E Shram Card Registration Kaise Kare 2024 : ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं और जानिए इसके क्या लाभ है

E Shram Card Self Registration Kaise Kare 2024 :- ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करके आप भी चाहते है की अपना श्रम कार्ड बनवा लें तो इससे पहले आपको Eshram Card से जुड़ी जानकारी आपको जान लेनी चाहिए!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में हम सभी को E Shram Card से जुड़ी वो हर जानकारी देंगे जो आपके लिए काफी लाभदायक होगा! आज की पोस्ट में आप जान पाएंगे की E Shram Card Kya Hai और E Shram Card Registration Kaise Kare!

उसके अलावा इस पोस्ट में आप जान पाएंगे की E Shram Card Benifits क्या है साथ-साथ ये भी आप जान पाएंगे की आपने पहले Eshram Card बनवाया है लेकिन वो खो गया है तो E Shram Card Download Kaise Kare Mobile Se ये भी जान पाएंगे!

इस पोस्ट में हमने आप सभी को काफी सरल भाषा में E Shram Card Related Information दिए हैं ताकि आप उसे पढ़कर ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन से लेकर ई श्रमिक डाउनलोड की प्रक्रिया कर सकें और अपना E Shram Card Registration करें!

E Shram Card Kya Hai ( श्रम कार्ड क्या है ? )

E Shram card एक ऐसा कार्ड है जिसमें असंगठित मजदूर की वो हर सारी जानकारी दी गई रहती है जो की काफी फायदेमंद है! आपको बात दें की E Shram Card में उन असंगठित मजदूर का पंजीयन होता है जो काम तो जानते है लेकिन वो किसी सरकारी कार्यालय में काम नहीं करते है और न ही किसी कंपनी में जॉब करते हैं!

ऐसे में भारत सरकार ने Central Level का E Shram Card असंगठित मजदूरों के लिए जारी किया है ताकि मजदूरों को एक अलग पहचान मिल सकें! उसके पास एक ऐसा दस्तावेज हो जिसमें उनके उस काम को दर्शाया जाए जिसमें वो Expert हो और उस काम को अच्छी तरीके से बखूबी करना जानते हो!

e shram card

आपको बता दें की इस E Shram Card को ऐसे लोग नहीं बना सकते जो सरकारी नौकरी कर रहें या तो वो किसी कंपनी में जॉब कर रहें है जिसका EPf Account हो!

EPFO Member के अलावा ESIC Member भी इ श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते है! ये कार्ड असंगठित मजदूर के लिए लाया गया ताकि उसका फायदा हो सके जो जॉब तो कहीं करते हैं लेकिन उसका कोई प्रमाण नहीं है और ऐसे ही श्रमिक इस Eshram Card को बनवा सकते हैं!

अगर आप नाई है, Construction Worker है, Home Tution पढ़ाने वाले शिक्षक है सरकारी नौकरी नहीं है और न ही Private नौकरी , Aaganwadi Asha है, या आप कोई ऐसा मजदूर है जिसका आप काम जानते है तो आप E Shram Card बना सकते है!

उसके अलावा हाल ही में E Shram Card Portal पर Update ये भी आया है अगर आप किसी एक Platform Worker है जैसे Flipkart, Amazon, Ola, Uber, इसके किसी अन्य Platform Worker हैं तो आप भी E Shram Card Registration कर सकते हैं! अगर आप पहले श्रम कार्ड बनवा चुके है तो आप E Shram Card Portal पर जाकर अपनी जानकारी Update कर सकते हैं!

आपको बता दें की जब आप EShram Card में Occupation चयन करेंगे तब आपके सामने बहुत सारे कार्य का Option मिल जाएगा! आप जिस Work में आप Expert है उसे आप चयन कर सकते हैं!

पोस्ट का नाम ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन
राज्य सभी
लाभार्थी सभी श्रमिक
हेल्पलाइन नंबर 14434
अधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/

E Shram Card में कौन-कौनसी जानकारी दी गई रहती है

E Shram Card अगर आप Online करके आप बनाना चाहते है तो उससे पहले जाहिर सी बात है की आपके मन में सवाल आता होगा की E Shram Card कैसा रहता हैं उसमें क्या-क्या जानकारी रहती है!

जैसे की हमारे पास कार्ड होते हैं उसमें हमारा नाम और पिता के नाम के अलावा जन्मतिथि भी दिया गया रहता है! उसके साथ-साथ हमारा Permanent Address भी दिया गया रहता है!

ठीक उसी प्रकार हमारे E Shram Card में दिया गया रहता नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर उसके अलावा आप किस श्रेणी की मजदुर है कौन सा काम जानते हैं उसकी जानकारी दी गई रहती है साथ में श्रमिक का पता भी दिया गया रहता है!

हालाकिं E Shram Card Online करने के समय Nominee Detail के अलावा Bank Account की भी जानकारी दी जाती है जो आपको E Shram Card पर लिखा दिखाई नहीं देगा! लेकिन आपके E Shram Uan Number में आपका Account Detail से लेकर हर जानकारी जुड़ी रहती है!

E Shram Card Benifits ( ई श्रम कार्ड बनाने के फायदे )

अगर आप असंगठित मजदूर है और आपके पास कोई ऐसा प्रमाण नहीं है की आप इस काम को अच्छे से जानते है! काम कोई सा भी हो सकता है चाहे वो Painter का हो या Construction, Farmer का हो या जो आप करते हो!

अगर आपके पास E Shram Card नहीं है तो आप कहीं पर भी Prove नहीं कर पाएंगे की आप इस काम को जानते है! कोई आप पर Trust नहीं कर पाएंगे की आप इस काम में Expert है या आप अपना जो पहचान बता रहें हैं वो सही है या गलत है!

ऐसे में अगर आपके पास E Shram Card है तो आपकी एक पहचान रहेगी की आपके पास एक National Level Labour Card है जिसमें आपके कामों को दिखाया गया है साथ में आपको कितना दिन का Experiance है वो भी बताया गया है!

उसके अलावा E Shram Card Government Of India के द्वारा जारी किया गया है इसे दिखाने के बाद आप पर कोई संदेह नहीं करेगा काम देने में क्यूंकि आपकी E Shram Card में आपकी पूरी जानकारी आपका नाम, पता, खाता संख्या जैसे और महत्पूर्ण जानकारी E Shram Card Database में Save रहती है!

  • जिस तरह भारत के किसी-किसी राज्य में E Shram Card के माध्यम से असंगठित मजदूर को पैसा भेजा गया था! हो सकता है आने वाले समय में सरकार E Shram Card Holder को मुसीबत के समय सहायता करें!
  • अगर आपके पास E Shram Card है तो सरकार के पास आपकी जानकारी की आप किस Feild के Worker है! हो सकता है आने वाले समय में इ श्रम कार्ड धारकों को सरकारी नौकरी दें!
  • भविष्य में हो सकता है की जो भी कंपनी फ़िलहाल ऐसे ही अपने कंपनी में असंगठित मजदूर को नौकरी दे देते हैं! आने वाले समय में E Shram Card असंगठित मजदूर के पास अनिवार्य हो जायेगा!
  • अगर आप असंगठित मजदूर है तो जल्द से जल्द अपना E Shram Card Registration करके अपना Eshram Crad Online बनवा लीजिये क्यूंकि भारत में अबतक 25 Crore से अधिक असंगठित मजदूर E Shram Card Registration कर लिए है!

E Shram Card Eligibility ( ई श्रम कार्ड पात्रता )

  • Epfo Member नहीं होना चाहिए!
  • Esic Member नही होनी चाहिए!
  • 16 से 59 Years वाले असंगठित मजदूर ही अपना पंजीयन E Shram Card Portal पर कर सकते हैं!
  • असंगठित मजदूर Income Tax Payer नहीं होनी चाहिए!
  • E Shram Card Portal पर ऐसे असंगठित मजदूर अपना Registration कर सकते हैं जो भारत के स्थायी निवासी होंगे!

E Shram Card Required Documents ( ई श्रम कार्ड बनाने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • नॉमिनी का आधार कार्ड नाम और जन्मतिथि के लिए
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • Educational Certficate- आपके इच्छा अनुसार अगर आप चाहते है तो शैक्षिणिक योग्यता कागजात दे सकते हैं!

E Shram Card Registration – श्रम कार्ड कैसे बनाएं

E Shram Card Self Registration करने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना चाहिए ताकि Otp Verification किया जा सके!

E Shram Card Apply करने के लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ से आप E Shram Card Online Apply कर पाएंगे!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके E Shram Card Registration Online कर सकते हैं https://register.eshram.gov.in/#/user/self
  • इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके E Shram Registration Portal Open हो जायेगा!
e shram card registration

आपको बता दें की आप आसानी से E Shram Registration करना समझ जाए इसलिए हमने हर पेज के लिए अलग-अलग स्टेप लिखकर दर्शा दिया है! सबसे पहले आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर भरना है!

उसके बाद आपको Enter Captcha की जगह सही-सही Captcha भर देना है! उसके बाद EPfO वाले Option पर No को Select करना है! फिर आपको ESIC पर No पर क्लीक कर देना है!

ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको Send Otp पर क्लीक कर देना है! आप अपना मोबाइल देखें जिसमें आधार लिंक मोबाइल नंबर लगा हुआ है उस पर Otp आया होगा!

E Shram Card Online Apply

जो आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आया है उसे Enter Otp की जगह भर दें उसके बाद Submit पर क्लीक कर दें! उसके बाद नीचे आगे प्रक्रिया बताया गया है!

e shram card self registration online

अब आपके सामने जो Page Open होगा उसमें Aadhaar Number की जगह अपने आधार कार्ड से आधार नंबर देखकर भर दें! उसके बाद आपको OTP Select कर लेना है! हो सकता है ये Option Automatic चयन हो फिर आपको Captcha भरकर Submit पर क्लीक कर देना है!

E Shram Card Registration Online

आधार नंबर देने के बाद एक बार फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आएगा उसे Please Enter Otp की जगह भर दें फिर आप उसके बाद Validate पर क्लीक कर दें!

E Shram Registration

Validate पर क्लीक करते ही आपके सामने कुछ उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा पेज खुलेगा आपको Continue To Enter Other Details पर क्लीक कर देना है!

  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने Personal Information वाला Page Open होगा उसमें आप शादी-शुदा है या नहीं उसे चयन करना है!
  • उसके बाद आपको पिता का नाम लिखना है फिर आपको अपना Cast Category चयन कर लेना है!
  • फिर आपको Nominee Details में Nominee के आधार अनुसार नाम और जन्मतिथि भरना है और आपका Nominee से आपका क्या रिश्ता है वो चयन करना है!
  • उसके बाद Nominee का पता और मोबाइल नंबर भरकर Save & Continuee पर क्लीक कर देना है!
  • अब आपको Address वाली Page पर अपना Current Address और Permanent Address भरना है!
  • Educational Qulaification में अपनी शिक्षा की योग्यता भरना है!
  • Occupation and Skills वाले Page पर आपको अपनी Job Skill बतानी है की आप किस काम में Expert हो आप किस प्रकार के काम जानते है उसका काम का कितना Experiance है आपके पास वो भरना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके Next Page पर Bank Details भरने को कहा जायेगा! उसमें आपको खुद का Bank Account Number और IFsc Code सही-सही भरना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद Save And Continue पर क्लीक कर दें और Preview पर क्लीक करके अच्छे से एक बाद सारी जानकारी देखकर Final Submit पर क्लीक कर दें!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका E Shram Card Registration हो जायेगा जिसके बाद आपके द्वारा Apply E Shram Card Computer/Laptop Screen पर आ जायेगा!
  • आप Download Uan Card पर क्लीक करके अपना E Shram Card Download Pdf में कर पाएंगे!

E Shram Card Download Kaise Kare ( श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करें )

E Shram Card Download करने के लिए आपके पास Uan Number होना चाहिए उसके अलावा E Shram Card Register Mobile Number होना चाहिए ताकि Otp Verification के बाद Eshram Card Download किया जा सके!

E Shram Card Download करने से पहले आपके मन में Uan Number को लेकर Confusion है तो हम आपको बता दें Uan Number का Full Form होता है Universal Account Number जो E Shram Card पर लिखा रहता है!

E Shram Card Download कैसे करना है इसका Process नीचे बताया गया है! काफी आसान है ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना बस आप हमारे द्वारा बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करें!

  • E Shram Card Download करने के लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकरिक E Shram Portal पर जाना होगा Website ये है https://register.eshram.gov.in/#/user/uan-login
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके E Shram Card Download कर सकते हैं Click Here
  • इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके Uan Download करने के लिए के पेज खुलेगा ज्सिमें आपको Shram Card से जुड़ी जानकारी भरनी है!
E Shram Card Download

अब आपको Uan Number की जगह अपने इ श्रम कार्ड में जो यूनिवर्सल अकाउंट नंबर था उसे भरना है उसके बाद आपको Date Of Birth भरकर Captcha Fill कर देना है उसके बाद Generate Otp पर क्लीक कर देना है!

E Shram Card Download online

अब आपके E Shram Register Mobile Number पर Otp आया होगा उस Otp को Please Enter Otp की जगह भरना है उसके बाद Validate पर क्लीक करना है!

shram card download

अब आपको E Shram Card Download Pdf में करने के लिए Download Uan Card पर क्लीक करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल या Laptop Screen पर E Shram Card आ जायेगा!

e shram card download pdf

अब आपके सामने Download Uan Card लिखा दिखाई देगा जिसपर क्लीक करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप में ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जायेगा!

इस तरह से आप आसानी से E Shram Card Download Pdf Uan Number से कर पाएंगे! हमें उम्मीद है की आपको E Shram Card Download करने का जो तरीका बताये हैं वो समझ गए हैं!

FAQs- ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन

प्रश्न: ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

उत्तर: ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको श्रम रोजगार एवं मंत्रालय के ई श्रम पोर्टल पर जाना होगा!

प्रश्न: E श्रमिक कार्ड की वेबसाइट क्या है?

उत्तर: E श्रमिक कार्ड की https://register.eshram.gov.in/ है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की E Shram Card Kya Hai और E Shram Card Registration कैसे करें उसके आलवा आप E Shram Card Download करना सीख गए!

साथ में आपको श्रम कार्ड से जुड़ी जानकारी E Shram Card Benifits In Hindi में मिली! अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके जरुर बताएं!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment