Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare :- अगर आप सोच रहें है की फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट करे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Facebook Account Deactivate Kaise Kare, Facebook Account Delete कैसे करे!
इसके अलावा इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Account Deactivate Kab Kare, Facebook Account Delete क्यूँ करे! कब हमें अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट या हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए!
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आप काफी आसानी से Mobile Se Facebook Account Deactivate Delete कर सकते हैं! आप ये भी जान जायंगे की Mobile Facebook App Se Fb Account Deactivate Ya Delete कैसे करे!
Facebook Account Deactivate Ya Delete कब करना चाहिए?
दोस्तों अगर किसी चीज़ को बंद या हेमशा के लिए डिलीट करने के लिए जब भी फैसला लो तो उससे पहले आपको इसके बारे में आपको पहले सोचना चाहिए की हमें Delete या Deactivate किसी चीज़ को कब करे! तभी जाकर कुछ करे!
ठीक उसी प्रकार दोस्तों अगर आपका मन Facebook Account Deactivate Ya Delete करने का हो गया है तो इससे पहले आप ये जरुर जान लीजिये की ये फैसला कब लेना चाहिए और फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट कब करना चाहिए!
नीचे हम आपको इसके बारें में पूरा जानकारी दे रहे ताकि आप समझ सके किन Situation में आपको Facebook Account Deactivate करना चहिये और किस परिस्तिथि में Facebook Account Delete करना चाहिए!
Facebook Account Delete कब करे
- दोस्तों Facebook Account Delete तब करें जब आपके पास एक से अधिक Facebook Id हो!
- फेसबुक अकाउंट डिलीट तब भी कर देना चाहिए जब आपका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया हो और आपने उस Fb Account को Recover कर लिया है तो उसे डिलीट कर देना चाहिए हो उस अकाउंट के द्वारा उसने आपके Image, Face Value खराब कर दिया हो!
- अगर आपका दिल ही नहीं है आपने खुद से वादा कर चुके है की हमें फेसबुक नहीं चलाना इस स्तिथि में आपको Facebook Account Permanent Delete कर देना चाहिए!
Facebook Account Deactivate कब करे
- Facebook Account Deactivate तब करे जब आपको सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए Relax चाहिए!
- Facebook Account Deactivate तब करे जब आप कसी प्रोजेक्ट, पढाई, Exam की Prepration कर रहे लेकिन Facebook की वजह से अगर आपने लक्ष्य पर ध्यान नहीं दे पा रहें तो इस हालात में आप फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते है!
- अगर आप किसी खास से बात कर रहें हैं और आपके पास इतना समय नहीं की फेसबुक सोशल मीडिया से बात किया जा सके और आप किसी सामने वाले से परेशान हैं तो ऐसे में आप Facebook Account Deactivate कर सकते है!
Facebook Account Deactivate Ya Delete करने के फायदे
जैसा की आप सभी जानते हैं की हम सभी किसी चीज़ के लिए कुछ करते है तो इसके फायदे और नुकसान दोनों होते हैं! ठीक उसी प्रकार हम आपको बतायेंगे की Facebook Account Delete Ya Deactivate करने के फायदे क्या है-
- दोस्तों अगर आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कर देंगे तो इससे ये फायदा होगा की आपका समय बचेगा जो आप रील्स और विडियो देखने में बिताते थे! उस समय आप कुछ काम वगैरह करके अच्छी कमाई कर सकते हैं!
- फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट करने के बाद कोई भी आपका फेसबुक दोस्त आपको Message या कॉल नहीं कर सकता!
- अगर आप Facebook Account Deactivate कर लेते हैं तो आपका कोई भी Freind आपके Profile को Access नहीं कर पायेगा वो आपकी फोटो और विडियो कुछ नहीं देख पाएंगे!
- Facebook Account Permanent Delete जब आप करेंगे तो आपके द्वारा भेजा गया मेसेज और फोटो इसके अलावा जो भी सामग्री होगी आपकी फेसबुक अकाउंट पर सब डिलीट हो जायेगा!
- Telegram Account Delete Kaise Kare: मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
Facebook Account Deactivate Ya Delete करने के नुकसान
कुछ कदम उठाने से अगर फायदा होता है तो उसका नुकसान भी काफी ज्यादा होता है ठीक उसी प्रकार हम आपको बतायेंगे अगर आप Facebook Account Permanently Delete करते हैं तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं-
- Facebook Account Deactivate या Delete करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है की आप अपने Facebook Freind से दूर हो जायेंगे हो सकता हो उसकी आपसे जरूरत हो लेकिन Fb Account Deactivate Delete की वजह से सम्पर्क नहीं कर पायेगा!
- Facebook Account Permanently Delete करने से आपकी Facebook Account की सारे यादे Permanent Delete हो जाएगी!
- Facebook Account Delete करने के बाद आप उसे दुबारा Recover नहीं कर पाएंगे!
- आप सोशल मीडिया फेसबुक के द्वारा देश विदेश के लोगों से दोस्ती किये हैं उनसे आपका रिश्ता खत्म हो जायेगा एक दुसरे से Connection हट जायेगा!
- New Account बनाने पर जब भी आप किसी को Freind Request भेजेंगे तो आप पर संदेह करने लगेंगे!
Mobile Se Facebook Account Deactivate Kaise Kare – मोबाइल से फेसबुक अकाउंट को बंद ऐसे करें
मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना काफी आसान है! अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है लेकिन मोबाइल में लॉग इन नहीं है तो सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Facebook App Download करे!
Facebook App Download करने के बाद उसे आपको अपना फेसबुक यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है! लॉग इन करने के बाद आप देखेंगे Facebook App के Top में Right Side छोटा Profile Icon दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है!
जब आप क्लिक करेंगे तो नीचे आप देखेंगे Setting & Privacy लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है! क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल सेटिंग खुल जायेगा!
जिसके बाद आपको Personal Information पर क्लिक करना है! इसके बाद ही जो पेज खुलेगा उस पर आपको ध्यान देना है! बस आपको जो हम Facebook Account Deactivate Process बता रहें है उसे फॉलो करते रहे!
जब आप Personal Information पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे में Manage Account लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है!
जब आप Manage Account पर क्लिक करेंगे इसके बाद ही Fb account deactivate की प्रक्रिया है! जिसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको Deactivate पर क्लिक करना है!
जब आप Deactivate पर क्लिक करेंगे इसके बाद इसे Confirm करने के लिए आपसे आपके Facebook Account का पासवर्ड डालने को कहा जायेगा जिसके बाद आपके सामने Facebook Account Deactivate करने का Reason पूछा जायेगा उसके सारे option देखने के लिए मिल जायेगा!
जो Reason आपको वाजिब लगता की Facebook Account Deactivate हम इस वजह से कर रहे तो उसे Select करके Continue पर क्लिक कर देना है! उसके बाद नीचे देखेंगे Reactivating Your Account वाले Option में Dont Reactivate Automatically Select कर देना है!
फिर Continue पर क्लिक कर देना है! आप इस प्रकार से अपने Facebook Account Ko Deactivate Mobile Se कर सकते है और सुकून का पल जी सकते हैं!
Facebook Account Delete Kaise Kare?
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का हुबहू प्रोसेस Fb Account Deactivate करने के जैसा है! आपको उपर बतया गया है कैसे आप फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका अपनाना है!
बस जहाँ आप Facebook Account Deactivate करने का आप्शन चयन कर रहे थे वहां आपको Facebook account Delete permanently select करना है! उसके बाद आगे का Process करके Fb Account Permanent delete कर सकते हैं!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप Facebook Account Deactivate Kare, Facebook Account Close Kaise Kare, Fb Account Band Kaise Kare, Delete Facebook Account Recover Kaise Kare, Deactivate facebook Account Recover Kaise Kare.
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे, फेसबुक अकाउंट बंद कैसे करे इसके अलावा आप सभी को कुछ भी जानना है तो कमेंट जरुर करे! हम आपको Facebook Account Deactivate-Delete से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश करेंगे!