Epf Password Change Kaise Kare 2024 :पीएफ का पासवर्ड चेंज कैसे करें?

Epf Password Change या Reset कैसे करें 2024 :- अगर आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Epf Password Change Kaise Kare और Epf Password Forgot कैसे करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप Epf Member है और आप कहीं पर नौकरी कर रहें हैं और आपके सैलरी से कुछ Contribution होता है और कुछ आपके Organisation के द्वारा आपके Epf Account Contribution होता है!

लेकिन आपको कैसे मालूम चेलगा की कितना Contribution हुआ अब तक Epfo Account में कितने पैसे हो चुके हैं इसकी जानकारी लिये आपको Epf Portal Login करना होगा और Login करने के लिए आपके पास Epf Password होना चाहिए!

जब आपके पास Epf Password Uan Pf Account का नहीं होगा तो आप Epf Member Portal Login नहीं कर पाएंगे जिससे आपको कुछ भी जानकारी पता नहीं चलेगा! न ही आपको पता चलेगा की आपके Pf Account में कितना Fund हैं!

इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Pf Account Password भूल गए तो है Epf Password Reset, Epf Password Forgot और Epf Password Change कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी देंगे इसी आर्टिकल में सरल तरीके से!

Epf Password Change या Reset क्यूँ करना जरूरी है?

आप Epfo Member होंगे तो आप सोच रहे होंगे की हमारे पास Uan Number है ही और इसके अलावा समय-समय हमारे Salary से Pf Contribution हो ही रहा है तो Epf Password पता करके या Change करके क्या फायदा होगा!

हम आपको बतायेंगे की आपको क्यूँ Epf Password Change या Forgot करना चाहिए! आपको बता दें की कितना जरूरी है Epf Password रहना शायद ये जानने के बाद आप भी कहेंगे हाँ हमें Epf Password Change करना चाहिए वो क्यूँ इसकी जानकारी हम नीचे दे रहें हैं!

Epf Password Change Reset
  • अगर आप Epf Password भूल जाते हैं तो आपको Pf Account Uan Password Reset या Change करना चाहिए!
  • आपके Pf Account Uan NUmber का Password है तो आपके Pf खाते में कितना Contribution हुआ है इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी!
  • Pf Account Password रहने पर आप खुद से E Nomination की प्रक्रिया कर सकते हैं!
  • Epf Member Portal Login करके आप Pf का पैसा निकाल सकते हैं और Claim Status भी Track कर सकते हैं!
  • अगर आपके Pf Account का Kyc नहीं हुआ है तो Epf Account Login करके खुद से Kyc भी कर सकते हैं!
  • अगर Epf Profile के कुछ Detail को  Correction करना है तो आप Epf Account Uan Password से Login करके कर सकते हैं!
  • हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Epfo Member के पास Pf Account Uan Number का Password रहना कितना आवश्यक है!
  • Pf Kaise Nikale- पीएफ का पैसा कैसे निकाले जानिए आसान तरीका
  • Epf Passbook Download कैसे करे- Pf Balance Check Kaise Kare
  • PF Kyc Kaise Kare- Epf केवाईसी कैसे करें

Epf Password Change Ya Reset Kaise Kare ( पीएफ का पासवर्ड चेंज कैसे करें? )

Epf Password Change या Reset करने के लिए आपके पास UAN- Universal Account Number होना चाहिए उसके अलावा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए साथ में Uan Register Aadhaar Link Mobile Number होना चाहिए!

अगर ये सब आपके पास मौजूद है तभी आप आसानी से Epf Password Forgot करके Epf Uan New Password बना सकते हैं! Epf Password Forgot Kiase Kare इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

  • Epf Password Forgot करने के लिए आपको employees provident fund organisation के आधिकारिक वेबसाइट पार्ट जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर भी क्लीक करके Epf Password Reset कर सकते हैं https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • जब आप उपर दिए गए लिंक को क्लीक करेंगे तो आपको Epfo Portal का Page Open होगा!
Epf Password Reset Forgot Kaise Kaise Kare

जब पेज को ध्यान से देखेंगे तो आपको Forgot Password नजर आएगा आपको इस पर क्लीक कर देना है! क्लीक करते ही आपको Epf Password Change या Reset करने के लिए कुछ जानकारी देनी होगी!

Forgot Epf Uan Password

अब आपको Enter Uan की जगह Universal Account Number भरें उसके बाद आप सही-सही Captcha देखकर Enter Captcha की जगह डाल दें और Submit पर क्लीक कर दें!

Epf Password Reset

अब आपको Epf Password Reset करने के लिए आपको कुछ जानकारी देनी होगी आपको Name में आधार अनुसार नाम सही-सही भर दें और Date Of Birth की जगह जन्मतिथि अनुसार भर दें उसके बाद Male पर क्लीक करके Verify पर भी क्लीक कर दें!

Epf Uan Password Kaise Pata Kare

जैसे ही आप Verify पर क्लीक करेंगे तो उपर दिखाई गई है वैसी एक एक पेज खुलेगी जिसमें आपको सही-सही Captcha भरना है उसके बाद Aadhaar Number Enter Document की जगह भर दें!

फिर उसके बाद स्टेप 2 का Arrow जो हम बता रहे हैं वहां पर Tick करके Verify कर दें! जब आपकी Aadhaar Detail और Name Verify हो जाएगी तो एक New Page खुलेगा जिसमें Aadhaar Link Mobile Number भरना है!

Epf Password Forgot Kaise Kare

जब आप आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डाल देंगे तब आपको स्टेप 2 की जगह जो हम बता रहें हैं वहां पर टिक कर दें उसके बाद Get Otp पर क्लीक कर दें! आपके आधार Register Mobile Number पर Otp आयेगा उसे Verify कर लें!

Epf Password Change

Finally जब आप आधार वेरीफाई कर देंगे Otp के द्वारा तब आपके सामने एक New Page खुलेगा जिसमें आपको New Password और Confirm Password की जगह अपने मुताबिक Strong Password दोनों बॉक्स में Same भर देंगे उसके बाद Submit पर क्लीक कर दें!

आप इस प्रक्रिया की Follow करके Epf Account Uan Password Reset, EPf Uan Password Forgot और Epf Uan Password Change कर सकते हैं! अगर आपको अपने Pf Account का पासवर्ड याद नहीं रहे तब!

FAQs- पीएफ का पासवर्ड कैसे बदले

प्रश्न: ईपीएफओ में मोबाइल नंबर और पासवर्ड कैसे बदलें?

उत्तर: ईपीएफओ में मोबाइल नंबर बदलने के लिए विभाग से सम्पर्क करना होगा और पासवर्ड खुद बदल सकते हैं Reset/Forgot करके!

प्रश्न: UAN अकाउंट का पासवर्ड क्या है?

उत्तर: UAN अकाउंट का पासवर्ड आपको तभी मिलेगा जब आप UAN Activate करेंगे! अगर पासवर्ड आपके पास था लेकिन याद नहीं तो आप Uan Account Password Reset या Forgot करें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी जान गए की अगर आप Pf Account Holder है और आपको Epf Account का UAN के Password याद नहीं है तो कैसे Epf Password Forgot Reset Change कर सकते हैं! अगर आपको Epf Password से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करें! 

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment