E Labharthi Kyc Kaise Kare : Vridha Pension केवाईसी कैसे करें

E labharthi kyc उसे कराना पड़ता है जिसे सरकार के द्वारा वृधा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन मिलता है! अगर आपके Family Member को इस प्रकार का पेंशन मिल रहा है तो उसे Elabharthi Kyc करवाना अनिवार्य है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज की पोस्ट आपके काफी काम आने वाली है क्यूंकि आज Elabharthi Pension के बारें में जानकर आप अपने परिवार और अपने पड़ोसी का मदद करके पुन्य कमा सकते हैं E labharthi Kyc Kaise Kare ये जानकर!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की E Labharthi Kyc Kaise Kare 2024, Vridha Pension Kyc कैसे करें उसके अलावा आप जानेंगे की Viklang Pension Kyc Kaise Kare. इसलिए आप सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की वृधा पेंशन केवाईसी, विकलांग पेंशन केवाईसी और दिव्यांग पेंशन केवाईसी कैसे कर सकते हैं आसानी से!

E Labharthi Kyc क्या है ?

E Labharthi Kyc एक प्रकार का Jeevan Praman की Verification है! इससे ये जाहिर होता है की जो भी नागरिक Vridha Pension, Viklang Pension, Widow Pension का लाभ ले रहें हैं पेंशन के रूप में वर्तमान स्तिथि में मौजूद है या नहीं!

आपको बता दें की E Labharthi Scheme के अंतर्गत ऐसे महिला जो विधवा है तो 400 रूपये हर महीने Widow Pension के रूप में मिलता है! Widow Pension के अंतर्गत जो पेंशन मिल रही है उसे Continue रखने के लिए E Labharthi Kyc कराना जरूरी है!

e labharthi kyc kaise kare

वही अगर पुरुष हो या महिला अगर उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और Bihar Old Age Pension वृधा पेंशन का लाभ 400 रूपये करके हर महीने मिल रहा है तो ऐसे ई लाभार्थी को Vridha Pension Kyc Online करना होगा! आपको बता दें Vridha Pension Bihar Kyc Online हर साल कराना होता है!

अगर कोई महिला या पुरुष दिव्यांग है और उसे Bihar Disability Pension Scheme के तहत हर महीने 400 रूपये की सहायता राशि मिल रही है है तो ऐसे विकलांग ई लाभार्थी को Viklang E Labharthi Kyc करवाना होगा!

E Labharthi Kyc नहीं करवाने से क्या होगा ?

अगर आप सभी को या आपके परिवार में से किसी भी सदस्य को Viklang Pension, Widow Pension, Bridha Pension का लाभ पेंशन के रूप में दिया जाता है जिसमें हर महीने 400 रूपये करके मिलते हैं!

और आप चाहते की जो Bihar Vridha Pension, Bihar Viklang Pension , Bihar Vidwa Pension का लाभ मिलता रहे और आपको ई लाभार्थी Scheme के तहत 400 रूपये हर महीने बैंक में क्रेडिट होता रहे तो उसके लिए आपको Bihar Elabharthi Kyc करवाना होगा!

अगर आप E Labharthi Kyc नहीं करवाते हैं तो आपको आने वाले महीने में जो Viklang pension, widow pension, old age pension मिलता है वो नहीं मिलेगा क्यूंकि आपने Elabharthi kyc नहीं करवाया जिससे सरकार के Record में आपका Jeevan Praman Submit नहीं हुआ!

इसलिए आप सभी से अनुरोध है आपको या आपके परिवार को या किसी को वृधा पेंशन, विधवा पेंशन या दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है और Bihar E Labharthi Kyc करवाए हुए 1 साल हो गया है तो जल्द से जल्द अपना बिहार ई लाभार्थी केवाईसी करवा लें!

अन्यथा अगला राशि आपको ई लाभार्थी योजना के अंतर्गत आपको 400 रुपये जो आपके खाते में आने वाले हैं वो नहीं आयेगा! हो सकता है Bihar Jeevan Praman Kyc ज्यादा दिन E labharthi Kyc करके Submit नहीं कराने की वजह से आपका नाम ई लाभार्थी सूची से हट सकता है!

आप चाहते हैं की जब तक आपका जीवन है और आपको Bihar E Labharthi Scheme का लाभ मिलता रहे और अप E Labharthi List से न हटे उसके लिए आपको Bihar E Labharthi Kyc करना जरूरी है!

Elabharthi kyc कैसे करना है इसकी जानकारी हम नीचे दे रहें हैं अगर आप Csc Vle है तो आप खुद भी अपना और अपने ग्राहकों E Labharthi Kyc Csc के माध्यम से कर सकते हैं! E Labharthi Kyc Online करना काफी आसान है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है!

E Labharthi Kyc कैसे करें- Vridha Pension Kyc Kaise Kare

Bihar Elabharthi kyc online करना चाहते हैं तो आपको बता दें की आपको Csc- Commmon Service Centre Vle के पास जाना होगा जहाँ पर आपको ई लाभार्थी केवाईसी कर दिया जायेगा!

वैसे आप चाहे तो अपने जिला या प्रखंड के Rtps Counter के पास जाकर आपना E labharthi kyc jeevan praman online submit कर सकते हैं! वैसे अगर आप Csc Vle है तो आपको वृधा पेंशन या विकलांग पेंशन या विधवा पेंशन केवाईसी कैसे करना है इसकी जानकारी दी गई है!

  • अगर आप Csc Vle है और Bihar E Labharthi Jeevan Praman Kyc Online करना चाहते हैं तो आपको ई लाभार्थी के अधिकारिक पोर्टल के इस वेबसाइट पर जाना होगा https://www.elabharthi.bih.nic.in/
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct E Labharthi Csc Login कर सकते हैं CLICK HERE
e labharthi csc login

Link पर क्लीक करते ही आपके सामने Bihar E Labharthi Portal Open हो जायेगा जिसमें आपको Csc Vle E Labharthi login करने के लिए E Labharthi Link 2 और E Labharthi Link 3 लिखा हुआ दिखाई देगा!

e labharthi kyc online

आप इन दोनों में से किसी भी Link पर क्लीक करके E Labharthi Portal Csc से Login कर सकते हैं! वैसे आप E labharthi link 2 पर क्लीक करें और आगे आपको Csc login page खुलेगा जिसमें आपको अपना Csc id और Password से login कर लेना है!

bihar e labharthi kyc kaise kare

अब आपको Bihar E Labharthi Kyc Online करने के लिए सबसे पहले आधार चयन को चयन कर लें फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें और Search पर क्लीक करें!

फिर भी Pension मिले रहे लाभार्थी का Jeevan Praman Kyc करने के लिए Detail नहीं आ रहा तब आपको Account या Beneficiary Id के माध्यम से ई लाभार्थी का जानकारी निकाल सकते हैं!

e labharthi kyc

जब आप आधार के माध्यम से लाभार्थी का डिटेल निकाल लेंगे तब आपके सामने E Labharthi KYC Jeevan Praman Submit करने के लिए Form खुल जायेगा!

जिसमें आपको अपने आधार अनुसार नाम दर्ज करना है और उसके बाद आधार अनुसार जन्मतिथि दर्ज करना है फिर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना Ward No चयन कर लेना है फिर आपको Demographic Auth पर क्लीक कर देना है!

अब इसके बाद आपको E Labharthi Kyc Process Final करने के लिए biometric authentication से कर लेना है जिसके बाद लाभार्थी को Fingerprint देना होगा Biometric Device पर जब Biometric Detail Match कर जायेगा तब आपको Csc Wallet से Rs 5 रूपये का Payment करके E Labharthi Kyc Csc से करके सफल बना सकते हैं!

अगर आपके Biometric Device में Light नहीं जल रहा है तो आप Firefox Browser इस्तेमाल करें! ई लाभार्थी पोर्टल Firefox Browser पर अच्छा काम करता है! इस तरह से आप E Labharthi Kyc Online Jeevan Praman Submit कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन के लाभार्थी का केवाईसी Csc के माध्यम से कर सकते हैं! अगर आपके मन में E Labharthi Kyc Kaise Kare के अलावा कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment