English To Hindi Typing 2024 : इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग मोबाइल से ऐसे करें

English To Hindi Typing Kaise Kare 2024 :- इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Mobile में English से Hindi Typing कैसे करे! उसके बाद जानेंगे की  Hindi Typing Keyboard कैसे Install करे! ताकि आप English में लिखकर Hindi Type Kare वो भी काफी सरल तरीके से!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ में दोस्तों हम आपको बतायेंगे की इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग करने के के लिए कौनसा Hindi Typing Keyboard App अच्छा रहेगा आपके लिए! इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप समझ सके की Mobile Me English Se Hindi Typing कैसे करे!

जिस App के बारें में हम आपको बता रहें हैं वो Tool मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ इसलिए मैं आपको भी सलाह दे रहा हूँ की English To Hindi Typing Tool आप भी इस्तेमाल करें ताकि आपके लिए मोबाइल में हिंदी टाइप करना आसान हो जाये और आपको जब भी मोबाइल में English To Hindi Typing करना रहे तो आप आसान से कर पाएं!

English To Hindi Typing Keyboard Download करने के फायदे

English to hindi typing keyboard आज के दौर में काफी महत्व रखती है! जैसा की आप सभी को पता है की जितना आसानी से English Typing मोबाइल में हो जाती है उतनी आसानी से Hindi Typing मोबाइल में नहीं हो पाती है!

जरा सोचिये अगर आप अपने मोबाइल में जिस तरह से से english typing कर लेते हैं अगर उसी प्रकार hindi typing mobile में कर लेते है तो कितनी अच्छी बात है! आपके के लिए English To Hindi Typing करना कितना आसान हो जायेगा!

English To Hindi Typing Keyboard Download करने से पहले आपको ये जानना होगा की कहाँ-कहाँ हमें हिंदी शब्दों का जरूरत पड़ता है और इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग करने वाले कीबोर्ड के फायदे क्या है?

English to hindi typing

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है कि आज के दौर में हर कोई इंग्लिश अच्छे से नहीं जनता और पढ़ने में कठिनाई होती है ऐसे में अगर आप किसी को English Typing करके Message करेंगे तो शायद ही जो अंग्रेजी पढ़ना नहीं जानते वो आपके बातों को समझ पाए!

अगर ऐसे में आप English To Hindi Keyboard Download करके सामने वाले को जो अंग्रेजी नहीं जनता हो अगर आप इस कीबोर्ड के माध्यम से हिंदी टाइपिंग करके उसे सन्देश भेजेंगे तो वो आपकी लिखी हुई भाषा को समझ पाएंगे!

उसके अलाव Hindi Word भारत में काफी महत्व रखता है! बहुत सारे बातों को उसके अंदर Feeling, अपनी विचारधारा को हिंदी शब्दों के द्वारा लिखकर काफी शानदार बना सकते है!

कभी- कभी आप भी सोचते होंगे काश एक ऐसा English To Hindi Typing Keyboard होता जहाँ हम लिखते तो English में लेकिन Same वही बात काश हिंदी में लिखाता तो कितना अच्छा होता?

दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात कर रहे है ऐसे Google Hindi Typing Keyboard के बारें में बता रहें है जिसे आप डाउनलोड करने के बाद काफी अच्छे मोबाइल में अंग्रेजी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है!

English To Hindi Typing Keyboard Download कैसे करे

English To Hindi Typing Keyboard Download करना काफी आसान है उसके लिए आपको अपना मोबाइल डाटा on करना होगा फिर आपको Play Store में जाना होगा!

  • English से Hindi Typing वाला Keyboard Download करने के लिए Play Store के Search Box में Type करना है Gboard इसे टाइप करने के बाद आपके सामने Google Keyboard आ जायेगा जिसे आपको Install कर लेना है!
  • वैसे दोस्तों आप इस लिंक पर क्लिक करके Gboard- The Google Keyboard Download कर सकते है Click Here

Mobile में Hindi Typing Keyboard Download करने से पहले रखे इन बातों पर ध्यान

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की आज के दौर में किसी Unknown App को Mobile में Install करना कितना Risky है! यहाँ तक की कुछ App ऐसे होते है जो हमें जाल में फसाकर Banking Froud कर देते है!

ऐसे में जब कभी में English To Hindi Typing Keyboard मोबाइल के लिए डाउनलोड करना हो तो उसके लिए आप प्ले स्टोर से ही Gboard Keyboard Download करे! इसके अलावा कोई App Download नहीं करे!

शायद आपको नहीं पता हो की Unknown Keyboard मोबाइल में Install करने से आपका Privacy Leak होती है आपके Password Leak हो जाते कुछ गलत प्रकार की कीबोर्ड डाउनलोड करने से!

इसलिए हमेशा कोशिश करे की ऐसी App मोबाइल में रखे जो विश्वास के लायक होगा! मुझे मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग करने के लिए सबसे बेहतरीन App Gboard लगा! ये Trusted App है और Google का ही Product है!

English To Hindi Typing कैसे करे – इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग ऐसे करें मोबाइल से

Mobile से English To Hindi Typing करने के लिए आपके मोबाइल Gboard- the google keyboard को Install करके उसे Setup करना होगा! हम आपको बतायेंगे की Gboard Keyboard की Setting कैसे करे!

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Gboard Keyboard Search करके English से Hindi Typing करने के लिए कीबोर्ड Install करे!
  • Gboard Install करने के बाद आप किसी भी App में जाकर Message Type करे एक काम करे Whtasapp open करे और किसी को Message Send करने के लिए Keyboard जो आयेगा उसमे Space होगा Use Long Press करे!
english to hindi typing keyboard

ये करने के बाद आपके सामने एक Pop-window खुलेगा जिसमे आपको Language Setting पर क्लिक करना है! आगे का Process नीचे बताया गया है!

english se hindi typing

ऐसा करने के बाद आपके सामने जो Option आयेगा उसमे Add Keyboard पर क्लिक करे! जिसके बाद फिर एक Option आयेगा!

mobile se english to hindi me typing kaise kare

इस वाले आप्शन में बहुत सारे language का Option आएगा जिसमे आपको Hindi India को Select करना है इस बात का जरुर ध्यान रखे!

mobile me english to hindi typing kaise kare

ऐसा करने के बाद आपको English To Hindi Keyboard के लिए कुछ Option दिखाई देंगे! जिसमे एक Keyboard है सिर्फ Hindi Typing के लिए वही आपको मोबाइल से English To Hindi Typing करना है तो उसके लिए आपको abc-हिंदी वाले Keyboard Select करके Done पर क्लीक कर देना है!

english to hindi

ये प्रक्रिया करने के बाद आपके मोबाइल में अंग्रेजी से हिंदी टाइपिंग करने वाली कीबोर्ड की सेटिंग हो गई बस अब आपको जहाँ English से हिंदी Type करना है वहां English में लिखेंगे Ram तो हिंदी में Automatic लिखा जायेगा राम!

जैसे आप उपर वाली र्ताश्विर में देख सकते है मैंने लिखा इंग्लिश में Typing लेकिन Arrow में देख सकते है हिंदी में भी लिखा गया टाइपिंग! हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की मोबाइल में English से Hindi Typing कैसे करे!

English To Hindi Translation Kaise Kare

आज के दौर में बहुत सारे ऐसे लोग है जो किसी English Word का Hindi Meaning नहीं जानते! ऐसे में बहुत सारी समस्या हो जाती है भाषा को समझने में! या आप कसी और देश के लोग से बात कर रहे लेकिन वहां का भाषा आप समझ नहीं प् रहे तो आप ऐसे English To All Language Translation Tool का इस्तेमाल कर सकते है!

मान लीजिये की आपको हिंदी तो आती है लेकिन इंग्लिश नहीं आती ऐसे में कोई आपका फ्रेंड या कहीं से इंग्लिश में Message आ जाये तो आप क्या करेंगे दुसरो से उसका मतलब पूछेंगे या खुद से English To Hindi Translation करना सीखेंगे!

दोस्तों Hindi To english Translation और English To Hindi translation के लिए Google Translate का Use कर सकते है! Google Translate app आपको Play Store में मिल जाएगी जहाँ से आपको Install कर लेना है!

  • और Google Translate app को खोलकर English To Hindi Translation Set कर लेना है! वैसे दोस्तों आप इस लिंक पर क्लिक करके तुरंत English से Hindi Translate कर सकते है English To Hindi Translater

Hindi Me Type Kare Mobile Se- हिंदी में टाइप करें मोबाइल से 2024

अगर आप भी चाहते हैं की आप English Type करें और Hindi Automatic लिखा जाये तो आप इस तरीके को फॉलो करें! हम आपको ऐसा तरीका बता रहें है जिससे आप आसानी से Hindi Type Online कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल से!

  • हिंदी में टाइप करने के लिए मोबाइल से इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने English Se HIndi Type करने का बेहतरीन वेबसाइट खुलेगा!
English Se HIndi Me Type Kaise Kare

आप उपर देख रहें हैं कुछ इस प्रकार ही आपके सामने पेज खुलेगा जिसमें आपको Example लिखा दिखाई दे रहा होगा “यहाँ टाइप करें ” (e.g वहीँ पर आपको English लिखना है!

  • जैसे हमें लिखना है “तुम कहाँ जाओगे” हिंदी में तो आपको Hindi Type के लिए जो पेज खुलेगा उसमें लिखना हैं “Tum Kahan Jaoge” English में!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आप काफी आसानी से मोबाइल से हिंदी टाइप कर सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आपको सीखने को मिला की  English To Hindi Translation कैसे करे, Hindi Typing Keyboard Download Kaise Kare, English To Hindi Typing Google App कौनसा है! English To HIndi Typing Mobile Me Kaise Kare.

दोस्तों अगर आपको मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करे अगर ये जानने में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप कमेंट करे! हम जल्द ही आपको English To Hindi Typing से जुड़ी हर सवालों का जवाब देंगे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment