Epf passbook download | Pf account passbook download | पीएफ अकाउंट पासबुक डाउनलोड कैसे करें | पीएफ खाते का पैसा चेक कैसे करें | PF balance check kaise kare | Pf khate ka paisa check kaise kare | Epf Passbook download kaise kare | Pf ka paisa check kaise kare ||
Epf Passbook Download कैसे करे:- Pf Balance Check करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Pf का पैसा चेक कैसे कर सकते हैं उसके अलावा पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे कर सकते हैं ये जानेंगे!
जैसा की आप सभी जानते है की Epf- Employees’ Provident Fund Organisation एक ऐसा योजना है जिसमें उन Employees का पैसा जमा होता है जो कहीं नौकरी करते है चाहे वो Private Company हो या सरकारी नौकरी!
अगर आप Epf Member है तो आप तो इतना जानते होंगे की आपकी जो सैलरी होती है उसमें से कुछ Contribution आपके सैलरी से कटकर Epf Account में जमा होता है उसके अलावा आप जहाँ नौकरी करते है उस Orgnisation, Company या आप सरकारी नौकरी करते है तो कार्यालय के द्वारा भी कुछ Contribution आपके Epf Account में जमा किया जाता है!
जैसा की अगर आपकी सैलरी 15 हजार से कम है तो उसके सैलरी के अनुसार लगभग 12% Contribution Employe के सैलरी होता है और 12% Contribution या उससे कम तय की गई Contribution Employee Organisation के द्वारा Employee के खाता में जमा होता है!
बस इसी जानकारी को जानने के लिए के आपके Salary से कितना Contribution हुआ और Employee Organistaion के द्वारा आपके Epf Account में कितना पैसा क्रेडिट हुआ है इसके बारें में पूरी जानकारी पाने के लिए हम आपको Epf Passbook Download कैसे करें इसकी जानकारी देने वाले है!
Contents
Epf Passbook Download करने के फायदे
अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और आपके सैलरी से Pf Contribution होता है और आपके Pf Account में Epf Organisation के द्वारा भी कुछ योगदान रहता है ताकि आपका भविष्य खुशहाल रहे और आपको Pf Uan Number मिला हुआ है तो आपको Epf Passbook Download करना चाहिए!

आपको बता दें की जितने भी कर्मचारी का Epf Account में Contribution होता एक समय सीमा अवधि पूरा हो जाने पर उसे pension मिलती है जिससे उसके आगे की जिंदगी खुशहाल रहे! हम आपको नीचे बता रहे हैं क्या फायदा होने वाले है Epf Passbook Download करके!
- Pf Passbook Download करने का फायदा ये है की आपको ये पता चल जायेगा की आपके Pf Account में पैसा कितना है और आप आसानी से Pf Balance Check कर सकते हैं!
- Epf Passbook Download Pdf में करके आप ये जान सकते हैं की आपके EPf Account में अब तक कितने रूपये जमा हुए है उसके अलावा आप New Year Current साल का भी Pf Balance Check कर सकते हैं!
- अगर आपको जानना है की आपके Pf Account से कितने Ammount Settle किये गये है और Claim Status क्या है इसकी भी जानकारी आपको Epf Passbook Download Online Process करके भी चेक कर सकते हैं!
- Epf Passbook Pdf Download करने के फायदे है ये है की आप समय पर Pf Passbook का Statement Check कर सकते हैं और अपने मन अनुसार Epf Passbook Download Online Pdf में कर सकते हैं!
- इसे भी पढ़ें-Pf Kaise Nikale- पीएफ का पैसा कैसे निकाले जानिए आसान तरीका
- Epf Password Change या Reset कैसे करे
- PF Kyc Kaise Kare- Epf केवाईसी कैसे करें
- Epf Password Change या Reset कैसे करे
Epf Passbook Download Kaise Kare- Pf का पैसा चेक कैसे करें
Epf Passbook Pdf Download करने के लिए आपके पास Universal Account Number होना चाहिए जिसे Short में Uan Number कहा जाता है उसके अलावा आपके पास UAN Password होना चाहिए!
आपको Uan Number आपको Salary Slip में भी मिल जायेगा या अपने कार्यालय से सम्पर्क करके भी पता कर सकते हैं! अगर आपको पासवर्ड पता नहीं है तो आपको Uan Password Forgot करके भी New Password बना लेना है!
- Epf Passbook Download करने के लिए आपको Epfo के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- वैसे अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके Pf Passbook Download कर सकते हैं और Pf Blanace Check कर सकते हैं Click Here
- उपर दिए गए लिंक पर जब आप क्लीक करेंगे तो आपके सामने Epfo Portal Login करने के लिए एक पेज खुलेगा!
- अब आपको Epf Passbook Download करने के लिए Uan Number डालना होगा उसके बाद पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा!
Epf Passbook Login करने के लिए आपको Universal Account Number की बॉक्स में Uan Number डालना है उसके बाद आपको Uan Password डालना है! फिर आपको Captcha में जो लिखा हुआ है उसे Add करके Login पर क्लीक कर देना है!
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने Epfo Portal का Dashboard खुल जायेगा जहाँ से आप Pf Passbook Download Pdf में कर सकते हैं उसके अलावा Pf का पैसा भी चेक कर सकते हैं!

अब आपको Pf Passbook जिस Member ID का डाउनलोड करना है उसको चयन करना होगा! आपको बता दें की एक Uan Number में उन सारे कंपनी का Memeber Id आपका बना होगा जहाँ आप कुछ दिन काम किये होंगे और आपके सैलरी से पीएफ का पैसा कटा होगा!
अब आपको जिस भी Member Id का Epfo Passbook Download करना है उसको चयन कर सकते हैं आप वर्तमान में जिस Organisation, Company या कार्यालय में काम कर रहें है तो उसका Member ID को Select कर लें!
जैसा ही Member Id को चयन कर लेंगे तो आपके सामने Pf Balance Account Statement Epf Passbook Download करने का Option आ जायेगा! अगर आपको सिर्फ Pf Total Balance Check करना है View Passbook Old Full पर क्लीक कर देंगे!
ऐसा करने से आप Pf Total Banace Check कर सकते है! वैसे अगर आपको Current Year Pf Balance Check करना है तो आप View Passbook New Yearly पर क्लीक कर देंगे! इससे आप Current Pf Balance Check कर सकते हैं!
अगर आप चाहते हैं की Pf Balance Check करके अलावा Epf Passbook Pdf में डाउनलोड करें तो उसके लिए आप Download Passbook पर क्लीक कर दें! ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल या Pc/Laptop में Epfo Passbook Download हो जायेगा!
FAQ- Epf Passbook Download
EPf Uan Number कैसे पता करें?
Pf Account का Uan Number पता करने के लिए आपको Epfo के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको Know Your Uan लिखा होगा उसपर क्लीक करना होगा!
Epfo Official Website क्या है?
Epf Member Login करने के लिए Epfo के इस Official Website को Visit कर सकते है https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
बिना UAN- Universal Account Number के Epf Passbook Download हो सकता है क्या?
जी नहीं अगर आपके पास Uan Number जिसका फुल फॉर्म होता है Universal Account Number ये नहीं है तो आप Epf Passbook Downloadनहीं कर सकते!
Pf Password पता कैसे करे
अगर आप Epf Member है और Pf Password भूल चुके हैं तो आप इस Epfo के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पीएफ अकाउंट का पासवर्ड Forgot Password पर क्लीक करके पता कर सकते हैं!
निष्कर्ष-
आज की पोस्ट में आपको जानने को मिला की कैसे आप Epf Passbook Download Pdf में कर सकते है उसके अलावा आप कैसे Pf Balance Check Online कर सकते हैं! Epf से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए कमेंट कर सकते हैं!