Csc Certificate Download Kaise Kare 2024 : सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें

Csc Certificate Download Kaise Kare 2024 :- सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें अगर इस बारें में आपको जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप समझ सकें की Csc Certificate Download By Csc Id से कैसे कर सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की जितने भी Csc Centre Vle है जिनको CSC e-Governance Services India Limited के द्वारा Csc Id मिला है! उन सभी Common Service Centre Vle के नाम और Centre के नाम से Csc Certificate Issued किया जाता है!

लेकिन बहुत सारे मेरे प्यारे Csc Vle भाई ऐसे हैं जिनकों ये नहीं पता की सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें! आज की पोस्ट में हम आप सभी को सीएससी सर्टिफिकेट क्या है और Csc Certificate Download Pdf Me Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं!

Csc Certificate क्या है ?

Csc Certificate Download करने से पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए की Csc Certificate Kya Hai और इसके फायदे क्या है और क्यूँ हर Csc Vle को Commnon Service Centre पर Csc Certificate लगाना चाहिए!

प्रिय Vle अगर आपके पास भी Csc Id है और आपने अभी तक Csc Certificate अपने Common Service Centre पर नहीं लगवाएं हैं तो आपको बता दें की Csc Vle Certificate एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो ये दर्शाता है की आप एक Csc के Authorised Vle हैं!

आपको बता दें अगर कोई भी ग्राहक अगर आपके Csc( Common Service Centre) पर Visit करते हैं तो वो सबसे पहले ये देखते हैं की ये Csc के जो संचालक है ये Original Verified Csc Vle है या नहीं!

csc certificate download

अगर आपके Centre पर Csc Certificate नजर आता है तो आपके Common Service Centre की Trusted Authority बढ़ेगी! लोग आपके पास आएंगे की ये इस Centre वाले Vle CSC e-Governance Services India Limited द्वारा प्रमाणित है!

आपको बता दें की जब किसी भी प्रकार की योजना आती है तो उसका आवेदन सबसे पहले Csc Centre के माध्यम से होता है और News Paper में प्रकाशित होता है की इस योजना का आवेदन Common Service Centre पर होता है!

अगर ऐसे में आप अपने Csc Centre को Professional Branding करते हैं और उस Common Service Centre Branding के साथ Csc Certificate अपने Centre पर लगाते हैं तो एक समय ऐसा आयेगा की आपके पास ग्राहकों की कमी नहीं रहेगी!

वैसे भी आपने भी सुना होगा की किसी भी ग्राहक दिल जीतने के Trust बनाना पड़ता है और एक Csc Vle को खुद का Trust बनाने के लिए अपने Csc Centre पर Vle Csc Certificate जरुर लगायें! Download Csc Certificate कैसे करना है इसकी जानकारी हम नीचे दे रहें है!

Csc Certificate Download Kaise Kare

Csc Vle Certificate Download करने के लिए आपका Common Service Centre Vle होना चाहिए उसके अलावा आपके पास Csc Id होना चाहिए! साथं में आपके पास Biometric Device Mantra या Morfo का होना चाहिए!

  • Csc Certificate Download करने के लिए आपको सबसे पहले Common Service Centre के Official Website पर जाना होगा जहाँ से Kyc Update होता है!
  • प्रिय Vle आप इस वेबसाइट पर जाकर Csc Certificate Download Pdf Me आसानी से कर सकते हैं https://register.csc.gov.in/myaccount/login
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Website पर जा सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Csc Kyc Update वाला Login Page Open होगा!
csc certificate download vle

सबसे पहले आपको Csc Id वाले Box में Csc Id Number दर्ज करें उसके बाद आपको Modality में Fingerprint को चयन कर लेना है! वो इसलिए क्यूंकि Csc Vle को Biometric के माध्यम से Csc Kyc Page Login करना हैं!

अब आपके सामने Captch जो लिखा होगा Left Side में उसे सही-सही देखकर Captcha Box में दर्ज कर देना है! अगर Captcha समझ नहीं आये तो एक Reload का चिन्ह है उसपर क्लीक कर देना है!

Captcha के नीचे एक छोटा सा बॉक्स है Step 4 से हमनें दर्शाया है उसपर आपको क्लिक कर देना है! उसके बाद आपको Submit पर क्लीक कर देना हैं और Next Page Open होने का इंतज़ार करना है!

csc certificate download pdf

प्रिय Vle अब आपके सामने Finger Capture वाला Page खुलेगा! आपको बता दें इस पेज पर उसी VLE का Finger Biometric पर लगेगा जिसके नाम से Csc Id Activate हो!

अब आपको हमारे द्वारा दर्शाया गया Step की जगह पर देखना है एक छोटा सा Box होगा उसको Tick कर देना है! उसके बाद Step 2 Finger Print पर Mouse Courser लगाकर Select करना है हो सकता है Fingerprint पहले से Select हो!

ये सब करने के बाद अब आपको Start Capture पर क्लीक कर देना है! आप देखेंगे की आपके Fingerprint Biometric Device ला Light जलेगा अब आपको अपना Finger लगा देना है!

जैसे ही आप अपना Finger Biometric पर लगायेंगे आपके सामने तुरंत एक पेज खुलेगा! जो Csc Kyc Update Page होगा! जहाँ से आप Csc के Personal Detail, Banking Detail वगैरह Change कर सकते हैं!

how to download csc vle certificate

खैर हम आपको Csc Vle Certficate Download कैसे करें ये सीखा रहें हैं तो इसलिए आप जरा गौर से उपर दिखाई गई तश्वीर को देखेंगे जहाँ Profile, Kyc Update, Lat- Long, Certificate, Id Card लिखा दिखाई दे रहा हैं!

आपको तो Csc Vle Certificate Download करना है इसलिए आप Certificate पर क्लीक करें और थोड़ा सा कुछ Sec इन्तेजार करें आपके सामने Lapto Screen Csc Certificate नजर आ जायेगा!

csc certificate

प्रिय Csc Vle अब आपको Csc Certficate को Print करके Common Service Centre पर लगा लेना है उसके अलावा आप Csc Certificate Pdf में Save करके Laptop में रख सकते हैं! आपको बता दें की Csc Certificate में Vle का नाम पता जन्मतिथि के अलावा Csc Id दिया गया रहता हैं!

उपर की तश्वीर आप देख सकते हैं की Csc Certificate देखने में कैसा लगता हैं! हमें उम्मीद है की आप समझ चुके हैं की Csc Certificate Download Kaise Kare Online!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी जान चुके हैं की कैसे आप आसानी से Csc Certficate Download कर सकते हैं! अगर आपको Csc Certificate Download Pdf में करने में कोई परेशानी हो रही है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

2 thoughts on “Csc Certificate Download Kaise Kare 2024 : सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें”

Leave a Comment