायें जहाँ Covid-19 Vaccine दिया जाता है!
निष्कर्ष
आज की इस लेख में आप सभी को जानकारी मिली की Corona Vaccine Kaun Sa lagaya Hai Check Kaise Kare! फिर भी आपके मन में कोरोना वैक्सीन कौनसा लगाया है इसको लेकर सवाल है तो कमेंट जरुर करें!