Covid Vaccine Certificate Correction Kaise Kare 2024 : कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट में सुधार कैसे करे

Covid Vaccine Certificate Correction Kaise Kare Online 2024 :- कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट सुधार कैसे करे ये जानना है तो आज की पोस्ट आपको काफी मदद करेगी covid vaccine certificate correction online करने में!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों Cowin Certificate Correction करना काफी आसान है! आप अपने Mobile Se Covid Vaccine Certificate Correction Online कर सकते है! आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे Kaise Covid Vaccine Certificate Me Name Correction Kare, Cowin Certificate Me Date of Birth Correction Kaise Kare!

कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट में अपना नाम सुधार कैसे करे! Covid Vaccine Cerificate में अपना जन्मतिथि सुधार कैसे करे उसके अलावा आप Cowin Certificate Me Id Correction Kaise Kare! ये सारी जानकारी आपको आज की पोस्ट में मिलने वाली है! पूरा पोस्ट जरुर पढ़ें ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या न हो Covid Vaccine Certificate Correction करने में!

Covid Vaccine Certificate Correction क्यूँ करे?

दोस्तों जैसा की पता है अक्सर हमारी लापरवाही या Cowin Operater जो Data Entry करता है उनके द्वारा गलत Entry करने के वजह से हमारा नाम जन्मतिथि कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट में गलत हो जाता है!

जिसके वजह से हमें काफी परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है क्यूंकि नियमनुसार आपके Documents से Cowin Certificate Match होना चाहिए! अगर आप देश विदेश यात्रा करते है तो ऐसी जगह Cowin Vaccine Certificate Verify होता है जहाँ आपका नाम आपके Photo Id Card  से Match होना चाहिए और ये Information Match होना बेहद जरूरी है!

covid vaccine certificate correction kaise kare

इसलिए खुद को इन सारी समस्या से बचने के लिए Covid vaccine Certificate को Correction कराना चाहिए! अगर आपके परिवार में किसी का भी Cowin certificate wrong है या किसी भी प्रकार की Cowin Certificate Me Correction करना  है तो आपका उनका Covid Certificate Correction जरुर कर दें!

Covid Vaccine Certificate Correction List – कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट में आप इतने गलतियाँ सुधार कर पाएंगे

Covid Vaccine Certificate Correction List हम आपको बताने वाले है! हमें यकीन है की आपको वो सारी गलतियाँ सूधार करने का लिस्ट मिल जायेगा जो आपके Cowin Certificate Me Detail Wrong है!

  1. Correction in my certificate regarding name/age/gender / photo इस वाले आप्शन में नाम और जन्मतिथि उसके अलावा लिंग सुधार कर सकते है!
  2. Merge two dose #1 certificate आप इसमें 2 dose की अलग-अलग Cowin Certificate को 1 Covid certificate में merge कर सकते है!
  3. Add Passport Details to my vaccine certificate इस वाले का चयन करके आप अगर विदेश यात्रा करते है तो आपके covid certificate me passport number होना बेहद जरूरी है तो आप इस Option को select करके Cowin certificate me passport details add कर सकते है!
  4. Report unknown member registered with my account ये Option उसके लिए जिसके मोबाइल नंबर से किसी और का vaccine certificate Link है उसको हटाने के लिए आप Complain/report कर सकते है!
  5. Transfer a member to new mobile number  इस आप्शन का चयन करके आपके नंबर से जो भी मेम्बर लिंक है उसे आप दुसरे नंबर पर ट्रान्सफर कर सकते है!
  6. Regenerate your final certificate अगर आपको अब तक covid vaccine का final certificate नही मिला है तो आप इस आप्शन का चयन कर सकते है!
  7. Vaccination Date Correction- इसके माध्यम से आप Vaccination date Correction करवा सकते है!
  8. Revoke Vaccination एक ऐसा Complain है इसके माध्यम से कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण को रद्द करवा सकते है!

नीचे हम आप को बतायेंगे की Kaise Covid Vaccine Certificate Correction Online कर सकते है! बस आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको को फॉलो करे जिसे आप आसानी Cowin Certificate Me Correction Online कर सकते है!

Covid Vaccine Certificate Correction Online Kaise Kare- कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट में सुधार कैसे करे

Covid Vaccine Certificate Correction Online करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आप Vaccination के दौरान रजिस्टर करवाएं थे! ऐसा इसलिए क्यूंकि Cowin Certificate Correction के दौरान उसी मोबाइल नंबर पर Otp आयेगा जिसका आपको Verification करना है!

  • Covid vaccine certificate online correction करने के लिए आपको Cowin के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ से आप Covid Vaccine Registration करते है! और Cowin Certificate Download pdf में करते है!
  • कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट में सुधार करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे https://selfregistration.cowin.gov.in/
covid certificate correction
  • ये करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा! जिसमे आपको Cowin Register Mobile Number डालना है जिसके बाद आपको  Get Otp पर क्लिक करना है!
  • ये करने के बाद आपके Covid Register Mobile Number पर Otp  आयेगा जिसके बाद Verify & Proceed पर क्लिक करना है! जब आपका Cowin Portal Login हो जायेगा तो कुछ इस प्रकार के पेज खुलेंगे!
cowin certificate correction online
  • जब आप Right Side देखेंगे तो आपको Raise an issue नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है! और आपको इसी स्टेप पर ध्यान देना है क्यूंकि Cowin Vaccine Certificate Correction का सारा लिस्ट अब Next Page पर आने वाला है! आप नीचे वाले तश्वीर में देख सकते है!
covid certificate correction kaise kare
  • जब आप Raise an issue पर क्लिक करेंगे तो आपको नाम सुधार के अलावा और भी बहुत सारे Cowin Certificate Correction करने के लिए आप्शन मिल जायेगा जिसका आपको जरूरत है उस पर क्लिक कर दें!
  • जैसे की आप देख सकते है Covid Certificate name correction कर रहे है जिसके लिए मैंने correction in my certificate name पर क्लिक किये जिसके बाद कुछ इस तरह का पेज सामने खुल कर नजर आया!
covid 19 certificate correction
  • जिसके बाद हमे नाम की जगह पर जो आपका सही नाम है उसे लिखे आप देख सकते है पहले Akash Kumar Sharma था जिसको हमने सही करने के लिए Akash Kumar लिखा!
  • ये करने के बाद आपको एक अपनी Id Proof अपलोड करनी होगी की आप जो नाम दे रहे है वो सही है या नहीं आप यहाँ Voter Id Card, Aadhaar Card, Passport कुछ भी लगा सकते है!
  • उसके बाद आप Upload File पर Click कर दें! और आधार कार्ड Upload या कोई दूसरा डॉक्यूमेंट अपलोड करके Continue पर क्लिक कर दे! ये करने के बाद आपका Covid Certificate Correction Processes में चला जायेगा!
  • आप इस तरह से Cowin Certificate Correction Online कर सकते वो भी खुद से बिना किसी परेशानी के!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप सीख गए होंगे Kaise Covid Vaccine Certificate Correction Kare उसके अलावा आप ये भी जान गए की  Cowin Vaccine Certificate Correction में कौन-कौनसी  Documents लगते है! covid vaccine certificate correction online करने के बाद कितने दिन में सुधार होता है!  Covid Vaccine Certificate Correction Kaise Kare- कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट में सुधार कैसे करे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment