Facebook Account Verify Kaise Kare : फेसबुक अकाउंट पर Blue Tick ऐसे लगायें

Facebook Account Verify Kaise Kare:- ये जानकर आप भी चाहते हैं की अपने Facebook Profile Ya Facebook Page Verification करके अपने Profile या Page पर Blue Tick लगाये तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी ने देखा होगा की जितने भी Popular Celebrity या Politicals Party होते हैं या कोई Brand होते हैं उसके अलावा Creators होते हैं उनके Facebook Profile Or Facebook Page Verified होता है इसकी पुष्टि हम Blue Tick Verification से करते हैं!

वही अगर आप भी कोई Popular हस्ती है या आपकी Fan Following काफी ज्यादा है या तो आप Digital Creator, Blogger, Influencer है तो आप भी अपने Facebook Profile Verification करके Facebook Blue Tick पा सकते हैं!

या तो अगर आपके पास खुद का Page है तो आप उसे भी Facebook Page Verification करके अपने Facebook Page पर blue Tick Verification Badge पा सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Blue Tick Verification Kya Hota Hai, Facebook Page Verify Kaise Kare, Facebook Profile Verify Kaise Kare, Facebook Account Verify Kaise Kare.

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Facebook Verify Kaise Kare और Facbook Blue Tick Eligibilty क्या है और कौन-कौनसी Documents Facebook Blue Tick Verifcation में लगेंगे ये भी जानने के लिए मिलेगा!

Facebook Account Verification क्या है ? (फेसबुक Blue Tick Verified Kya Hai?)

Facebook Account Verification करके आप अपना Facebook Profile Verify करके Facebook Blue Check Mark पा सकते हैं उसके अलावा आप Facebook Page Verify करके भी Facebook Blue Tick Badge पेज पा सकते हैं!

Facebook Account Verification एक ऐसी प्रक्रिया है जो सभी Facebook Users के लिए नहीं है कुछ चुनिन्दा User जो Facebook Creators है या तो वो Blogger, Influencer या Digital Creator है तो फेसबुक अकाउंट वेरीफाई करके ब्लू टिक पा सकते हैं!

आपको बता दें की Facebook Account Verification ज्यादातर Government Official Account, Celebs, Journalist Brand Etc का देखेने के लिए मिल जायेगा!

Facebook account verify kaise kare

आप कैसे समझेंगे की आपके चाहिते का फेसबुक अकाउंट वेरीफाई है या नहीं इस चीज के पुष्टि के लिए आप उसके Profile को Open करेंगे तब आप देखेंगे की Facebook Blue Check Mark उसके नाम आगे लगा रहेगा जिससे आप समझ सकते हैं की वो Account Official है!

Facebook Blue Tick Verified Account के फायदे

Facebook Blue Tick Verfied Account के काफी सारे फायदे है अगर आपका Facebook Page Verify है या Facebook Profile Verify है तो आपके चाहने वाले Fans, Student, Customers आसानी से आपको खोज पाएंगे!

  • Facebook Verified Account के फायदे ये है की आपका Facebook Account का Trusted दिखेगा वो इसलिए की आपके User Name के बगल में Blue Check Mark लगा रहेगा!
  • Facebook Account Verified रहने का फायदा ये भी है की आपके Post ज्यादा लोगों तक Reach होंगे जिससे आपके Fan Following अधिक होने का Chance है!
  • अगर आप किसी पोस्ट पर Comment करते हैं तो आपके द्वारा किया गया कमेंट सबसे उपर रहेगा!

Facebook Verification Account Documents Required ( फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई करने में लगेंगे ये दस्तावेज )

Facebook Blue Tick Verification Eligiblity ( फेसबुक अकाउंट ब्लू टिक के लिए पात्रता )

  • Facebook Account Blue Tick Verification के लिए Facebook Profile या Page आपका खुद का होना चाहिए!
  • आपके Facebook Profile या Facebook Page पर किसी दूसरे का Copy Paste करके Upload किया गया Video या Image नहीं होना चाहिए!
  • Facebook Blue Check Mark के लिए इस Category के User Eligible है News Media, Sports, Government&politics, music, fashion, entertainment, digital creator, blogger, influencer, gamer, business, brand, organization, etc.
  • अगर आप लोकप्रिय है और आपका नाम News Website पर आया है या तो आप Blogger Author है तो आप उसका लिंक और आपके द्वारा ही लिंक Submit करेंगे!
  • अगर आप अपने Facebook Blue Tick Verification के लालच में Paid Article लिखवाया है तो आप Facebook Blue Check Mark के लिए योग्य नहीं!

Facebook Account Verify Kaise Kare- मोबाइल से फेसबुक Blue Tick Verification ऐसे करें

Facebook Account Verify करने के लिए जो हम प्रक्रिया बता रहें हैं अप इस प्रक्रिया को Mobile Facebook App में करेंगे! अगर आपके पास Facebook App नहीं है तो पहले आप पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करके Facebook App Login करें!

facebook blue tick verification kaise kare

Mobile में जब Facebook Account Login कर लेंगे तब आपको Top में Profile दिखाया देगा! आप चिन्ह को देख सकते हैं उसपर आपको क्लीक करना है! फिर आप नीचे जायेंगे तब आपको Help& Support पर क्लीक करना है उसके बाद आपको Help Centre पर क्लीक कर देना है!

facebook page profile verify kaise kare

अब आपको Search Box दिखाई देगा उसमें लिखना है Verification! जब आप Verification देखेंगे तब आपको Top में Request a verified badge on facebook लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!

facebook account verification kaise kare

जब आप Request a verified badge on facebook पर क्लीक करेंगे तब जो नया पेज खुलेगा उसमें Fill Out This Form लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!

facebook account ko verify kaise kare

Fill Out This Form पर क्लीक करते ही आपके Facebook Account Verification के लिए Form खुल जायेगा जिसे आपको Fill करना है! Page को Verify करने के लिए Page को चयन करें और Profie Verify करने के लिए Profile चयन करें!

उसके बाद Document Type पर क्लीक करके कुछ भी आप चयन कर सकते हैं National Identity Card के तौर पर उसके बाद अओको Choose File पर क्लीक करके Upload कर देना है!

आगर आप Blogger, Digital Creator या Influencer है तो इस विकल्प को चयन कर लेंगे वैसे आपका Facebook Profile Or Page जिस Category में आता है उसे चयन कर लेंगे!

facebook profile ko kaise verify kare

अब आपको अपना सबसे पहले Country Fill कर देना है! अगर आप भारत से हैं तो India Fill कर देंगे उसके बाद आपके द्वारा लिखी गयी 5 Article का लिंक दे सकते हैं या आपका किसी News Website पर नाम आया है तो उसका लिंक आप दे सकते हैं!

facebook page verify kaise kare mobile se

आप Maximum 5 Link दे सकते है जिसमें आप अन्य Social Media Accounts Link दे दें जिसमें सबसे अधिक Follower है उसके अलावा आपके नाम का कोई आर्टिकल News Website पर है तो उसका लिंक भी दे सकते हैं!

या तो आपके द्वारा लिखी गई आर्टिकल लिंक दे सकते हैं जहाँ पर आपका नाम Author Name में Mention हो उसके बाद आपको Send पर क्लीक कर देना है!

अगर आप Facebook Account Verification के लिएय Eligible होंगे तब आपको Confirmation मिल जायेगा! वैसे अगर Facebook Account Blue Tick Verification Reject कर देने के बाद दुबारा 30 दिन के Facebook Account Verification के लिए Facebook Blue Tick Verification Form Fill कर सकते हैं! इस तरह से आप आसानी से अपना Facebook Profile Or Page को वेरीफाई कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे आप Facebook Account Verify Mobile से कर सकते हैं! अगर आपके मन में Facebook Blue Tick Verification को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment