E Labharthi Status Check Kaise Kare 2024: ई लाभार्थी पेंशन योजना स्टेटस ऐसे चेक करें

E Labharthi Status Check Kaise Kare 2024 :- अगर आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप आसानी से e Labharthi Pension Payment Status Check कर सकें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की ई-लाभार्थी पेंशन योजना बिहार के तहत राज्य सरकार के द्वारा कुछ सहायता राशि दिव्यांग पुरुष और महिला, विधवा औरत और वृद्ध महिला और पुरुष को दिया जाता है!

लेकिन कभी-कभी क्या होता है E Labharthi Ka Paisa Nahi Aata Hai तो हम काफी परेशान हो जाते है अगर स्तिथि में E Labharthi Status Bihar Check करने आ जाये तो कितना अच्छा रहेगा जिससे हम खुद E Labharthi Pension Status Check कर पाएंगे!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करें कैसे, Vridha Pension Status Check Kaise Kare, Vidhwa Pension Status Check Kaise Kare, Viklang Pension Status Check Kaise Kare.CheckLabharthi Beneficiary Status.

इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें ताकि आप आसानी से Bihar E Labharthi Payment Status Check कर सकें और अपने परिवार के जरूरतमंद सदस्य का लाभार्थी की भुगतान स्थिति बताकर उसे संतुष्टि दिला सकें!

E Labharthi Status Check करना क्यूँ जरूरी है

दोस्तों अगर आपके घर के परिवार को किसी भी प्रकार का पेंशन योजना का पैसा मिलता है या तो वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन मिलता है तो उसका लाभार्थी स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है!

जैसा की आप सभी जानते है की जिन्हें भी बिहार में Vridha Pension Yojana, Viklang Pension Yojana, Divyang Pension Yojana, Vidhwa Pension Yojana का पैसा हर महीने मिलता है!

E Labharthi Status

उन सभी लाभार्थी को हर साल E Labharthi Kyc करवाना पड़ता है! अगर लाभार्थी अपने पेंशन योजना का Kyc हर साल नहीं करते है तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाता है! और भी कुछ अन्य कारण होते है जिस वजह से लाभार्थी पेंशन योजना का पैसा मिलना बंद हो जाता है!

ऐसे में आपको E Labharthi Beneficiary Payment Status Check करने आना चाहिए जिससे आप ये पता कर पाएंगे की आपके लाभार्थी पेंशन योजना भुगतान स्टेटस क्या है!

E Labharthi Pension Status Check करने से पहले रखें ये जानकारी

E Labharthi Pension Status Check Kaise Kare- लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करें ऐसे

E Labharthi Pension Yojana Payment Status Check करने के लिए आपको ई- लाभार्थी पोर्टल पर जाना होगा जहाँ आप लाभार्थी भुगतान स्तिथि की जांच कर सकते हैं!

  • E Labharthi Status Check करने के लिए आपको बिहार सरकार ई लाभार्थी योजना के इस पोर्टल पर जाना होगा https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/PaymentReports/CheckBeneficiaryPaymentStatus.aspx
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Bihar Labharthi Status Check कर सकते हैं Click Here
labharthi payment status

जब आपके सामने पेज खुलेगा उसमें Financial Year में उस year को चयन करना है जिसका आपको लाभार्थी स्टेटस चेक बिहार का करना है!

उसके बाद आपको Second वाले Box में Aadhaar No चयन करके उसके बगल वाले बॉक्स में आधार नंबर दर्ज कर देना है फिर आपको Search पर क्लीक कर देना है!

labharthi pension payment status bihar

जैसे ही आप Search पर क्लीक करेंगे आपके सामने बिहार लाभार्थी पेंशन योजना भुगतान स्टेटस आ जायेगा! उसके अलावा लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण हुआ की नहीं इसकी जानकारी रहेगी!

इस तरह से आप E Labharthi Payments Status और Labharthi Jeevan Praman Status Check कर सकते हैं! इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी दूसरों की मदद कर सकें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली कैसे Bihar E Labharthi Pension Status Check कर सकते है, उसके आलवा Vridha Pension Status, Viklang Pension Status, Vidhawa Pension Status Check करने की भी जानकारी मिली है! फिर भी आपको E Labharthi Pension Yojana Status को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment