Digital Rupee : जानिए डिजिटल रुपया क्या है और इसके उपयोग

Digital Rupee :- अगर आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में आप जानेंगे की Digital E Rupee क्या है और Digital Rupee App Download Kaise Kare साथ में आप ये जानेंगे की Digital Rupee App Registration Kaise Kare. डिजिटल करेंसी काम कैसे करेगा ये जान पाएंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की India अब पूरी तरह Digital हो गया हर कम Money Transection उसके अलावा कई प्रकार के Online Transection Upi के माध्यम से होने लगा है! इसी तरह India को और Digital India बनाने के लिए RBI Digital Currency Launch हाल ही में किया है!

आज की पोस्ट में हम आप्ल्प Digital E Rupee Indian Currency की वो हर जानकारी देंगे जो आपको जानना बेहद जरूरी है! इस पोस्ट के माध्यम से CDBC Digital Currency Pilot Test क्या होता है इसके बारें में भी जान जायेंगे!

हम आपको ये भी बतायेंगे की Indian Digital Rupee के आने से या इस Rbi Digital Currency E Rupee से क्या फायदा होने वाला है! साथ में ये भी बतायेंगे की Digital Rupee Indian Currency आपको क्यूँ इस्तेमाल करना चाहिए! पोस्ट शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आपको Digital Rupee or eINR or E-Rupee के बारें में पूरी जानकारी मिल सकें!

Digital Rupee Kya Hai? ( डिजिटल रूपये क्या है?)

Digital Rupee एक ऐसा Indian E Rupee Digital Currency है जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं! आपको बता दें Digital Rupee का Pilot Test कुछ ही शहर में शुरू हुआ है जो इस Digital Rupee का इस्तेमाल App के माध्यम से कर सकते हैं!

आपको बता दें की 2 December 2022 को Pilot Test शुरू किया गया है भारत के कुछ राज्य के कुछ शहर में जहाँ के कुछ देश के नागरिक Digital Rupee का इस्तेमाल कर सकते हैं!

digital rupee currency

ये शहर है New Delhi, Bengaluru, Mumbai, Bhubaneswar जहाँ Digital E Rupee Currency Pilot Test किया जा रहा है! आपको बता दें की धीरे-धीरे भारत के हर राज्य के हर शहर में Digital Rupee Service चालू हो जाएगी जहाँ लोग Indian Currency Rupee Note की जगह Digital Indian E Rupee Currency का इस्तेमाल करेंगे!

  • Digital Rupee एक प्रकार की भारत की Currency ही है! बस Inidan Currency Note की जगह Digital Currency रहेगी! जहाँ लोग Wallet Pocket में Indian Note रखते थे अब वो Digital Currency Mobile में रखेंगे!
  • Digital E Rupee Currency का Rupee Value उतना ही रहेगा जितना Value Indian Currency Note की है!
  • आपको बता दें की CDBC Digital Currency E Rupee RBI Reserve Bank of India के द्वारा जारी किया गया है! फ़िलहाल कुछ ही बैंक Digital Rupee App Launch किया है धीरे-धीरे भारत की हर बैंक Digital E Rupee Currency App Launch कर देगी!
  • आपको बता दें Digital Rupee App पर जो भी Digital Rupee E Currency रहेगी उसपर बैंक का कोई भी Operating नहीं रहेगा! बस Digital E Rupee Currency पर Reserve Bank of India की देख-रेख रहेगी!
  • Digital Rupee Currency ठीक उसी प्रकार काम करता है जैसे आपके पास जो Serial Number के रूपये है किसी और को या दूकानदार को देते हैं उसी नंबर का ठीक उसी प्रकार का Digital Rupee Currency पर भी Serial number रहेंगे!
  • जिस तरह अपने खर्चे के लिए अपने Pocket में 1 रूपये 10, 20, 100,200, 500, 2000 रूपये के नोट रखते हैं ठीक उसी प्रकार आप Digital Rupee App में Digital E Rupee Currency को wallet में इच्छा अनुसार जो भी रूपये मान्य उसका खुदरा Digital E Wallet में रख सकते हैं!
  • अगर आपको Digital Rupee App में Currency Add करना हो तो आप अपने बैंक के UPI के माध्यम से Digital E Wallet में Digital Rupee Currency Add कर सकते हैं!

Digital Rupee Kaise Kam Karega? (डिजिटल रुपया कैसे काम करेगा भारत में )

जैसा की आप सभी जानते है की हमारे पास जो Paper करेंसी है उसका लेनदेन आम जिन्दगी में करते है! जैसे की हमने किसी से कोई भी सामान Purchase करते हैं दूकानदार से तो उसे कागज की करेंसी देते है जिसमें Rbi के द्वारा Unique Number Serial Number दर्ज होता है! जब भी Paper Cash का लेनदेन करते हैं तो Serial Number वही रहता है!

ठीक उसी प्रकार डिजिटल करेंसी रुपया रहेगा क्यूंकि हर डिजिटल करेंसी पर RBI के द्वरा एक Unique Serial Number रहेगा! इससे ये होगा की जब भी किसी को रूपये देने का सोच रहें है तो आपके पास जिस Serial Number का Digital Currency रहेगा अगला आदमी को उसी Serial Number Digital Currency प्राप्त होगा!

मान लीजिये की आपने किसी दूकानदार से समान 100 रूपये का ख़रीदे हैं और आप चाहते हैं की उसे Digital Rupee Currency भुगतान करें और आपके पास Example की तौर पर इस 22N0222 Unique Serial Number का rs 100 Digital Currency है!

जब आप किसी दुकानदार को Digital Rupee Currency के माध्यम से Payment Rs 100 करेंगे तब उसे आपके Digital Rupee Wallet से इसी 22N0222 Unique Serial Number का rs 100 Digital Currency दूकानदार प्राप्त करेंगे!

और वो दुकानदार किसी को भी डिजिटल रुपया भुगतान करेंगे Rs 100 का तो उस व्यक्ति को भी इसी 22N0222 Unique Serial Number का rs 100 Digital Currency प्राप्त होगा!

और ये पूरी डिजिटल रुपया आने के बाद Cashless हो गया! जिस तरह हम आम जिंदगी में UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार आने वाले समय में Indian Paper Currency का चलन कम हो जायेगा और हम Digital Rupee Currency से लेनदेन करना पसंद करेंगे!

आपको बता दें की आप इच्छा अनुसार अपने Digital Currency को rs 1, rs 10, rs 20, rs, 100, rs 200, rs 500 में खुदरा कर सकते हैं! उसके अलावा आप Digital Wallet में Digital Currency भी Add कर सकते है UPI के माध्यम से जिससे आपके Digital Currency Wallet में RBI के द्वारा Digital Currency Rupee New Unique Serial Number के साथ Add कर दिया जायेगा!

इसका अर्थ ये हुआ की अब Paper Indian Currency Note Coin सभी को Digital Currency में Upgrade किया जा रहा है! ताकि RBI को एक Unique Serial Number वाले Currency को बार-बार Damage होने पर नया नोट नहीं Print किया जाए! जिससे RBI का भी Transporting और Printing पर जो Indian Currency पर लागत लगता है वो बच सके!

Digital Rupee Benifits (भारतीय डिजिटल रूपये के फायदे )

अगर आप Digital Rupee Currency का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Digital E Rupee Currency के फायदे के बारें में जानना चाहिए तभी आप जागरूक होंगे और आप खुद Digital Rupee Currency का इस्तेमाल करेंगे और इसके फायदे की भी जानकारी दूसरों तक देंगे!

  • Digital Rupee Currency का फायदा ये है की आपको रूपये के नोट को Pocket या पर्स में नहीं रखना होगा बल्कि आप अपने इच्छा अनुसार Digital E Rupee Currency जितने चहिये उतने अपने Digital Rupee App में रख सकते हैं!
  • Digital E Rupee Currency का ये फायदा है की जिस तरह भारतीय नोट पानी में भीग जाने या फटने का डर रहता है वो डर खत्म हो जायेगा क्यूंकि आपका रूपये का नोट, नोट नहीं रहा बल्कि डिजिटल रूपये हो गया है!
  • अक्सर रूपये की नोट रस्ते में गिर जाते थे या पॉकेट मार या चोरों से खतरा रहता था अब वो नहीं रहेगा! क्यूंकि आप डिजिटल रूपये का इस्तेमाल मोबाइल के माध्यम से Payemnt करेंगे और जिस भी दुकानदार को Payment करना होगा आप QR Code के माध्यम से Digital Currency Rupee Payment Online कर सकते हैं!
  • अक्सर हम कहीं न कहीं किसी भी Marchent को Online Payment करते हैं UPI से तो Banking Transection High हो जाता है जिस वजह से Limit Cross हो जाने के बाद बैंक की Extra Service Charge देना पड़ता है जोकि Digital Rupee Payment करने से इस प्रकार का कोई भी नियम कानून नहीं है!
  • डिजिटल रूपये एप्प एक प्रकार का पर्स ही है जिसका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं! डिजिटल रूपये वालेट को Secure बनाया गया है वो ये है की आपको डिजिटल रूपये को Send करने के लिए Pin देना होगा!
  • Digital E Rupee App में अगर आप Registration करते हैं तो आखिरी में Recovery Code भी निकाल सकते हैं! भविष्य में अगर आपका मोबाइल खराब या चोरी हो जाता है तो इस स्तिथि में आप E Rupee Recovery Code के माध्यम Digital Rupee App Access कर सकते हैं!
  • आजकल Upi इस्तेमाल करने वालों के साथ काफी Banking Fraud होता है और बैंक के सारे पैसे फ्रॉड उड़ा ले जाते हैं इस इस स्तिथि में अगर डिजिटल रूपये वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो जितनी आवश्यकता रूपये की रहेगी उतने ही डिजिटल रूपये Digital E Rupee Wallet में रखेंगे!

Digital Rupee App Download Kaise Kare- डिजिटल रुपया ऐप डाउनलोड ऐसे करें

Digital Rupee App Download करने के लिए आपके पास Smartphone होना चाहिए! आपको बता दें की फ़िलहाल हर बैंक के पास डिजिटल रूपये एप्प की सुविधा नहीं है! लेकिन धीर-धीर हर बैंक के पास डिजिटल रुपया एप्प की सुविधा आ जायेगा!

आपको बता दें की फ़िलहाल RBI ने इन बैंकों Digital Currency की सुविधा दी है SBI, ICICI, YES BANK, IDFC FIRST BANK इसमें अगर आपका बैंक खाता है तो आप उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिजिटल रूपये एप्प डाउनलोड कर सकते हैं!

वैसे आप किसी भी बैंक से है अगर बैंक नें Digital E Rupee App Launch कर दिया है तो आप उस बैंक में अपना Digital E Currency Wallet Aadhaar Kyc के माध्यम से Registration कर सकते हैं!

digital rupee app download

जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके समाने Icici Digital Currency Rupee App Download करने के लिए पेज खुलेगा जिसमें QR Code होगा!

आपको उस QR Code को अपने दुसरे मोबाइल से Scan करके Digital Rupee App Download कर लेना है! वैसे आप Screen Shot भी ले सकते हैं और उस Screenshot QR CODE को दुसरे मोबाइल में भेजकर Scan खुद के मोबाइल से कर लीजिये!

जैसे ही आप QR Code को Scan करेंगे आपके मोबाइल Automatic Digital Rupee App Download हो जायेगा! जिसे आपको Install कर लेना है! उसके बाद आपको Digital Rupee App Registration की प्रक्रिया करना है!

Digital Rupee Registration Kaise Kare- डिजिटल रूपये रजिस्ट्रेशन कैसे करे

अगर आप चाहते हैं की Digital Rupee Registration करें तो इस पोस्ट में आपको जो प्रक्रिया बता रहें हैं उसे फॉलो करें ताकि आओ आसानी से Digital Currency E Rupee App Registration कर सकें!

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Digital Rupee App Download करना होगा! जिसका Process इसी पोस्ट में हम ऊपर बता दिए है उसके बाद आपको Install कर लेना है!

digital rupee registration

जैसे ही आप App Open करोगे तो आपके सामने Enter लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है! उसके बाद आगे की प्रक्रिया करना है!

e rupee

Enter पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक Term & Condition लिखा होगा जसी आपको अच्छे से पढ़ लेना है! जिसमें Digital Rupee Application Guidelines दिया गया है! उसके बाद आपको Accept पर क्लीक कर देना है!

digital rupee wallet

फिर आपके सामने जो पेज खुलेगा Digital Rupee Application में उसमें लिखा होगा Start Registration उसपर आपको क्लीक करना है! क्लीक करने के बाद आपको Rupee Digital Currency की आगे की प्रक्रिया करना है!

digital rupee sim verification

अब जो पेज खुलेगा वो Sim Verification का रहेगा अगर आपके पास Dual Sim है तो जो सिम है उसे चयन करके Verify Sim पर क्लीक कर दें! जैसे की आपके बैंक और आधार में जो मोबाइल नंबर लिकं है उसे चयन करके Verify Sim पर क्लीक कर दें!

जब Sim Verification हो जायेगा और आपके शहर और राज्य में सुविधा होगी तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Digital Rupee Wallet Kyc कर लेना है!

digital rupee pilot test

अगर Pilot Program Is Full लिखा दिखाई दे रहा है तो आपको समझ लेना है की आपके शहर में डिजिटल रूपये की सुविधा नहीं है! अगर आगे की प्रोसेस हो जायेगा तब आपको E Rupee Digital Wallet Kyc कर लेना है!

उसके बाद आप Digital Currency E Rupee अपने Digital Rupee Wallet में UPI के माध्यम से Add कर लेना है! Digital Rupee QR Code के माध्यम से Send और Receive दोनों कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप समझ गए है की Digital E Rupee क्या है और Digital Rupee Registration कैसे करें ये भी जान गए! आप कमेन्ट करके बताएं Digital Rupee आने से क्या आपको इसमें ख़ास लगा? एक Comment जरुर करें हम जानना चाहते हैं की आमआदमी को Digital Rupee Currency आने से कैसा महसूस हो रहा है!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment