Digilocker Kaise Use Kare 2024 : डिजिलॉकर से डॉक्यूमेंट डाउनलोड ऐसे करें

Digilocker Kaise Use Kare 2024 इससे जुड़ी जानकारी हम लेकर आये हुए है जिसके माध्यम से आप जान सकेंगे की Digilocker Me Account Kaise Banaye, Digilocker Sign in Kaise Kare, Diglilocker Id Kaise banaye, Digilocker Download Kaise Kare!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसके अलावा आप ये भी जान पाएंगे डिजीलॉकर क्या है? डिजीलॉकर का उपयोग कैसे करें, Digilocker Me Documents Upload Kaise Kare, Digilocker Se Covid Vaccine Certificate Download Kaise Kare, Digilocker Se Driving Licence Download Kaise Kare!

Digilocker Se Rc Download Kaise Kare, Digilocker Se Marksheet Download Kaise Kare, Digilocker Se Ration Card Download Kaise Kare, Digilocker Drive Me Documents Upload Kaise Kare, Digilocker Se Documents Download Kaise Kare ये सारी जानकारी जानने के लिए पूरा पोस्ट जरुर पढ़ें!

डिजिलॉकर क्या है? ( Benefits Of Digilocker Mobile App )

डिजिलॉकर क्या है benefits of digilocker के बारें में आप जान पाएंगे इसके लिए नीचे आर्टिकल में जो भी लिखा है उसे ध्यान से पढ़ें! ताकि आप समझ पाए की Digilocker Use करने के क्या फायदे हो सकते है!

digilocker kaise use kare
  • डिजिलॉकर क्या है इसके बारे में सबसे पहले आप जान लीजिये की Digilocker एक ऐसा Government Authorised App है जहाँ आप अपने Documents को सुरक्षित रख सकते है  जिसके लिए डिजिलॉकर ने Digilocker Drive का सुविधा दिए है!
  • उसके अलावा आप Education Board से भी अपनी certificate marksheet उसके अलावा अनेक प्रकार के Documents Download कर सकते है! जानकारी के लिए आपको बता दें Digilocker से डाउनलोड किया गया Documents को भी मान्यता दिया गया है!
  • शायद आप जानकर हैरान हो जायेंगे की Digilocker App से Bike Ki Rc, Driving Licence, Insurance paper download कर सकते है! अगर आप कहीं Bike या किसी प्रकार की वाहन सफर कर रहे है अपना Original Documents साथ रखना भूल गए है!
  • ऐसे में अगर वाहन जाँच करने वाले आपको पकड़ लेते है और आपसे वाहन की कागजात की मांग करते है तो आप Digilocker में रखे वाहन Documents दिखाकर आप चलान कटने से बच सकते है!
  • डिजिलॉकर डाउनलोड कैसे करे- Digilocker Download Kaise Kare
digilocker download kaise kare
  • दोस्तों digilocker app download करना काफी आसान है! अगर आपको डिजिलॉकर डाउनलोड करना है तो उसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में “Play Store” खोलना है! और उसमे Search करना है! Digilocker
  • जब आप Digilocker Download करने के लिए डिजिलॉकर Search करेंगे तो आपके सामने जो पहला App आयेगा डिजिलॉकर नाम से उसे डाउनलोड कर लेना है!
  • वैसे आप इस लिंक पर आप क्लिक करके डायरेक्ट Digilocker download कर सकते है DOWNLOAD DIGIPAY
  • वैसे आप मोबाइल में Digilocker नहीं रखना चाहते और आपका दिल है की Digilocker का वेब वर्शन इस्तेमाल करे उसके लिए आपको digilocker website के इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://www.digilocker.gov.in/
  • आप इस प्रक्रिया को करके आसानी से Digilocker Download और Diglocker Web Version का इस्तेमाल कर सकते है!
  • NBPDCL Bijli Bill Check Kaise Kare, North Bihar बिजली बिल कैसे देखें

Digilocker Me Account Kaise Banaye- डिजीलॉकर का उपयोग कैसे करें

digilocker me account kaise banaye
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाना है और वहां से आपको डिजिलॉकर को डाउनलोड करने फिर उसके बाद इनस्टॉल कर लेना है!
  • जब आपके स्मार्टफोन में Digilocker Install हो जायेगा तो उसे Open करना है! Open करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा Choose Your Preferred Language जिसमे आपको अपना पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करना है! मुझे English आसान लगता है तो में इंग्लिश चुना!
  • और Continue English पर क्लिक करके Next तीन बार करना है उसके बाद Lets Go पर क्लिक कर देना है जिसके बाद Get Started पर क्लिक करना है!
  • जिसके बाद 2 Option दिखेगा एक Sign In एक Create Account अगर आपका Digilocker पर पहले से अकाउंट है तो आपको Sign पर क्लिक कर लेना है!
  • अगर आपको Digilocker पर New Account बनाना है तो उसके लिए आप Create Account पर क्लिक करे!
  • जब आप Create Account पर क्लिक करेंगे तो आपको Full Name में Same To Same Aadhaar Card के नाम के हिसाब से लिखना है!
  • उसके बाद जन्मतिथि भी आधार के हिसाब से लिखना है  फिर Male/Female Select करे!
  • ये करने के बाद Aadhaar Registerd मोबाइल नंबर डाल दें!
  • उसके बाद आपको 6 Digit Pin डालना है और ये पिन आपको Digilocker Sign In करने में काम आएगा!
  • फिर आपको अपना Email Id डाल देना है!
  • आखरी प्रक्रिया है आपको Aadhaar Number डाल देना है फिर Submit पर क्लिक कर देना है!
  • इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से Digilocker Me Account बना सकते है!
digilocker signup

डिजीलॉकर का उपयोग कैसे करें, Digilocker Me Documents Upload Kaise Kare

  • डिजीलॉकर के माध्यम से आप अपने जरूरी कागजात को Digilocker Drive में अपलोड कर सकते है! डिजीलॉकर में कागजात अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको डिजीलॉकर एप्स में Sign In करना पड़ेगा!
  • उसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसके सबसे नीचे देखेंगे Documents From Drive लिखा दिखाई देगा ठीक उसी के नीचे Digilocker Drive का आइकॉन नजर आएगा उसपर आपको क्लिक करना है!
  • फिर आपको Upload File लिखा दिखाई देगा + के साथ उसपर क्लिक करना है! जैसे ही आप क्लिक करंगे आपके मोबाइल का File Manager खुल जायेगा!
  • Digilocker App में जब File Manager खुलेगा उसमे आपको आपके सारे Documents और Photo नजर आएगा! आपको जिस फोटो और Documents को Select कर लेना है!
  • जैसे ही आप अपने जरूरत Documents या Photo को Select करेंगे तो Automatically आपका Documents Digilocker Drive Me Upload हो जायेगा!
  • Vehicle Rc Download Kaise Kare- गाड़ी का आरसी Book डाउनलोड कैसे करे

What is a DigiLocker used for? डिजिलॉकर के इस्तेमाल

  • दोस्तों Digilocker का Used Paperless Documents के रूप में क्या जाता है! आप Digilocker Used करते है तो बहुत सारे ऐसे कागजात है जो काफी आसानी से मिल जाते है!
  • जैसे Vehicle Rc Book, Insurance Paper, Cowin Certificate, School College Marksheet, Driving Licence, Charcater certificate, cast certificate, residential certificate और भी जरूरी कागजात इस Digilocker से डाउनलोड कर सकते है!
  • Digilocker App में Drive भी दिया गया है जिसमे आप अपने इच्छा अनुसार किसी भी प्रकार की कागजात को सुरक्षित रख सकते है उसके बाद जब आपको जरूरत पड़ेगी तो आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है!

Is DigiLocker a Indian app? डिजिलॉकर

  • जी हाँ दोस्तों डिजिलॉकर एक भारतीय App है! इसमें कोई शक नहीं है और यही वजह की Government की सारी Important Documents डिजिलॉकर app  में मिल जाएगी!
  • जो Documents आपको कहीं नहीं मिलेगा वो कागजात आपको इस एप में मिल जाएगी क्यूंकि हर Educational Board, Company और भी बहुत सारे Sarkari Department इस डिजिलॉकर एप में अपडेट कर देते है!

How do I activate DigiLocker? डिजिलॉकर दुबारा कैसे चालू करे

  • अगर आप डिजिलॉकर पहली बार चला रहे है तो आपके पास Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना चाहिए!
  • इस पोस्ट के उपर बताया गया है कैसे आप डिजिलॉकर में अकाउंट बना सकते है या Kaise Digilocker Activate कर सकते है आसानी से! आप उपर स्क्रोल करके देख सकते है और अच्छे से पढ़कर जानकारी हासिल कर सकते है!
  • अगर आप पहले डिजिलॉकर का इस्तेमाल करते थे और अब नहीं कर रहे है लेकिन दुबारा Digilocker Activate करने के लिए आपके पास डिजिलॉकर पासवर्ड नहीं है भूल चुके है तो उसके लिए आपको डिजिलॉकर पासवर्ड Forgot करना पड़ेगा!
  • तभी जाकर आप डिजिलॉकर दुबारा इस्तेमाल कर सकते है!

Digilocker Password Forgot Kaise Kare-डिजिलॉकर Security Pin कैसे Recover करे

  • अगर आप डिजिलॉकर पासवर्ड भूल गए है तो उसके लिए आपको Digilocker के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • Digilocker Forgot Security Pin करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.digilocker.gov.in/
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे Aadhaar Number और Date Of Birth डालकर Next पर क्लिक कर दें!
  • फिर आपके मोबाइल पर जो Otp आयेगा उसे डालकर verify कर लेना है!
  • जब आप Verify कर लेंगे तो आपको Pin बनाने के लिए कहेगा आपको Security PIn डालकर New Pin डाल दें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आपको जानकारी मिल गयी की Kaise Digilocker app use kare, digilocker drive me documents upload kaise kare, digilocker me account kaise banaye हमें उम्मीद है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी! अगर आपको कुछ समझने में समस्या हुई हो तो कमेन्ट जरुर करे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment